बुधवार, 9 अगस्त 2017

जयपुर:-छात्र संघ चुनाव 2017-18 की अधिसूचना जारी*

 *

जयपुर:-छात्र संघ चुनाव 2017-18 की अधिसूचना जारी*
-जयपुर:- प्रदेश में आगामी वर्ष के लिये अगस्त माह में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी ।उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी में पत्रकार वार्ता में बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2017-18 इसी माह के अंतिम सप्ताह की 26 तारीख को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर पुरेप्रदेश में एक साथ कराये जायेंगे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व सयुक्त सचिव के चुनावएक साथ कराये जायेंगे पूर्व में यह भ्रान्ति फेली थी की इस वर्ष केवल अध्यक्ष व कक्षा प्रतिनिधि के ही चुनाव होंगे । महत्वपूर्ण तिथिया




*अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 19 अगस्त*

सभी पदों पर

*आवेदन की तिथि 21 अगस्त 3 बजे तक*

आवेदन वापस लेने की तिथि 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक

*छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक*

परिणाम 3 बजे बाद ।

सम्पूर्ण चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराये जायेंगे।

*इस वर्ष तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर वर्ष, शोध व इससे ऊपर की कक्षाओ का नियमित विद्यार्थी ही चुनाव लड़ सकता है*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें