सोमवार, 7 अगस्त 2017

बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित। लायन सचिव सुबोध शर्मा ने बताया कि भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के दिन लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा 115 बी.एस.एफ, नेहरू नगर बाड़मेर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह त्योहार भाई बहन का त्योहार है । इस त्योहार पर भी बी एस एफ के जवान अपने घर परिवार, भाई बहन से दूर रहकर देश की सेवा करने में लगे रहते हैं। इन फौजी भाइयो के लिए लायंस क्लब बाड़मेर हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व देश के सिपाहियों, जवानों, अफसरो आदि के साथ मनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में सी.ओ प्रदीप शर्मा 115 बी एस एफ के लायंस क्लब परिवार की सुनीता पारख, हिमानी भंसाली, संतोष शर्मा एवम लक्ष्मी सिंघवी, यशस्वी वशिष्ठ आदि ने रक्षासूत्र बांधे। उसके बाद डिप्टी सी ओ राकेश कुमार के रक्षासूत्र बांधे । उसके बाद सभी ऑफिसर्स एवम जवानों को रक्षासूत्र बांधकर इन भनी द्वारा देश की सुरक्षा के लिए खड़े अपने फौजी भाइयों के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए सी.ओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है ! हम बी एस एफ के लोग अपने घरों से दूर बॉर्डर पर रहते है । हमारे साथ ऐसा कार्यक्रम करने से हमे परिवार की कमी महसूस नही होती है। इस अवसर पर लायन किशनलाल वडेरा ने रक्षाबंधन पर्व एवम राक्षसूत्र की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का त्योहार होता है । एक बहन अपने भाई के जो रक्षासूत्र बांधती है उसमें उस बहन का भाई के प्रति प्यार व उसकी दीर्घायु की कामनाये होती है। यह रक्षासूत्र भाइयों की रक्षा करता है एवम भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है । लायन महेंद्र जैन एवम लायन प्रवीण तापड़िया ने भी इस अवसर पर रक्षाबंधन के पर्व के बारे में उद्बोधन दीया। कार्यक्रम में लायन दिलीप बंसल, ललित छाजेड़ , संजय सिंघवी, शेखर जैन, राकेश सिंघवी एवम लायन परिवार से यशस्वी वशिष्ठ, हिमानी , सुनीता पारख, लक्ष्मी सिंघवी, संतोष शर्मा सहित बी एस एफ के अधिकारी एवम जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें