शनिवार, 5 अगस्त 2017

जालोर जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक,तत्काल मंजूर होंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल प्रस्ताव



जालोर जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक

तत्काल मंजूर होंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल प्रस्ताव

जालोर में एक माह में पूरी तरह सुचारू हो जाएगी पेयजल व्यवस्था


जालोर, 5 अगस्त। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा है कि जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था के प्रस्तावों पर तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाएगी और एक माह में हर हालत में पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

श्री गोयल शनिवार को जालोर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों में पेयजल व्यवस्था एवं भावी योजना पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की ओर से भिजवाए जाने वाले प्रस्तावों को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के नियमों के मुताबिक तुरंत मंजूर कर दिया जाएगा। उसके बाद विभागीय अधिकारी अल्प अवधि की निविदा जारी कर 30 दिन के भीतर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जलदाय मंत्री ने कहा कि जालोर जिले के पेयजल व्यवस्था से संबंधित प्रस्ताव तत्काल भेजें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रस्ताव की समीक्षा कर त्वरित गति से कार्य करवाकर लोगों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। मंत्री ने इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के शासन सचिव श्री हेमन्त गेरा से मोबाइल पर बात कर आवश्यक निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जालोर के लिए करीब पांच करोड़ रूपए के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसका तकनीकी रूप से और परीक्षण कर शनिवार शाम तक ही एसडीआरएफ को भिजवा दिया जाएगा।

50 लाख तक के काम एसीई के स्तर पर

श्री गोयल ने आपदा के दौरान पीएचईडी अधिकारियों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी गति से कार्य करते हुए जिले की पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर फील्ड में विजिट करें और जहां जो संभव हो सके उसी अनुसार कार्य कर पेयजल स्रोत चालू करें। उन्होंने कहा कि 50 लाख रूपए तक के काम अतिरिक्त मुख्य अभियंता के स्तर पर ही स्वीकृत हो सकेंगे।

अगस्त, 2018 से पहले पूरे हों सारे प्रोजेक्ट

पीएचईडी मंत्री ने जिले में चल रहे विभागीय प्रोजेक्टों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि अगस्त, 2018 से पहले सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इन प्रोजेक्ट की पाक्षिक रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने स्वीकृत आरओ प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

पाइपलाइन रिपेयर के काम शीघ्र हों

आहोर विधायक श्री शंकर सिंह राजपुरोहित ने जवाई नदी के किनारे स्थित ट्यूबवेल तुरंत ठीक कराकर पेयजल सप्लाई चालू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन ट्यूबवेल की सफाई करनी है या पाइप लाइन रिपेयर करना हो तो ऐसा काम शीघ्रता से करें। साथ ही जो ट्यूबवेल ठीक होना संभव नहीं है तो उसके स्थान पर दूसरा ट्यूबवेल खुदवाने के प्रस्ताव बनाएं। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जालोर शहर एवं आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए त्वरित गति से कार्य करने को कहा।

538 गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू

बैठक के आरंभ में पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आरके विश्नोई ने जिले की पेयजल व्यवस्था से अवगत कराते हुए बताया कि नर्मदा एफआर प्रोजेक्ट के अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त होने के कारण जालोर शहर में 24 नलकूपों के माध्यम से 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त शहर में 23 हैण्डपम्प कार्यशील है। भीनमाल शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। अतिवृष्टि एवं पांचला डेम टूटने से नर्मदा डीआर प्रोजेक्ट की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे सांचैर शहर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई थी। वर्तमान में आधे शहर को विभिन्न स्रोतों से सप्लाई दी जा रही है, जबकि शेष क्षेत्र में टैंकरों से जल परिवहन किया जा रहा है।

श्री विश्नोई ने बताया कि नलकूपों के डूब क्षेत्र में आने, बिजली सप्लाई बाधित होने एवं पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 796 गांवों की पेयजल स्पलाई बन्द हो गई थी। विभागीय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 538 गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त कर दी है। सांचैर खण्ड के नेहड़ क्षेत्र में कई गांव डूब क्षेत्र में होने के कारण पेयजल आपूर्ति सुचारू करने में परेशानी आ रही है, लेकिन वहां अधिकतर घरों में टांके बनवाए हुए है, जिनमें ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी का शुद्धीकरण किया जा रहा है। शेष गांवों में जल परिवहन, स्थानीय पेयजल स्रोत किराये पर लेकर एवं जल संग्रहण टांकों का उपयोग कर पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में जिला प्रमुख श्री वन्नेसिंह गोहिल, विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता कमलजीत, विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर में राहत कार्य जारी

36 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का भुगतान


जालोर, 5 अगस्त। जालोर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य लगातार जारी है। जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि शनिवार को भी जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न गांवों में राशन एवं अन्य सामग्री भिजवाई गई। साथ ही पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की गई।

श्री सोनी ने बताया कि जालोर उपखण्ड क्षेत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान के तहत त्वरित सहायता देने के लिए तहसीलदार जालोर से सर्वे करवाया गया था। सर्वे में प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार सहायता राशि के रूप में दस व्यक्तियों को प्रति परिवार 3800 रूपए का भुगतान उनके बैंक खातों में किया गया है। इनमें 6 परिवार नहर के पास के हैं तथा 4 परिवार ग्राम बलवाड़ा के हैं।

उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि शेष परिवारों का सर्वे करवाया जा रहा है। जालोर तहसीलदार को शीघ्र सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अन्य पात्र परिवारों को भी सहायता राशि दी जाएगी।

रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि उपखण्ड में शनिवार को 26 पीड़ित परिवारों को कपड़ों एवं बर्तनों के लिए प्रति परिवार 3800 रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई।

मृतक आश्रित परिवार को चार लाख की सहायता राशि दी

आहोर उपखण्ड अधिकारी श्री प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को बाढ़ के कारण पचानवा निवासी कैलाश कुमार की मृत्यु होने पर उनके पिता श्री नारायणलाल मेघवाल को 4 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया। आहोर विधायक श्री शंकर सिंह राजपुरोहित ने पीड़ित परिवार को चैक प्रदान किया और ढांढस बंधाया। इस अवसर पर तहसीलदार पंकज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

चिकित्सा मंत्री रविवार को लेंगे बैठक

चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ जालोर जिले में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थितियों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में रविवार को समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक रविवार को

जालोर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक रविवार दोपहर 1 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी करेंगे।

----

अजमेर नलु मै रात्रि चैपाल आयोजित


अजमेर नलु मै रात्रि चैपाल आयोजित

अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गोरव गोयल की अध्यक्षता मे शुक्रवार को नलु मे रात्रि चैपाल आयोजित की गई, इसमे जलदाय विभाग के लाईन मैन पूसाराम को तत्काल प्रभाव से हटा कर गांव के ही किसी ग्रामीण को लगाने के निर्देश दिये गये, विभाग के अधिकारियो को ग्राम पंचायत के तीनो गांवांे मंे चार दिन के अन्तराल से नियमित पानी सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने कहा कि गांव के बीच मे से निकलने वाली 11 के.वी. की विद्युत लाईन को बाई पास करने के निर्देश दिये, उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को संस्थानीक प्रसव करवाने के लिए पांबद किया पटवारी श्री विनोद कुमार मीना को गुरूवार व शुक्रवार को प्रात 9.30 से 2 बजे तक नलु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये, इसके अतिरिक्त पटवारी अगले सप्ताह ने नलु से विश्वविद्यालय की सड़क का सीमाकंन व ठीक करने के निर्देश दिए पीडब्ल्यूडी के कार्या से नलु सड़क से बबूल हटाने के निर्देश दिये तथा गांव के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार प्रधान हनुमान भादू विकास अधिकारी त्रिलोका राम स्थानीय संरपच सुखवीर गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम अचलाराम उर्फ अषोक पुत्र टीकूराम जाट निवासी कोंलु के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 16 किलो डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध षराब जब्त करने में सफलता

2. श्री आसूराम हैड कानि. पुलिस थाना बीजराड मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम दौलतसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत निवासी मिये का तला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 36 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल ने आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में चिकित्सा शिविर लगाए





बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल ने आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में चिकित्सा शिविर लगाए


पीड़ित परिवारों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करा राहत प्रदान की


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन और महिला मंडल आगोर बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को अपनी मेडिकल विशेज्ञ चिकित्सको की टीम के साथ आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर बीमार पीडीटी के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ भानु प्रकाश बंसल और थार हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ राजेंद्र चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की ,

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की संयोजक चन्दन सिंह भाटी और वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा के नेतृत्व में दो मेडिकल टीम अरणियाली ,पुरावा ,सहित आसपास के पीड़ित परिवारों में पानी के कारन फेल रही बीमारियों के लिए निशुल्क लगाकर पीड़ितों की जाँच की ,गयी पीड़ितों में अधिकांश बच्चे थे जिन्हे बुखार ,खांसी ,जुखाम ,सरदर्द , हंगास ,थी उनका उपचार किया, ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इन्दा , नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,जगदीश परमार ,चोहटन ग्रुप प्रभारी भजन लाल पंवार ,धोरीमन्ना ग्रुप प्रभारी श्रीराम ढाका , अशोक मंगस ने शिविरों में अपनी सेवाएं दी ,राहत शिविरों से जो बीमार व्यक्ति शिविर में नहीं पहुँच पाए उन्हें उनके राहत शिविर में जाकर राहत प्रदान ,की ,शिविरों के माध्यम से करीब 200 पीड़ितों की जाँच की ,

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

जालोर सरकार रे सागे लागो, नी करो सियासत

 जालोर   सरकार रे सागे लागो, नी करो सियासत

जयपुर, 4 अगस्त। ‘‘हमने हमारे जीवन में पानी का ऐसा प्रकोप कभी नहीं देखा। ऐसा भयावह मंजर था कि रोंगटे खडे़ हो गए। एक बार को ऐसा लगा कि सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा। आगे की जिंदगी कैसी चलेगी, लेकिन ईश्वर पर भरोसा, प्रशासन की मेहनत और अथक प्रयास साथ ही भामाशाहों का सहयोग। हमें इस संकट की घड़ी से बाहर निकाल लाए। पानी तो अभी भरा है, लेकिन राहत और बचाव कार्य जिस गति से चल रहे हैं, उससे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हमारी खुशियां फिर लौट आएंगी। सरकार के साथ-साथ सब मिलकर पानी में फंसे लोगों के लिए फरिश्ते बनें न कि फालतू की राजनीति करें।‘‘
यह कहना है चितलवाना और सांचैर उपखण्ड के बाढ़ में डूबे उन गांव वालों का जिन्होंने आपदा के हर क्षण का साक्षात्कार किया है। संकट के उस सैलाब के 12 दिन बाद हम फिर उन गांवों में पहुंचे जहां बाढ़ का प्रकोप ज्यादा रहा। गांववासियों से बातचीत कर उनका हाल जाना। बाढ़ के खौफनाक मंजर से उभरते हुए लोगों की दास्तां उन्हीं की जुबानी-
सरकार रो बंदोबस्त घणों हो
चितलवाना पुलिस थाने के पास अपनी बहुओं व पोते-पोतियों के साथ जा रही 60 वर्षीय मोरी मेघवाल ने बताया कि ‘‘इण वरस पाणी घणों आयो पण सरकार री तरफ हूं बंदोबस्त घणों हो, जिणरे कारण हाय तौबा नी मची। पण म्हारो ओ कैणो है कि सरकार रे सागे दूजा लोग भी पाणी में फंस्योड़ा लोगां रे वास्त कोई इंतजाम करे नी कै फालतू री राजनीति करे‘।
मंजर भयानक था, पर प्रशासन ने ली समय पर सुध
सिवाड़ा में चाय की थड़ी पर बैठे चितलवाना के 50 वर्षीय लादूराम विश्नोई का कहना था कि इस क्षेत्रा में पहले भी बारिश और बाढ़ आई, लेकिन इस बार बरसात की तीन दिन की लगातार झड़ी ने हमें हिलाकर रख दिया, जिधर देखो उधर पानी ही पानी था। ईश्वर की मेहरबानी रही कि आकाश साफ हो गया और पानी उतर गया। वहीं जिला प्रशासन और भामाशाहों ने समय पर पहुंचकर हमारी सुध ली। आस-पास के गांवों में पानी अभी भरा है, लेकिन चितलवाना में जनजीवन सामान्य हो गया है। राशन-पानी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आमली रोड पर नाले के निर्माण की आवश्यकता जताई ताकि बारिश में परेशानी नहीं हो।
रास्ते खुले, सगे-सम्बंधी आने लगे हैं हाल जानने
सिवाड़ा मंे ही ई-मित्रा चलाने वाले 36 वर्षीय युवा भगवाना राम ने बताया कि पिछले चार दिनों से इन्टरनेट सेवाएं बन्द थीं, जिसके कारण कोई काम नहीं हुआ, लेकिन अब इन्टरनेट सेवाएं और बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है और रास्ते भी खुल गए हैं। इससे ग्रामीण युवा अपने सगे-सम्बंधियों से हाल-चाल जानने आने लगे हैं। प्रशासन हमारी पूरी मदद कर रहा है।
राशन सामग्री खूब आई
चितलवाना की 35 वर्षीय मरेमो देवी पत्नी भगोजी चैधरी का कहना था कि हमारे खेत ऊंचाई पर होने के कारण बाढ़ के प्रकोप से बच गए, लेकिन आस-पास के खेतों और घरों में पानी भर गया। इनमें से कई लोगों ने अपने मवेशियों सहित हमारे यहां शरण ली। इस दौरान सरकार और दानदाताओं की ओर से राहत सामग्री और राशन आदि के पैकेट खूब आए, लेकिन हमारे पास पहले से ही पर्याप्त भोजन-पानी होने के कारण हमने नहीं लिया ताकि दूसरे जरूरतमंद लोगों को वह राशन सामग्री मिल सके।
भोजण-पाणी री कोई कमी कौनी
चितलवाना गांव के बाहर सड़क और खेतों में भरे पानी से बाहर निकलते हुए 50 वर्षीय भगाजी और 40 वर्षीय अणदाजी ने बताया कि भगवान री मेहरबानी हूं पाणी घणो बरस्यो ने रास्ता रूक्या पण अबार तांई म्हाण लोगां री आवाजाही चालू है, अर प्रशासन अर दानदाताओं रे माध्यम सूं भोजन-पाणी रै पैकेट री कोई कमी कौनी, पण इण क्षेत्रा में पाणी पड्यो रैवेला जिणसू म्हाने कोई तकलीफ कौनी, क्यूंकि इण क्षेत्रा री जमीं माथे नमक री मात्रा घणी वेवारे कारण ओ पाणी पड्यो रैवेला।
 
जालोर में राहत कार्य जारी
शुक्र्रवार को भी विभिन्न गांवों में पहुंचाई राहत एवं खाद्य सामग्री
पानी से घिरे आकोड़िया व हाजीपुर के बाशिंदों को नाव से राहत सामग्री पहुंचाई



जालोर, 4 अगस्त। जालोर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहे। बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में जिला प्रशासन के सहयोग से खाद्य एवं अन्य सामग्री भिजवाई। साथ ही बाढ़ में मृत लोगों के आश्रित परिवारो को सहायता राशि के चैक वितरित किए।
जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को चितलवाना से 60 किलोमीटर दूर चारों तरफ पानी से घिरे आकोड़िया व हाजीपुर के बाशिंदों को नाव के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई गई। इसमें सेना एवं एनडीआरएफ की मदद ली गई। सेड़िया ग्रुप के अनिल कुमार खिलेरी ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए भोजन के 300 सौ पैकेट प्रशासन को सौंपे। उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने सेना के साथ समन्वय कर इस राहत सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाया।
इसी प्रकार प्रशासन ने वर्धमान जैन संघ की ओर से प्राप्त खाद्य सामग्री काछेला गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को पहुंचाई। एनडीआरएफ के सहयोग से भवातड़ा, कुकड़िया, दूठवा व रिड़का में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। मुख्य रास्तों से जुड़े तथा बाढ़ से कम प्रभावित गांवों में गिरदावरों, पटवारियों, ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों-कार्मिकों के साथ चैपहिया वाहनों में भरकर खाद्य सामग्री वितरित की गई।
चितलवाना उपखण्ड अधिकारी श्री मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई व 1 अगस्त को तीस गांवों में हेलीकाॅप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई गई। हालांकि पानी से घिरे कई परिवारों ने पहले से ही महीनेभर की राशन सामग्री स्टाॅक कर रखी है। चितलवाना उपखण्ड क्षेत्रा में राज्य स्तरीय चार मेडिकल टीमों ने विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया। गुरूवार को परावा, आकोली, कलबियों की ढाणी, खिरोड़ी, हालिवाव एवं मेधावा गांवों में शिविर लगाए गए।
मृतक आश्रितों को सहायता राशि के चैक सौंपे
जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को बाढ़ के कारण मौत होने पर मृतक आश्रित परिवारों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि के चैक वितरित किए गए है। रानीवाड़ा उपखण्ड में विधायक श्री नारायण सिंह देवल ने गांव बामनवाड़ा के जयंतीलाल और मावाराम को सहायता राशि के चैक सौंपे। बाढ़ के दौरान जयंतीलाल के पुत्रा पिंटू कुमार तथा मावाराम की पुत्राी तेजल की मौत हो गई थी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रानीवाडा़ श्री हनुमान सिंह राठौड़ तथा तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।
इसी तरह जालोर उपखण्ड के आकोली में विधायक श्री शंकर सिंह राजपुरोहित ने पीड़ित परिवार के पदमाराम को सहायता राशि का चैक सौंपा। पदमाराम के पुत्रा नैनाराम की बाढ़ के दौरान मौत हो गई थी। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री वन्ने सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसी तरह भीनमाल उपखण्ड के ग्राम दांतीवास में मृतक आश्रित परिवार के बगदाराम भील तथा मोडाराम भील को सहायता राशि के चैक वितरित किए गए। बाढ़ में बगदाराम के पुत्रा निम्बाराम तथा मोडाराम की पुत्राी पूजा की मौत हो गई थी। विधायक श्री पूराराम चैधरी ने पीड़ित परिवारों को चैक सौंपे। इस अवसर पर भीनमाल के उपखण्ड अधिकारी श्री दौलतराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।
चितलवाना का 33 केवी जीएसएस शुरू
अतिवृष्टि से बाधित हुए चितलवाना के 33 केवी जीएसएस को शुक्रवार को ठीक कर उससे बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता श्री मांगीलाल ने बताया कि 26 जुलाई की रात को बरसात के दौरान बिजली गिरने से जीएसएस का ट्रांसफार्मर जल गया था। कार्मिकों ने दूसरे दिन 27 जुलाई को इसे सिवाड़ा जीएसएस से जोड़कर बिजली आपूर्ति चालू कर दी थी। शुक्रवार को जोधपुर से नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर इस जीएसएस को पुनः चालू कर दिया गया है। इसी प्रकार हाडे़चा जीएसएस के लिए भी शुक्रवार को नया ट्रांफार्मर पहुंच गया है। इसे भी ठीक करने की प्रक्रिया चालू कर दी है। शीघ्र ही इससे बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
 
---000---
मंत्राी गोयल शनिवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे
जालोर, 4 अगस्त । राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 5 अगस्त शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू-जल विभाग के समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू-जल विभाग के मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 5 अगस्त शनिवार को दोपहर 1.30 बजे सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे सर्किट हाऊस जालोर पहुंचेंगे तथा दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिले के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू-जल विभाग के समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात् सायं 5 बजे जालोर से पाली के लिए रवाना होंगे।
---000---
विशेष योग्यजन आयुक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे


जालोर, 4 अगस्त। राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 6 से 8 अगस्त तक जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे जयपुर से जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे। विशेष योग्यजन आयुक्त 6 से 8 अगस्त तक जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे तथा अधिकारियों से चर्चा कर समाधान के निर्देश देंगे साथ ही विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आयुक्त 9 अगस्त को प्रातः 4 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
राजस्व मंत्राी चैधरी शनिवार को सांचैर के दौरे पर

जालोर, 4 अगस्त। राज्य के राजस्व मंत्राी अमराराम चैधरी 5 अगस्त शनिवार को सांचैर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 5 अगस्त शनिवार को प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे सांचैर पहुंचेंगे जहां वे क्षेत्रा के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी के साथ सांचैर क्षेत्रा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा बिजरोल खेडा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् बिजरोल खेड़ा से दोपहर 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---

जैसलमेर, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित हों-जिला कलक्टर

जैसलमेर, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण
अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित हों-जिला कलक्टर



जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे इस अधिनियम के अन्तर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण के संबंध में जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उसमें त्वरित कार्यवाही कर उन्हें राहत पंहुचानें के निर्देष दिए। उन्हांेनें ऐसे पात्र लोगों को भरण पोषण का अधिकार समय पर दिलानें पर जोर दिया। उन्होंने सहायक निदेषक को निर्देष दिये कि रात्रि चैपालों के दौरान भी वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के संबंध में जो भी मामलें आए तो उनमें भी संबंधित उपखण्ड अधिकारी प्रसंगज्ञान लेकर आवष्यक कार्यवाही अमल में लाकर ऐसे लोगों को भरण पोषण का पूरा अधिकार प्रदान करावें।
जिला कलक्टर मीना ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम की क्रियान्विति के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, पीएमओ डाॅ.जे.आर.पंवार, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने कहा कि भरण पोषण अभिकरण मे जो भी इस प्रकार के आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनको समय पर पंजीयन कर समय सीमा में निस्तारण करावें। उन्होंनंे बताया कि इस अधिनियम में उपखंड अधिकारी के निर्णय के विरूद्व जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील करने का प्रावधान है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर उन्हें भरपूर लाभ पंहुचावें। उन्होंनंे पुलिस उप अधीक्षक को कहा कि वे सभी थानाधिकारियों को निर्देषित करें कि वे वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण से संबंधित कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसको प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंनंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वरिष्ठ नागरिकों को निःषुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है उसकी पालना सुनिष्चित करें एवं उनको विषेष प्राथमिकता दें। पीएमओं ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर संचालित सीटी स्टेन की सुविधा भी निःषुल्क प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देष्य वरिष्ठ नागरिकों को पूरा सम्मान मिलें एवं जहां भी कार्य के लिए जाए उन्हें आदर के साथ प्राथमिकता से उनका कार्य करावें। उन्होंने इस अधिनियम के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये एवं कहा कि कहीं भी इसमें कमी पाई जावें तो उसका पूरा ध्यान रखें एवं संबंधित को इसकी पालना के लिए पाबंद करावें। सहायक निदेषक कविया ने बैठक में बताया कि इस अधिनियम के तहत वर्तमान में एक भी प्रकरण लम्बित नहीं है एवं जो भी दिषा-निर्देष प्रदान किए है उसकी पालना करवाई जाएगी।
----000----
मानसिक दिव्यांगों को निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करावें-जिला कलक्टर
दिव्यांगों को समय पर मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए पुनर्वास एवं उनके उत्थान के लिए गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनें सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय योजनाओं का लाभ ऐसे पात्र व्यक्तियो को समय पर पंहुचावें वहीं निःषक्तजनों को अंग उपकरण भी उपलब्ध करावें।
उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से दिव्यांगों के लिए संचालित निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करावें। उन्होंने बताया कि इस योजना में पात्र मानसिक रूप से दिव्यांगों का 1 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा होता है जिसका उनको पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी कहा कि वे उनके कल्याण  के लिए कार्य कर उनको स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित करावें एवं उनका पंजीयन करावें। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सरोकार का कार्य भी है एवं हमें मानसिक रूप से दिव्यांगों एवं निःषक्तजनों का पूरा ध्यान रखना है। उन्होंने वर्तमान में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपध्याय विषेष योग्यजन षिविर में भी 21 प्र्रकार के निर्धारित दिव्यांग जनों का पंजीयन शत्-प्रतिषत करानें में सहयोग करावें। बैठक में समिति सदस्य प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, गोपूराम, सवेरा संस्था की मीरा पालीवाल, महिला सलाहकार एवं सुरक्षा केन्द्र की ललिता छंगाणी, श्रीमती शोभा हर्ष भी उपस्थित थी।
उन्होंनंे भारत सरकार की सिपडा योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विषेष योग्यजनों के सुगम आवा-जावी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में भी लिफ्ट निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है एवं शीघ्र ही यह सेवा चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में रैम्प भी है। लेकिन जहां भी रैम्प की सुविधा नहीं है वहां रैम्प की व्यवस्था करानें के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए सितम्बर माह में केम्प भी आयोजित कर दिया जाएगा एवं मेडिकल बोर्ड की भी व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को 18 वर्ष के बाद विधिक संरक्षण भी प्रदान होना चाहिए इसके लिए भी सहायक निदेषक को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
बैठक के दौरान समिति सदस्य ललिता छंगाणी ने बताया कि जिले में रोजगार के इच्छुक दिव्यांग है जिनको निजी सेक्टर में रोजगार दिलाने की जरूरत है। इस मामलें को जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता से लिया एवं सदस्य को कहा कि वे इस प्रकार के पात्र दिव्यांगों की सूची प्रदान करें ताकि उनको निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जा सकें।
सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में विकलांग एवं मानसिक रूप से दिव्यांगों के लिए की जा रही गतिविधियों पर प्रकाष डाला।
समिति सदस्य मीरा पालीवाल ने बताया कि मानसिक दिव्यांग को निरामया योजना में आवेदन नेषनल ट्रस्ट में पंजीकृत सवेरा संस्था के माध्यम से भी किया जा सकता है।
दहेज प्रतिषेध अधिनियम की प्रभावी पालना हो
     जिला कलक्टर ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम की पालना के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक में निर्देष दिये कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम की प्रभावी ढंग से पालना हो एवं दहेज के मामलें में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उसमें पुलिस तत्परता से कार्यवाही करें। उन्होंने दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जनजाग्रति के कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देष दिये।
      उन्होंने सहायक निदेषक को निर्देष दिये कि वे इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही अमल में लावें।
----000----
तम्बाकू उत्पादों के प्रदर्षन पर प्रतिबंध की पालना प्राधिकृत
अधिकारियों द्वारा की जायेगी सुनिष्चित
      जैसलमेर, 04 अगस्त। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ0 एम डी सोनी  ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गूप्ता द्वारा जारी परिपत्र की अनुपालना में जैसलमेर जिले में सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) की धारा 6 (क) सहित समस्त प्रावधानों की अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देषित किया गया है । कोटपा की धारा 6 (क) के सषोंधित नियम 2011 के अनुसार तम्बाकू उत्पाद विक्रेता द्वारा किसी भी तम्बाकू उत्पाद को बिक्री केन्द्र पर प्रदर्षित नहीं किया जा सकता है।
      उन्होंने बताया कि जिले के समस्त तम्बाकू विक्रेताओं को प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा तम्बाकू उत्पादों का प्रदर्षन नहीं करने के लिए पांबद करवाने के निर्देष दिए गये है । सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 की धारा 6 (क)  के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तम्बाकू पदार्थो की बिक्री निषेध की गयी है । इसी अधिनियम के सषोंधित नियम 2011 की अधिसूचना के अनुसार तम्बाकू उत्पादों को इस तरीके से प्रदर्षित नहीं किया जाये जिससे कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को  तम्बाकू उत्पाद उपलब्ध हो सके।
       डाॅ सोनी ने बताया कि  कोटपा अधिनियम के अतंर्गत प्राधिकृत किये गये एन्फोर्समेंट अधिकारीयो द्वारा तम्बाकू बिक्री केन्द्र, दुकान, कियोस्क एवं अन्य स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों के प्रदर्षन की रोकथाम सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये है।
-----000----
जैसलमेर के लाठी विद्यालय के मेघावी छात्र भाविष्य शर्मा जा रहें है
 जयपुर फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेषन 2017 के कार्यक्रम में
जैसलमेर, 04 अगस्त। 5 से 6 अगस्त 2017 को राजस्थान सरकार और जैम्स एज्यूकेषन की सहभागिता से ‘‘ जयपुर फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेषन 2017 ‘‘ समारोह के कार्यक्रम में जैसलमेर जिले के लाठी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाठी के मेघावी छात्र भाविष्य शर्मा भी जा रहें है। मेघावी छात्र भाविष्य शर्मा ने दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिषत अंक प्राप्त हुए है एवं वह समारोह के प्रति उत्साहित दिख रहें है। भाविष्य शर्मा के साथ वरिष्ठ अध्यापक महेष कुमार भी जा रहें है।
इस समारोह में भाग लेने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, एडीपीसी रमसा, प्राचार्य डाईट, एडीपीसी सर्वषिक्षा के साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा, उत्कृष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणधा, केजीबीवी नाचना, सोनू, भादरिया, स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल जैसलमेर, साकंडा व सम के प्राधानाचार्य भी जा रहें है।
----000----

जैसलमेर जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक शनिवार को



जैसलमेर जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक शनिवार को

जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारीगण को

बैठक में आवष्यक रुप से भाग लेने के दिए सख्त निर्देष




जैसलमेर, 04 अगस्त। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में विविध महत्वपूर्ण कार्यो यथा युवा पंजीकरण के लिए चलाए गये वृहद मतदाता पंजीयन अभियान महोत्सव के दौरान प्राप्त आवेदनों व उन पर हुई कार्यवाही और मतदान केन्द्रों के समानीकरण के कार्यो , उपनिवेषन क्षेत्र और राजस्व भूमि पर ं हो रहे अतिक्रमण के संबंध में , जिले में अतिवृष्टि के दौरान हुई क्षति ,फसल खरीफ की विषेष गिरदावरी के साथ ही उपनिवेषन विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में प्रगति की समीक्षा के लिए 5 अगस्त ,षनिवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर श्री मीना ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे स्वयं इस बैठक में अपने-अपने विभाग की पूर्ण प्रगति के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करें। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के बैठक में अनुपस्थित रहने को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आगामी 12 अगस्त शनिवार को


जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के समस्त राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक आगामी 12 अगस्त शनिवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ,( राजस्व-अनुभाग) के.एल.स्वामी ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी संबंधित राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए गए हैं कि वे अपडेट सूचनाओं व पूर्ण प्रगति के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

--000--

विषेष योगयजनों के चिन्हीकरण और पंजीयन

की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक शनिवार को



जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के प्रथम चरण के तहत 5 अगस्त, 2017 शनिवार को दोपहर 12 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में विषेष योग्यजनों के चिन्हीकरण एवं पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिये बैठक का आयोजन रखा गया है।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों से विषेष आग्रह किया है कि वे पर आवष्यक रुप से इस संबंध में अब तक की गई प्रगति की सूचना निर्धारित प्रपत्र-2 प्रति साथ में लेकर नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

बाड़मेर पतंजली योग समिति जैसलमेर ने आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस धुमधाम से मनाया आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का किया वितरण

बाड़मेर पतंजली योग समिति जैसलमेर ने आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस धुमधाम से मनाया
आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का किया वितरण


बाड़मेर । भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जैसलमेर ने जड़ी बुट्टी दिवस पूज्य आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया इस अवसर पर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम कमेटी द्वारा आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का वितरण किया गया पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के प्रचार मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की शुक्रवार 4 अगस्त को पूज्य आचार्य बाल कृष्ण जी के जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस पर स्थानीय गोपा चौक में भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार के नेत्रत्व में आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो तुलसी आंवला एलोविरा गिलौय के 500 पौधो का वितरण किया गया इस अवसर पर मिडिया प्रभारी मनोज भाटिया नत्थूसिंह चौहान मांगीलाल सोलंकी मनोहर सिंह कुंडा महेन्द्र कुमार भाटी महेन्द्र गहलोत प्रेमसिंह चौहान देवीसिंह चौहान चंदनसिंह भाटी अशोक कुमार सोलंकी महावीर सिंह चौहान हरीश सोनी किशन कुमार माली केलाश शर्मा प्रेमसिंह मिलन सच्चिदानन्द दुर्गसिंह आनन्द जोशी महेन्द्र सिंह पाऊ मुकेश कुमार प्रवीण कुमार जितेन्द्र सिंह आदि साधक उपस्थित थे जड़ी बुट्टी दिवस पर शुक्रवार को प्रातः शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा जड़ी बुट्टीयो की जानकारी दी इस अवसर पर जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार के बताया की आचार्य बालकृष्ण ने शोध के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है वह अपने सह लेखकों के साथ अब तक 41 शोध पत्र लिख चुके हैं। सभी शोधपत्र योगए आयुर्वेद और दवाइयों से संबन्धित हैं। उन्होंने बताया की आयुर्वेद के प्रचार.प्रसार के साथ.साथ पूज्य आचार्य बालकृष्णजी योग के प्रति भी लोगों को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं। आचार्य बालकृष्णजी आयुर्वेद की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैंए उनके द्वारा बताए जाने वाले छोटे.छोटे घरेलू नुस्खों से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है।

बाड़मेर ,आपदा प्रभावित इलाकांे मंे नकद मिलेगी राहत सहायता



बाड़मेर ,आपदा प्रभावित इलाकांे मंे नकद मिलेगी राहत सहायता
बाड़मेर , 04 अगस्त। आपदा प्रभावित इलाकांे मंे अब एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का नकद भुगतान किया जाएगा। इस संबंध मंे आपदा प्रबध्ंान, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने बाड़मेर समेत पांच जिलांे के जिला कलक्टरांे को विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलन दिए जाने संबंधित निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे कुछ स्थानांे पर बाढ़ के कारण विद्युत आपूर्ति एवं इंटरनेट सेवाएं बंद होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से प्रभावित इलाकांे मंे एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का बैंकांे के माध्यम से भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर, सिरोही, जालोर एवं पाली जिले मंे बाढ़ की स्थितियांे को ध्यान मंे रखते हुए सक्षम स्तर से उक्तानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे बैंकिंग सेवा शुरू होने तक अनुग्रह सहायता राशि नकद देने के लिए विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। अब बैंकिंग सेवा प्रभावित वाले इलाकांे मंे नकद सहायता दी जा सकेगी।

बाड़मेर , आपदा प्रभावित इलाकांे मंे राहत सामग्री वितरित



बाड़मेर ,

आपदा प्रभावित इलाकांे मंे राहत सामग्री वितरित

बाड़मेर , 04 अगस्त। सामाजिक सरोकार तथा नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल, महिला मंडल बाड़मेर आगोर तथा दिल्ली की गंूज संस्था की ओर से करीब 400 परिवारांे को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।

सामूहिक राहत अभियान के तहत सर्वाधिक प्रभावित अरणियाली, आलेटी, सिधासवा, गोदारांे की ढाणी,माणकी, मेघवालांे का तला गांवांे के करीब 400 परिवारांे को एक मुश्त सामान जिसमंे दरी,तिरपाल, पोलीथिन के 400 किट महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई के नेतृत्व मंे गु्रप फोर पीपल के राजेन्द्र लहुआ, रमेशसिंह इंदा, गूंज संस्था के धीरज कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियांे ने इन समस्त गांवांे के परिवारांे को संकट की घड़ी मंे सामग्री वितरण कर राहत प्रदान की। इस अवसर पर धीरज कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ है। उन्हांेने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि जल्दी खाद्य सामग्री भी वितरण की जाएगी। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप सहयोगी साथियांे के साथ बाड़मेर की जनता की सेवा मंे खड़े है।

बाड़मेर। सूचना सहायक 8 व 9 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे


बाड़मेर। सूचना सहायक 8 व 9 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
बाड़मेर। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में 8 व 9 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके अलावा 10 व 11 अगस्त को काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. संगठन के प्रवक्ता भीमराज कड़ेला ने बताया की छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, सूचना सहायक की ग्रेड पे 2800 से बढाकर 3600 और सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे3600 से बढाकर 4200 करने की मांग काफी समय से लंबित चल रही है. इसके अलावा सूचना सहायकों के प्रमोशन हेतु 1 अनुपात 3 में सहायक प्रोग्रामर के नवीन पद स्वीकृत किया जाये तथा वित विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती सम्बंधित आदेश को वापस लेने सम्बंधित मांगो के सम्बन्ध में सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।
news के लिए चित्र परिणाम

राहुल गांधी के काफिले पर हुआ पथराव , बाल-बाल बचे राहुल

राहुल गांधी के काफिले पर हुआ पथराव , बाल-बाल बचे राहुल

गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ है। पथराव की वजह से राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे टूट गए. अचानक हुए इस हमले में राहुल गांधी बाल-बाल बचे उन्हें कोई चोट नहीं आई। 

पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए. बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ही राजस्थान के जालौर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था। 



इससे पहले राहुल जब धानेरा के लालचौक में अपना भाषण देने पहुंचे तो कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये। राहुल ने काले झंडे देखते हुई पुलिस को अपने पास आने के लिए कहा - काले झंडों और खिलाफत में लगे नारों के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कल असम गया था, आज राजस्थान और अब गुजरात आया हूं. मैं आपका दुख समझता हूं. इसलिए आज आपके बीच हूं. हालांकि आज ना तो केन्द्र में हमारी सरकार है और ना ही गुजरात में. लेकिन, मैं और मेरे कार्यकर्ता हमेशा आपके साथ हैं. दो चार काले झंडे दिखाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने सांचोर के कच्छेला, देवड़ा, दवई, अमली, हदेचा जैसे गांवों में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. ये इलाके राज्य में हाल में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई गांवों का संपर्क अब भी टूटा हुआ है. राजस्थान के बाद राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे.

बाड़मेर। धर्म आराधना से सुसंस्कारों में वृद्धि होती हैं -मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर। धर्म आराधना से सुसंस्कारों में वृद्धि होती हैं -मुनि कमलप्रभसागर


बाड़मेर। स्थानीय जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में प्रतिदिन चल रहे प्रवचन माला में मारवाड़ रत्न प्रबुद्ध प्रवचनकार परम पूज्य मुनिराज कमलप्रभसागर ने कहा कि परदेषी संस्कृति स्वार्थ प्रधान है जबकि भारतीय संस्कृति परमार्थ प्रधान हैं। आर्यदेष में एक दूसरे के प्रति आदर से सहायता करने का विषेष भाव रहता है।



प्रचार प्रसार मंत्री नरेन्द्र श्रीश्रीमाल ‘‘विनय‘‘ ने बताया मुनिराज कमलप्रभसागर ने आगे कहा कि अनार्य देष में सभ्यता संस्कृति का निरंतर पतन हो रहा है। माता-पिता के चरणस्पर्ष तो दूर उनके बुढापे में उन्हें वृद्धाश्राम भेज दिया जाता है। मान-मर्यादा का कोई भान नहीं आधुनिकता की चकाचैंध में मानवता गर्त में प्रवेष कर रही है। सामाजिक संबंधों की काया पलट हो गई हैं। रिष्ते नाते कोई मायना नहीं रखते। परेदषी संस्कृति के छींटे हमारे आर्य देष में नहीं आवे इसके लिए हमे निरंतर जागरूक होने की जरूरत है। हमारी संस्कृति हमारी शान है।

Image may contain: 2 people, crowd

प्रवक्ता प्रवीण मालू ने बताया कि मुनिराज ने आगे कहा कि आधुनिकता के नाम पर आज हमारे संस्कार हमारी संस्कृति बिखरे नहीं इसके लिए हमें अपने बच्चों को धार्मिक गुरू के पास संस्कारित करने के लिए नित्य भेजना चाहिए। आज रहन-सहन में हो रहे बदलाव कल हमारे लिए घातक नहीं हो ,हमारी बहु-बेटियां सुसंस्कारित बने इसके लिए हमारे को धार्मिक षिविरों का आयोजन भी करना चाहिए। आज स्वार्थ हावी हो रहा है जिसके कारण रिष्तों का कोई मोल नहीं, ऐसी घड़ी में हमारे सामाजिक संबंध हमारे नैतिक कर्तव्य हमें नहीं भूलने चाहिए। हमारी परंपराएं हमारी धरोहर है ,हमें इसे सदैव जीवित रखना है।

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया
जोधपुर। हथियार केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। कोर्ट में मुचलका पेश करने बाद रवाना हो गए है। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। राज्य में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सलमान के हाजिर होने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई है। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 साल पहले 20-20 हजार रुपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे, ताकि वे फरार न हो सकें. अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन इस फैसले को चुनौती देने को ध्यान में रखकर सलमान को पाबंद किया गया था कि कोर्ट के बुलाने पर उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की जाएगी।

संबंधित चित्र

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए
जयपुर। पथमेडा गौशाला में बाढ़ से गौवंश को हुए नुकसान के बाद मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने 25 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने जालौर के सांचौर पंचायत समिति में स्थित पथमेड़ा गौशाला में शैड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता दी हैं। माथुर ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की राशि श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा को आबंटित की जाए। पिछले दिनों जालौर में हुई तेज बारिश से इस गौशाला को भारी नुकसान हुआ था. जालौर जिले में पांचला बांध टूटने से आई बाढ़ का पानी इस पथमेड़ा गौशाला में कई ब्रांचेज में घुस गया था। इससे करीब पांच सौ गायों की मौत हो गई थी और 2 हजार गायों पर संकट बना हुआ है. यहां करीब 50 हजार गायें है। 
 Image may contain: 1 person