सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए
जयपुर। पथमेडा गौशाला में बाढ़ से गौवंश को हुए नुकसान के बाद मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने 25 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने जालौर के सांचौर पंचायत समिति में स्थित पथमेड़ा गौशाला में शैड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता दी हैं। माथुर ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की राशि श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा को आबंटित की जाए। पिछले दिनों जालौर में हुई तेज बारिश से इस गौशाला को भारी नुकसान हुआ था. जालौर जिले में पांचला बांध टूटने से आई बाढ़ का पानी इस पथमेड़ा गौशाला में कई ब्रांचेज में घुस गया था। इससे करीब पांच सौ गायों की मौत हो गई थी और 2 हजार गायों पर संकट बना हुआ है. यहां करीब 50 हजार गायें है।
जयपुर। पथमेडा गौशाला में बाढ़ से गौवंश को हुए नुकसान के बाद मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने 25 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने जालौर के सांचौर पंचायत समिति में स्थित पथमेड़ा गौशाला में शैड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता दी हैं। माथुर ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की राशि श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा को आबंटित की जाए। पिछले दिनों जालौर में हुई तेज बारिश से इस गौशाला को भारी नुकसान हुआ था. जालौर जिले में पांचला बांध टूटने से आई बाढ़ का पानी इस पथमेड़ा गौशाला में कई ब्रांचेज में घुस गया था। इससे करीब पांच सौ गायों की मौत हो गई थी और 2 हजार गायों पर संकट बना हुआ है. यहां करीब 50 हजार गायें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें