शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बाड़मेर पतंजली योग समिति जैसलमेर ने आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस धुमधाम से मनाया आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का किया वितरण

बाड़मेर पतंजली योग समिति जैसलमेर ने आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस धुमधाम से मनाया
आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का किया वितरण


बाड़मेर । भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जैसलमेर ने जड़ी बुट्टी दिवस पूज्य आचार्य बाल कृष्णजी का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया इस अवसर पर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम कमेटी द्वारा आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो का वितरण किया गया पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के प्रचार मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की शुक्रवार 4 अगस्त को पूज्य आचार्य बाल कृष्ण जी के जन्मदिवस जड़ी बुट्टी दिवस पर स्थानीय गोपा चौक में भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार के नेत्रत्व में आयुर्वेद एवं औषधीय पौधो तुलसी आंवला एलोविरा गिलौय के 500 पौधो का वितरण किया गया इस अवसर पर मिडिया प्रभारी मनोज भाटिया नत्थूसिंह चौहान मांगीलाल सोलंकी मनोहर सिंह कुंडा महेन्द्र कुमार भाटी महेन्द्र गहलोत प्रेमसिंह चौहान देवीसिंह चौहान चंदनसिंह भाटी अशोक कुमार सोलंकी महावीर सिंह चौहान हरीश सोनी किशन कुमार माली केलाश शर्मा प्रेमसिंह मिलन सच्चिदानन्द दुर्गसिंह आनन्द जोशी महेन्द्र सिंह पाऊ मुकेश कुमार प्रवीण कुमार जितेन्द्र सिंह आदि साधक उपस्थित थे जड़ी बुट्टी दिवस पर शुक्रवार को प्रातः शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा जड़ी बुट्टीयो की जानकारी दी इस अवसर पर जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार के बताया की आचार्य बालकृष्ण ने शोध के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है वह अपने सह लेखकों के साथ अब तक 41 शोध पत्र लिख चुके हैं। सभी शोधपत्र योगए आयुर्वेद और दवाइयों से संबन्धित हैं। उन्होंने बताया की आयुर्वेद के प्रचार.प्रसार के साथ.साथ पूज्य आचार्य बालकृष्णजी योग के प्रति भी लोगों को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं। आचार्य बालकृष्णजी आयुर्वेद की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैंए उनके द्वारा बताए जाने वाले छोटे.छोटे घरेलू नुस्खों से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें