बाड़मेर। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में 8 व 9 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके अलावा 10 व 11 अगस्त को काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. संगठन के प्रवक्ता भीमराज कड़ेला ने बताया की छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, सूचना सहायक की ग्रेड पे 2800 से बढाकर 3600 और सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे3600 से बढाकर 4200 करने की मांग काफी समय से लंबित चल रही है. इसके अलावा सूचना सहायकों के प्रमोशन हेतु 1 अनुपात 3 में सहायक प्रोग्रामर के नवीन पद स्वीकृत किया जाये तथा वित विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती सम्बंधित आदेश को वापस लेने सम्बंधित मांगो के सम्बन्ध में सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें