बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम अचलाराम उर्फ अषोक पुत्र टीकूराम जाट निवासी कोंलु के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 16 किलो डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध षराब जब्त करने में सफलता
2. श्री आसूराम हैड कानि. पुलिस थाना बीजराड मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम दौलतसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत निवासी मिये का तला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 36 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें