सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया
जोधपुर। हथियार केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। कोर्ट में मुचलका पेश करने बाद रवाना हो गए है। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। राज्य में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सलमान के हाजिर होने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई है। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 साल पहले 20-20 हजार रुपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे, ताकि वे फरार न हो सकें. अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन इस फैसले को चुनौती देने को ध्यान में रखकर सलमान को पाबंद किया गया था कि कोर्ट के बुलाने पर उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की जाएगी।
जोधपुर। हथियार केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। कोर्ट में मुचलका पेश करने बाद रवाना हो गए है। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। राज्य में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सलमान के हाजिर होने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई है। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 साल पहले 20-20 हजार रुपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे, ताकि वे फरार न हो सकें. अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन इस फैसले को चुनौती देने को ध्यान में रखकर सलमान को पाबंद किया गया था कि कोर्ट के बुलाने पर उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की जाएगी।