शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया
जोधपुर। हथियार केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। कोर्ट में मुचलका पेश करने बाद रवाना हो गए है। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। राज्य में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सलमान के हाजिर होने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई है। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 साल पहले 20-20 हजार रुपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे, ताकि वे फरार न हो सकें. अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन इस फैसले को चुनौती देने को ध्यान में रखकर सलमान को पाबंद किया गया था कि कोर्ट के बुलाने पर उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की जाएगी।

संबंधित चित्र

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए
जयपुर। पथमेडा गौशाला में बाढ़ से गौवंश को हुए नुकसान के बाद मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने 25 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने जालौर के सांचौर पंचायत समिति में स्थित पथमेड़ा गौशाला में शैड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता दी हैं। माथुर ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की राशि श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा को आबंटित की जाए। पिछले दिनों जालौर में हुई तेज बारिश से इस गौशाला को भारी नुकसान हुआ था. जालौर जिले में पांचला बांध टूटने से आई बाढ़ का पानी इस पथमेड़ा गौशाला में कई ब्रांचेज में घुस गया था। इससे करीब पांच सौ गायों की मौत हो गई थी और 2 हजार गायों पर संकट बना हुआ है. यहां करीब 50 हजार गायें है। 
 Image may contain: 1 person

बाड़मेर। सर्वे के दोरान अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी आशा - भाटी

बाड़मेर। सर्वे के दोरान अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी आशा - भाटी

बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी के निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में बाड़मेर शहरी आशा सहयोगिनियो की मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में किया गया | बैठक के दोरान भाटी ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुआ है उन बच्चो का आशा प्रत्येक घर घर जाकर 0 से 2 वर्ष के समस्त बच्चो का हेड काउट कर लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह जुलाई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही
की जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को निर्देशित किया गया की दिनांक 20 अगस्त 17 तक सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में 6 माह से 5 साल तक समस्त बच्चो का सर्वे कर अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी एवं अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र जिला अस्पताल में रेफर करेगी | बैठक के दोरान भाटी ने बताया की कोई भी आमजन 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो | प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज करे | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे,जितेन्द्र सिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

Image may contain: 3 people, people sitting and indoor

बाड़मेर ब्र्रेकिंग राहुल गाँधी ने धोरीमन्ना बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा किया ,सांचोर में मिल रहे पीड़ितों से

बाड़मेर ब्र्रेकिंग राहुल गाँधी ने धोरीमन्ना बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा किया ,सांचोर में मिल रहे पीड़ितों से 


बाड़मेर राष्ट्रिय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज बाड़मेर उत्तरलाई हवाई पीटीआई पर पहुंचे जहाँ राष्ट्रिय सचिव हरीश चौधरी ,हेमाराम चौधरी सहित चौबीस नेताओ ने अगवानी की ,करीब बीस मिंट ठहराव और कांग्रेस नेताओ से वार्ता के बाद हेलीकॉप्टर से बाड़मेर से सांचोर रवाना हुए जहाँ धोरीमन्ना के आपदाग्रस्त इलाको का उन्होंने हेलीकॉप्टर से जायजा लिया ,तत्पश्चात वो सांचोर पहुंचे जहाँ प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने उनकी अगवानी की ,बाद में वो पीड़ितों से मिलने चले गए 

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान /बाड़मेर 
बाड़मेर। गत दिनों हुई जोरदार बारिश देश की सबसे बड़ी पथमेड़ा गोशाला की गायों के लिए काल बन कर बरसी। जिसमे सैकड़ो गायों की मौत हो गई।  बारिश के पानी में गायो का चारा बह गया। गोशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि अब लाखो गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। गोशाला के संचालक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और ग्रामीणों की मदद से गायों को बचाने की मुहिम में जुटे है। गायों को बचाने की इस मुहिम का हिसा बन बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के युवाओ की एक टोली ने पहल कर स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से गायों के लिये चारा ,दाला ,गुड़ आदि राहत सामग्री गुरुवार को पथमेड़ा गोशाला के संचालक को सौंपी। 


गुरुवार, 3 अगस्त 2017

जोधपुर। जेडीए अध्यक्ष ने किया शहर का तूफानी दौरा

जेडीए अध्यक्ष ने किया शहर का तूफानी दौरा


कई अभियन्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए आदेश

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी चौराहे से रेल्वे स्टेडियम रोड, रेल्वे स्टेडियम रोड से डीआरएम ऑफिस रोड, डीआरएम ऑफिस रोड से शास्त्रीनगर होते हुए पाल रोड डीपीएस सर्कल, डीपीएस सर्कल से बोरानाड़ा रोड, बोरानाड़ा रोड से सांगरिया पुलिया, सांगरिया पुलिया से शताब्दी सर्कल व पाली रोड़, पाली रोड़ से रिक्तियां भैरूजी ओवरब्रिज, रिक्तियां भैरूजी ओवरब्रिज से भाटी चौराह सर्किट हाउस होते हुए सारण नगर आरओबी, सारण नगर आरओबी से आरटीओ ऑफिस तक का तूफानी दौरा जोधपुर विकास आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा, निदेशक अभियांत्रिकी डीके मीणा, सुखराम चौधरी व उनकी टीम के साथ किया।
पीडब्ल्यूडी चौराहे से रेल्वे स्टेडियम व डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित सडक़ों को बार-बार मरम्मत करने पर भी टूटने से नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष ने सवाल किया कि यह रोड किसने बनाई है? उस संवेदक के प्रति दायित्व का निर्धारण करते हुए शीघ्र ही सडक़ को मोटरेबल करते हुए तत्काल जनता को राहत प्रदान कराई जाएं। प्रो. राठौड़ ने कहा कि सडक़ ही विकास का दर्पण है। प्रो. राठौड़ ने उक्त सडक़ का स्थायी समाधान करने के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आईन्दा शहर की सडक़ों की मरम्मत व स्थायी समाधान मानसून आने से पूर्व ही किया जाएं। जनता के दर्द का हवाला देते हुए प्रो. राठौड़ ने कहा कि पानी की निकासी, ड्रेनेज की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
डीपीएस चौराहे पहुंचने पर प्रो. राठौड़ आमजन से रूबरू होते हुए उनकी तकलीफों को ध्यान से सुना। प्रो. राठौड़ ने सडक़ों के हालात तुरन्त ठीक करने के निर्देश प्रदान करते हुए धीमी गति व गुणवत्ता से कार्य न करने वाले अभियन्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए गए। प्रो. राठौड़ ने सारण नगर आरओबी को गति प्रदान करते हुए दोनों तरफ की सर्विस रोडों को तुरन्त सीसी सडक़ बनाने के निर्देश प्रदान करते हुए आरटीओ आरओबी की ड्राईंग तैयार कर निविदा आमंत्रित करने, रेल्वे क्रासिंग के पास वैकल्पिक मार्ग को तुरन्त दुरूस्त कराने के दिए निर्देश। अध्यक्ष के कठोर रूख को देखते हुए आज प्राधिकरण के अभियन्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे सडक़ मरम्मत कार्यों को गति प्रदान करते हुए अपने कार्यों से संबंधित फोटो प्राधिकरण के वाट्स ऐप ग्रुप में भेजते हुए अपनी-अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। प्रो. राठौड़ ने अभियन्ताओं को स्पष्ट निर्देश प्रदान किए कि तीन दिवस के भीतर-भीतर शहर के हालात बदलने चाहिए। तीन दिवस बाद अध्यक्ष अथवा आयुक्त द्वारा दौरा किए जाने के उपरान्त शहर की तमाम मुख्य सडक़ें मोटरेबल नहीं पाई गई तो अभियन्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएंगी। प्रो. राठौड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता के दर्द से समझौता नहीं किया जाएगा।
उच्चाधिकारियों से की वार्ता
प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. राठौड़ द्वारा दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी, एनएच, नगरनिगम, विद्युत विभाग, सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ उनके कार्य क्षेत्र में यातायात में आ रही बाधाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि प्राधिकरण युद्धस्तर पर अपने कार्य करने को कृत संकल्प हो चुका है। जिसका रिजल्ट आगामी तीन माह में जोधपुर शहर में दिखायी पड़ेगा। प्रो. राठौड़ ने विभिन्न एजेंसियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र के कार्य प्राधिकरण से समन्वय करते हुए पुन:गठित कर राजधर्म निभाते हुए आमजन को राहत प्रदान करने में भागीदारी निभाने के लिए आमंत्रित किया।

जेडीए ने हटाया अतिक्रमण, यातायात हुआ सुगम
जोधपुर विकास प्राधिकरण दस्ते द्वारा मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में अणदाराम स्कूल से डालीबाई मन्दिर चौराहे तक अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमियों द्वारा कई टीनशेड लगाकर कच्ची व पक्की दुकानें, केबीन, कच्चे पक्के मकान, साईन बोर्ड, छपरे, दुकानों के बाहर चबूतरियां इत्यादि लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसे प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ध्वस्त कर हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू की गई जो शाम 7 बजे तक चली। मौके पर अतिक्रर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध भी किया गया जिसे उच्च अधिकारियों द्वारा समझाइश कर शांत किया गया। अतिक्रमण हटाते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य नियंत्रक रघुनाथ गर्ग, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, अतिक्रमण निरोधक दस्ता एवं हाउसिंग बोर्ड थाना के प्रभारी अधिकारी तनसिंह पुलिस जाब्ता सहित मौके पर मौजूद थे। 2 जेसीबी 8 टै्रक्टर की सहायता से सडक़ मार्ग में बाधक अतिक्रमणों को बड़ी मात्रा में ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मौके से अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान करीब 70 ट्रोली मलबा हटाया गया। आम निवासियों में खुशी की लहर छा गई। प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत

मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत


मुंबई।कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर चुके एक्टर रामी रेड्डी को उनके क्रूर किरदारों के लिए जाना जाता है। फिर चाहे 1993 में आई फिल्म 'वक्त हमारा है' में कर्नल चिकारा का रोल हो या 'प्रतिबंध' में अन्ना का, रामी हर विलेन किरदार में जान डाल देते थे। हालांकि 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रामी को लिवर की बीमारी ने घेर लिया था, जिसकी वजह से वो अक्सर बीमार रहने लगे थे।मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गए थे रामी...


मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत




- लिवर की बीमारी के चलते रामी का ज्यादा वक्त घर पर ही बीतता था और धीरे-धीरे वो पब्लिक गैदरिंग में भी जाने से बचने लगे। हालांकि एक बार वो एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था।

- दरअसल, रामी उस दौरान काफी कमजोर और दुबले-पतले नजर आ रहे थे। उन्हें देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये वही रामी रेड्डी हैं, जो फिल्मों में काम कर चुके हैं।

- रामी को लिवर के बाद किडनी की बीमारी ने भी घेर लिया था, जिसकी वजह से मौत के पहले वो सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गए थे। हालांकि ये भी कहा जाता है कि उन्हें कैंसर भी हो गया था।

- कुछ महीनों तक इलाज चलने के बाद 14 अप्रैल, 2011 को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में रामी रेड्डी की मौत हो गई।

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये
बारां। राजस्थान में बारां जिले के छीपाबड़ौद थानाक्षेत्र चार्टेड अकाउंटेंट की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला का प्रेमी रिश्ते में उसका भाई लगता है। इसलिए पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी हत्या...

- छीपाबड़ौद थानाधिकारी रतनसिंह भाटी ने बताया कि खजूरिया गांव के उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूल में शनिवार सुबह चार्टेड अकाउंटेंट निर्मल मालव का शव मिला था।

- निर्मल जयपुर में रह रहा था और तीन दिन पहले ही गांव आया था। निर्मल की शादी गांव में पड़ोस की लड़की सीमा मालव के साथ इसी साल 31 मई को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद निर्मल जयपुर आ गया।

- 19 जुलाई को सीए के एग्जाम का रिजल्ट आया था। निर्मल ने सीए फाइनल क्लीयर किया था। रिजल्ट आने के बाद निर्मल जब गांव अाया, तो परिजन खुश थे।

- शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे निर्मल को फोन कॉल आया था। निर्मल छाता लेकर निकल गया।

- रात करीब ढ़ाई बजे तक नहीें लौटने पर परिजनों की उसकी तलाश की, फोन किए, मोबाइल पर कुछ देर घंटी जाती रही, लेकिन बाद में मोबाइल भी स्वीच ऑफ आने लगा।

- शनिवार सुबह बच्चों ने स्कूल के बरामदे में उसका शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की जांच में खुल गया निर्मल की हत्या का राज

- पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच। साथ ही निर्मल की पत्नी से पूछताछ की।

- पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी सीमा और सीमा की बुआ के लड़के सुरेंद्र मालव को गिरफ्तार किया है।

- एएसओ भाटी ने बताया कि सीमा का प्रेम संबंध उसकी सगी बुआ के लड़के सुरेंद्र मालव के साथ करीब चार साल से चल रहा था। इसके बीच इसी साल सीमा का विवाह हो गया। शादी के बाद से ही सीमा मायके में रह रही थी।




ऐसे दिया वारदात को अंजाम




- एसएचओ भाटी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मृतक पत्नी सीमा ने उसके प्रेमी सुरेंद्र को फोन कर खजुरिया बुलाया और सरकारी स्कूल परिसर में छिपा दिया।

- सीमा ने उसके पति निर्मल को फोन कर स्कूल में मिलने के लिए बुलाया। जब निर्मल स्कूल में पहुंचा, तो सीमा ने निर्मल से कहा कि मैं आज आपको सरप्राईज देना चाहती हूं, आप अपनी आंख बंद करो यह कहकर सीमा ने निर्मल की आंख पर शॉल की पट्टी बांध दी।

- दूसरे टुकड़ों से उसके हाथ व पैर बांध दिए। तभी इशारा पाकर स्कूल में छिपा सीमा का प्रेमी सुरेंद्र आ गया। दोनों ने शॉल के कपड़े से गला घोंटकर निर्मल की हत्या कर दी।

प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात

प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात
प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात
झांसी. यूपी के झांसी में बुधवार को पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर 6 कपल को आपत्त‍िजन‍क स्थ‍िति‍ में पकड़ा। पकड़े जाने पर कपल्स अलग-अलग बहाने बनाने लगे। किसी ने कहा- सर, हम चाय पीने आए थे, एक लड़की ने कहा- पढ़ाई करने आए थे, शांत जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यहां आ गए।


रेस्टोरेंट में केबिन में बैठने के लिए कपल्स देते थे अलग से चार्ज

झांसी के खुशीपुरा इलाके में बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज है। पास में टक प्वाइंट नाम से रेस्टोरेंट है, जहां खाने-पीने की सुविधा है।

- महिला थाना एसओ अर्चना सिंह ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में गलत काम होता है। इसलिए बुधवार दोपहर अचानक वहां छापा मारा गया। रेस्टोरेंट में अंदर 6 केबिन बने हैं, जिसे देखकर साफ जाहिर है कि वो खास तौर पर कपल्स के लिए ही बनाए गए।

- केबिन के अंदर कूलर और टेबल बेंच पड़ी हुई थी। सभी केबिनों में लड़के-लड़कियां थीं। खाने-पीने के सामान कपल्स को केबिन में ही दे दिए जाते हैं। सभी केबिन में दरवाजे लगे हैं, जिसे अंदर से बंद करने की सुविधा है। पुलिस ने जब अचानक दरवाजा खुलवा तो अफरा-तफरी मच गई।

- कपल्स आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस को देख सभी अपना चेहरा छिपाने में लग गए। सभी स्टूडेंटस लग रहे थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है।

- जांच में पता चला है कि कपल्स से खाने-पीने के बिल के अलावा 50 रुपए प्रति घंटा अलग से चार्ज किया जाता था। ये केबिन में बैठने की फीस होती थी।







पकड़े जाने पर कपल्स ने बनाए अजीबो-गरीब बहाने







- एसओ ने बताया, पुलिस को देख कपल्स ने अलग-अलग बहाने बनाए। किसी ने कहा, हम तो चाय-कॉफी पीने आए थे। वहीं, एक लड़की ने कहा, कहीं शांत जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यहां पढ़ाई करने आ गए। हमने कोई गलत काम नहीं किया। हमें छोड़ दीजिए प्लीज।

- सभी को थाने लाया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पैरेंट्स को भी बुलवाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- रेस्टोरेंट ओनर को भी अरेस्ट कर लिया गया है। खबर मिल रही थी कि रेस्टोरेंट में काफी दिनों से केबिन में अश्लील हरकतें चल रही थीं।

3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी

3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी
3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी
जयपुर. कॉलेज में पढ़ने वाले साथी व सास सहित तीन लोगों की हत्या करने के बाद अपनी पहचान छुपाकर जयपुर में रह रहे आरोपी को सोमवार को झोटवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बूंदी के मोहम्मद रफीक (46) के कब्जे से 6 कारतूस सहित एक पिस्तौल व कार बरामद की है। रफीक 1990 में बूंदी कॉलेज में सहपाठी रहे अमित की हत्या करने के बाद जेल गया और जमानत के बाद फरार हो गया। मकान मालिक की बेटी से की शादी, लेकिन साली और सास को लेकर चला गया..

रफीक उर्फ अमन अली उर्फ अर्जुन की क्राइम फाइल

>1990 में बूंदी कॉलेज के साथी अमित की हत्या की

>जमानत मिलने पर बूंदी में ही फिर मारपीट, हत्या का प्रयास, लड़की भगाने के 5 और केस, फरार हुआ।

> आगरा पहुंचा, जन्मतिथि कम करवाकर अमन नाम से 12वीं पास कर फिर एलएलबी की। मार्बल कारोबार से जुड़ा, एक लड़की से शादी की, अपने कारोबारी साथी इश्तियाक की सुपारी देकर हत्या करवा दी

> जयपुर में घाटगेट में किराए से रहने लगा। मकान मालिक की बड़ी बेटी से शादी की, लेकिन साली व सास को लेकर लखनऊ चला गया।

> लखनऊ में सास से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया तो जयपुर लौटकर करधनी इलाके में जाली कागजात बनाकर अर्जुन सिंह के नाम से रहने लगा




- डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार तड़के स्पेशल के कांस्टेबल प्रवीण व सुरेश को सूचना मिली कि ढहर के बालाजी स्टेशन के पास एक व्यक्ति नैनो कार में हथियार बेचने आया है।

- एसएचओ गुर भूपेन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे और रफीक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि अमित मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद रफीक पर मारपीट, हत्या के प्रयास व लड़की भगाने जैसे 5 और केस दर्ज हुए हैं।

- उस वक्त वह एलएलबी करने के बाद एलएलएम के साथ आईएएस की तैयारी कर रहा था, लेकिन मुकदमों के कारण परीक्षा नहीं दे सका। उसके बाद वह गिरफ्तारी से बचने को आगरा चला गया, जहां जन्मतिथि कम करवाकर अमन नाम से नए दस्तावेज बनवाए और ओपन बोर्ड से 12वीं पास करके फिर एलएलबी की और फिर आईएएस की तैयारी करने लगा। यहीं वह इश्तियाक नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर मार्बल का व्यवसाय भी करने लगा।

- उसी दौरान उसने एक लड़की से शादी भी कर ली, लेकिन कुछ दिन बाद इश्तियाक से विवाद होने पर 5 लाख रु. की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी और व्यवसाय बेचकर जयपुर में घाटगेट में किराए से रहने लगा।

- यहीं उसने मकान मालिक की बड़ी बेटी से शादी की, लेकिन छोटी बहन व सास को लेकर लखनऊ भाग गया और वहां फिर से मार्बल का व्यवसाय शुरू किया और साली से निकाह कर लिया। दिसम्बर 2016 में सास नईम अख्तर से विवाद हुआ तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। लाश को अचनेरा (मथुरा के पास) के पास फेंक गया।

- तब उसकी पत्नी ने लखनऊ में केस दर्ज करवाया, तो वह जयपुर आ गया और नांगल जैसा बोहरा के गणेश नगर में अर्जुन सिंह पुत्र पुरुषोत्तम के नाम से दस्तावेज बनाकर रहने लगा। इसी दौरान लखनऊ से उसकी पत्नी यहां पहुंची तो उसे ठिकाने लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों से हथियार बेचकर उसने रुपयों का प्रबंध कर लिया था।

अपराधी ने भी उठा दिए सिस्टम पर सवाल

मुझे तो सजा मिल ही जाएगी, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसरों को भी सजा दिलवाओ

रफीक ने बोला- मैंने अपराध किया है तो मुझे कोर्ट सजा देगा। पुलिस उन अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करे जिन्होंने मेरे फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। मैंने दो अलग-अलग नामों से एलएलबी व एलएलएम करने के साथ अलग-अलग शहरों में कई दस्तावेज बनवाए। उन कलेक्टर-तहसीलदार को भी सजा दिलाओ। सास के मर्डर में लखनऊ पुलिस ने 12 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में गुरुवार को एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली। युवक के एक टीचर से प्रेम संबंध थे। महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी। पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध टूटने के कारण वह तनाव में था। इस कारण उसने सुसाइड कर लिया। जानिए क्या है मामला ....

- भीलवाड़ा के बरुदंनी गांव में जालेश्वर महादेव मंदिर रोड पर ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर लटका शव देखा। उन्होंने गांववालों को इस बारे में बताया। धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।

- ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में बीगोद थानाधिकारी महावीर प्रसाद वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। जांच में उसकी जेब से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी पहचान हो गई।

- आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के एक स्कूल टीचर से प्रेम संबंध थे।

- पुलिस ने और जांच की तो पता लगा कि मृतक टोंक, राजमहल निवासी सत्यनारायण पुत्र राजमल खटीक है। वह 25 साल का था।

- बीगोद पुलिस ने राजमहल सरपंच को युवक के मरने की सूचना दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भिजवाया।

एक ही मकान में रहते थे

- पुलिस के अनुसार सत्यनारायण के एक लेडी टीचर से संबंध थे। वह पास के सिंगोली में उसी मकान में रहता था जिसमें टीचर रहमह थी।

- टीचर शादीशुदा थी। कुछ समय पहले टीचर का पति सत्यनारायण के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। इस पर पुलिस ने सत्यनारायण को चेतावनी भी दी थी।

- पुलिस का मानना है कि प्रेम संबंधों के टूटने पर उसने फंसी लगाकर जान दे दी।

एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत

एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत
एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत

बांसवाड़ा.शहर में बुधवार दोपहर एक रहवासी कॉलाेनी में रहने वाली लड़की की उसके ही पड़ोसी ने एकतरफा प्यार में दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। लड़की अपने घर के बरामदे में कपड़े सुखा रही थी कि अचानक लड़के ने धारदार हथियार से उसके गले पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसका गला काट दिया। लड़की ने तड़प-तड़प कर घर में ही दम तोड़ दिया। लड़के की बेरहमी का इसी से पता चलता है कि जिस जगह लड़की पर हमला किया गया, वहां फर्श आैर दीवार खून से सन चुकी थी। एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ...

- अगरपुरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर 12 बजे ये वारदात हुई। जिसमें फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली 18 साल की वैशाली और उसके पिता पिंकेश शर्मा घर पर थे। विकलांग पिता घर में ऊपर की मंजिल पर थे और वैशाली नीचे की बालकनी में बाई के साथ कपड़े सुखाने के लिए आई थी। तभी पड़ोसी जगदीश बंजारा दीवार फांद कर घुस गया और वैशाली की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

- इधर, मृतका के पिता पिंकेश ने बताया कि जगदीश और उसका भाई रमेश, दोनों वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। इसकी शिकायत वैशाली ने अपने घरवालों से भी कर रखी थी। कॉलोनी वालों ने जगदीश के आए दिन उधम मचाने की शिकायत पुलिस को की। परिजनों ने बताया कि वैशाली और जगदीश पहले एक ही क्लास में साथ पढ़े हैं।

बचाव में नौकरानी लट्‌ठ मारती रही पर वह गला काटने तक नहीं रुका

मामले की चश्मदीद बाई नीमा ने बताया कि दोपहर में मैं वैशाली के साथ बरामदे में कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान पड़ोस वाला लड़का जगदीश अचानक घर में आ गया और आते ही धारदार हथियार से वैशाली पर हमला करने लग गया। पहले तो मैं सहम गई, लेकिन मैंने हिम्मत करते हुए पास में पड़े लट्ठ को उठाया और जगदीश को मारने लगी, ताकि वह वैशाली को छोड़ दे। मैं उसे लगातार मारती रही, लेकिन वह वैशाली पर वार करने से नहीं रुका। उस पर मानों खून सवार था। उसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुअा।

- चश्मदीदों ने बताया कि जगदीश के साथ एक आैर लड़का भी था। वैशाली की मौत की खबर मिलते ही पड़ोसी जगदीश और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर भाग गए। दो काॅन्स्टेबल उसे ढूंढ़ते हुए अमरदीप नगर पहुंचे। जहां पुरानी खंडहर झोपड़ी के अहाते में उगी झाड़ियों में जगदीश छुपा हुआ था। हत्या के बाद जगदीश ने खून से सनी शर्ट नहर में फेंक दी।

निशक्त पिता घर में थे, पर बेटी को बचाने आ नहीं सके

- वारदात के बाद एसपी कालूराम रावत फोर्स के साथ वैशाली के परिजनों से मिलने पहुंचे। बेटी के खून से सनी सीढ़ियों पर बिलखते निशक्त पिता पिंकेश को हताश हाल में देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें भीग गई।

- भाई और परिजनों की आंखों में आंसू थे, तो घटना को लेकर गुस्सा भी साफ नजर आ रहा था। पिंकेश घर में ऊपर की मंजिल पर ही थे, लेकिन बेटी को बचाने सीढ़ियां नहीं उतर पाए। इस बात का वे बार-बार मलाल जताते रहे।

- इसी दौरान भाई सोनू और उसके रिश्तेदार काफी गुस्से में आरोपी जगदीश के घर की तरफ बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा दिया।

- पिता पिंकेश ने एसपी से कहा कि, साहब! मेरी बेटी के गुनहगारों को छोड़ना मत। कानून में उन्हें कुछ भी सजा मिले, लेकिन भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

- वहीं भाई सोनू ने कहा कि 5 दिन बाद राखी है। बहन को गिफ्ट देता, लेकिन बदमाशों ने इससे पहले ही उसकी जान ले ली।

- चाची कोमल ने बताया कि वैशाली की बड़ी बहन इंदौर में मामा के पास रहती है। सोनू और वैशाली चाचा के साथ रहते थे। चाचा सुबह ही उदयपुर गए थे।

40 फीसदी कट चुकी थी गर्दन

- माेर्चरी में वैशाली के परिजन की मांग पर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हथियार काफी धारदार था और काफी तेज झटका लगने से वह गर्दन में काफी गहराई घुस गया। करीब 40 फीसदी तक गर्दन कट चुकी थी। गर्दन के मसल्स और नसें कटने से मौत हुई। हालांकि, अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है।

राजस्थान के पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

राजस्थान के पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

राजस्थान के पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
जयपुर।पैरालिंपिक रियो 2016 में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले जेवेलिन थ्रोअर देवेंद्र झाड़ड़िया को संयुक्त रूप से राजीव गांधीखेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वालों की घोषणा की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें 29 अगस्त को सम्मानित करेंगे।
- देवेंद्र भाला फेंक खिलाड़ी हैं। वे दिव्यांग हैं। उनका एक ही हाथ है। पैरालिंपिक रियो 2016 में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर वे दुनियाभर की नजरों में आए। इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
- देवेंद्र के नाम केवल यही उपलब्धि नहीं है। इस प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एकमात्र वे ही पैरालिंपिक खिलाड़ी थे।
- देवेंद्र ने इससे पहले 2004 में भी समर पैरालिंपिक में गोल्ड मैडल जीता था।

आइए जानते हैं देवेंद्र के बारे में

- देवेंद्र राजस्थान में चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम रामसिंह झाडड़िया एवं माता का नाम जीवनी देवी है।

हादसे में गया हाथ
- देवेंद्र जब आठ साल के थे तब पेड़ से फल तोड़ रहे थे। वहां से गुजर रहा बिजली का तार वे छू गए और इससे वे अपना एक हाथ गंवा बैठे।

बाड़मेर मंे अतिवृष्टि से प्रभावित 110 गांवांे मंे जलापूर्ति बहाल

बाड़मेर मंे अतिवृष्टि से प्रभावित 110 गांवांे मंे जलापूर्ति बहाल

बाडमेर, 03 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे अतिवृष्टि से प्रभावित 142 गांवो में से 110 गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अन्य गांवांे मंे जलापूर्ति सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे अतिवृष्टि एवं नदियांे मंे पानी की आवक के कारण 142 गांवांे मंे जलापूर्ति प्रभावित हो गई थी। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे एवं कार्मिकांे ने युद्व स्तर पर कार्य करते हुए 81 गांवांे मंे जलापूर्ति सुचारू कर दी है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र के 20, गुड़ामालानी के 30, सिणधरी के 12, बालोतरा के 9, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के 14, बाड़मेर के 19, शिव के 6 गांवांे मंे जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर बाधित हुई जलापूर्ति को प्रारंभ करने के लिए जलदाय विभाग की टीमंे लगातार कार्य रही है। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित मिश्रा ने भी अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे का दौरा कर बाधित जलदाय योजनाआंे को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए। उनके मुताबिक पानी के तीव्र बहाव से बालोतरा शहर, बिठूजा, सिणधरी, समदडी तथा गुडामालानी, राणीगांव, बालेरा समेत विभिन्न स्थानो पर राईजिंग मैन क्षतिग्रस्त होकर बह गई थी। इसके अलावा पानी भराव होने से 73 जलस्त्रोत पानी में डूब गए। इसी तरह बालोतरा शहर के लिए 3 राइजिंग मैन लूनी नदी में क्षतिग्रस्त होकर बह गई। परिहार ने बताया कि बालोतरा शहर के लिए बिठुजा किटनोद में 14 नलकूप पुनः चालू कर दिए गए है। इससे बालोतरा शहर के 52 में से 46 जोन की पेयजल आपूर्ति बहाल कर सप्ताह में एक बार जलापूर्ति की जा रही है। टाबों का धोरा स्थित जलस्रोत से गुडामालानी कस्बे के लिए मुख्य 10 इंच पाइप लाइन पानी में बह गई है। इससे गुडामालानी कस्बे में भी जलापूर्ति प्रभावित हुई है। मौजूदा समय मंे गुडामालानी कस्बे में दो स्थानीय नलकूपांे के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा गुडामालानी में एक नलकूप निर्माण के लिए एक रिंग मशीन लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शुक्रवार को सांचैर आयेगें

पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शुक्रवार को सांचैर आयेगें

जालोर 3 अगस्त - राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को पालनपुर से सांचैर आयेगे तथा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुनः पालनपुर जायेगें। 

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे पालनपुर से वाया डीसा, धानेरा व नेनावा होते हुए 10.30 बजे सांचैर पहुचेगे तथा संाचैर में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में साथ रहेगे तथा संायकाल 4.00 बजे कार द्वारा पुनः पालनपुर के लिए प्रस्थान करेगें। 

----000---