शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान /बाड़मेर 
बाड़मेर। गत दिनों हुई जोरदार बारिश देश की सबसे बड़ी पथमेड़ा गोशाला की गायों के लिए काल बन कर बरसी। जिसमे सैकड़ो गायों की मौत हो गई।  बारिश के पानी में गायो का चारा बह गया। गोशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि अब लाखो गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। गोशाला के संचालक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और ग्रामीणों की मदद से गायों को बचाने की मुहिम में जुटे है। गायों को बचाने की इस मुहिम का हिसा बन बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के युवाओ की एक टोली ने पहल कर स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से गायों के लिये चारा ,दाला ,गुड़ आदि राहत सामग्री गुरुवार को पथमेड़ा गोशाला के संचालक को सौंपी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें