पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शुक्रवार को सांचैर आयेगें
जालोर 3 अगस्त - राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को पालनपुर से सांचैर आयेगे तथा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुनः पालनपुर जायेगें।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे पालनपुर से वाया डीसा, धानेरा व नेनावा होते हुए 10.30 बजे सांचैर पहुचेगे तथा संाचैर में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में साथ रहेगे तथा संायकाल 4.00 बजे कार द्वारा पुनः पालनपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
जालोर 3 अगस्त - राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को पालनपुर से सांचैर आयेगे तथा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुनः पालनपुर जायेगें।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत 4 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे पालनपुर से वाया डीसा, धानेरा व नेनावा होते हुए 10.30 बजे सांचैर पहुचेगे तथा संाचैर में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में साथ रहेगे तथा संायकाल 4.00 बजे कार द्वारा पुनः पालनपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें