प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में गुरुवार को एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली। युवक के एक टीचर से प्रेम संबंध थे। महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी। पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध टूटने के कारण वह तनाव में था। इस कारण उसने सुसाइड कर लिया। जानिए क्या है मामला ....
- भीलवाड़ा के बरुदंनी गांव में जालेश्वर महादेव मंदिर रोड पर ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर लटका शव देखा। उन्होंने गांववालों को इस बारे में बताया। धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
- ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में बीगोद थानाधिकारी महावीर प्रसाद वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। जांच में उसकी जेब से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी पहचान हो गई।
- आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के एक स्कूल टीचर से प्रेम संबंध थे।
- पुलिस ने और जांच की तो पता लगा कि मृतक टोंक, राजमहल निवासी सत्यनारायण पुत्र राजमल खटीक है। वह 25 साल का था।
- बीगोद पुलिस ने राजमहल सरपंच को युवक के मरने की सूचना दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भिजवाया।
एक ही मकान में रहते थे
- पुलिस के अनुसार सत्यनारायण के एक लेडी टीचर से संबंध थे। वह पास के सिंगोली में उसी मकान में रहता था जिसमें टीचर रहमह थी।
- टीचर शादीशुदा थी। कुछ समय पहले टीचर का पति सत्यनारायण के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। इस पर पुलिस ने सत्यनारायण को चेतावनी भी दी थी।
- पुलिस का मानना है कि प्रेम संबंधों के टूटने पर उसने फंसी लगाकर जान दे दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें