बाड़मेर। सर्वे के दोरान अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी आशा - भाटी
बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी के निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में बाड़मेर शहरी आशा सहयोगिनियो की मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में किया गया | बैठक के दोरान भाटी ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुआ है उन बच्चो का आशा प्रत्येक घर घर जाकर 0 से 2 वर्ष के समस्त बच्चो का हेड काउट कर लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह जुलाई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही
की जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को निर्देशित किया गया की दिनांक 20 अगस्त 17 तक सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में 6 माह से 5 साल तक समस्त बच्चो का सर्वे कर अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी एवं अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र जिला अस्पताल में रेफर करेगी | बैठक के दोरान भाटी ने बताया की कोई भी आमजन 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो | प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज करे | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे,जितेन्द्र सिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |
बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी के निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में बाड़मेर शहरी आशा सहयोगिनियो की मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में किया गया | बैठक के दोरान भाटी ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुआ है उन बच्चो का आशा प्रत्येक घर घर जाकर 0 से 2 वर्ष के समस्त बच्चो का हेड काउट कर लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह जुलाई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही
की जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को निर्देशित किया गया की दिनांक 20 अगस्त 17 तक सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में 6 माह से 5 साल तक समस्त बच्चो का सर्वे कर अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी एवं अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र जिला अस्पताल में रेफर करेगी | बैठक के दोरान भाटी ने बताया की कोई भी आमजन 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो | प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज करे | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे,जितेन्द्र सिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |