बुधवार, 26 जुलाई 2017

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

बाड़मेर। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। जिले में अतिवृष्टि से अब तक आठ लोगो की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते पचास से अधिक लोगो को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला गया है.प्रभारी मंत्री ने जिले में अतिवृष्टी से हुई आठ मृतको के परिवार वालो को राज्य सरकार की और चार - चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी और इसके साथ ही गुड़ामालानी क्षेत्र में नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत के बाद उनके परिवार वालो को सहायता के तौर पर पच्चास -
पच्चास हजार रुपए दिए जायेंगे और जिन घरो में बारिश के पानी से नुकसान हुआ है. उन परिवार को भी अड़तीस -अड़तीस  हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है। 

तीज का त्योहार, जानिए क्यों मनाया जाता है तीज का त्यौंहार

 तीज का त्योहार, जानिए क्यों मनाया जाता है तीज का त्यौंहार
सावन में कई त्योहार मनाए जाते हैं, इस महीने में हरियाली तीज का त्योहार भी मनाया जाता है. जो हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व है. यह त्यौहार पूरे भारत में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया को तीज व्रत आज मनाया जा रहा है. यह दिन महिलाओं का सबसे खास पर्व माना जाता है. यह पर्व संपूर्ण भारत में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है. खासतौर से यह पर्व राजस्थान में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

तीज के लिए चित्र परिणाम

सावन के महीने में चारों और हरियाली होती है, इसलिए इस त्योहार को हरियाली तीज कहते हैं. इसे श्रावणी तीज, कजली तीज या मधुश्रवा तीज के नामो से भी जाना जाता है. इस पर्व को महिलाएं बड़ी ही खुशी के साथ नाचते-गाते हुए मनाती है.

तीज का आगमन सावन में होने वाली भीगी फुहारों से ही शुरू हो जाता है. जिससे चारों ओर हरियाली भी अपने मधुर गान से इस त्यौहार को मनाने के लिए प्रकृति के गले लग जाती है. इस समय बरसात और प्रकृति के मिलने से पूरे वातावरण में मधुर झनकार सी बजने लगती है.

इस त्योहार की मधुर बेला के आगमन के समय नव विवाहिता लड़कियों को उनके ससुराल से पीहर बुला लिया जाता है, अपने पीहर आने के बाद महिलाएं गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और नाचती हैं.

इसलिए मनाते: इस तीज पर्व के 1 दिन पहले ही विवाहित महिलाएं तथा कन्याएं अपने हाथों में मेहंदी लगाकर इसको मनाती हैं. इस व्रत का उद्देश्य यह है कि सुहागन महिलाएं अपना सौभाग्य बनाए रखने के लिए भगवान शिव-पार्वती का व्रत रखती हैं. जिससे मान्यता है कि अविवाहित कन्याएं अच्छा पति पाने के लिए यह व्रत रखती हैं. ऐसी भी मान्यता है कि इस व्रत विवाहित महिलाए मां पार्वती के व्रत रखती है जिससे मां पार्वती खुश होकर पतियों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती हैं.

मेहंदी और झूलों का उत्सव: तीज का त्यौहार वास्तव में महिलाओं को सच्चा आनंद देता है. इस दिन वे रंग-बिरंगे कपड़े, लकदक करते गहनें पहन दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. नवविवाहिताएं इस दिन अपने शादी का जोड़ा भी पहनती हैं. वैसे तीज के मुख्य रंग गुलाबी, लाल और हरा है.

इस त्यौहार पर सभी विवाहिताएं विशेष रूप से श्रृंगार करती हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां हाथों में मेहंदी रचाती हैं और पैरों में आलता लगाती हैं. राजस्थान में जिसे ‘मेहंदी-मांडना’ कहते हैं. मेहंदी लगाते वक्त तीज के गीत गाए जाते हैं समूचा वातावरण श्रृंगार से अभिभूत हो उठता है. तीज में मेहंदी के साथ ही झूलों का भी विशेष महत्त्व है.

तीज के कुछ दिन पूर्व से ही पेड़ों की डालियों पर, घर की छत की कड़ों या बरामदे में झूले पड़ जाते हैं और नारियां, सखी-सहेलियों के संग सज-संवरकर लोकगीत, कजरी आदि गाते हुए झूला झूलती हैं और फिर महिलाएं और युवतियां मल्हार और कजरी गाते हुए सहेलियों संग सज संवरकर झूला झूलती हैं और पूरा वातावरण खुशनुमा हो उठता है.

सावन माह का महत्व: सावन माह भारत में मानसून की शुरुआत का संकेत होता है. जैसा कि हम जानते हैं कि मानसून एक नए जीवन और हमारे आसपास हरियाली का एक प्रतीक है. तेज गर्मियों के दिनों के बाद बारिश के तौर पर पृथ्वी को नया जीवन मिलता है.

इस पर्व में हरियाली शब्द से ही साफ है कि इसका ताल्लुक पेड़-पौधों और पर्यावरण से है. इस तरह, सावन माह में मनाया जाने वाला हरियाली पर्व दंपतियों के वैवाहिक जीवन में समृद्धि, खुशी और तरक्की का प्रतीक है. एक तरह से हरियाली तीज का पर्व प्रकृति का त्योहार है, जब महिलाएं अच्छी फसल के लिए भी प्रार्थना करती हैं.

निष्कर्ष: यह त्योहार जीवन के जश्न का प्रतीक है. कोई भी ऐसा त्योहार जो प्यार बढ़ाता हो और लोक कल्याण की भावना को आगे बढ़ाता हो, उसका स्वागत होना चाहिए. बदलते वक्त के साथ, चेतन भगत की कुछ साल पहले दी हुई सलाह महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने पुरुषों से भी करवा चौथ का व्रत करने को कहा था.

बाड़मेर का गुजरात से संपर्क कटा, बसें बंद, नर्मदा नहर टूटी, कई गांव जलमग्न

बाड़मेर का गुजरात से संपर्क कटा, बसें बंद, नर्मदा नहर टूटी, कई गांव जलमग्न

बाड़मेर.जिले में जारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। हालांकि इस दौरान गुड़ामालानी क्षेत्र को छोड़ शेष जगह हल्की बूंदाबांदी होने से सभी ने राहत की सांस ली। बरसाती पानी से भरी नाडियों में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई। धोरीमन्ना क्षेत्र में नर्मदा नहर माइनर टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए। आलेटी में चौदह जने पानी के बीच फंस गए, जिसे सेना की रैस्क्यू टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बचा लिया। गुजरात में चल रही तेज बारिश के चलते बाड़मेर-जैसलमेर की 25 बसें धानेरा के पास फंस गई है। पानी की आवक को देखते हुए सांचौर मार्ग पर गांधव पुल के पास वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया।

संबंधित चित्र


जिला परिवहन अधिकारी डी डी मेघानी ने बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर से गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई की ओर जाने वाली 25 बसें बंद हो गई हैं। धानेरा के रास्ते बाढ़ आ जाने से गुजरात का पूरा संपर्क कट गया है। धानेरा में मंगलवार दोपहर दो बजे तक बारिश तो बंद हो गई है लेकिन बुधवार तक भी बसों का आवागमन बंद रहेगा। सांचौर में रोक दिए सभी वाहन- सांचौर के पास ही सारे वाहन रोक दिए गए है। बाड़मेर से जाने वाले वाहनों को गांधव पुल पर ही रोक दिया गया है। धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन का सांचौर से सम्पर्क कट गया है।




धोरीमन्ना. क्षेत्र में चल रहे बारिश के दौर के बीच मंगलवार को नहर माइनर टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए। आलेटी गांव के पास पानी के बीच फंसे चौदह लोगों को रैस्क्यू टीम ने बचाया। इससे पहले बरसाती पानी की लगातार आवक के बीच अरणियाली क्षेत्र में नर्मदा नहर माइनर टूट गई। इसके चलते चैनपुरा माइनर, मीठी, माणकी, काकड़ों की ढाणी, खोथावास, आलेटी,बांटा आदि गांव में नहर का पानी भर गया।




चार जाने फंसी, दो घंटे से निकाला

आलेटी में कई घरों के पास पानी का भराव हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी,जिस पर प्रशासन ने एसडीआरएफ की रैस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। टीम ने दो घंटे तक अभियान चला उदाराम पुत्र तेजाराम व उसकी पत्नी सहित चार जनों को घर से बाहर निकाल सुरक्षित पहुंचाया। इस दौरान धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण,एसडीएम विजयसिंह नाहटा,तहसीलदार रामसिह राव,धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी,नर्मदा नहर सहायक अभियंता रघुनाथ विश्नोई मौके पर मौजूद रहे।




प्रशासन ने दस को बचाया

आलेटी पटवारीं जयकिशन ने बताया कि 10 लोगो को शाम को प्रशासन ने शाम सात बजे ऑपरेशन चला बचाया। उन्होंने बताया कि सोनाराम पुत्र वागाराम,वागाराम विरधाराम,पुरखाराम पुत्र विरधाराम,तुलसाराम पुत्र विरधाराम, सुखराम जाणी, हीरा देवी पत्नी सोनाराम, रूपा देवी, जेराबाई, नेरा बाई को पानी से घिरे घरों से बाहर निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया। वहीं छोटू के नाइयों की ढाणी में जसराज पुत्र खींयाराम नाई के कच्चे मकान का आगे का हिस्सा ढह गया। श्रवण कुमार पुत्र नवलाराम के घर में छप्पर गिर गया।




चौहटन. गुजरात एवं सांचोर की सीमा से सटे बाखासर, साता, गीड़ा, भलगांव, चांदासनी, तारीसरा, बावरवाला सहित कई गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी फैला हुआ है, जिससे आवागमन के कई रास्ते बंद हो गए हैं। तारातरा मठ के सुरते का तला गांव में तालाब टूटने का खतरा पैदा हो गया है। उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई ने जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर पाल को दुरुस्त करवाया और लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।




शिव. कस्बे के मेगवालों का वास, खत्रियों का वास, गुरुओं का वास व स्वामियों के वास में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने के कारण घरों में पानी भर गया। भिंयाड़ के तालाब में अधिक पानी आवक पर तहसीलदार हीरसिंह चारण सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से तालाब के एक ओर से पानी निकासी की व्यवस्था की।

रानीवाड़ा में क्या है स्थिति - कंट्रोल रूम में भी कोई जानकारी नहीं

रानीवाड़ा में क्या है स्थिति - कंट्रोल रूम में भी कोई जानकारी नहीं


जालोर. जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ के बाद जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में हालात विकट बने हुए है। तीन दिन से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरे प्रदेशों में व्यवसायरत लोगों को अपने घर परिवार की चिंता सता रही है। जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में भी रानीवाड़ा की स्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वहीं रानीवाड़ा एसडीएम व कंट्रोल रूम में नम्बर भी बंद हो गए है। रानीवाड़ा क्षेत्र में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बंद है। वहां सभी प्रकार की मोबाइल सेवाएं बाधित है। ऐसे में रानीवाड़ा क्षेत्र से बाहर गए हुए व बाहर व्यवसायरत लोगों को अपने परिजनों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही है। कोड़ी नदी में बहाव होने व गुजरात बार्डर पर बाढ़ की स्थिति के चलते रानीवाड़ा का पूरे क्षेत्र से सम्पर्क कट गया है। वहां लोग किस स्थिति में है और क्षेत्र में बाढ़ की क्या स्थिति है। इस बारे में प्रशासन के पास भी पूरी जानकारी नहीं है। रानीवाड़ा मुख्यालय के सभी अधिकारियों के फोन बंद आ रहे है। 

रानीवाड़ा में क्या है स्थिति - कंट्रोल रूम में भी कोई जानकारी नहीं

देवल बोले-स्थिति विकट
रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ से स्थिति विकट हो गई है। सड़कें टूट गई है व बिजली के पोल गिर गए है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में टेलीफोन सेवा व निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों के टॉवर भी बंद पड़े है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रानीवाड़ा में दूरभाष सेवा सुचारू करवा दी जाएगी। जिससे बाहर रहने वाले लोग अपने परिजनों से सम्पर्क कर सके। देवल ने बताया कि बिजली व मोबाइल सेवा बंद है, लेकिन क्षेत्र में लोग अपने घरों में सुरक्षित है।

टूट गई सड़केंं, गिर खंभे
रानीवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश होने व पानी का बहाव होने से कई जगह सड़कें टूट गई है। कोड़ी नदी पर पानी का बहाव होने से भीनमाल व रानीवाड़ा का सम्पर्क तीन दिन से कटा हुआ है। जेतपुरा बांध टूटने से क्षेत्र की सड़कों को नुकसान हुआ है। वहीं नदी नालों में पानी का बहाव होने से कागमाला, मंडार, मालवाड़ा के पास सड़कें टूट गई है। वहीं बिजली के पोल गिरने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बंद है।

देवासी बोले- हवाई सर्वे करवाओ
पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने जिला कलक्टर से जसवंतपुरा व रानीवाड़ा क्षेत्र का हवाई सर्वे करवाकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्र में मोबाइल सेवा व बिजली आपूर्ति सुचारू करवाने, एनडीआरएफ की टीम रानीवाड़ा में तैनात करने और स्थिति के अनुसार राहत कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

मंगलवार, 25 जुलाई 2017

बाडमेंर। जैन संस्थाए समाज सेवा में अग्रणी- त्रिपाठी

बाडमेंर। जैन संस्थाए समाज सेवा में अग्रणी- त्रिपाठी

बाडमेंर। जैन समाज एंव जैन संस्थाए समाज सेवा में हमेशा अग्रणी एवं तत्पर रहती है तथा मानव सेवा सहित सभी क्षैत्र में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करती है, यह बात बाडमेंर उपखण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी ने भारतीय जैन संघटना बाडमेंर द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह बतौर मुख्य अतिथि में कही।

भारतीय जैन संघटना बाडमेंर सचिव महेन्द्र बोथरा ने बताया कि साई धाम रातानाडा बाडमेंर में भारतीय जैन संघटना बाडमेंर का स्नेह मिलन समारोह उपखण्ड अधिकारी बाडमेंर चेतन त्रिपाठी, डाॅ0 बंशीधर तातेड एंव भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन के मुख्य आतिथ्य एंव बाडमेंर ईकाई के अध्यक्ष मदन बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

स्नेह मिलन समारोह में भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन ने भारतीय जैन संघटना के उद्वेश्यांे पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न क्षैत्रों में किए जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आगामी 30 जुलाई रविवार को अल्पसंख्यक के सुविधाओं की जानकरी हेतू आयोजित की जा रही कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी।

Image may contain: 5 people, people sitting

स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डा0 बंशीधर तातेड ने कहा कि युवाओं को हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए हर वर्ग की सेवा लिए तत्पर रहना चाहिए। भारतीय जैन संघटना बाडमेंर के अध्यक्ष मदन बोहरा ने आभार व्यक्त किया एंव संचालन उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया ने किया। इस स्नेह मिलन समारोह में जैन संघटना बाडमेंर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया, महिला विंग की सदस्या कंचन धारीवाल, अनिता सिंघवी ज्योति सिंघवी, वीरता बाठिया, कैलाश संखलेचा, डाॅ अनिल सेठिया, डाॅ कपिल बोहरा, संजय धारीवाल, सतीश छाजेड, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वडेरा, हंसराज संखलेचा, दिनेश भंसाली, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड, अमृतलाल बोहरा, दिक्षित बोथरा, मनोज सिंघवी, गौतम बोहरा, नरेश संखलेचा सहित भारतीय जैन संघटना एंव अणुव्रत समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।

Image may contain: 14 people, people sitting

पीएम मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का करेंगे हवाई दौरा

पीएम मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का करेंगे हवाई दौरा
नई दिल्ली: देश के गुजरात व पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश से लोगो के हाल बुरे है. गुजरात में आई बाढ़ से सेकड़ो की संख्या में लोग प्रभावित हुए है. गुजरात में बाढ़ की वजह से 70 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का हवाई दौरा करेंगे.

गुजरात के कई जिलों के रिहायशी इलाकों में पानी भरा हुआ है. साथ ही राज्य की ज़्यादातर नदियां उफ़ान पर हैं, जिससे यहां के 10 से ज़्यादा ज़िलों में बाढ़ है या बाढ़ जैसे हालात हैं. सैकड़ों लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं. कई इलाकों में भारी बारिश से 10 हाइवे और 65 सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

सौराष्ट्र के सुरेंद्र नगर, राजकोट, मोरबी, अमरेली, जूनागढ़, गीर और सोमनाथ ज़िलों के कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा उत्तरी गुजरात के बनासकांठा-साबरकांठा ज़िले और दक्षिणी गुजरात के वलसाड़ ज़िले के निचले इलाके बुरी तरह डूब गए हैं.

modi hawai jahaj के लिए चित्र परिणाम

लूणी नदी उफान पर: समदड़ी-सिवाना रोड मार्ग बाधित, प्रशासन अलर्ट

लूणी नदी उफान पर: समदड़ी-सिवाना रोड मार्ग बाधित, प्रशासन अलर्ट 
बाड़मेर: राजस्थान के जालोर और पाली में पिछले तीन दिन से लगातार जारी मुसलाधार बारिश के चलते पाली और जालोर के सभी नदिया व बांध ओवरफ्लो चल रहे है. बांडी नदी का पानी लूणी में आ रहा है. जिसके चलते 10 सालों के बाद तीसरी बार भी मरू गंगा कहलाने वाली लूणी नदी में आज सुबह 6:00 बजे समदड़ी की रपट को पार करते हुए आगे के लिए निकल गई.

नदी रपट के ऊपर करीब एक से डेढ़ फुट के लगभग पानी का चलना शुरू हो गया है. वही सिवाना – समदडी रूट मार्ग बाधित है. कई गाँवो को जोड़ने वाले सड़क मार्गो का संपर्क टूट गया है, इधर कोटडी सांवरड़ा करमावास के पास खारा के अंदर सुकड़ी नदी चल रही. पानी के कारण कई ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.



नदी आने के बाद कुछ समय के लिए रपट पर से बड़े वाहनों का आवागमन चालू रहा लेकिन पानी के बहाव को बढ़ता देख प्रशासन ने दोनों तरफ बेरिकेटर लगाकर होमगार्ड एवं पुलिसकर्मियों को तैनात कर दोनों तरफ से रास्ते बंद कर दिए एवं लोगों को सेल्फी के चक्कर में नदी के नजदीक नहीं जाने की हिदायत दी, एवं जल भराव वाले इलाके पर प्रशासन निरंतर जगह जगह जाकर लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं. वही जालौर पाली सहित कई अन्य इलाकों में बारिश के कारण पानी का वेग और भी बढ़ सकता है.

बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा अवगत करवाया गया है कि पाली जालोर और सिरोही मे लगातार बारिश हो रही है, जिससे लूनी नदी, सुकड़ी, बांडी नदी मे पानी का वेग बढ रहा है. नेहड़ा, हेमावास, और बाकली बांध मे लगातार पानी की आवक बढ रही है. बारिश भी लगातार हो रही है.

प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर लूनी और सुकड़ी नदी किनारे निवास करने वाले लोगो को घरों से सुरक्षित जगह पर जाने की हिदायत दी है. विशेष रूप से रामपुरा, गोदोकाबाड़ा, मियोकाबाड़ा, पातोकाबाड़ा, अजीत, खरंटिया, मजल, कोटड़ी, भलरोकाबाड़ा, भानावास, चारणोकाबाड़ा, रानीदेशीपुरा, समदड़ी, करमावास, बामसीन, टीकमपुरा, मांगला, लालाणा, कुंपावास, जेठंतरी, सिलोर देवलियारी गाँव के नदी किनारे भराव वाले क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. नदी मे पानी की आवक और ज्यादा हो सकती है.

बाड़मेर। बरसाती नाडी में डूबने से दो बच्चो की मौत

बाड़मेर। बरसाती नाडी में डूबने से दो बच्चो की मौत 

बाड़मेर। जिले के रागेश्वरी थाना इलाके के गोलिया गर्वा के समीप खेलते समय दो बच्चे बरसाती नाडी में डूब गए, जिससे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार दोपहर की है.जानकारी के मुताबिक़ गोलिया गर्वा निवासी प्रकाश पुत्र बाबूराम विश्नोई, जोगाराम पुत्र भगीरथ राम, निवासी गौड़ा की डूबने से मौत हुई है. दोनों की उम्र 8 से 11 के बीच बताई गई है. नाडी में डूबने वाले बच्चो में बाबूलाल विशोई के एकलौता बेटा था जिसकी डूबने से मौत हो जाने के बाद उसके घर का चिराग बुझ गया. घटना के बाद से बच्चों के घरों में मातम का माहौल है.सूचना पर रागेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुड़ामलानी मोर्चरी में रखवाए गए है.

बाड़मेर। मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में जाने के दिये निर्देश

बाड़मेर। मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में जाने के दिये निर्देश


बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भारी बारिश से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात से निपटने एवं प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती राजे ने अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर जिलों के प्रभारी मंत्रियों को संबंधित जिलों में पहुंचने एवं लोगों को राहत पहुंचाने को कहा। मुख्यमंत्री ने आपदा राहत सचिव को जोधपुर में जाकर कैम्प करने एवं प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। 
संबंधित चित्र

सोमवार, 24 जुलाई 2017

अजमेर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में कलक्टर कर सकेंगे स्कूलों की छुट्टी - श्री देवनानी



अजमेर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में कलक्टर कर सकेंगे स्कूलों की छुट्टी - श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने शिक्षा सचिव एवं अधिकारियों को दिए निर्देश
अजमेर 24 जुलाई । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में स्कूलों की छुट्टी के लिए संबंधित जिला कलक्टरों को अधिकृत करने के निर्देश दिए है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षा अधिकारियों से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में स्कूलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए कि जहां भी पानी भरा है या खतरा उत्पन्न होने की आशंका है, वहां पहले से ही बचाव का प्रयत्न करते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए। इसके लिए सभी संबंधित जिला कलक्टर अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कही भी खतरे की आशंका होने पर तुरन्त बचाव कार्य अमल में लाया जाए।




शांतेेश्वर महादेव मन्दिर में रूद्राभिषेक सम्पन्न
अजमेर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर श्रावण सोमवार को रूद्राभिषेक का आयोजन मदार गेट स्थित शांतेश्वर महादेव मन्दिर में किया गया।

देवस्थान विभाग के अनुसार राज्य सरकार द्वारा श्रावण मास के सोमवार एवं प्रदोष के दिन राज्य में सुख-शान्ति, सौहादर्य, समृद्धि, एवं अनुकुल वर्षा की मंगल कामना के लिए जिले के प्रसिद्ध शिव मन्दिरों में रूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। मदार गेट स्थित शांतेश्वर महादेव मन्दिर में आज शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, श्री अरविन्द यादव, श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजस्थान संस्कृत अकादमी के विद्वानों द्वारा रूद्राष्टाध्यायी का सस्वर वैदिक पाठ किया गया।







‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ एवं ‘मुख्यमंत्राी विद्या दान कोष’ में सहयोग राशि 80 जी के तहत आयकर मुक्त होगी
जिलो में चलेगा तीन दिवसीय जागरूकता अभियान
अजमेर 24 जुलाई। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को वित्तीय संबल प्रदान करने तथा वहां आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए बनाए जा रहे ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ एवं ‘मुख्यमंत्राी विद्या दान कोष’ के लिए राज्य के जिलों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा ‘मुख्यमंत्राी विद्यादान कोष के संबंध में जागरूकता हेतु राज्य के सभी जिलों में आगामी 26 से 28 जुलाई तक विशेष गतिविधियाॅं आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत जिलों मंे विद्या दान के लिए ‘हस्ताक्षर अभियान’ चलाया जाएगा। तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह प्रयास किया जाएगा कि अधिकाधिक राशि जिलों से एकत्रा हों। इस एकत्रा राशि को आगामी 5 अगस्त को जयपुर में आयोजित किए जाने वाले ‘फेस्टिवल आॅफ एजूकेशन’ के दौरान विद्यादान कोष में जमा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे 5 अगस्त को ‘फेस्टिवल आॅफ एजूकेशन’ के दौरान ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ का उद्घाटन करेंगी।

श्री देवनानी ने बताया कि जिलों में हस्तारक्षर अभियान का प्रारंभ जिले के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्ट्रेक्ट में तथा उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में किया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जिला परिषद् सदस्य, नगर निकाय के अध्यक्ष तथा विभिन्न अन्य जन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा मुख्यमंत्राी विद्या दान कोष के बारे में जानकारी देगंे।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने आम जन का आह्वान किया है कि वे षिक्षित-विकसित राजस्थान में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि विद्या के लिए दिया जाने वाला दान सबसे बड़ा दान होता है। उन्होंने ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ और मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के जागरूकता अभियान में भी सभी की सहभागिता का आह्वान किया है।

‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा ‘मुख्यमंत्राी विद्यादान कोष’ सहयोग राशि आयकर मुक्त-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती आंनदी ने बताया कि ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा ‘मुख्यमंत्राी विद्यादान कोष’ में योगदान हेतु धारा 80 जी, के अतंतर्गत आयकर छूट देय होगी।

उन्होंने इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के विकास हेतु संस्थाओं, दानदाताओं, औद्योगिक इकाईयों एवं भामाशाहों से सहयेाग के लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष जागरूकता अभियान के संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्रा लिखा है। पत्रा में उन्होंने जिलों में हस्ताक्षर अभियान के आयेाजन के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयकों द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल के बारे में जन-जन को जानकारी देने, इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

अजमेर वर्षा काल में लगाए अधिकतम पेड़ - श्री किशोर कुमार



अजमेर वर्षा काल में लगाए अधिकतम पेड़ - श्री किशोर कुमार
अजमेर 24 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि वर्षा काल में समस्त विभागों को अपने परिसर में वृक्षारोपण करवाया जाना चाहिए। साथ ही वन विभाग के द्वारा इस समय अधिकतम पौधे लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी एक लाख 35 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। पौधों को लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी आवश्यक है। लगाए गए पौधों मे से ज्यादा से ज्यादा पौधे जीवित रहने से पौधारोपण की सार्थकता है।

उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रिजेक्ट प्रकरणों के कारणों का विश्लेषण किया जाए तथा इनमें ड्रा करने के लिए पांबद किया जाए। अजमेर शहर के सिवरेज कनेक्शन युक्त स्थानों मे पेयजल के बिल के साथ यूजर चार्जेज वसूला जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा, सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव उपस्थित थे।




नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण आरम्भ
अजमेर 24 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को जयपुर रोड स्थित राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) में आरम्भ हुआ।

कोषाधिकारी एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर राजस्व मण्डल की निबंधक श्रीमती विनिता श्रीवास्तव ने कहा कि राजकीय विभागों में कनिष्ठ लेखाकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रशिक्षण के दौरान संवाद पर विशेष जोर दिया जाना आवश्यक है। इसी से प्रशिक्षणर्थियों लेखाक्षेत्रा की बारिकियों को समझने में सहायता मिलेगी। राजकीय कार्यों में लेखाशाखा एक महत्वपूर्ण शाखा है। इसे कार्यालय की मुख्य कड़ी माना जाता है।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने कहा कि लेखाकारों को प्रशिक्षण के दौरान कार्यालय क्रियाविधि की विशेष जानकारी दी जानी चाहिए। कार्यालय के दैनिक क्रियाकलापों में कनिष्ठ लेखाकार के कत्र्तव्यों के बारे विस्तारपूर्वक बताया जाना चाहिए। कोष एवं लेखाधिकारी के सेवानिवृत निदेशक श्री के.सी.टेलर ने कोषागार नियम तथा कनिष्ठ लेखाकार के उत्तरदायित्वों पर जानकारी दी।

श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अतिथियों को पौधे भेेंट कर एक नयी परम्परा आरम्भ की गई। इस 10 दिवयीय प्रशिक्षण में प्रशिणर्थियों को सैद्धान्तिक पक्ष के साथ-साथ आॅनलाइन प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए डेमो साईटस की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में आईएफएमएस, राजकोष, पैमैनेजर एवं एसपीपीपी के प्रायोगिक सत्रा आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री नेहा शर्मा, आरआरटीआई के मुख्य लेखाधिकारी प्रतिभा चुण्डावत उपस्थित थे।




आंगनबाड़ी चलो अभियान 25 जुलाई से
अजमेर, 24 जुलाई। ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान तथा हिन्दूस्तान जिंक के संयुक्त तत्वाधान में आंगनबाड़ी चलो अभियान 25 जुलाई से आरम्भ किया जाएगा।

ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के सचिव अभय सिंह ने बताया कि अजमेर शहर तथा श्रीनगर ब्लाॅक के 172 आंगनबाड़ी केन्द्रों में खुशी परियोजना का संचालन किया जाना है। इसके अन्तर्गत 25 जुलाई को प्रातः 8 बजे से आंगनबाड़ी चलो अभियान आरम्भ किया जाएगा। इसमें बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे नामांकन किया जाएगा। जन सहभागिता मे वृद्धि करने के लिए राबड़िया, गूजर धरती, नानकरण आहता तथा बावड़ी पाड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।




इन्टरेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट कार्यक्रम आयोजित
अजमेर, 24 जुलाई। निर्वाचन संबंधी गतिविधियों से रूबरू करवाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा एवं सोफिया गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में इन्टरेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालयों में 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों से निर्वाचन की पंजीयन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में संवाद कर जागरूक किया। तोपदड़ा में 300 तथा सोफिया स्कूल में लगभग 450 विद्यार्थियों ने संवाद में भाग लिया। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी, चित्राकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।




टेण्डर कमेटी की बैठक 27 जुलाई को
अजमेर, 24 जुलाई। दी अजमेर काॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान राष्ट्रीय पोषाहार (मिड डे मील) के परिवहन कार्य के लिए निविदा सूचना जारी की गई। निर्धारित अवधि तक टेण्डर प्राप्त नहीं होने के कारण टेण्डर कमेटी की बैठक 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे रखी गई है। टेण्डर फाॅर्म सोसायटी के कार्यालय से 27 जुलाई 11 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। प्राप्त बिड को 27 जुलाई को 3 बजे टेण्डर कमेटी द्वारा खोला जाएगा।




15 सूत्राी कार्यक्रम की बैठक 25 को
अजमेर, 24 जुलाई। अल्प संख्यक वर्ग के कल्याणार्थ संचालित 15 सूत्राी कार्यक्रम की त्रोमासिक समीक्षा बैठक आगामी मंगलवार 25 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 24 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 253, श्रीनगर 171, गेगल में 161, पुष्कर में 190, गोविन्दगढ़ में 132, बूढ़ा पुष्कर में 142, नसीराबाद में 332, पीसांगन में 204, मांगलियावास में 208, किशनगढ़ में 237, बांदरसिदरी में 194.5, रूपनगढ़ में 347, अराई मंे 370, ब्यावर में 492 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 216, टाॅटगढ़ में 402, सरवाड़ में 189, केकड़ी में 304, सावर में 169, भिनाय में 197, मसूदा में 291, बिजयनगर में 381, नारायणसागर में 250 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 258.98 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 24 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.1‘, फाॅयसागर में 9.5, रामसर में 2.2, शिविसागर न्यारा 6, पुष्कर में 6.7, राजियावास में 1.6, मकरेड़ा मे 7.3, अजगरा में 1.4, ताज सरोवर अरनिया में 4.2, पारा में 2.9, नारायण सागर खारी में 1.1, मान सागर जोताया में 2.9 तथा देह सागर बडली में 4.6 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.2, खानपुरा तालाब 3, चैरसियावास में 1.6, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.3, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.3, जवाजा तालाब में 1.2, देलवाड़ा तालाब मे 3.11, छोटा तालाब चाट में 4, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, मान सागर जोताया मे 2.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.7, सुरखेली सागर अरांई में 3.10, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.9, बांके सागर सरवाड़ में 6.6 फीट पानी है।

जालोर रानीवाडा में चैबीस घंटों के दौरान 388 मिलीमीटर वर्षा दर्ज



  जालोर  रानीवाडा में चैबीस घंटों के दौरान 388 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जालोर 24 जुलाई- जालोर जिले में सोमवार को प्रातः 8.00 बजे समाप्त हुए चैबीस घन्टों के दौरान रानीवाड़ा में सर्वाधिक 388 मिलीमीटर दर्ज की गई वही आहोर में न्यूनतम 52 मिलीमीटर वर्षा हुई।

जिला नियन्त्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः 8.00 बजे समाप्त हुए चैबीस घन्टों रानीवाडा में सर्वाधिक 388 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है वही जालोर में 84 मिलीमीटर, आहोर में 52 मिलीमीटर, सायला में 137 मिलीमीटर, भीनमाल में 257 मिलीमीटर, जसवन्तपुरा में 192 मिलीमीटर, बागोडा में 65 मिलीमीटर, सांचैर में 138 मिलीमीटर एवं चितलवाना में 99 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस वर्षा काल में अब तक जालोर जिले में सर्वाधिक रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर सर्वाधिक 894 एमएम वर्षा वही न्यूनतम चितलवाना में 308 एमएम वर्षा हो चुकी है जबकि जालोर में अब तक 649 मिलीमीटर, आहोर में 432 मिलीमीटर, सायला में 552 मिलीमीटर, भीनमाल में 564 मिलीमीटर, जसवन्तपुरा में 525 मिलीमीटर, बागोडा में 387 मिलीमीटर एवं सांचैर में 425 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

----000----

संसदीय सचिव चैधरी 26 को जालोर आयेंगे
जालोर 24 जुलाई - राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 26 जुलाई को सांयकाल जालोर आयेंगे तथा अगले दिन जनसुनवाई व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 26 जुलाई को सायं 5.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर रात्रि 7.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे जालोर सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। संसदीय सचिव अगले दिन 27 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से जालोर सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे तत्पश्चात् 11.00 बजे कलेक्टेªट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे तत्पश्चात् सायं 5.00 बजे जालोर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

सांसद व विधायक मद के तहत 12 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 24 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 12 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर बिछावाडी ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए उच्च जलाशय एसआर टंकी मय पाईपलाईन के लिए 12 लाख 15 हजार 850, जानवी ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए उच्च जलाशय एसआर टंकी मय पाईपलाईन के लिए 12 लाख 15 हजार 850 व हाडेतर ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए हाडेतर हाइवे से श्री राम आश्रम तक पानी की पाईप लाईन के लिए 1 लाख 80 हजार 356 रूपयों की राशि की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर सांकरणा ग्राम में विद्युत लाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 57 हजार 981 रूपयों की राशि, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर धुम्बडिया ग्राम के मालियों के वास में सार्वजनिक इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों व नरता ग्राम में विद्युत लाईन शिफटिंगकार्य के लिए 81 हजार 41 रूपयों की राशि की स्वीकृति जारी की गई हैं वही रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर दईपुर ग्राम पंचायत के सिंगावास में मालमसिंह/देवीसिंह की ढ़ाणी में जीएलआर मय पाईपलाईन 800 फीट निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार रूपयों, डूंगरी ग्राम में अटल सेवा केन्द्र के सामने चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार, रामपुरा में रामदेव मंदिर के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख व भाटवास ग्राम में आम चैहटे पर जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपयों की राशि तथा जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर उनडी ग्राम पंचायत में देता बुस्टर से विशाला गांव के जीएलआर तक पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 10 लाख एवं रेवतड़ा ग्राम में सीसी सड़क मय नाली निर्माण के 2 अलग-अलग कार्यो के लिए 5-5 लाख रूपयों की राशि की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

पुलिस जबावदेही समिति की बैठक बुधवार को
जालोर 24 जुलाई - जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 जुलाई बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समिति के सदस्य सचिव पी.डी. धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

----000----

उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक स्थगित
जालोर 24 जुलाई -जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए 27 जुलाई को आयोजित होने वाली उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सतर्कता समिति की बैठक को स्थगित किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जानी थी जिसे जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि को देखते हुए अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है।

---000---

बाड़मेर 8 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 38 को दिये नोटिस

 बाड़मेर  8 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 38 को दिये नोटिस



बाड़मेर  अषोक सांगवा, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी/प्रवर्तन निरीक्षकों एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, राराखानाआनि, बाड़मेर, की बैठक आहुत की गयी। बैठक में अन्नपूर्णा भण्डारों के संचालन, आउट स्टेडिंग, नई अन्नपूर्णा भण्डार खोलने एवं पोष मषीन से हुए वितरण कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आये कि जिले में उपभोक्ता पखवाडे की समाप्ति तक कई उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राषन सामग्री का वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों के आॅन लाईन वितरण की जाॅच करवायी गयी, जिसमें जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा आज दिनांक तक वितरण कार्य प्रारम्भ नही जाना पाया गया। उन 8 उचित मूल्य दुकानदारों गोतमचन्द/रिखबदास तालसर, पठान खान/सिफल खान कोनरा, जीमल खान/अरबाब खान कोनरा, रतनाराम/सुरताराम सोमारडी, शकुर खां/कादर खां कंटल का पार, व्यवस्थापक, जीएसएस कोटडा जुनेजो की बस्ती, स्वरूपसिंह/पुरखसिह झणकली, वैणसिंह/गोरधनसिंह साधो की बस्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्राधिकार पत्रों को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किये गये एवं जिन 38 उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा उपभोक्ता पखवाडा समाप्ति तक कम ट्रांजेक्षन करना पाया गया उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये गये एवं निर्देष दिये गये कि उनके द्वारा माह की समाप्ति तक सम्पूर्ण राषन सामग्री का वितरण पोष मषीन से नही करने पर निलम्बन की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी, साथ ही प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देषित किया गया कि अपने-अपने क्षैत्रों में शतप्रतिषत पोष मषीनों का संचालन करवाकर दिनांक 30 जुलाई 2017 तक सम्पूर्ण वितरण करवाकर पालना रिपोर्ट करे, पालना नही करने पर निरीक्षकों के खिलाफ भी अनुषासनात्मक कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जायेगा।   


जैसलमेर,हर घर -ढाणी पेड लगाये - विधायक श्री भाटी,जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया आगाज



जैसलमेर,हर घर -ढाणी पेड लगाये - विधायक श्री भाटी,जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया आगाज

जैसलमेर, 24 जुलाई। विधायक श्री छोटू सिंह भाटी द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 100 कि.मी. दूरी पर स्थित सुथार मंडी के निकट भूराबाबा सेवा संस्थान लिंक रोड पर सामुदायिक भूमि पर इन्दिरा गाॅधी नहर परियोजना स्टेज-।। वन मण्डल जैसलमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में वृक्षारोपण का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित जन समुदाय को हर घर -ढाणी , विद्यालय, सार्वजनिक परिसर व खेतों की मेडों के सहारे अधिकाधिक पेड लगाने का आहवान करते हुए कहा है कि इससे हरियाली छायेगी तथा वर्षा आयेगी। वन महोत्सव में पोकरण विद्यायक शैतान सिंह राठौड ने वृक्ष रोपित करके संदेष दिया है कि मानव जीवन समस्त प्राणियों में श्रेष्ठ है अधिक से अधिक पेड लगाकर इसे सफल बनावें ।


इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने पेड रोपण कर हर घर एक पेड लगाने का आहवान किया है । उपवन संरक्षक जैसलमेर श्रीमती ख्याती माथुर ने वृक्षों के महत्व को समझाते हुए वृक्ष पनपाने का संदेष दिया। इससे पूर्व समारोह के प्रारंभ में उप वन संरक्षक इ.गाॅ.न.प.स्टेज-।। श्रीमती सुदीप कौर ने 68 वें वन महोत्सव के आयोजन पर प्रकाष डालते हुए बताया कि वर्षा ऋतु के दौरान वन महोत्सव के अधिक से अधिक कार्यक्रम किये जावें ताकि वर्षाजल की उपलब्धता से वृक्षारोपण कार्य सुगमता से विकसित हो सकेगेे ।




वन महोत्सव के दौरान 128वीं पर्यावरण वाहिनी के कमान अधिकारी विक्रम सिंह राठौड की मौजूदगी तथा अगुवाई में सैन्य अधिकारियों व गौरव सैनिकों द्वारा वन महोत्सव में सक्रिय भागीदारी रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण करवाया। नाथाराम चैधरी सहायक वन संरक्षक मोहनगढ ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया । बराईदीन सहप्राचार्य डाईट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।




---000---

एक सप्ताह में आवारा पषु से मुक्त हो स्वर्ण नगरी- जिला कलक्टर



एक सप्ताह में आवारा पषु से मुक्त हो स्वर्ण नगरी- जिला कलक्टर
मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वा की गतिविधि करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 24 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि स्वर्ण नगरी में पर्यटन सीजन शुरु हो गई है इसलिये नगर में एक भी आवारा पषु विचरण नहीं करें इसके लिये आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे दो टीमे गठित कर आवारा पषुओं को पकड़ कर गौषाला में भेजे एवं एक सप्ताह में स्वर्ण नगरी को आवारा पषु मुक्त बना दें। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करवाने के साथ ही अंतिम छोर के घरों में पानी की आपूर्ति हो इसके पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिए एवं शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति के संबंध में आवष्यक मषीनरी और अन्य उपकरण के टेंडर कर खरीद की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी ,बिजली एवं मौसमी बीमारियों के साथ ही सम-सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे नालों की सफाई समय पर करावें एवं वहीं शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होंने पोकरण व जैसलमेर नगर को 2 अक्टूबर से पूर्व ओडीएफ कराने के लिये शोचालयों का निर्माण तीव्र गति से करवाने , अन्नपूर्णा रसोई को चालू कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने बरसात के कारण मच्छरों के प्रकोप एवं उनके लार्वो के रोकथाम के लिए कल से ही एक सप्ताह तक एन्टीलार्वा की गतिविधियाॅं एवं फोगिग मषीन से स्प्रे करवाने के निर्देष प्रदान किए। वहीं जहां भी गंदा पानी गड्डों में एकत्रित है वहां पर क्रूड आॅयल डलवाने ,झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देष दिए। उन्होंने शहर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी मच्छरों की रोकथाम के लिये कीटनाषक स्प्रे करावें। उन्होंने राजश्री योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शून्य की स्थिति में लाने , माहेष्वरी चिकित्सालय जो भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से नहंीं जोड़ा है इसके लिए उन्हें नोटिस जारी करने , सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने , 108 व 104 एम्बूलेंस की सेवा में सुधार लाने के लिये प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किये जा रहे वृक्षारोपण की नियमित सूचना देने , पानी की सैम्पल जांच सही ढंग से करवाने , घरेलू टांकों का क्लोरीनेषन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के साथ ही आयुक्त को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में सुलभ शौचालय का कार्यादेष शीघ्र जारी करें।

उन्होंने पेयजल विभाग के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि मोहनगढ़ में आज लोगों ने उनके भ्रमण के दौरान गंदे पानी की आपूर्ति की बात कही इसकी वे जांच करावें एवं मोहनगढ़ में शुद्ध व फिल्टर पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे जिन गांवों एवं ढांणियों में बेरियाॅं बनी हुई है उसका सर्वे करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही पेयजल विभाग के जो डेडिकेटेड फीडर बनाने है उसके लिये उच्च स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में पेयजल लिफ्ट परियोजना के कार्यो की प्रगति की प्रोजेक्ट के अभियंताओं से प्राप्त की एवं निर्देष दिए कि वे इस संबंध में कार्यवार पूरा चार्ट बना कर पेष करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्तमान में संभावित आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोई भी अपना मोबाईल बंद नहीं रखेगें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे रामदेवरा पैदल मार्ग का निर्माण भादवा मेले से पूर्व हर हालत में पूरा करवा दें एवं इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरतें।


ग्राम पंचायत ओला में रात्रि चैपाल मंगलवार को

जिला कलक्टर सुनेगें चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

जैसलमेर, 24 जुलाई। ग्राम पंचायत ओला में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार ,25 जुलाई को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं समाधान करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें एवं वे विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को देगें वहीं विभाग से संबंधित समस्याओं को भी सुनेगें। उन्होंने ओला पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका निराकरण किया जा सकें।

--000--



अध्यक्ष राजस्थान भूदान-ग्रामदान

बोर्ड, श्री नागवा शुक्रवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 24 जुलाई। अध्यक्ष, राजस्थान भूदान-ग्रामदान बोर्ड, जयपुर श्री रामनारायण नागवा आगामी 28 जुलाई शुक्रवार को राजकीय वाहन से जोधपुर से प्रातःकाल 8 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बजेः एक दिवसीय यात्रा पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर पहुंचेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्री नागवा इसी दिवस को पंचायत समिति ,जैसलमेर के सभागार में दोपहर 12 से अपरान्ह 3 बजेः के बीच ग्रामदानी गांवों से संबंधित समस्याओं के समाधान और निवारण के लिए जनसुनवाई करेगें। उन्होंने बताया कि वे 28 जुलाई को ही सायं 5 बजेः यहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें तथा उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर व पोकरण को इनकी संपूर्ण यात्रा के लिए प्रोटोकाॅल का दायित्व सौंपा गया है।

---000--

श्रमिकों के कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 24 जुलाई। जिले के संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों से जुड़े सनिर्माण श्रमिकों के कल्याण व उत्थान के लिए गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार ,26 जुलाई को दोपहर एक बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिल कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान नियत समय पर अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।

--000---