बाडमेंर। जैन संस्थाए समाज सेवा में अग्रणी- त्रिपाठी
बाडमेंर। जैन समाज एंव जैन संस्थाए समाज सेवा में हमेशा अग्रणी एवं तत्पर रहती है तथा मानव सेवा सहित सभी क्षैत्र में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करती है, यह बात बाडमेंर उपखण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी ने भारतीय जैन संघटना बाडमेंर द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह बतौर मुख्य अतिथि में कही।
भारतीय जैन संघटना बाडमेंर सचिव महेन्द्र बोथरा ने बताया कि साई धाम रातानाडा बाडमेंर में भारतीय जैन संघटना बाडमेंर का स्नेह मिलन समारोह उपखण्ड अधिकारी बाडमेंर चेतन त्रिपाठी, डाॅ0 बंशीधर तातेड एंव भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन के मुख्य आतिथ्य एंव बाडमेंर ईकाई के अध्यक्ष मदन बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
स्नेह मिलन समारोह में भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन ने भारतीय जैन संघटना के उद्वेश्यांे पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न क्षैत्रों में किए जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आगामी 30 जुलाई रविवार को अल्पसंख्यक के सुविधाओं की जानकरी हेतू आयोजित की जा रही कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी।
स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डा0 बंशीधर तातेड ने कहा कि युवाओं को हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए हर वर्ग की सेवा लिए तत्पर रहना चाहिए। भारतीय जैन संघटना बाडमेंर के अध्यक्ष मदन बोहरा ने आभार व्यक्त किया एंव संचालन उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया ने किया। इस स्नेह मिलन समारोह में जैन संघटना बाडमेंर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया, महिला विंग की सदस्या कंचन धारीवाल, अनिता सिंघवी ज्योति सिंघवी, वीरता बाठिया, कैलाश संखलेचा, डाॅ अनिल सेठिया, डाॅ कपिल बोहरा, संजय धारीवाल, सतीश छाजेड, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वडेरा, हंसराज संखलेचा, दिनेश भंसाली, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड, अमृतलाल बोहरा, दिक्षित बोथरा, मनोज सिंघवी, गौतम बोहरा, नरेश संखलेचा सहित भारतीय जैन संघटना एंव अणुव्रत समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।
भारतीय जैन संघटना बाडमेंर सचिव महेन्द्र बोथरा ने बताया कि साई धाम रातानाडा बाडमेंर में भारतीय जैन संघटना बाडमेंर का स्नेह मिलन समारोह उपखण्ड अधिकारी बाडमेंर चेतन त्रिपाठी, डाॅ0 बंशीधर तातेड एंव भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन के मुख्य आतिथ्य एंव बाडमेंर ईकाई के अध्यक्ष मदन बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
स्नेह मिलन समारोह में भारतीय जैन संघटना के प्रदेश सचिव मुकेश जैन ने भारतीय जैन संघटना के उद्वेश्यांे पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न क्षैत्रों में किए जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आगामी 30 जुलाई रविवार को अल्पसंख्यक के सुविधाओं की जानकरी हेतू आयोजित की जा रही कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी।
स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डा0 बंशीधर तातेड ने कहा कि युवाओं को हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए हर वर्ग की सेवा लिए तत्पर रहना चाहिए। भारतीय जैन संघटना बाडमेंर के अध्यक्ष मदन बोहरा ने आभार व्यक्त किया एंव संचालन उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया ने किया। इस स्नेह मिलन समारोह में जैन संघटना बाडमेंर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाठिया, महिला विंग की सदस्या कंचन धारीवाल, अनिता सिंघवी ज्योति सिंघवी, वीरता बाठिया, कैलाश संखलेचा, डाॅ अनिल सेठिया, डाॅ कपिल बोहरा, संजय धारीवाल, सतीश छाजेड, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वडेरा, हंसराज संखलेचा, दिनेश भंसाली, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड, अमृतलाल बोहरा, दिक्षित बोथरा, मनोज सिंघवी, गौतम बोहरा, नरेश संखलेचा सहित भारतीय जैन संघटना एंव अणुव्रत समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें