मंगलवार, 25 जुलाई 2017

पीएम मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का करेंगे हवाई दौरा

पीएम मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का करेंगे हवाई दौरा
नई दिल्ली: देश के गुजरात व पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश से लोगो के हाल बुरे है. गुजरात में आई बाढ़ से सेकड़ो की संख्या में लोग प्रभावित हुए है. गुजरात में बाढ़ की वजह से 70 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाको का हवाई दौरा करेंगे.

गुजरात के कई जिलों के रिहायशी इलाकों में पानी भरा हुआ है. साथ ही राज्य की ज़्यादातर नदियां उफ़ान पर हैं, जिससे यहां के 10 से ज़्यादा ज़िलों में बाढ़ है या बाढ़ जैसे हालात हैं. सैकड़ों लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं. कई इलाकों में भारी बारिश से 10 हाइवे और 65 सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

सौराष्ट्र के सुरेंद्र नगर, राजकोट, मोरबी, अमरेली, जूनागढ़, गीर और सोमनाथ ज़िलों के कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा उत्तरी गुजरात के बनासकांठा-साबरकांठा ज़िले और दक्षिणी गुजरात के वलसाड़ ज़िले के निचले इलाके बुरी तरह डूब गए हैं.

modi hawai jahaj के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें