सोमवार, 24 जुलाई 2017

जैसलमेर,हर घर -ढाणी पेड लगाये - विधायक श्री भाटी,जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया आगाज



जैसलमेर,हर घर -ढाणी पेड लगाये - विधायक श्री भाटी,जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया आगाज

जैसलमेर, 24 जुलाई। विधायक श्री छोटू सिंह भाटी द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 100 कि.मी. दूरी पर स्थित सुथार मंडी के निकट भूराबाबा सेवा संस्थान लिंक रोड पर सामुदायिक भूमि पर इन्दिरा गाॅधी नहर परियोजना स्टेज-।। वन मण्डल जैसलमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में वृक्षारोपण का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित जन समुदाय को हर घर -ढाणी , विद्यालय, सार्वजनिक परिसर व खेतों की मेडों के सहारे अधिकाधिक पेड लगाने का आहवान करते हुए कहा है कि इससे हरियाली छायेगी तथा वर्षा आयेगी। वन महोत्सव में पोकरण विद्यायक शैतान सिंह राठौड ने वृक्ष रोपित करके संदेष दिया है कि मानव जीवन समस्त प्राणियों में श्रेष्ठ है अधिक से अधिक पेड लगाकर इसे सफल बनावें ।


इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने पेड रोपण कर हर घर एक पेड लगाने का आहवान किया है । उपवन संरक्षक जैसलमेर श्रीमती ख्याती माथुर ने वृक्षों के महत्व को समझाते हुए वृक्ष पनपाने का संदेष दिया। इससे पूर्व समारोह के प्रारंभ में उप वन संरक्षक इ.गाॅ.न.प.स्टेज-।। श्रीमती सुदीप कौर ने 68 वें वन महोत्सव के आयोजन पर प्रकाष डालते हुए बताया कि वर्षा ऋतु के दौरान वन महोत्सव के अधिक से अधिक कार्यक्रम किये जावें ताकि वर्षाजल की उपलब्धता से वृक्षारोपण कार्य सुगमता से विकसित हो सकेगेे ।




वन महोत्सव के दौरान 128वीं पर्यावरण वाहिनी के कमान अधिकारी विक्रम सिंह राठौड की मौजूदगी तथा अगुवाई में सैन्य अधिकारियों व गौरव सैनिकों द्वारा वन महोत्सव में सक्रिय भागीदारी रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण करवाया। नाथाराम चैधरी सहायक वन संरक्षक मोहनगढ ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया । बराईदीन सहप्राचार्य डाईट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।




---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें