रविवार, 23 जुलाई 2017

जैसलमेर वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 विद्यालयों में सोमवार को आयोजित संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज



जैसलमेर वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017

विद्यालयों में सोमवार को आयोजित संवादात्मक

स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज



जैसलमेर, 23 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के कार्यक्रमों की कडी में सोमवार 24 जुलाई को विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम का होगा आगाज। इस कार्यक्रम के तहत संबंधित विद्यालयों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी लघु फिल्म ’’ मस्ती दोस्ती मतदान ’’ सी.डी का प्रदर्षन किए जाने के लिए निर्देषित किया गया है। इसे संबंधित षिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान अत्यंत गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध कार्यक्रम करना सुनिष्चित करेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के विद्यालयी छात्रों से संवाद के लिए विद्यालयों का चयन किया गया है। इसी क्रम में द्वितीय चरण 24 जुलाई को ही प्रातः11 से दोपहर 12 बजेः तक संवाद कार्यक्रम के लिए करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के साथ ही इस दिवस को मध्यान्ह 12ः30 बजेः से दोपहर 1ः30 बजेः तक इमानुअल मिषन स्कूल का चयन जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 8 से 9 बजेः के बीच संवाद कार्यक्रमम हेतु विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर तथा प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजेः तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला का चयन स्वयं (एडीएम) -उप जिला निर्वाचन अध्किारी कन्हैयालाल स्वामी द्वारा किया गया है।

आदेषानुसार संबंधित स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देषित किया गया हे कि वे निर्धारित की गई तिथि व समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों में अध्य्यनरत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को समेकित रुप से बैठाए जाने और मतदाता जागरुकता से संबंधित संवाद के लिए आवष्यक व्यवस्थाएॅं करें। उल्लेखनीय है कि ’’ संवाद कार्यक्रम ’’ के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा जारी लघु फिल्म ’’ मस्ती दोस्ती मतदान ’’ सी.डी का नियत किए गए संवाद कक्ष में अनिवार्य रुप से विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित करना सुनिष्चित करावें

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारीगण (एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण तथा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अलग-अलग पत्र भिजवाए जाकर निर्देषित किया है कि वे 24 जुलाई सोमवार का अपने-अपने क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में आयोजित होने वाले संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पर चाक चैबन्द करना सुनिष्चित करते हुए विद्यालय स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रमों/ प्रतियोगिताआंे का अवष्य ही आयोजन करावें। इस महत्वपूर्ण अभियान के सफल आयोजन में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले संबंधित षिक्षण संस्था प्रधानों के विरुद्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

------000------

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई 






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज वार्ड 33 स्थित नगर परिषद् सभा भवन में श्रमदान कर न केवल सफाई की अपितु सभा भवन के चारो और खाली जमीन पर दुब लगा कर उसे न्य रूप दिया ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने  बताया की ग्रुप सदस्य और पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में रुपेश ,भार्गव पंकज धाटी ,अशोक भार्गव ,हितेश भाटी ,पुरुषोत्तम ,पुरख सिंह सहित कई सदस्यों ने रविवार को सभा भवन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काट सफाई की ,व्ही अनावश्यक पड़े पत्थरो को भी हटाया ,बाद में सभा भवन के चारो और खुली जमीन को समतल कर उसमे करीने से दुब लगाई ,भाटी ने बताया की जल्द भवन की चाहर दीवारी परिसर में नीम महोत्सव का आयोजन कर पौधे रोपित किये जायेंगे 

जयपुर।ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी


ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी
जयपुर।ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स! जयपुर में दलित के घर 'मेहमान' बनकर पहुंचे शाह-राजे, पंगत में बैठकर खाई दाल-रोटी


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के आखिरी दिन जयपुर में एक दलित परिवार के घर भोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे।

शाह दोपहर को अजमेर रोड पर सुशीलपुरा बस्ती स्थित रमेश पंचारिया के घर पहुंचे। यहां सीएम के साथ नीचे बैठकर पत्तल दोने में उन्होंने भोजन ग्रहण किया। खाने में दाल, तवा रोटी, खीर और हलवा रखा गया था। शाह के पहुंचने से पहले घर पर मंगल गीत गाने का दौर चला।

शाह के पहुँचने से पहले सरकारी मशीनरी सुबह से ही व्यवथाओं को दुरुस्त करने में लगी रही। सुबह से लगातार हो रही बरसात की वजह से व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में परेशानियां आईं। मेयर अशोक लाहोटी और पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया।
बीजेपी नेताओं ने तर्क दिया कि शाह का किसी दलित के घर पर खाना खाना किसी जाती या बिरादरी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह उस परिवार का घर है जो बीजेपी से जुड़ाव रखता है और जिनकी पार्टी में सक्रिय भूमिका है।




ये पहली बार नहीं है जब अमित शाह ने किसी दलित परिवार के घर भोजन किया हो। इससे पहले वे वाराणसी के सेवापुरी जोगियापुर गांव के निषाद बस्ती में भी दलितों के साथ खाना खा चुके हैं। शाह ने इस बस्ती के दलित समाज के गिरिजा प्रसाद बिंद के घर पर भोजन किया था।

बाड़मेर बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट



बाड़मेर बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
गुजरात के ऊपर चल रहे चक्रवात से मारवाड़ में बादलों ने मजबूत घेरा बना लिया है। राजस्थान में इसका केन्द्र बाड़मेर को मानते हुए मौसम विभाग ने यहां आगामी तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में ही दर्ज की गई। जिला कलक्टर ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। इधर, शनिवार को बाड़मेर शहर में सुबह करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तीन घंटे तक जारी रहा।

बाद में सुबह 11 बजे तक थोड़े अंतराल में बारिश का क्रम जारी रहा। सुबह 63 मिमी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। निचले इलाकों सहित अधिकांश जगह कमर तक पानी का भराव रहा। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में औसत से अधिक बारिश में बाड़मेर इस सीजन में टॉप पर है।

धोरों में इस सीजन मानसून पूरी तरह मेहरबान है। शनिवार सुबह करीब तीन घंटे तक जमकर बदरा बरसे। हालांकि रुक-रुक कर बारिश का क्रम दस बजे तक चलता रहा। इससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।

निचले इलाकों मेें पानी भरा। कई घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। हालांकि प्रशासन शाम तक पानी को निकालने मेें लाचार नजर आया।

हर बार की तरह कलक्ट्रेट, सिणधरी चौराहा व कृषि उपज मंडी क्षेत्र में पानी का भराव रहा। इससे आवागमन बाधित रहा और कई बार जाम की स्थिति रही।

यहां रहा भराव

शहर के रामनगर, बलदेव नगर, जाटावास, गांधीनगर, लक्ष्मीनगर सहित कई इलाकों में पानी का भराव हो गया। बारिश थमने के बाद बस्तियों से पानी निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान बिजली गुल होने से शहरवासियों को परेशानी हुई।

सिणधरी चौराहे पर समस्या यथावत

पूर्व में हुई बारिश के दौरान नगर परिषद ने रात में टीम लगाकर सिणधरी चौराहे से बिजलीघर तक दबे हुए नाले को खुलवाया।

इसके बाद चौराहे के पास में जमा पानी नाले में चला गया। फिर नगरपरिषद् ने इसकी सुध नहीं ली। परिणाम स्वरूप शनिवार को भी सिणधरी चौराहे के आसपास के लोग परेशानी झेलते रहे।

किसानों को होगा फायदा

थार में इस बार जमकर मानसून आने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही। जानकारों के अनुसार इस बार अच्छे जमाने की आस लगाई जा रही है।

इस दौरान खेतों में लोगों ने निदान करना प्रारम्भ कर दिया है। इसके साथ ही फसलों को पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों और तारबंदी की गई है।

कहां कितनी बारिश (एमएम)

बाड़मेर 55

गुडामालानी 32

धोरीमन्ना 52

पचपदरा 5

बालोतरा 11

समदडी 8

सिवाना 11

सेड़वा 21

चौहटन 65

गिड़ा 8

बायतु 4

रामसर 25

सिणधरी 22

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने आमजन से जल भराव वाले स्थलों से दूर रहने की अपील। वहीं विद्यार्थियों से तालाब व पानी से भरे गढ्डों से दूर रहने की बात कही।

उन्होंने बारिश के दौरान सड़कें क्षतिग्रस्त होने अथवा पानी के बहाव की वजह से हादसा होने की आशंका होने पर तत्काल उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य प्रशसनिक अधिकारियों को इसकी सूचना देने के लिए कहा है।

संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि क्षतिग्रस्त कमरों में विद्यार्थियों को अध्ययन नहीं करवाएं। उन्होनें कहा कि अगर बारिश के कारण छुट्टी करना आवश्यक हो तो अपने स्तर पर अवकाश भी घोषित कर सकते है।

किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष 02982-222226 पर दी जा सकती है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

चूरू सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

चूरू सनसनी : जोहड़ में मिला प्रेमी व प्रेमिका का शव, दोनों घरों में पसरा सन्नाटा

बीदासर तहसील के गांव तेहनदेसर स्थित पाण्डोराई तालाब में रविवार सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। दोनों ने आत्म हत्या की या हत्या कर शवों को तालाब में डाला गया। इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है। सांडवा पुलिस पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है। इसके बाद मामले की गहनता से तफ्तीस करेगी।

जानकारी के मुताबिक सुबह तालाब के आस-पास गए लोगों ने दोनों शवों को तैरते देख हैरान रह गए। सूचना पर गांव के अनेक लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से निकलवाकर सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम के लिए ले आए। दोपहर बाद सांडवा में मेडिकल बोर्ड बनाकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम रामगोपाल व युवती का कमला बताया जा रहा है। दोनों तेहनदेसर निवसी हैं। चौकी प्रभारी रूपसिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और तफ्तीस शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताई जा रही है।

रायपुर मारवाड़ (पाली)पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी कॉलेज के मालिक और एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार की मौत

रायपुर मारवाड़ (पाली)पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी कॉलेज के मालिक और एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार की मौत
पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी कॉलेज के मालिक और एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार की मौत
जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में बर और झाला की चौकी के समीप रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी गाड़ी और ट्रोले की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक कॉलेज के मालिक हैं। जबकि एक जोधपुर कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर। ये सभी लोग मृतक इंस्पेक्टर के पुत्र जिसका कि आरएएस में चयन हुआ उनके साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे। मृतकों में इंस्पेक्टर पुत्र और एक अन्य भी शामिल है। बर के समीप हाईवे पर हाहाकार मच गया।


पुलिस के अनुसार जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर कमिश्नरेट में पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया अपने पुत्र जयप्रकाश जिसका कि आरएएस परीक्षा में चयन हुआ था, के साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे। उनके साथ जोधपुर के लालसागर निवासी भरत भी था। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य का उपचार के लिए ले जाते समय दम टूट गया।


जिसने भी सुना दौड़ा चला आया
इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह हाईवे की ओर दौड़ा चला आया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घायलों को कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही ब्यावर अस्प्ताल ले गए। बारिश के बावजूद लोग हादसे में पीडि़तों की मदद के लिए आगे आते रहे।


पुलिसकर्मियों और परिजनों का पहुंचना शुरू
मृतकों मे एक पुलिस इंस्पेक्टर होने से जोधपुर से पुलिस कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। साथ ही निजी कॉलेज मालिक के भी परिवार के लोग पहुंचना शुरू हो गए। पहले घटना स्थल और फिर ब्यावर के अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

*बाड़मेर कैलाश चौधरी ने क्रूड ऑयल प्रकरण की सी बी आई जांच की मांग प्रधानमंत्री ,अमित शाह और वसुंधरा से की*

*बाड़मेर कैलाश चौधरी ने क्रूड ऑयल प्रकरण की सी बी आई जांच की मांग प्रधानमंत्री ,अमित शाह और  वसुंधरा से की*

*बाड़मेर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के क्रूड ऑयल प्रकरण में सी बी आई जांच की मांग अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की।कैलाश चौधरी ने इन दोनों के अलावा उच्च स्तर पर पत्र लिख क्रूड ऑयल प्रकरण की जांच बाड़मेर सहित कई बड़े लोगो के शामिल होने से मामले को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हैं।।कंपनी के लोगो,ठेकेदारों की मिलीभगत के इस खेल में कई लोग संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं।।जांच को प्रभावित किये जाने की आसंका के बीच उन्होंने पूरे मामले में सी बी आई से जांच कराने की गुहार की।।*

शनिवार, 22 जुलाई 2017

Anandpal Encounter: नागौर पुलिस ने सरकार को भेजा सीबीआई जांच का प्रस्ताव

Anandpal Encounter: नागौर पुलिस ने सरकार को भेजा सीबीआई जांच का प्रस्ताव

Anandpal Encounter: नागौर पुलिस ने सरकार को भेजा सीबीआई जांच का प्रस्ताव
नागौर. आनंदपाल एनकाउण्टर के बाद सांवराद में हुए उपद्रव में मरने वाले मालासर निवासी सुरेंद्र सिंह की मौत मामले में नागौर पुलिस ने सीबीआई जांच का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

एसपी परिस देशमुख ने नागौर पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा है। अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव को केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय भेजेगी। इसके बाद सीबीआई जांच को लेकर निर्णय होगा। वहीं आनंदपाल के एनकाउण्टर के मामले का प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी चूरू पुलिस को दी है, क्योंकि आनंदपाल का एनकाउण्टर चूरू जिले के मालासर गांव में हुआ था, ऐसे में घटनास्थल चूरू जिले की पुलिस का है। राज्य सरकार व राजपूत समाज के बीच समझौते के दौरान एनकाउण्टर व सांवराद उपद्रव में गोली से मरने वाले सुरेंद्र सिंह की मौत की जांच सीबीआई से कराने पर सहमति बनी थी।

गौरतलब है कि सांवराद में 12 जुलाई को आनंदपाल की श्रद्धांजलि सभा के दौरान युवकों ने उपद्रव मचाया था। जिसमें सांवराद रेलवे स्टेशन पर पुलिस व उपद्रवी युवकों के बीच हुई झड़प में करीब तीन दर्जन युवक व पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिसमें गोली लगने से मालासर के सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी, शुरुआत में यह सामने आया कि मृतक का नाम लालचंद है और वह हरियाणा निवासी है। बाद में जब अखबारों में इस्तेहार दिया तो पता चला कि मरने वाला मालासर निवासी सुरेंद्र सिंह था। उपद्रव के दौरान पुलिस व रेलवे पुलिस के कुल ३२ जवान घायल हुए थे, जिनका डीडवाना व जयपुर में उपचार करवाया गया, कुछ का अब भी जयपुर में उपचार चल रहा है। सांवराद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गए युवकों ने सांवराद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक उखाड़ दिया। पुलिस एवं आरपीएफ के जवानों ने युवकों को खदेडऩे का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक पुलिस एवं आरपीएफ के जवान घायल हो गए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस ने जवाब में फायरिंग की, जिसमें चार युवकघायल हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है उपद्रवी युवकों ने उनसे हथियार छीन लिए तथा फायरिंग भी उन्होंने ही की, जबकि घायल युवकों ने आरोप लगाया कि फायरिंग पुलिस ने की। समझौता वार्ता में इस बात को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई।

बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार






 बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार


बाड़मेर  गगनदीप सिंघला,पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में बाड़मेर पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। इस घटनाक्रम की जाॅंच पड़ताल हेतु गठित स्पेषलटीम के पुलिस अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक को उनके विषेष मुखबीर व अन्य सूचना स्रोत से जानकारी मिली की कि कैयर्न एनर्जी के उत्पादन केन्द्रों से क्रूड आॅयल की जालोर क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों में आपूर्ति की जाती है।


इस विष्वसनीय एवं ठोस सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर को दी गई जिस पर जिला जालोर कीतीन विषेष दल गठित िकए गए।बाड़मेर पुलिस की स्पेषल टीम को जालोर पुलिस के साथ जाकर इन तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित करवाने के निर्देष दिए गए। स्पेषल टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर निम्नलिखित तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जाकर पुलिस निगरानी में लिया गया:-



1बीढाणी, साचोर स्थ्िात मांजू कंस्ट्रक्षन कम्पनी

ः- यहाॅं पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि एक टंेकर में करीब बीस हजार क्रूड आॅयल जैसा द्रव

पदार्थ मिला, जो क्रूड आॅयल होने की संभावना है। इस फैक्ट्री को श्री सुखराम विष्नोई, थानाधिकारी के निर्देषन में निगरानी में रखवाया गया

2सिवाड़ा स्थित कुलदीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी

ः- यहाॅं पर बख्तरबंद बाड़े के सामने भूिमगत टेंकर में क्रूड आॅयल जैसा द्रव पदार्थ मिला। इसके अलावा बख्तरबंद बाड़े में सफेद रंग के रसायनिक पदार्थ मिला जिसका प्रयोग डीजल बनाने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है। इन कट्टों को रेत से दबाकर छिपाकर रखा गया था। जिसे श्री अरविन्द पुरोहित, उप निरीक्षक, थानाधिकारी सायला के निर्देषन मेंचितलवाना थाना स्टाफ के सहयोग सेनिगरानी में रा गया है तथा गहन तलाषी ली जा रही है।

3चितलवाना रोड़, सिवाड़ा स्थित निजी बाड़ा

ः- यहाॅं पर क्रूड आयल के भण्डारण की संभावना के मद्देनजर श्री प्रेमाराम, थानाधिकारी बागरा के निर्देषन में

निगरानी में रखा गया है।उक्त तीनों स्थानों पर उपलब्ध द्रव पदार्थ के रसायनिक परीक्षण हेतु कैयर्न एनर्जी के

विषेषज्ञ दलको बुलाया जाकर सैम्पल लिए जा रहे है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


क्रूड आॅयल का मुख्य आरोपी दस्तयाब, 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त


पुलिस थाना सदर पर दर्ज प्रकरण संख्या 191 व 192 /2017 में मुख्य आरोपित पांचाराम विष्नोई पुत्र हरीराम विष्नोईधोलाराम पुत्र सुखराम विष्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुड़ामालानी को श्री ओमप्रकाष उज्जवल, उप अधीक्षक पुलिस, बाड़मेर के निर्देषन में श्री राजेष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना अारजीटी  ने स्पेषल टीम के अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक की सहायता से आरजीटी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। इन दोनों के कब्जे से टेंकर संख्या आरजे04 को उसमें भरे हुए लगभग 2200 लीटर क्रूड आॅयल सहित जब्त कियागया है।

इस सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर

क्रूड आॅयल के स्रोत तथा विक्रय स्थान के सम्बन्ध में

अनुसंधान किया जा

रहा है। प्रारम्भिक जाॅच के दौरान यह तथ्य सामने आए है कि पांचाराम

व धोलाराम द्वारा कल रात्रि में उक्त टेंकर में भरे क्रूड आॅयल को जालोर जिला क्षेत्र में क

हीं

खाली कर आपूर्ति किया गया है।

इसके अलावा इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि

इनके ट

ªक कैयर्न एनर्जी में क्रूड आॅयल परिवहन करने हेतु लगे हुए हैं जिनमें से आधा क्रूड

आॅयल निकालकर उसके स्थान पर पानी भर देते। निकाले गये क्रूड आॅ

यल को जयपुर स्थित

एक फर्म को तथा गौतमसिंह की फैक्ट्री

में आपूर्ति करते थे।







टीम में शामिल रहे पुलिस कर्मी -







श्री वीरमखाॅं कानि

.

पुलिस थाना गुड़ामालानी







श्री पूनमचन्द कानि

.

, पुलिस थाना आरजीटी







श्री मनोहरलाल कानि

.

पुलिस थाना आरजीटी







श्री बीरबल मीणा कानि

.

पुलिस थाना ग्रामीण









बाड़मेर करंट लगने से विधुत विभाग के कर्मचारी की मौत



बाड़मेर करंट लगने से विधुत विभाग के कर्मचारी की मौत



शिव- बाड़मेर के शिव क्षेत्र के राजडाल जीएसएस में शनिवार सुबह 10:40 बजे विद्युत लाइन का कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई।




राजडाल के ग्रामीणो को पता चलते ही सूचना पर डिस्कॉम शिव जीएसएस के कनिष्ट अभियंता कैलाश चौधरी तथा शिव पुलिस को दी। पुलिस व डिस्कॉम विभाग के अइयन कैलाश चौधरी, जईयन केशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात शव को शिव अस्पताल पहुंचाया।




जईयन केशाराम चौधरी ने बताया कि जीएसएस पर कार्यरत फुलेरा (जयपुर) निवासी महेश कुमार पुत्र मालीराम जाति कुमावत शनिवार को सुबह को जीएसएस में विद्युत लाईन का कार्य कर रहा था, लाईन मे अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। करीब एक घण्टे बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहा डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।




संसाधनों की कमी बन रही हादसों का कारण

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने से आए दिन श्रमिकों, कर्मचारियों को ऐसे हादसों का शिकार होना पद रहा है| ग्रामीणों ने बताया कि इसी शिव क्षेत्र में जीएसएस में कार्य के दौरान पिछले साल भी करंट लगने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि कार्य के दौरान जीएसएस में रबरसीट, दस्ताने सहित करंट से बचाव के साधनों का यहाँ अभाव है, जिसके कारण कर्मचारियों को जान गंवानी पड रही है।




परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़

परिवार का गुज़ारा चलाने वाले महेश कुमावत के मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी के अनुसार परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है| परिजनों के शाम तक शिव अस्पताल पहुँचने की संभावना है|




मृतक की तीन साल पहले हुई थी शादी

बिजली कर्मचारी महेश कुमावत की शादी तीन साल पहले हुई थी। जिसे एक सात माह का लडका है, मृतक एक दिन पूर्व ही घर से ड्यूटी पर आया था।

Attachments area

उदयपुर: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत और 15 घायल, पुलिया से गिरी बस के कांच फोड़ कर ऐसे बचाई कई जिन्दगियां,



उदयपुर.उदयपुर: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत और 15 घायल, पुलिया से गिरी बस के कांच फोड़ कर ऐसे बचाई कई जिन्दगियां,  

प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों की वीडियोकोच बस 2 मोटरसाइकलों को चपेट में लेते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए। सूचना पर गोवर्धन विलास पुलिस ने सभी घायलों और मृतको को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में से 4 की हालत बहुत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे, बलीचा बाइपास पर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से आगे बस का चालक मोटरसाइकल चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और बस सड़क से उतरकर पुलिया से नीचे जा गिरी। अधिकांश लोग बस में सोये हुए थे। हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बस के कांच फोड़ कर बाहर निकाला। इधर हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में मदद के लिए कई लोग पहुंच गए। पुलिस अभी मृतक और घायलों के नाम पता करने में जुटी है।

जयपुर।अमित शाह की बैठक के दौरान बेहोश हुए सांसद सांवरलाल जाट, गंभीर हालत में SMS अस्पताल में कराया भर्ती



जयपुर।अमित शाह की बैठक के दौरान बेहोश हुए सांसद सांवरलाल जाट, गंभीर हालत में SMS अस्पताल में कराया भर्ती



आप भी पढ़ें , लेक्चरर से केंद्रीय मंत्री तक कैसे हासिल की सांवरलाल जाट ने कामयाबी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मीटिंग के दौरान BJP के वरिष्ठ नेता आैर सांसद सांवरलाल जाट की तबियत अचानक बिगड़ गर्इ। बैठक के दौरान जाट बेहोश हेा गए। जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल भेजा गया। राज्य सरकार में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ भी उनके साथ एम्बुलेंस से ही अस्पताल पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद मुख्यमंत्री भी अस्पताल पहुंची। इसके बाद सांसदों-विधायकों की बैठक को रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि जाट को हार्ट अटैक आया है। उनकी हालत गंभीर बतार्इ जा रही है। डाॅक्टर्स की टीम सांवरलाल जाट को बचाने की कोशिशों में जुटी हुर्इ है। उन्हें सीपीआर दिया जा रहा है। साथ ही डाॅक्टर्स की स्पेशल टीम का गठन किया गया है। उन्हें मेडिकल आर्इसीयू में शिफ्ट किया गया है। जहां पर डाॅक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं। डाॅक्टर्स के मुताबिक अब जाट की हालत खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा मुख्यालय में अमित शाह के राजस्थान दौरे का दूसरा दिन था। शाह सांसदों आैर विधायकों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान सांवरलाल जाट ने अमित शाह के सामने तीन बिन्दु रखे। वे खड़े होकर बोल रहे थे कि तभी अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद बैठक में अफरातफरी मच गर्इ आैर हर कोर्इ उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो उठा। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलार्इ गर्इ आैर उन्हें गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।


जाट की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद कर्इ सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक आैर कार्यकर्ता एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे आैर उनकी तबीयत के बारे में डाॅक्टर्स से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भी डाॅक्टर्स से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।

हम आपको बता दें कि सांवरलाल जाट राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष हैं। वे मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं आैर फिलहाल अजमेर से सांसद हैं। जाट के स्वास्थ्य को लेकर अजमेर सहित राज्य के अन्य इलाकों में दुआआें का दौर जारी है।

इससे पहले, अमित शाह ने आज साधु संतों के साथ नाश्ते में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनके विचार जाने। शाह ने आज अपने राजस्थान प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत एक होटल में साधु संतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की।
एक घंटे तक चली इस बैठक में साधु संतो ने जयपुर में मेट्रो के दौरान मंदिरों के हटाने, मदिरो के जीर्णोद्धार, राममंदिर निर्माण, गौ रक्षा ,कन्या भ्रुण हत्या और बच्चियों की शिक्षा के मुददे पर शाह से चर्चा की। बैठक में शामिल साधु संतो ने पार्टी अध्यक्ष के साथ खुलकर चर्चा की और इस तरह की बैठक कर संवाद कायम करने की सराहना की।

23 जुलाई को बनेगा रवि-पुष्य का शुभ योग, करें ये काम तिजोरी में रूपए टिकने लगेंगे

23 जुलाई को बनेगा रवि-पुष्य का शुभ योग, करें ये काम तिजोरी में रूपए टिकने लगेंगे
23 जुलाई को बनेगा रवि-पुष्य का शुभ योग, करें ये काम तिजोरी में रूपए टिकने लगेंगे

पुष्य नक्षत्र के देवता गुरु बृहस्पति हैं जो ज्ञान-विज्ञान तथा नीति निर्धारण में अग्रणी बनाते हैं। यह नक्षत्र शनि दशा को दर्शाता है। शनि स्थिरता का सूचक है इस कारण पुष्य नक्षत्र में किए गए सभी कार्य स्थायी होते हैं। इन सभी गुणों के साथ-साथ पुष्य नक्षत्र का योग सभी प्रकार के दोषों का हरण करने वाला और शुभ फलदायक माना गया है। अगर पुष्य नक्षत्र पाप ग्रह से युक्त हो या ग्रहों से बाधित हो, तारा चक्र के अनुसार प्रतिकूलता लिए हो तो भी विवाह छोड़ कर शेष सभी कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। 23 जुलाई, रविवार को पुष्य नक्षत्र होने से रवि पुष्य का योग बनेगा। इसका शुभ समय रविवार को प्रात: 9 बजे आरंभ होगा, जो सोमवार सवेरे लगभग 7 बजे तक रहेगा। सावन का महीना और हरियाली अमावस्या होने से इस योग में किए गए उपाय सोने पर सुहागे का काम करेंगे।




धन जिस तेजी से आता है उसी तेजी से खर्च भी हो जाता है तो आय में वृद्धि के लिए शुभ गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में बाजोट या पीला वस्त्र बिछाकर विष्णु यंत्र स्थापित करें। धूप-दीप, नैवेद्य सहित पश्चिम की ओर आसन कर बैठें तथा एकाग्रचित्त से स्फटिक माला से तीन माला निम्र मंत्र जाप करें। आसन शुद्ध व मन प्रसन्नचित्त होना चाहिए।




धन लाभ के लिए भगवान शिव पर 11 या 21 बिल्व पत्र अर्पित करें।




घर अथवा दुकान के मंदिर में लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करने से तिजोरी में रूपए टिकने लगेंगे।




लक्ष्मी मंदिर में कमल गट्टे की और शिव मंदिर में रूद्राक्ष की माला चढ़ाएं।




पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। पितर तृप्त होंगे।




रविवार को चांदी का सिक्का खरीदकर, उस पर कुंकुम लगाकर अपने धन स्थान पर रखें। ऐसा करने से शीघ्र ही धन लाभ के योग बनने लगेंगे।




मंत्र कामनापूर्ति का श्रेष्ठ साधन हैं। शिव मंदिर में पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके किया गया मंत्र जाप धन, वैभव व ऐश्वर्य की कामना को पूरी करता है। रूद्राक्ष की माला लेकर अपनी इच्छा अनुसार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।




ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

अहमदगढ़ में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मंजर देख लोगों के उड़े होश

अहमदगढ़ में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मंजर देख लोगों के उड़े होश

अहमदगढ़ में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मंजर देख लोगों के उड़े होश
अहमदगढ़(ताइल): गांव कूपा कलां में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के भाई तुफैल खान निवासी कुप्प कलां ने सूचना दी, जिस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा, अंदर लड़का और लड़की के शव पंखे के साथ लटक रहे थे। थाना प्रमुख पवित्तर सिंह अनुसार दोनों ने कोई जहरीली वस्तु खाकर खुदकुशी की है।




जानकारी देते हुए मृतक के भाई तुफैल खान ने बताया कि उसका भाई कल एक लड़की को अपने साथ घर लाया था और अगले दिन तक उस के कमरे में से कोई आवाज नहीं आई जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रमुख अनुसार मृतक नवाब गांव आंडलू जिला लुधियाना में आरएमपी डॉक्टर के तौर पर काम करता था जो कुप्प कलां गांव का निवासी था, जिस का अपनी पत्नी रशीदा बेटी हनीफ निवासी गौंसपुर दुल्लमा के साथ झगड़ा चल रहा था। पत्नी ने खर्चें और घर के हिस्से के लिए नवाब खान पर केस किया हुआ था। एएसआई बशीर ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।




सूत्रों के अनुसार नवाब पिछले काफी दिनों से देर रात घर आता था और उस के साथ लड़की भी होती थी, जो सुबह होते ही चली जाती थी। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि मृतक के पर्स में से बरामद आधार कार्ड और एक ऐफिडेविट से उस की पहचान गगनदीप कौर निवासी पत्ती बुरा दाखा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचना दे दी है।

नहर से मिली छात्रा की लाश, एक दिन पहले टीचर को बैग से मिली थी एेसी चीज कि सभी अचंभित

नहर से मिली छात्रा की लाश, एक दिन पहले टीचर को बैग से मिली थी एेसी चीज कि सभी अचंभित

नहर से मिली छात्रा की लाश, एक दिन पहले टीचर को बैग से मिली थी एेसी चीज कि सभी अचंभित
बलाचौर: बलाचौर-गढ़शंकर रोड पर स्थित सैंटीनल पब्लिक स्कूल की 9वीं में पढ़ती छात्रा का शव नजदीकी गांव महितपुर बिस्त दोआब नहर से मिलने के कारण इलाके में दहशत व शोक का माहौल बन गया। बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे महितपुर गांव के नजदीक रहते सद्दाम हुसैन व सोनू ने बिस्त दोआब नहर में पीरों के स्थान पर श्मशानघाट के पास एक लाश पानी में तैरती हुई देखी, जिसका सिर नजर आ रहा था।



जानकारी अनुसार दो लड़कियों ने शुक्रवार देर शाम बिस्त दोआब नहर में छलांग लगा दी । इस हादसे में गांव सुधा माजरा की मनप्रीत कौर की मौत हो गई जबकि गांव चाहलां की रूपिंदरजीत का कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि रूपिंदर कौर के पास से टीचर्स को मोबाइल मिला था।

मनप्रीत कौर और रूपिंदरजीत कौर दोनों स्कूल में सहेलियां थी । स्कूल में वे दोनों अकसर अलग-अलग बसों में जाती थीं मगर शुक्रवार को वह एक ही बस में घर को गईं। दोनों सहेलियां जनता स्वीट्स चौक में बस से उतरीं और फिर नहर की तरफ गई। मनप्रीत कौर का गांव रूपिंदर कौर के गांव के बाद आता है।


पुलिस यह जांच कर रही है कि शुक्रवार सुबह भी दोनों घर से स्कूल के लिए आईं और ट्यूशन के बाद घर जाने के लिए एक ही बस में क्यों गईं और मनप्रीत रास्ते में क्यों उतरी। परिवार वालों का कहना है कि जब बस में अन्य अध्यापक भी रहते हैं तो लड़कियों को उतरने क्यों दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल अध्यापकों को भी थाने में बुलाया।


ए.एस.आई. राम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिवार वालों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के लिए सबसे अहम घटना की कड़ियों को जोड़ना है। 14 साल की छोटी उम्र में आत्महत्या करना बच्चियों के लिए आसान नहीं रहा होगा। ऐसी क्या वजह थी कि उन्होंने नहर में छलांग लगा दी या फिर उन्हें किसी ने वहां फैंका। नहर से बरामद छात्रा के जूते व जुराबें भी अभी नहीं मिल पाई हैं।


इसके अलावा उनके नाक से झाग भी निकल रही थी, ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं। वैसे अगर वे स्कूल से घर जाने के लिए बस में सवार हुई थीं तो रास्ते में कैसे उतर गईं, पुलिस को इस जांच में इन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे, तभी मामले की कड़ियां जुड़ पाएंगी।