ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई 






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज वार्ड 33 स्थित नगर परिषद् सभा भवन में श्रमदान कर न केवल सफाई की अपितु सभा भवन के चारो और खाली जमीन पर दुब लगा कर उसे न्य रूप दिया ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने  बताया की ग्रुप सदस्य और पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में रुपेश ,भार्गव पंकज धाटी ,अशोक भार्गव ,हितेश भाटी ,पुरुषोत्तम ,पुरख सिंह सहित कई सदस्यों ने रविवार को सभा भवन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काट सफाई की ,व्ही अनावश्यक पड़े पत्थरो को भी हटाया ,बाद में सभा भवन के चारो और खुली जमीन को समतल कर उसमे करीने से दुब लगाई ,भाटी ने बताया की जल्द भवन की चाहर दीवारी परिसर में नीम महोत्सव का आयोजन कर पौधे रोपित किये जायेंगे 

टिप्पणियाँ