शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

जयपुर।मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह

जयपुर।मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह
मेरे बाद अध्यक्ष कौन होगा पता नहीं, लेकिन कांग्रेस में सोनिया के बाद किसे गद्दी मिलेगी यह सबको पता है: शाह
 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आंतरिक लोकतंत्र खत्म कर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सिद्धांतों पर चलकर विकास करने वाली पार्टी है जिसकी वजह से राजस्थान सहित चार प्रदेश आज बीमारू श्रेणी से निकल गए है।


प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र के कारण ही चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री है जबकि कांग्रेस सहित दूसरे दलों में सब कुछ परिवार के लोगों को ही मिलता है। उन्होंने कहा कि मेरे बाद भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा यह किसी को पता नहीं है लेकिन कांग्रेस में सोनिया गांधी के बाद किसे गद्दी हासिल होगी यह सबको पता है।


उन्होंने कहा कि जिन दलों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वे देश का लोकतंत्र भी नहीं बचा सकते। ऐसे दलों में प्रतिभाओं के घुटने टिका दिए जाते है। भाजपा और दूसरे दलों की सरकारों में अंतर बताते हुए कहा कि विकास के आंकडे देख लें तो यह पता चल जाएगा कि किस दल की सरकार ने क्या काम किया।


उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश को बीमारू माना जाता था। इनमें राजस्थान और मध्यप्रदेश बीमारू श्रेणी से निकल चुके है तथा बिहार में नीतिश कुमार जब तक भाजपा के साथ रहे विकास होता रहा। अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव का साथ पकडऩे से यह राज्य भी पिछडऩे लगा है।


उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार पांच साल में प्रदेश को अग्रणी बना देगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने बच्चियों को बचाने, भामाशाह योजना लागू करने सहित कई योजनाओं को हाथ में लिया है जिससे यह प्रदेश भी आगे बढ रहा है। केंद्र में मोदी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि बारह लाख करोड़ घोटाले की कांग्रेस सरकार हटने के बाद बनी इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है और जनता को लुभाने के लिए नहीं बल्कि जनता के हित के फैसले ले रही है।


उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी कानून लागू करने के साथ सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस लडाई लड़ी है तथा विदेशों से आने वाले कालेधन के रास्तों को रोकने का काम किया है।


शाह ने कहा कि भाजपा ने साठ के दशक से चल रहे परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण को उखाडकर फैंक दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रूणहत्या मुक्त तथा कांग्रेस मुक्त राजस्थान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।

जालोर दो मासूमों को लेकर नहर में कूद गई मां, बच्चों की मौत, मां लापता



जालोर दो मासूमों को लेकर नहर में कूद गई मां, बच्चों की मौत, मां लापता


जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा की सरहद में एक मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद गई। शाम सात बजे इसकी खबर होने पर लोगों ने बच्चों के शव निकाल लिए हैं, जबकि महिला का सुराग नहीं मिला है। महिला के इस तरह नहर में कूदने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया हैं

जालोर के चितलवाना में परावा की सरहद में महिला द्वारा छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने छठी कक्षा में पढ़ने वाले सरवन और उसकी बड़ी बहिन समता का शव निकालने में सफलता हाजि की, लेकिन दोनों मृतक बच्चों की मां माली देवी पत्नी मांगीलाल बिश्नोई का सुराग नहीं लगा हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

विशेष आलेख मोहनलाल गुप्ता की कलम से ,फारुख अब्दुल्ला को क्यों चाहिए आजादी ?


विशेष आलेख मोहनलाल गुप्ता की कलम से ,फारुख अब्दुल्ला को क्यों चाहिए आजादी ?
भारत की आजादी से 10 साल पहले जन्मे फारुख अब्दुल्ला अब 80 वर्ष के हो चुके हैं। भारत की आजादी से ज्यादा वर्षों की उनकी आयु हो चुकी है। 1980 में वे राजनीति में आए तथा पहली बार भारत की लोकसभा में सदस्य चुने गए। अपने पिता शेख अब्दुल्ला के मरने पर 1982 में वे कश्मीर प्रांत के पहली बार मुख्यमंत्री बने। फारुख अब्दुल्ला की माँ बेगम अकबर जहान मूलतः यूरोपीय पिता की संतान थीं। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला को जन्म देने के अलावा दो बार भारत की लोकसभा में कश्मीर का प्रतिनिधित्व भी किया। अकबर जहान के यूरोपीय पिता अंग्रेजी भारत में होटलों की एक शृंखला के मालिक थे। अकबर जहान ने अंग्रेजी भारत तथा स्वतंत्र भारत की धरती पर 93 वर्ष की लम्बी जिंदगी व्यतीत की। शेख अब्दुल्ला की पत्नी होने के कारण उन्हें मादरे मेहरबान ए कश्मीर कहा गया।

अपने 27 साल के राजनीतिक जीवन में फारुख अब्दुल्ला कई बार जम्मू-कश्मीर विधान सभा के सदस्य तथा मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे मनमोहन सिंह सरकार में केबीनेट मंत्री भी रहे। फारुख के पुत्र उमर अब्दुल्ला को भी विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री तथा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहने का मौका मिला। अब्दुल्ला परिवार स्वयं को कश्मीर के परिप्रेक्ष्य में ठीक वैसा ही मानता है जैसा कि भारत के परिप्रेक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू के परिवार को देखा जाता है। हालांकि यह अलग बात है कि भारत संसार के नक्शे पर सबसे बड़े देशों में शामिल होता है जिसका कि जम्मू-कश्मीर एक छोटा सा प्रांत है। अब्दुल्ला परिवार की इन दिनों ठीक वैसी ही स्थिति है जैसी कि इन दिनों भारत में जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारियों की चल रही है। नेहरू-गांधी परिवार की तरह अब्दुल्ला परिवार को भी पीढ़ी-दर पीढ़ी सत्ता सुख भोगने से सत्ता की ऐसी चाट लगी है कि अब, बिना सत्ता के बैठना उनके लिए असहनीय है। इस कारण जिस प्रकार नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी राहुल गांधी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जाकर कन्हैया के साथियों द्वारा मांगी जा रही आजादी का समर्थन करते रहे हैं, ठीक उसी प्रकार फारुख अब्दुल्ला भी कश्मीरी पत्थरबाजों की भारत से आजादी की मांग का समर्थन करते आए हैं।

21 जुलाई को राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वक्तव्य दोहराते हुए कहा है कि कश्मीर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से जल रहा है। यह संयोग नहीं हो सकता कि 21 जुलाई को ही फारुख अब्दुल्ला ने भी अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए अमरीका तथा चीन की मध्यस्थता के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाना चाहिए। हालांकि राहुल ने फारुख अब्दुल्ला के उस वक्तव्य को नकार दिया जिसमें तीसरे देश की मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया गया है। राहुल के लिए ऐसा करना इसलिए भी आवश्यक हो गया कि इंदिरा गांधी के समय से ही शिमला समझौते के अनुसार कांग्रेस इस नीति पर चल रही है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर समस्या का निस्तारण इन दोनों देशों की आपसी बातचीत से होना चाहिए न कि किसी अन्य पक्ष की मध्यस्थता से।

जिस आजादी की मांग का समर्थन फारुख अब्दुल्ला इन दिनों कर रहे हैं, ऐसी आजादी उन्हें और उनकी औलादों को भारत के अतिरिक्त और कहाँ मिलती! उनकी तीन पीढ़ियां, घर के बूढ़े, बच्चे और औरतें तक एमएलए, एमपी, मिनिस्टर, चीफ मिनिस्टर रह लिए। अब आजादी में क्या घाटा रह गया है! वे कौनसी आजादी की मांग कर रहे हैं। क्या वे अलग देश का निर्माण करके पाकिस्तान के उस स्वप्न को पूरा करना चाहते हैं जिसमें कश्मीर को भारत से उसी प्रकार अलग करने की योजना है जिस प्रकार पूर्वी पाकिस्तान बांगला देश के नाम से अलग देश बना! यदि फारुख अब्दुल्ला ऐसा चाहते हैं तो इससे अधिक घृणित बात और हो ही नहीं सकती। यदि फारुख ऐसा नहीं चाहते हैं तो वे खुलकर बताएं कि उनके मन में क्या है ? वे चीन और अमरीका की मदद से कश्मीर समस्या का क्या समाधान करवाना चाहते हैं?

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com

बाड़मेर तीस दिन में विधायक की अनुशंषा प्राप्त नही होने पर कलक्टर निरस्त कर सकेंगे कार्य



बाड़मेर तीस दिन में विधायक की अनुशंषा प्राप्त नही होने पर कलक्टर निरस्त कर सकेंगे कार्य
बाड़मेर, 21 जुलाई। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए जारी दिशा- निर्देशों के सफल क्रियान्वयन के लिए कुछ प्रावधान जोड़े है।

जारी परिपत्र के अनुसार स्थानीय विधायक की ओर से अभिशंषित कार्य का योजना के प्रावधानों एवं तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार निष्पादन संभव नहीं होने की स्थिति में जिला परिषद की ओर से संबंधित विधायक को प्रस्तुत रिपोर्ट की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक की ओर से कार्य निरस्ती की अनुशंषा करनी होगी। तीस दिन में विधायक से सहमति प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर कार्य निरस्त कर सकेंगे। कार्य की तकनीकी स्वीकृति की राशि विधायक प्रस्तावित लागत से 10 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में अतिरिक्त राशि के लिए आग्रह किये जाने की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक को अतिरिक्त राशि की अनुशंषा करनी होगी। 30 दिवस में विधायक से अनुशंषा प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर की ओर से कार्य निरस्त किये जा सकेंगे।

जालोर 706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले


जालोर   706 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 81 शिक्षक अनुपस्थित मिले

जालोर 21 जुलाई - जिले में राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति की सुनिश्चिता के लिए गठित टीमों ने शुक्रवार को प्रातः जिले की 706 प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें नियुक्त 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित पाये गये वही 6 विद्यालय बन्द मिले जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः जिले की विभिन्न राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, गिरदावरों एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करवाया गया जिसके तहत जिले की 706 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें पदस्थापित 2274 अध्यापकों में से 81 अध्यापक अनुपस्थित मिले वही चितलवाना उपखण्ड की 3 स्कूले यथा भीमगुडा ग्राम पंचायत की राप्रावि जाखडों की ढाणी, सुराचन्द में राप्रावि वार्ड संख्या 2 एवं केरिया ग्राम पंचायत की राप्रावि माताजी का जाल स्कूल बन्द मिली जबकि सांचैर उपखण्ड की सरवाणा ग्राम की राप्रावि भोल की कुटी एवं सायला उपखण्ड की सुराणा ग्राम की राप्रावि दहिया गमडोला तथा रानीवाडा उपखण्ड के जाखडी ग्राम की राप्रावि बाघा की नाडी की स्कूल निरीक्षण के दौरान बन्द पाई गई।

उन्होनें बताया कि आहोर उपखण्ड की 85 विद्यालयों के निरीक्षण में पदस्थापित 379 अध्यापकों में से 12 अध्यापक अनुपस्थित मिले जबकि बागोडा उपखण्ड केें 31 विद्यालयों में 99 अध्यापकों में से 4 अध्यापक , भीनमाल के 69 विद्यालयों में पदस्थापित 231 शिक्षकों में से 23, सांचैर के 131 विद्यालयों में पदस्थापित 369 शिक्षकों में से 14 शिक्षक, चितलवाना के 88 विद्यालयों में पदस्थापित 272 शिक्षकों में से 4 शिक्षक, जालोर उपखण्ड के 74 विद्यालयों में पदस्थापित 323 शिक्षकों में से 6, जसवन्तपुरा के 65 विद्यालयों में 215 शिक्षकों में से 5, सायला उपखण्ड के 106 विद्यालयों में पदस्थापित 237 शिक्षकों में से 12 तथा रानीवाडा उपखण्ड के 57 विद्यालयों में पदस्थापित 149 शिक्षकों में से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। उन्होनें बताया कि बन्द पाये गये 6 विद्यालयों तथा अनुपस्थित 81 शिक्षकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

-----000---

जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना


जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना

जालोर 21 जुलाई - राज्य के देवस्थान विभाग एवं संस्कृत अकादमी द्वारा निकटवर्ती लेटा ग्राम में स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में शक्रवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने सपत्निक रूद्राभिषेक किया तथा जिले में सुख समृद्धि एवं बेेहत्तर वर्षा की मंगलकामना की।

देवस्थान विभाग राजस्थान एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा पीपलेश्वर मठ के मठाधिपति महन्त रणछोडभारती के पावन सानिध्य में श्रावण मास के प्रदोष के दिन जागनाथ महादेव मंदिर में यजमान के रूप में जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती मंजु सोनी ने रूद्राभिषेक किया। राजस्थान संस्कृत अकादमी के द्वारा प्रमुख आचार्य जगतप्रकाश दवे के नेतृत्व में 11 विद्धवान पंडितों ने रूद्राष्टाधायी के सस्वर एवं विधि विधान से वैदिक पाठ किया तथा जिला कलेक्टर ने सपत्निक भगवान शिव के लिंग पर जलधारा करते हुए जिले में अच्छी वर्षा एवं सुख समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में जिला कलक्टर ने सपत्निक उपस्थित विद्धवान पंडितों का तिलक लगाकर वर्णबन्धन किया। लगभग पाँच घंटे से अधिक चले इस रूद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवस्थान विभाग के निरीक्षक गोविन्दसिंह भाटी, कार्यक्रम संयोजक संदीप जोशी, रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं कल्पेश बोहरा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित थें।

----000----

प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 21 जुलाई - जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के उद्योग आयुक्त व काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 21 जुलाई - जिले में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 23 जुलाई को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में ए.डी.आर. मीटिंग रूम में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर ने प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा, यातायात, विद्युत व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर एल.एन.सोनी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के पश्चात् दोपहर 4.30 बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें परीक्षा प्रक्रिया के सम्बन्ध मंे जानकारी देकर परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्देश दिये गये।

---000---

मीडियाकर्मी मतदाता पंजीकरण अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें- सोनी
जालोर 21 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन. सोनी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों का यथेष्ट कवरेज करते हुए इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये ताकि जिले में अधिकाधिक पंजीकरण कार्य सम्पन्न हो सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से वार्ता कर रहे थें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत 1 जुलाई से वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के लिए अभियान चल रहा है जोकि आगामी 31 जुलाई, 2017 तक निरन्तर चलेगा। उन्होने कहा कि पंजीकरण अभियान के तहत नाम जोडे जाने, हटाने एवं शुद्विकरण के कार्य सहित दिव्यांग मतदाताओं का भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा 22 जुलाई को जालोर नगर परिषद, भीनमाल व सांचैर नगर पालिकाओं एवं समस्त 274 ग्राम पंचायतों में वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाकर बीएलओं द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जायेगा वही 23 जुलाई रविवार को जिले के सभी 1304 मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविरों का आयोजन होगा। बीएलओं उक्त विशेष शिविर में प्रातः 9.00 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक उपस्थित रह कर आवश्यक कार्य करेगें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने कहा कि जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य कर रहे वही महिला एवं दिव्यांग पात्रा मतदाताओं के नाम नही छूटे इसके लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है तथा नियुक्त सुपरवाईजरों के माध्यम कार्य की नियमित माॅनिटरिंग भी की जा रही है। प्रेस वार्ता में जालोर विधान सभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मी 23 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाले विशेष शिविर को यथेष्ट महत्व दे ताकि पात्रा मतदाता इससे लाभाविन्त हो सकें। इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधि एवं इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

-----000---

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 21 जुलाई - वन विभाग द्वारा अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।

उप वन संरक्षक अनीता ने बताया कि अति, प्रधान, मुख्य वन संरक्षक राजस्थान-जयपुर द्वारा वर्ष 2016 व वर्ष 2017 के लिए अमृता देवी विश्नेाई स्मृति पुरूस्कार के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव चाहे गये है साथ ही अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए एफएमडीएसएस एप्लीकेशन पर आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए लाइव एप्लीकेशन वन विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट फोरेस्ट डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पात्रा व्यक्ति अमृता देवी विश्नोई पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकता हैं।

---000---

वि़द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 21 जुलाई - जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एसटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को पोल हटाने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सिटी जीएसएस से जुड़े सिटी फिडर व दूरदर्शन फिडर के क्षेत्रा राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, शास्त्राी नगर, मानपुरा काॅलोनी व कलेक्टेªट रोड इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रहेंगे



बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रहेंगे
बाड़मेर, 21 जुलाई। जिला न्यायालय के लिए रविवार को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के समस्त साधन बंद रहेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर समस्त परीक्षा केन्द्रांे, समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानांे एवं साइबर कैफे पर इस परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिलिपि करने के समस्त साधनांे को प्रतिबंधित किया है। इस आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कनिष्ठ लिपिक लिखित परीक्षा रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता 25 को
बाड़मेर, 21 जुलाई। हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए हाथकरघा बुनकरांे के श्रेष्ठ उत्पादांे के चयन के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।

पालनहारों के भामाशाह, आधार एवं विद्यालय अध्ययन
प्रमाण पत्र नवीन पोर्टल पर होंगे अपडेट

बाड़मेर, 21 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के लाभ ले रहे पालनहारों को भामाशाह, आधार कार्ड नंबर और बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र पालनहार योजना के नवीन एस एस ओ पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि पालनहार अपने नजदीकी ई-मिल केन्द्र पर जाकर 10 अगस्त, 2017 तक उक्त दस्तावेज अपडेट कराया जाना सुनिश्चित कराएं। ताकि पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान समय पर मिल सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिन पालनहारों ने बच्चे का शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के अध्ययन प्रमाण पत्र विभाग के जिला कार्यालय में जमा नहीं करवाया है वे 31 जुलाई, 2017 तक जमा करवाएं। ताकि इस योजना में देय राशि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि बच्चे का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र का प्रारूप ई-मित्र ,विभाग के जिला कार्यालय एवं विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद से प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का अध्ययन प्रमाण पत्र एवं जन्म तिथि के अंतर को सही जन्म तिथि संशोधित कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज
बाड़मेर, 21 जुलाई। सीमा  सुरक्षा बल एवं गु्रप फोर पीपल के संयुक्त तत्वावधान मंे शनिवार को प्रातः दस बजे सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे नीम महोत्सव का आयोजन होगा। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया कि इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारीगण एवं जवान एवं ग्रुप सदस्य पौधारोपण करेंगे।

बाड़मेर मिली सिलाई मशीन,सुआदेवी का सपना हुआ साकार



बाड़मेर मिली सिलाई मशीन,सुआदेवी का सपना हुआ साकार
बाड़मेर, 21 जुलाई। रायकालोनी निवासी सुआ देवी दर्जी का शुक्रवार को उस समय सपना साकार हो गया, जब जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको आजीविका चलाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की।

रायकालोनी निवासी सुआदेवी पत्नी स्व.नारायणलाल ने चार दिन पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की थी कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पति का करीब दस वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। उसके दो छोटे बच्चे है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए अगर सिलाई मशीन दिलाई जाए तो वह आसानी से भरण पोषण कर सकती है। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को स्पेस शिक्षण संस्थान के सहयोग से सुआदेवी को सिलाई मशीन भेंट की। सिलाई मशीन लेते समय सुआदेवी की आंखांे मंे खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने बताया कि अ बवह सिलाई मशीन की मदद से आसानी से अपने परिवार का गुजारा चला सकेगी।

बाड़मेर मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम 26 जुलाई से



बाड़मेर मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम 26 जुलाई से
बाड़मेर, 21 जुलाई। ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का मुख्यमंत्री 5 अगस्त को शुभारंभ करेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयांे के विकास के लिए विभिन्न संस्थाआंे, दानदाताआंे, औद्योगिक इकाइयांे एवं भामाशाहांे से योगदान प्राप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यादान कोष मंे योगदान के लिए धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट देय होगी। उन्हांेने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध मंे जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। जयपुर मंे 5 अगस्त को आयोजित होने वाले फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के दौरान विद्यादान कोष मंे यह राशि जमा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान 26 से 28 जुलाई तक जिला एवं उपखंड स्तर पर एक साथ आयोजित होगा। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट एवं उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर मंे प्रारंभ होगा। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे एवं अधिकाधिक जन समुदाय को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान 22 व 23 को



मीडिया प्रतिनिधि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका
अदा कर सघन प्रचार-प्रसार करावें-जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस काॅन्फ्रेंस, अभियान गतिविधियों की दी जानकारी

जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहें वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 में सक्रिय भूमिका अदा कर इसका सघन प्रचार प्रसार करावें ताकि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हों। उन्होंनंे बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में 1 फरवरी 2017 से 15 मार्च 2017 तक 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के मतदाता सूची में शत्-प्रतिषत पंजीयन के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान का संचालन किया था जिसमें जिले में 18-19 वर्ग के 11 हजार 267 नये युवा मतदाता जोडें गए। इसकी सफलता को देखते हुए 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेन्स के दौरान यह जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.स्वामी के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस वृहद् मतदाता पंजीयन अभियान के अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग के 817 पुरूष एवं 653 महिलाओं के नाम पंजीकृत हुए है। उन्होंनंे बताया कि इस अभियान के दौरान 22 जुलाई को विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम सभा/वार्ड सभा का आयोजन किया जाकर पात्र युवा मतदाताओं के नाम आवेदन पत्र भरे जायेगें। इसके साथ ही सभा में मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा, इस दौरान मृत, स्थानान्तरित एवं अनुपस्थित व्यक्तियों के संबंध में चर्चा कर सूचना प्राप्त की जाकर मतदाता सूची का अपडेषन किया जाएगा।

इसके साथ ही 23 जुलाई को विषेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूचियां आम नागरिकों को अवलोकनार्थ उपलब्ध कराएगें ताकि नागरिक विद्यमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम आसानी से ढूंढ सकें। इसके साथ ही छूटें पात्र मतदाता से प्रारूप 6 भरवाएगें। उन्होंनंे इस अभियान के दौरान सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति जो कि मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवानें में सहयोग करें, अपात्र मतदाताओं के नाम हटवानें एवं सूची प्रविष्ठियों में भी पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंनें बताया कि 24 जुलाई को जिले के षिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘‘ परस्पर संवाद कायम किया जाएगा ‘‘ इसमंे जिला निर्वाचन अधिकारी चयनित षिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों के साथ इस संबंध में संवाद करेगें वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए पे्ररित करेगें एवं मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराएगें।

उन्होंनंे इस अभियान के दौरान की गई एवं की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।



------000------

विद्यालयों में 24 जुलाई को आयोजित होगा संवादात्म  वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017
क स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम
जैसलमेर, 21 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के कार्यक्रमों की कडी में 24 जुलाई को विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत बाल संसद, प्रष्नोतरी, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम)जैसलमेर व पोकरण तथा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 24 जुलाई को विद्यालयों में आयोजित होने वाले संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिष्चित करते हुए विद्यालय स्तर पर उपरोक्त प्रतियोगिताआंे का आयोजन करावें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) स्वानी ने विद्यालयांे में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ व वीडियो रिकोर्डिंग कार्यक्रम उपरान्त स्वीप कार्यालय जैसलमेर को 25 जुलाई तक आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंनें संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को निर्देष दिए है कि वे इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाना सुनिष्चित करें।

------000------

राजस्व जमा की आॅनलाईन सुविधा 43 बैंकांे के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है
जैसलमेर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार वर्तमान में राज्य के राजस्व जमा की आॅनलाईन सुविधा 43 बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। कोषाधिकारी जैसलमेर जसराज चैहान ने बताया कि 1 अगस्त 2017 से मैनुअल जमाओं को भी ई-मोड पर लाया जाएगा, जिससे जमा कर्ताओं द्वारा उनके नजदीक आने वाली अधिकृत एजेन्सी बैंक स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, पंजाब नेषनल बैंक, बैंक आॅफ बडौदा तथा सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया को राज्य में स्थित शाखाओं को सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालानों के आधार पर राजस्व संग्रहण के लिए अधिकृत किया है। उन्होंनंे बताया कि पी.डी. खातों व ऋणात्मक व्यय से संबंधित चालान पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही कोषालय, उपकोषालय से सम्बद्व एजेन्सी बैंक द्वारा ही जमा किए जायेगें।

------000------

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत जिले में माह अगस्त
के लिए 1644 मेट्रिक टन गंेहू का आवंटन प्राप्त
जैसलमेर, 21 जुलाई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों(अन्त्योदय परिवारों सहित) जिले को माह अगस्त के लिए 1644 मेट्रिक टन गेंहू का आवंटन किया गया। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर प्राप्त आवंटित गेंहू का जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन कर दिया है। इसके तहत जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड जैसलमेर को 800 तथा पोकरण क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पोकरण को 844 मेट्रिक टन उप आवंटन पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय के हिसाब से कर दिया है।

यह गेंहू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सम्पूर्ण अन्त्योदय परिवारों को प्रति राषन कार्ड 35 किलोग्राम गेंहू 2 रूपये प्रतिकिलों की दर से वितरण किया जाएगा। अन्य सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा में चयनित पात्र परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू 2 रूपये प्रतिकिलों की दर से वितरण किया जाएगा।

------000------





भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रत्येक बुधवार को
सैनिक विश्राम गृह पोकरण में लगेगा षिविर
जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि भूतपूर्व गौरव सैनिकों/विधवाओं/आश्रितो के कल्याण के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संगठक द्वारा प्रत्येक बुधवार को सैनिक विश्राम गृह पोकरण में षिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में पूर्व सैनिक पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ, राषन कार्ड, बैंक डायरी की छायाप्रति व पेन्षन स्लीपे एवं अन्य दस्तावेज षिविर के दौरान साथ लाने का आह्वान किया है।

------000------

वृहद् मतदाता पंजीकरण

अभियान 22 व 23 को


जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन की और से 18-19 आयु वर्ग के पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए 22 जुलाई को सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में ग्राम सभा एवं वार्डसभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा की बैठक में सभी उपस्थित नागरिको को शपथ भी दिलाई जाएगी कि ‘‘मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाउंगा तथा मतदान करूंगा‘‘।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने बताया कि युवाओं के नाम पंजीकरण के लिए वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत होने वाली इन ग्राम एवं वार्ड सभाओं में पालना सुनिष्चित करने के लिए ग्राम सेवक, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व आषा सहयोगिनी के सहयोग के साथ बीएलओं द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाएगें। इसेक लिए आवष्यक निर्देष प्रदान किए गए है।

अभियान की विषेष तिथि 23 जुलाई को समस्त मतदाता केन्द्रों पर विषेष अभियान के दिवस समस्त बीएलओ मतदाता केन्द्रों पर प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक मतदाता सूचियों नागरिकों को अवलोकनार्थ उपलब्ध करवाने के आदेष प्रदान किए है। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों से नाम जुडाने अथवा हटाने अथवा संषोधन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाए जाए।

------000------

बाड़मेर अवैध क्रूड आॅयल चोरी के संगठित आपराधिक गेंग का पर्दाफाष, 100 से अधिक नामजद, 25 हिरासत में, 33 टेंकर कब्जा पुलिस




बाड़मेर अवैध क्रूड आॅयल चोरी के संगठित आपराधिक गेंग का पर्दाफाष, 100 से अधिक नामजद, 25 हिरासत में, 33 टेंकर कब्जा पुलिस


बाड़मेर गगनदीप सिंघला, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने दिनांक 14 जुलाई 2017 को नागाणा पुलिस थाने में दर्ज क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाष किया है। इस सिलसिले में अब तक 3 प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज करते हुए 33 टेंकर जब्त किये तथा 6 टेंकर निगरानी में रखे गये है। अब तक कुल 25 मुलजिमों को हिरासत में लिया गया है।
खुलाषे की शुरूआत
दिनांक 14.07.2017 को र्कयर्न एनर्जी के लीगल चेज आफिसर श्री गणपतसिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कैयर्न एनर्जी की सरस्वती-1 साईट से एक टेंकर नं. आर.जे. 19जीडी8999 जो नरेन्द्र रोड लाईन से सम्बन्धित है, जिसे सताराम व धर्माराम लेकर आ रहे है एवं इस टेंकर में प्रोडॅयूस्ड वाटर भरना था जबकि इन्होंने अनुचित लाभ कमाने के उद्देष्य से  इसके 3 चैम्बर में प्रोडॅयूस वाटर तथा 2 चैम्बर में क्रूड आॅयल भरवाकर लाए है। इस सम्बन्ध में नागाणा पुलिस थाना में प्रकरण संख्या 56 धारा 420, 407, 120 बी भा.दं.सं. में पंजीबद्ध किया गया तथा अनुसंधान श्रीमती केषरकंवर, थानाधिकारी नागाणा द्वारा प्रारम्भ किया गया।

टीम का गठन
इस संगठित अपराध का खुलाषा तथा संगठित व आर्थिक अपराध की तह तक जाने, संलिप्त अपराधियों की पहचान, उनके सम्भावित ठिकानों की पहचान तथा उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु श्री ओम प्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस तथा श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस की विषेष टीम का गठन किया गया। उक्त दोनों ने अपने विषेष मुखबिर स्थापित कर महत्वपूर्ण आसूचना संकलन की तथा गिरफ्तारसुदा मुलजिमों से गहन पूछताछ प्रारम्भ की। 
प्राप्त आसूचना के अनुसार आपराधिक संगठन के खुलाषे हेतु विषेष अनुसंधान दल में श्री ओमप्रकाष उज्जवल के नेतृत्व में श्री भंवरलाल सीरवी, थानाधिकारी बालोतरा व श्री राजेन्द्र चैधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को शामिल किया।ष्



वारदात का खुलाषा
1. खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री
गिरफ्तारसुदा मुलजिम सत्ताराम व धर्माराम से गहन पूछताछ करने पर बताया कि वे अवैध तरीके से चुराए गये क्रूड आॅयल को खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री जिसका मालिक गौतम सिंह व भूरसिंह राजपुरोहित निवासी महाबार है, को बेचते थे। मुलजिम की निषांदेही पर उक्त फेक्ट्री की पहचान की जाकर वहाॅ पर टायरों के नीचे अण्डरग्राउण्ड में दबे बीस हजार लीटर की क्षमता के दो टेंकरों का खुलाषा हुआ जिसमें लगभग 3500 लीटर क्रूड आॅयल होना पाया गया। इन टेंकरों में भरे क्रूड का रसायनिक परीक्षक कैयर्न की लेबोरेटरी से करवाया गया जिन्होंने अपनी रिपोर्ट दी कि ‘ठंेमक वद जीम कमदेपजलध्ज्ञच्प् चतवचमतजपमेए जीम ेंउचसम तिवउ सवबंजपवद 1 तमेमउइसमे बंपतदे ेंजमससपजम पिमसक बतनकम वपसष्ण्ण् जिस पर मुलजिम गौतमसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 191 अन्तर्गत धारा 420, 120बी, भा.दं.सं. व 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम पुलिस थाना सदर में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

2. गादान रोड़ स्थित फैक्ट्री -
इसी अनुसंधान के दौरान जरीये विषेष मुखबिर ने सूचना दी की कि खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फेक्ट्री के अलावा इनकी गादान रोड़ पर एक अन्य फैक्ट्री है जहाॅं पर अवैध क्रूड आॅयल होने की सम्भावना है। साथ ही अवैध रूप से भण्डारण कर दूसरे रसायनों के साथ मिलाकर डामर निर्माण की सामग्री तैयार की जाती है। इस सूचना पर उक्त फैक्ट्री को निगरानी में रखी जाकर कैयर्न एनर्जी के विषेषज्ञों को बुलाकर वहाॅ कंकरीट व टायरों को हटाकर 8 भूमिगत टेंकरों में भरे द्रव पदार्थ के सैम्पल लिये जाकर परीक्षण करवाया गया। परीक्षण से 4 टेंकरों में भरा द्रव प्रदार्थ कैयर्न एनर्जी की साईट सरस्वती-1, सरस्वती 2 और आरजीटी से उत्पादित क्रूड आयल से सही मिलान होना पाया गया। उक्त द्रव का माप करने पर लगभग 43000 लीटर अवैध क्रूड आॅयल होना पाया गया तथा अन्य टेंकर में 150 लीटर अवैध कैरोसीन व 60 कट्टे विषेष रसायनिक पाउडर के भरे पाये गये।  इस सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 192 अन्तर्गत धारा 420, 120बी, भा.दं.सं. व 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम पुलिस थाना सदर में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
  तरीका वारदात
अब तक के अनसंधान तथा सूत्र सूचनाओं के आधार पर ये तथ्य सामने आए है कि उत्पादन केन्द्र पर पदस्थापित कर्मचारियों की मिलीभगत से टेंकर चालकों के मालिक, चालक तथा सह चालक पानी के स्थान पर क्रूड आॅयल भरवाकर लाते तथा टेंकरों के ढक्कन की सील तोड़कर गौतमसिंह की फैक्ट्रियों में भूमिगत टेंकों में खाली कर देते। पुनः खाली टेंकरों में साधारण पानी भरकर एमपीटी में खाली कर देते। इसके अलावा कभी-कभी क्रूड आॅयल से भरे टेंकर में को आधा खाली कर उसमें पानी भरकर एमपीटी में खाली कर देते थे। चॅूंकि उत्पादन केन्द्र तथा अनलोडिंग प्वाईंट पर नियुक्त सर्वेयर तथा आर.टी.एस.ओ. को इस बात की भनक लगने पर टेंकर मालिकों तथा गौतमसिंह द्वारा अवैध रूप से धनराषि देकर चुप करवा दिया तथा इस प्रकार इस गोरखधंधे में एमपीटी को भी शामिल कर दिया।


जीपीएस के साथ छेड़छाड 

उत्पादन केन्द्र से एमपीटी तक पहंुचने तक निष्चित स्थानों पर ही टेंकरों को रोका जा सकता है। जिसकी मोनिटरिंग जीपीएस द्वारा की जाती है जिस बाबत जीपीएस मोनिटरिंग पर नियुक्त कर्मचारियों से मिलकर इसका तोड़ निकालने के लिए टेंकर मालिक जेठाराम उर्फ गणेषाराम तथा गौतमसिंह ने अपने वाहन स्काॅर्पियो तथा स्विफ्ट डिजायर में जीपीएस की पिन का इंस्टालेषन करवा दिया। चलते टेंकर को धोरीमन्ना और मांगता के बीच कुछ मिनट रोकर कर पूरे जीपीएस को पिन से निकालकर अपनी गाडियों में लगी पिन से जोड़ देते थे तथा टेंकर की स्पीड (40-50 किमी प्रति घण्टा) से चलाते तथा टेंकरों की गति को बढ़ा देते और दोनों के मध्य 30-40 मिनट का अन्तराल स्थापित कर देते। इस दौरान टेंकर चालकों द्वारा टेंकर को फैक्ट्री में ले जाकर आवष्यकतानुसार अनलोड किया जाता था और अनलोड करने के तुरन्त पश्चात् फैक्ट्री से 2 किमी आगे आकर पुनः जीपीएस को कार से टेंकर में इंस्टाॅल कर दिया जाता था।

अपराध के अड्डे की स्थिति: यह स्थान बख्तरबंद किले से कम नहीं है। टेंकर के प्रवेष करने के पल भर बाद ही दरवाजा बंद कर दिया जाता था ताकि बाहर से किसी को भी नजर नहीं आए। पानी संग्रहण की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित है। टेंकर को तत्काल खाली करने तथा पुनः भरने हेतु इलेक्ट्रिक फाईटर का प्रयोग किया जाता था ताकि अधिकतम समय 30-40 मिनट का ही लगे। टेंकर खाली करने के तुरन्त पश्चात् भूमिगत टेंकर पर पुराने टायरों का ढेर खड़ा कर दिया जाता था ताकि अनजान व्यक्ति तथा पुलिस को नजर नहीं आए।

मुनाफे की बंदरबांट -
उक्त अवैध क्रूड आॅयल को गौतमसिंह व भूरसिंह राजपुरोहित द्वारा 7.50 रूपये प्रति लीटर की दर से टेंकर मालिकों से क्रय किया जाता था तथा औसतन 25 रूपये प्रतिलीटर की दर से पुनः अन्य पार्टियों को विक्रय किया जाता था। इस प्रकार प्रति लीटर 17.50 रूपये प्रति लीटर की दर से मुनाफा गौतमसिंह व भूरसिंह राजपुरोहित कमाते थे। इन 7.50 रूपये में सेे टेंकर मालिक 3.5 रूपये प्रति लीटर उत्पादन केन्द्र पर पदस्थापित कैयर्न एनर्जी कम्पनी के कर्मचारियों को दे दिया जाता था जिसमें से 1 रूपया प्रति लीटर सर्वेयर को तथा बाकि राषि हेल्पर व अन्य कर्मचारियों में बांट दिये जाते थे। 4 रूपये प्रति लीटर की दर से मुनाफा केवल टेंकर मालिकों को पहुंचता था। अनलोडिंग वाले स्थान यानि एमपीटी पर जीपीएस एवं सर्वेयर को भी एक हिस्सा टेंकर मालिकों द्वारा दिया जाता था। 
आर्थिक नुकषान का लेखा जोखा
अब तक के अनुसंधान से प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके द्वारा प्रति दिन 15000 से 20000 लीटर अवैध क्रूड आॅयल का अवैध कारोबार चलता था। वर्तमान चलन में दर के आधार पर प्रतिदिन तीन लाख अर्थात प्रति माह 90 लाख रूपये का नुकषान हो रहा था। इस आधार पर प्रतिवर्ष 11 करोड़ रूपये का कम्पनी को नुकषान हो रहा था।



प्रकरण में अब तक अभिरक्षा में लिए आरोपी
इन प्रकरणों में संलिप्त टेंकर मालिक, चालक, हेल्पर, फैक्ट्री मालिक, उत्पादन केन्द्र तथा अनलोडिंग प्वाईंट के सर्वेयर, हेल्पर, एच.एस.ई. टेक्निषिन सहित लगभग 100 से अधिक आरोपितों को नामजद किया गया है जिनमें से निम्नानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है -
1. उत्पादन केन्द्र सरस्वती -1 कोसलू से :- 1 सर्वेयर, 1 डीजी ओपरेटर, 2 हेल्पर
2. एमपीटी नागाणा से - 2 वीटीएस मोनीटर, 2 सर्वेयर
3. टेंकर चालक एवं हेल्पर - 17 

अब तक जब्त किये गये वाहन -
कैयर्न के दक्षिणी क्षेत्र में नरेन्द्र रोड़ लाईन्स एवं श्री मोहनगढ़ कंस्ट्रक्षन कम्पनी के कुल 44 टेंकर लगे हुए है जिनमें से अब तक के अनुसंधान से 39 टेंकर इस अवैध धंधे में संलिप्त पाए गए। इन टेंकरों की पहचान की जाकर जीपीएस के काॅर्डिनेट के माध्यम से 33 टेंकर पुलिस कब्जे में लिए जा चुके है। इन टेंकरों की जब्ती में पुलिस थाना नागाणा, सदर, आरजीटी, धोरीमन्ना, सिणधरी तथा गुड़ामालानी के पुलिस दल ने अहम भूमिका निभाते हुए त्वरित कार्यवाही की।
इस सफेद पोष अवैध धन्धें में राज्य के बाहर से तार जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता। अब तक के अनुसंधान में खेतसिंह के प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री से यह क्रूड आॅयल कोलकाता तक जाने के तथ्य सामने आए है।

खबर का असर - बाड़मेर। निरस्त हुआ बी. एल. सोनी का तबादला ,

खबर का असर - बाड़मेर। निरस्त हुआ बी. एल. सोनी का तबादला 

बाड़मेर। बाड़मेर नगर परिषद में खुली लूट मचाने वाले बहुचर्चित तत्तकालीन आयुक्त भंवर लाल सोनी को बाड़मेर लाने के भू माफियो के मंसूबो पर मुख्यमंत्री और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने पानी फेर बाड़मेर तबादला आदेश निरस्त कर दिया। इस आशय की पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट गुरुवार रात्रि को ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यक्तिगत भेज दी थी। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने भी इस दिशा में प्रयास कर बी एल सोनी के भ्रष्टाचार को लेकर उच्च स्तर पर बात की। जिला प्रभारी भाजपा प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को भी बी. एल. सोनी के भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया गया। जिसके बाद हरकत मे आये जनप्रतिनिधियो ने मंत्री एवं निदेशालय से शिकायत की। शुक्रवार सुबह दफ्तर पहुंचे निदेशक पवन अरोड़ा ने सोनी का बाड़मेर किया तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। बहुचर्चित तत्तकालीन आयुक्त भंवर लाल सोनी का तबादला बाड़मेर होने का आदेश आते ही बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने सबसे पहले इनकी करतूतों को लेकर खबर प्रकाशित की गई । जिसके बाद सोशल मीडिया एवं मीडिया मे खबरें चलनी शुरू हो गई थी। भ्रष्टाचार की गूंज मीडिया में आने के बाद आखिरकार सोनी का तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया हैं। हालांकि यहां के आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर किया गया तबादला आज भी स्टेण्ड हैं।


सोनी का परफॉर्मेंस 4 साल में 5 मुकदमे, 1 बार सस्पेंड, 2 बार एपीओ आयुक्त बीएल सोनी शुरूआत से विवादों में रहे हैं। 2013 में बाड़मेर से धौलपुर ट्रांसफर हो गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में धौलपुर नगर परिषद में अनियमितता के मामले में एपीओ कर दिए गए थे। इसके बाद मई 2015 में सीकर आयुक्त लगाया गया। एसीबी में उनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों में अभियोजन स्वीकृति मिलने पर सरकार ने 12 जुलाई 2016 निलंबित कर दिया। नवंबर 2016 में फिर से उन्हें बहाल कर सीकर आयुक्त लगाया गया था। 12 जुलाई 2017 को सोनी को सीकर से एपीओ कर दिया था। अब सात दिन बाद फिर बहाल करते हुए उन्हें चार साल बाद फिर बाड़मेर लगाया गया है। सोनी के खिलाफ एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज हैं। हनुमानगढ़ पालिका में एक, सूरतगढ़ पालिका के तीन मामलों में पद का दुरुपयोग करना और सुजानगढ़ में रिश्वत मांगने के मामले दर्ज है।


सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत

सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत
जयपुर। भाजपा संगठन को सक्रिय करने और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के प्रवास पर जयपुर पहुंच गए। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने उनकी आगवानी की। इस मौके पर मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य और प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद अमित शाह का प्रदेश कार्यालय तक के रुट पर जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के दो राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव व अनिल जैन के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के संगठन महामंत्री भी यहां पहुंचे हैं।

शाह यहां तीन दिनों तक न केवल वे सत्ता और संगठन के साथ बैठक व चर्चा करेंगे, बल्कि साधु-संत व प्रबुद्धजनों के साथ भी बातचीत भी करेंगे। साथ ही संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार करने की दिशा में दिशा-निर्देश देंगे।

शाह के लिए शाही इंतजाम
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए न केवल राजसी ठाठ-बाट वाले शाही इंतजाम किए गए हैं। भाजपा मुख्यालय को भी विशेष रूप से सजाया गया है। शाह जयपुर के सर्किट हाउस में जहां रुकेंगे, वहां दो कक्ष विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।

दलित के घर भोजन भी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शाह एक दिन दलित के घर भोजन भी करेंगे। राष्ट्रपति की ओर से 22 जुलाई को होने वाले समारोह के कारण शाह 22 जुलाई को दोपहर बाद दिल्ली जाएंगे और संभवत: उसी दिन रात को या 23 जुलाई को सवरे जयपुर लौट आएंगे।


LIVE: सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज 

बाड़मेर-जी एस टी को लेकर स्वर्ण व्यवसायियो को आ रही परेशानियों,उनकी संकाओ और उनके समाधान को लेकर श्री स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन रखा गया है ।यह कार्यशाला चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार जगदम्बा माता मंदिर में रखी गई है ।कार्यशाला दोपहर चार बजे शुरू होगी जिसमें कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।कार्यशाला में मौजूद स्वर्ण व्यवसायियो को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जी एस टी को लेकर व्यवसाय में आ रही दिक्कतों,जी एस टी को लेकर जहन में उठ रहे सवालों और संकाओ व समस्याओ के समाधान को लेकर कर अधिकारी कार्यशाला में विस्तृत चर्चा कर संकाओ का समाधान करने के साथ साथ जीएसटी पर प्रकाश डालते हुये उसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण व्यवसायियो को जी एस टी से घबराना नही बल्कि साफ सुथरा काम कर व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाए की सोच के साथ उनकी हर संकाओ का समाधान कर उनके भय को समाप्त करना है ऐसे में श्री स्वर्णकार संघ सभी सवर्ण व्यवसायियो से अपील करता है कि स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर में दोपहर चार बजे आयोजित कार्यशाला में पहुच कर जी एस टी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ले व अधिकारियों के साथ बैठ अपनी संकाओ का समाधान कर बिना भय के अपना व्यापार करे ।

gst के लिए चित्र परिणाम