शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

जैसलमेर वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान 22 व 23 को



मीडिया प्रतिनिधि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका
अदा कर सघन प्रचार-प्रसार करावें-जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस काॅन्फ्रेंस, अभियान गतिविधियों की दी जानकारी

जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहें वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 में सक्रिय भूमिका अदा कर इसका सघन प्रचार प्रसार करावें ताकि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हों। उन्होंनंे बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में 1 फरवरी 2017 से 15 मार्च 2017 तक 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के मतदाता सूची में शत्-प्रतिषत पंजीयन के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान का संचालन किया था जिसमें जिले में 18-19 वर्ग के 11 हजार 267 नये युवा मतदाता जोडें गए। इसकी सफलता को देखते हुए 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेन्स के दौरान यह जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.स्वामी के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस वृहद् मतदाता पंजीयन अभियान के अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग के 817 पुरूष एवं 653 महिलाओं के नाम पंजीकृत हुए है। उन्होंनंे बताया कि इस अभियान के दौरान 22 जुलाई को विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम सभा/वार्ड सभा का आयोजन किया जाकर पात्र युवा मतदाताओं के नाम आवेदन पत्र भरे जायेगें। इसके साथ ही सभा में मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा, इस दौरान मृत, स्थानान्तरित एवं अनुपस्थित व्यक्तियों के संबंध में चर्चा कर सूचना प्राप्त की जाकर मतदाता सूची का अपडेषन किया जाएगा।

इसके साथ ही 23 जुलाई को विषेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूचियां आम नागरिकों को अवलोकनार्थ उपलब्ध कराएगें ताकि नागरिक विद्यमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम आसानी से ढूंढ सकें। इसके साथ ही छूटें पात्र मतदाता से प्रारूप 6 भरवाएगें। उन्होंनंे इस अभियान के दौरान सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति जो कि मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवानें में सहयोग करें, अपात्र मतदाताओं के नाम हटवानें एवं सूची प्रविष्ठियों में भी पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंनें बताया कि 24 जुलाई को जिले के षिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘‘ परस्पर संवाद कायम किया जाएगा ‘‘ इसमंे जिला निर्वाचन अधिकारी चयनित षिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों के साथ इस संबंध में संवाद करेगें वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए पे्ररित करेगें एवं मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराएगें।

उन्होंनंे इस अभियान के दौरान की गई एवं की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।



------000------

विद्यालयों में 24 जुलाई को आयोजित होगा संवादात्म  वृृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017
क स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम
जैसलमेर, 21 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के कार्यक्रमों की कडी में 24 जुलाई को विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत बाल संसद, प्रष्नोतरी, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम)जैसलमेर व पोकरण तथा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 24 जुलाई को विद्यालयों में आयोजित होने वाले संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिष्चित करते हुए विद्यालय स्तर पर उपरोक्त प्रतियोगिताआंे का आयोजन करावें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) स्वानी ने विद्यालयांे में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ व वीडियो रिकोर्डिंग कार्यक्रम उपरान्त स्वीप कार्यालय जैसलमेर को 25 जुलाई तक आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंनें संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को निर्देष दिए है कि वे इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाना सुनिष्चित करें।

------000------

राजस्व जमा की आॅनलाईन सुविधा 43 बैंकांे के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है
जैसलमेर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार वर्तमान में राज्य के राजस्व जमा की आॅनलाईन सुविधा 43 बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। कोषाधिकारी जैसलमेर जसराज चैहान ने बताया कि 1 अगस्त 2017 से मैनुअल जमाओं को भी ई-मोड पर लाया जाएगा, जिससे जमा कर्ताओं द्वारा उनके नजदीक आने वाली अधिकृत एजेन्सी बैंक स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, पंजाब नेषनल बैंक, बैंक आॅफ बडौदा तथा सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया को राज्य में स्थित शाखाओं को सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालानों के आधार पर राजस्व संग्रहण के लिए अधिकृत किया है। उन्होंनंे बताया कि पी.डी. खातों व ऋणात्मक व्यय से संबंधित चालान पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही कोषालय, उपकोषालय से सम्बद्व एजेन्सी बैंक द्वारा ही जमा किए जायेगें।

------000------

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत जिले में माह अगस्त
के लिए 1644 मेट्रिक टन गंेहू का आवंटन प्राप्त
जैसलमेर, 21 जुलाई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों(अन्त्योदय परिवारों सहित) जिले को माह अगस्त के लिए 1644 मेट्रिक टन गेंहू का आवंटन किया गया। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर प्राप्त आवंटित गेंहू का जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन कर दिया है। इसके तहत जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड जैसलमेर को 800 तथा पोकरण क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पोकरण को 844 मेट्रिक टन उप आवंटन पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय के हिसाब से कर दिया है।

यह गेंहू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सम्पूर्ण अन्त्योदय परिवारों को प्रति राषन कार्ड 35 किलोग्राम गेंहू 2 रूपये प्रतिकिलों की दर से वितरण किया जाएगा। अन्य सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा में चयनित पात्र परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू 2 रूपये प्रतिकिलों की दर से वितरण किया जाएगा।

------000------





भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रत्येक बुधवार को
सैनिक विश्राम गृह पोकरण में लगेगा षिविर
जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि भूतपूर्व गौरव सैनिकों/विधवाओं/आश्रितो के कल्याण के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संगठक द्वारा प्रत्येक बुधवार को सैनिक विश्राम गृह पोकरण में षिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में पूर्व सैनिक पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ, राषन कार्ड, बैंक डायरी की छायाप्रति व पेन्षन स्लीपे एवं अन्य दस्तावेज षिविर के दौरान साथ लाने का आह्वान किया है।

------000------

वृहद् मतदाता पंजीकरण

अभियान 22 व 23 को


जैसलमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन की और से 18-19 आयु वर्ग के पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए 22 जुलाई को सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में ग्राम सभा एवं वार्डसभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा की बैठक में सभी उपस्थित नागरिको को शपथ भी दिलाई जाएगी कि ‘‘मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाउंगा तथा मतदान करूंगा‘‘।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने बताया कि युवाओं के नाम पंजीकरण के लिए वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत होने वाली इन ग्राम एवं वार्ड सभाओं में पालना सुनिष्चित करने के लिए ग्राम सेवक, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व आषा सहयोगिनी के सहयोग के साथ बीएलओं द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाएगें। इसेक लिए आवष्यक निर्देष प्रदान किए गए है।

अभियान की विषेष तिथि 23 जुलाई को समस्त मतदाता केन्द्रों पर विषेष अभियान के दिवस समस्त बीएलओ मतदाता केन्द्रों पर प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक मतदाता सूचियों नागरिकों को अवलोकनार्थ उपलब्ध करवाने के आदेष प्रदान किए है। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों से नाम जुडाने अथवा हटाने अथवा संषोधन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाए जाए।

------000------

बाड़मेर अवैध क्रूड आॅयल चोरी के संगठित आपराधिक गेंग का पर्दाफाष, 100 से अधिक नामजद, 25 हिरासत में, 33 टेंकर कब्जा पुलिस




बाड़मेर अवैध क्रूड आॅयल चोरी के संगठित आपराधिक गेंग का पर्दाफाष, 100 से अधिक नामजद, 25 हिरासत में, 33 टेंकर कब्जा पुलिस


बाड़मेर गगनदीप सिंघला, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने दिनांक 14 जुलाई 2017 को नागाणा पुलिस थाने में दर्ज क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाष किया है। इस सिलसिले में अब तक 3 प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज करते हुए 33 टेंकर जब्त किये तथा 6 टेंकर निगरानी में रखे गये है। अब तक कुल 25 मुलजिमों को हिरासत में लिया गया है।
खुलाषे की शुरूआत
दिनांक 14.07.2017 को र्कयर्न एनर्जी के लीगल चेज आफिसर श्री गणपतसिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कैयर्न एनर्जी की सरस्वती-1 साईट से एक टेंकर नं. आर.जे. 19जीडी8999 जो नरेन्द्र रोड लाईन से सम्बन्धित है, जिसे सताराम व धर्माराम लेकर आ रहे है एवं इस टेंकर में प्रोडॅयूस्ड वाटर भरना था जबकि इन्होंने अनुचित लाभ कमाने के उद्देष्य से  इसके 3 चैम्बर में प्रोडॅयूस वाटर तथा 2 चैम्बर में क्रूड आॅयल भरवाकर लाए है। इस सम्बन्ध में नागाणा पुलिस थाना में प्रकरण संख्या 56 धारा 420, 407, 120 बी भा.दं.सं. में पंजीबद्ध किया गया तथा अनुसंधान श्रीमती केषरकंवर, थानाधिकारी नागाणा द्वारा प्रारम्भ किया गया।

टीम का गठन
इस संगठित अपराध का खुलाषा तथा संगठित व आर्थिक अपराध की तह तक जाने, संलिप्त अपराधियों की पहचान, उनके सम्भावित ठिकानों की पहचान तथा उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु श्री ओम प्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस तथा श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस की विषेष टीम का गठन किया गया। उक्त दोनों ने अपने विषेष मुखबिर स्थापित कर महत्वपूर्ण आसूचना संकलन की तथा गिरफ्तारसुदा मुलजिमों से गहन पूछताछ प्रारम्भ की। 
प्राप्त आसूचना के अनुसार आपराधिक संगठन के खुलाषे हेतु विषेष अनुसंधान दल में श्री ओमप्रकाष उज्जवल के नेतृत्व में श्री भंवरलाल सीरवी, थानाधिकारी बालोतरा व श्री राजेन्द्र चैधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को शामिल किया।ष्



वारदात का खुलाषा
1. खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री
गिरफ्तारसुदा मुलजिम सत्ताराम व धर्माराम से गहन पूछताछ करने पर बताया कि वे अवैध तरीके से चुराए गये क्रूड आॅयल को खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री जिसका मालिक गौतम सिंह व भूरसिंह राजपुरोहित निवासी महाबार है, को बेचते थे। मुलजिम की निषांदेही पर उक्त फेक्ट्री की पहचान की जाकर वहाॅ पर टायरों के नीचे अण्डरग्राउण्ड में दबे बीस हजार लीटर की क्षमता के दो टेंकरों का खुलाषा हुआ जिसमें लगभग 3500 लीटर क्रूड आॅयल होना पाया गया। इन टेंकरों में भरे क्रूड का रसायनिक परीक्षक कैयर्न की लेबोरेटरी से करवाया गया जिन्होंने अपनी रिपोर्ट दी कि ‘ठंेमक वद जीम कमदेपजलध्ज्ञच्प् चतवचमतजपमेए जीम ेंउचसम तिवउ सवबंजपवद 1 तमेमउइसमे बंपतदे ेंजमससपजम पिमसक बतनकम वपसष्ण्ण् जिस पर मुलजिम गौतमसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 191 अन्तर्गत धारा 420, 120बी, भा.दं.सं. व 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम पुलिस थाना सदर में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

2. गादान रोड़ स्थित फैक्ट्री -
इसी अनुसंधान के दौरान जरीये विषेष मुखबिर ने सूचना दी की कि खेतसिंह की प्याउ के पास स्थित फेक्ट्री के अलावा इनकी गादान रोड़ पर एक अन्य फैक्ट्री है जहाॅं पर अवैध क्रूड आॅयल होने की सम्भावना है। साथ ही अवैध रूप से भण्डारण कर दूसरे रसायनों के साथ मिलाकर डामर निर्माण की सामग्री तैयार की जाती है। इस सूचना पर उक्त फैक्ट्री को निगरानी में रखी जाकर कैयर्न एनर्जी के विषेषज्ञों को बुलाकर वहाॅ कंकरीट व टायरों को हटाकर 8 भूमिगत टेंकरों में भरे द्रव पदार्थ के सैम्पल लिये जाकर परीक्षण करवाया गया। परीक्षण से 4 टेंकरों में भरा द्रव प्रदार्थ कैयर्न एनर्जी की साईट सरस्वती-1, सरस्वती 2 और आरजीटी से उत्पादित क्रूड आयल से सही मिलान होना पाया गया। उक्त द्रव का माप करने पर लगभग 43000 लीटर अवैध क्रूड आॅयल होना पाया गया तथा अन्य टेंकर में 150 लीटर अवैध कैरोसीन व 60 कट्टे विषेष रसायनिक पाउडर के भरे पाये गये।  इस सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 192 अन्तर्गत धारा 420, 120बी, भा.दं.सं. व 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम पुलिस थाना सदर में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
  तरीका वारदात
अब तक के अनसंधान तथा सूत्र सूचनाओं के आधार पर ये तथ्य सामने आए है कि उत्पादन केन्द्र पर पदस्थापित कर्मचारियों की मिलीभगत से टेंकर चालकों के मालिक, चालक तथा सह चालक पानी के स्थान पर क्रूड आॅयल भरवाकर लाते तथा टेंकरों के ढक्कन की सील तोड़कर गौतमसिंह की फैक्ट्रियों में भूमिगत टेंकों में खाली कर देते। पुनः खाली टेंकरों में साधारण पानी भरकर एमपीटी में खाली कर देते। इसके अलावा कभी-कभी क्रूड आॅयल से भरे टेंकर में को आधा खाली कर उसमें पानी भरकर एमपीटी में खाली कर देते थे। चॅूंकि उत्पादन केन्द्र तथा अनलोडिंग प्वाईंट पर नियुक्त सर्वेयर तथा आर.टी.एस.ओ. को इस बात की भनक लगने पर टेंकर मालिकों तथा गौतमसिंह द्वारा अवैध रूप से धनराषि देकर चुप करवा दिया तथा इस प्रकार इस गोरखधंधे में एमपीटी को भी शामिल कर दिया।


जीपीएस के साथ छेड़छाड 

उत्पादन केन्द्र से एमपीटी तक पहंुचने तक निष्चित स्थानों पर ही टेंकरों को रोका जा सकता है। जिसकी मोनिटरिंग जीपीएस द्वारा की जाती है जिस बाबत जीपीएस मोनिटरिंग पर नियुक्त कर्मचारियों से मिलकर इसका तोड़ निकालने के लिए टेंकर मालिक जेठाराम उर्फ गणेषाराम तथा गौतमसिंह ने अपने वाहन स्काॅर्पियो तथा स्विफ्ट डिजायर में जीपीएस की पिन का इंस्टालेषन करवा दिया। चलते टेंकर को धोरीमन्ना और मांगता के बीच कुछ मिनट रोकर कर पूरे जीपीएस को पिन से निकालकर अपनी गाडियों में लगी पिन से जोड़ देते थे तथा टेंकर की स्पीड (40-50 किमी प्रति घण्टा) से चलाते तथा टेंकरों की गति को बढ़ा देते और दोनों के मध्य 30-40 मिनट का अन्तराल स्थापित कर देते। इस दौरान टेंकर चालकों द्वारा टेंकर को फैक्ट्री में ले जाकर आवष्यकतानुसार अनलोड किया जाता था और अनलोड करने के तुरन्त पश्चात् फैक्ट्री से 2 किमी आगे आकर पुनः जीपीएस को कार से टेंकर में इंस्टाॅल कर दिया जाता था।

अपराध के अड्डे की स्थिति: यह स्थान बख्तरबंद किले से कम नहीं है। टेंकर के प्रवेष करने के पल भर बाद ही दरवाजा बंद कर दिया जाता था ताकि बाहर से किसी को भी नजर नहीं आए। पानी संग्रहण की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित है। टेंकर को तत्काल खाली करने तथा पुनः भरने हेतु इलेक्ट्रिक फाईटर का प्रयोग किया जाता था ताकि अधिकतम समय 30-40 मिनट का ही लगे। टेंकर खाली करने के तुरन्त पश्चात् भूमिगत टेंकर पर पुराने टायरों का ढेर खड़ा कर दिया जाता था ताकि अनजान व्यक्ति तथा पुलिस को नजर नहीं आए।

मुनाफे की बंदरबांट -
उक्त अवैध क्रूड आॅयल को गौतमसिंह व भूरसिंह राजपुरोहित द्वारा 7.50 रूपये प्रति लीटर की दर से टेंकर मालिकों से क्रय किया जाता था तथा औसतन 25 रूपये प्रतिलीटर की दर से पुनः अन्य पार्टियों को विक्रय किया जाता था। इस प्रकार प्रति लीटर 17.50 रूपये प्रति लीटर की दर से मुनाफा गौतमसिंह व भूरसिंह राजपुरोहित कमाते थे। इन 7.50 रूपये में सेे टेंकर मालिक 3.5 रूपये प्रति लीटर उत्पादन केन्द्र पर पदस्थापित कैयर्न एनर्जी कम्पनी के कर्मचारियों को दे दिया जाता था जिसमें से 1 रूपया प्रति लीटर सर्वेयर को तथा बाकि राषि हेल्पर व अन्य कर्मचारियों में बांट दिये जाते थे। 4 रूपये प्रति लीटर की दर से मुनाफा केवल टेंकर मालिकों को पहुंचता था। अनलोडिंग वाले स्थान यानि एमपीटी पर जीपीएस एवं सर्वेयर को भी एक हिस्सा टेंकर मालिकों द्वारा दिया जाता था। 
आर्थिक नुकषान का लेखा जोखा
अब तक के अनुसंधान से प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके द्वारा प्रति दिन 15000 से 20000 लीटर अवैध क्रूड आॅयल का अवैध कारोबार चलता था। वर्तमान चलन में दर के आधार पर प्रतिदिन तीन लाख अर्थात प्रति माह 90 लाख रूपये का नुकषान हो रहा था। इस आधार पर प्रतिवर्ष 11 करोड़ रूपये का कम्पनी को नुकषान हो रहा था।



प्रकरण में अब तक अभिरक्षा में लिए आरोपी
इन प्रकरणों में संलिप्त टेंकर मालिक, चालक, हेल्पर, फैक्ट्री मालिक, उत्पादन केन्द्र तथा अनलोडिंग प्वाईंट के सर्वेयर, हेल्पर, एच.एस.ई. टेक्निषिन सहित लगभग 100 से अधिक आरोपितों को नामजद किया गया है जिनमें से निम्नानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है -
1. उत्पादन केन्द्र सरस्वती -1 कोसलू से :- 1 सर्वेयर, 1 डीजी ओपरेटर, 2 हेल्पर
2. एमपीटी नागाणा से - 2 वीटीएस मोनीटर, 2 सर्वेयर
3. टेंकर चालक एवं हेल्पर - 17 

अब तक जब्त किये गये वाहन -
कैयर्न के दक्षिणी क्षेत्र में नरेन्द्र रोड़ लाईन्स एवं श्री मोहनगढ़ कंस्ट्रक्षन कम्पनी के कुल 44 टेंकर लगे हुए है जिनमें से अब तक के अनुसंधान से 39 टेंकर इस अवैध धंधे में संलिप्त पाए गए। इन टेंकरों की पहचान की जाकर जीपीएस के काॅर्डिनेट के माध्यम से 33 टेंकर पुलिस कब्जे में लिए जा चुके है। इन टेंकरों की जब्ती में पुलिस थाना नागाणा, सदर, आरजीटी, धोरीमन्ना, सिणधरी तथा गुड़ामालानी के पुलिस दल ने अहम भूमिका निभाते हुए त्वरित कार्यवाही की।
इस सफेद पोष अवैध धन्धें में राज्य के बाहर से तार जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता। अब तक के अनुसंधान में खेतसिंह के प्याउ के पास स्थित फैक्ट्री से यह क्रूड आॅयल कोलकाता तक जाने के तथ्य सामने आए है।

खबर का असर - बाड़मेर। निरस्त हुआ बी. एल. सोनी का तबादला ,

खबर का असर - बाड़मेर। निरस्त हुआ बी. एल. सोनी का तबादला 

बाड़मेर। बाड़मेर नगर परिषद में खुली लूट मचाने वाले बहुचर्चित तत्तकालीन आयुक्त भंवर लाल सोनी को बाड़मेर लाने के भू माफियो के मंसूबो पर मुख्यमंत्री और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने पानी फेर बाड़मेर तबादला आदेश निरस्त कर दिया। इस आशय की पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट गुरुवार रात्रि को ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यक्तिगत भेज दी थी। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने भी इस दिशा में प्रयास कर बी एल सोनी के भ्रष्टाचार को लेकर उच्च स्तर पर बात की। जिला प्रभारी भाजपा प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को भी बी. एल. सोनी के भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया गया। जिसके बाद हरकत मे आये जनप्रतिनिधियो ने मंत्री एवं निदेशालय से शिकायत की। शुक्रवार सुबह दफ्तर पहुंचे निदेशक पवन अरोड़ा ने सोनी का बाड़मेर किया तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। बहुचर्चित तत्तकालीन आयुक्त भंवर लाल सोनी का तबादला बाड़मेर होने का आदेश आते ही बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने सबसे पहले इनकी करतूतों को लेकर खबर प्रकाशित की गई । जिसके बाद सोशल मीडिया एवं मीडिया मे खबरें चलनी शुरू हो गई थी। भ्रष्टाचार की गूंज मीडिया में आने के बाद आखिरकार सोनी का तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया हैं। हालांकि यहां के आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर किया गया तबादला आज भी स्टेण्ड हैं।


सोनी का परफॉर्मेंस 4 साल में 5 मुकदमे, 1 बार सस्पेंड, 2 बार एपीओ आयुक्त बीएल सोनी शुरूआत से विवादों में रहे हैं। 2013 में बाड़मेर से धौलपुर ट्रांसफर हो गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में धौलपुर नगर परिषद में अनियमितता के मामले में एपीओ कर दिए गए थे। इसके बाद मई 2015 में सीकर आयुक्त लगाया गया। एसीबी में उनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों में अभियोजन स्वीकृति मिलने पर सरकार ने 12 जुलाई 2016 निलंबित कर दिया। नवंबर 2016 में फिर से उन्हें बहाल कर सीकर आयुक्त लगाया गया था। 12 जुलाई 2017 को सोनी को सीकर से एपीओ कर दिया था। अब सात दिन बाद फिर बहाल करते हुए उन्हें चार साल बाद फिर बाड़मेर लगाया गया है। सोनी के खिलाफ एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज हैं। हनुमानगढ़ पालिका में एक, सूरतगढ़ पालिका के तीन मामलों में पद का दुरुपयोग करना और सुजानगढ़ में रिश्वत मांगने के मामले दर्ज है।


सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत

सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत
जयपुर। भाजपा संगठन को सक्रिय करने और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के प्रवास पर जयपुर पहुंच गए। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने उनकी आगवानी की। इस मौके पर मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य और प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद अमित शाह का प्रदेश कार्यालय तक के रुट पर जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के दो राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव व अनिल जैन के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के संगठन महामंत्री भी यहां पहुंचे हैं।

शाह यहां तीन दिनों तक न केवल वे सत्ता और संगठन के साथ बैठक व चर्चा करेंगे, बल्कि साधु-संत व प्रबुद्धजनों के साथ भी बातचीत भी करेंगे। साथ ही संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार करने की दिशा में दिशा-निर्देश देंगे।

शाह के लिए शाही इंतजाम
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए न केवल राजसी ठाठ-बाट वाले शाही इंतजाम किए गए हैं। भाजपा मुख्यालय को भी विशेष रूप से सजाया गया है। शाह जयपुर के सर्किट हाउस में जहां रुकेंगे, वहां दो कक्ष विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।

दलित के घर भोजन भी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शाह एक दिन दलित के घर भोजन भी करेंगे। राष्ट्रपति की ओर से 22 जुलाई को होने वाले समारोह के कारण शाह 22 जुलाई को दोपहर बाद दिल्ली जाएंगे और संभवत: उसी दिन रात को या 23 जुलाई को सवरे जयपुर लौट आएंगे।


LIVE: सूबे की सियासत को टटोलने जयपुर पहुंचे अमित शाह, राजसी ठाठ-बाट से हो रहा स्वागत

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज 

बाड़मेर-जी एस टी को लेकर स्वर्ण व्यवसायियो को आ रही परेशानियों,उनकी संकाओ और उनके समाधान को लेकर श्री स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन रखा गया है ।यह कार्यशाला चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार जगदम्बा माता मंदिर में रखी गई है ।कार्यशाला दोपहर चार बजे शुरू होगी जिसमें कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।कार्यशाला में मौजूद स्वर्ण व्यवसायियो को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जी एस टी को लेकर व्यवसाय में आ रही दिक्कतों,जी एस टी को लेकर जहन में उठ रहे सवालों और संकाओ व समस्याओ के समाधान को लेकर कर अधिकारी कार्यशाला में विस्तृत चर्चा कर संकाओ का समाधान करने के साथ साथ जीएसटी पर प्रकाश डालते हुये उसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण व्यवसायियो को जी एस टी से घबराना नही बल्कि साफ सुथरा काम कर व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाए की सोच के साथ उनकी हर संकाओ का समाधान कर उनके भय को समाप्त करना है ऐसे में श्री स्वर्णकार संघ सभी सवर्ण व्यवसायियो से अपील करता है कि स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर में दोपहर चार बजे आयोजित कार्यशाला में पहुच कर जी एस टी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ले व अधिकारियों के साथ बैठ अपनी संकाओ का समाधान कर बिना भय के अपना व्यापार करे ।

gst के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर 6 साल से क्रूड चोरी, फैक्ट्री मालिक केयर्न अधिकारियों सहित छह को हिरासत में लिया




बाड़मेर 6 साल से क्रूड चोरी, फैक्ट्री मालिक केयर्न अधिकारियों सहित छह को हिरासत में लिया
फैक्ट्री मालिक ने सरेंडर किया, 6 हिरासत में
चोरी का क्रूड गुजरात में बिकता था, हर माह डेढ़ करोड़ के क्रूड का काला कारोबार
बड़े स्तर पर सांठगांठ | क्रूडचोर गिरोह की वेलपेड से क्रूड चोरी करने से लेकर बेचने तक बड़े स्तर पर सेटिंग थी। केयर्न के तमाम सिक्यूरिटी दावों के बावजूद गिरोह तेल कुओं से ही सीधे क्रूड को चोरी करने में कामयाब रहा। ऐसे में अब तेल उत्पादन में लगी कंपनी को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं। बाड़मेर



देशसे निकलने वाले क्रूड का एक चौथाई उत्पादन बाड़मेर से हो रहा है, लेकिन उत्पादन में लगी केयर्न कंपनी के कुछ अधिकारियों, ट्रक ऑपरेटरों, क्रूड माफियाओं की मिलीभगत से पिछले 6 साल से क्रूड तेल चोरी के लिए गिरोह सक्रिय था, जो हर रोज 5 लाख रुपए का क्रूड टैंकरों से चोरी कर बाड़मेर के अलावा गुजरात तक बेचता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि क्रूड ऑयल चोरों का बड़ा गिरोह है। पुलिस ने क्रूड चोरी में लिप्त एक फैक्ट्री मालिक, केयर्न कंपनी अधिकारियों सहित 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की गुजरात तक सेटिंग थी और चोरी का क्रूड गुजरात में बेच हर माह डेढ़ करोड़ से ज्यादा की काली कमाई करते थे। भास्कर पड़ताल में सामने आया कि जिले के अलग-अलग तेल कुओं से एमपीटी नागाणा तक पहुंचने वाला क्रूड तेल गुजरात तक बेचा जा रहा है।
700 किमी. दूर गुजरात की रिफाइनरी में चोरी का क्रूड बिक रहा था। पुलिस जांच में भी क्रूड चोरी का लिंक गुजरात तक सामने आया है, ऐसे में पुलिस अब हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। पुलिस ने केयर्न से क्रूड ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के टैंकरों, उसके कर्मचारियों की जानकारी मांगी है, जिनकी वेलपेड पर संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। बताया जा रहा है करीब 50 से ज्यादा टैंकर तेल उत्पादन में लगे हुए थे।
डामर बनाने से लेकर गुजरात तक बेचते थे क्रूड पुलिसके मुताबिक पकड़ी गई फैक्ट्रियों के अंडरग्राउंड टैंक में चोरी का क्रूड स्टोरेज किया जाता था, जहां से क्रूड को स्थानीय स्तर पर सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को बेचा जाता था। ठेकेदार डामर में मिलाने के अलावा डामर को गलाने में भी क्रूड का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा क्रूड का टैंकर भरकर गुजरात अन्य स्थानों पर बेच कर मोटी रकम कमा रहे थे।
^क्रूड चोर गिरोह का नेटवर्क गुजरात तक था, ऐसे में कड़ी से कड़ी मिलाने में समय लग रहा है। कई तरह की तकनीकी परेशानी भी सामने रही है। अब तक की जांच में यह सामने आया है की क्रूड का लोकल स्तर पर भी यूजेज हाेता था और बाहर भी भेजते थे। -गगनदीपसिंगला, एसपी, बाड़मेर
गादान रोड पर स्थित अवैध क्रूड तेल की फैक्ट्री के मालिक ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है, हालांकि पुलिस अब तक इसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। इसके अलावा वेलपेड पर सिक्यूरिटी, प्रोडक्शन सहित अन्य कंपनी अधिकारियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई लोगों का हाथ होना सामने आया है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
 



4 साल बाद भरष्टाचार की खान बीएल सोनी को फिर बाड़मेर नप में आयुक्त

4 साल बाद भरष्टाचार की खान बीएल सोनी को फिर बाड़मेर नप में आयुक्त
आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर ट्रांसफर 


बाड़मेर। वर्ष2012-13 में नगर परिषद बाड़मेर में आयुक्त रहे बीएल सोनी को एक बार फिर बाड़मेर तबादला किया है। सीकर से सोनी को एपीओ कर दिया था। एपीओ होने के सात दिन बार अब वापस ट्रांसफर कर सोनी को बाड़मेर लगाया गया है। वहीं बाड़मेर आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर ट्रांसफर कर दिया गया है। पिछले पांच साल में सोनी काफी विवादित रहे हैं। सोनी के खिलाफ प्रदेश में अलग-अलग जगह एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज है। बाड़मेर में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान में सबसे ज्यादा पट्टे वितरण कर रिकार्ड के बाद अनियमितता के आरोप लगे थे। ऐसे में एक बार फिर बाड़मेर में सोनी का ट्रांसफर किया गया है। गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ने नगर निकायों के 12 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए है। आयुक्त श्रवण विश्नोई का सीकर तबादला कर उनकी जगह सीकर एपीओ चल रहे भंवरलाल सोनी को लगाया गया है। भंवरलाल सोनी पूर्व में भी वर्ष 2011-12 में बालोतरा, 2012-13 में बाड़मेर आयुक्त के पद पर रह चुके हैं।

सोनी का परफॉर्मेंस
4 साल में 5 मुकदमे, 1 बार सस्पेंड, 2 बार एपीओ
आयुक्त बीएल सोनी शुरूआत से विवादों में रहे हैं। 2013 में बाड़मेर से धौलपुर ट्रांसफर हो गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में धौलपुर नगर परिषद में अनियमितता के मामले में एपीओ कर दिए गए थे। इसके बाद मई 2015 में सीकर आयुक्त लगाया गया। एसीबी में उनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों में अभियोजन स्वीकृति मिलने पर सरकार ने 12 जुलाई 2016 निलंबित कर दिया। नवंबर 2016 में फिर से उन्हें बहाल कर सीकर आयुक्त लगाया गया था। 12 जुलाई 2017 को सोनी को सीकर से एपीओ कर दिया था। अब सात दिन बाद फिर बहाल करते हुए उन्हें चार साल बाद फिर बाड़मेर लगाया गया है। सोनी के खिलाफ एसीबी में 5 मुकदमे दर्ज हैं। हनुमानगढ़ पालिका में एक, सूरतगढ़ पालिका के तीन मामलों में पद का दुरुपयोग करना और सुजानगढ़ में रिश्वत मांगने के मामले दर्ज है।

,बाड़मेर रपट पर पानी के बहाव में 4 गाड़ियों समेत 40 लोग बहे, 2 की मौत, 37 को बचाया, एक बालक लापता, सेना तलाश में जुटी






,बाड़मेर रपट पर पानी के बहाव में 4 गाड़ियों समेत 40 लोग बहे, 2 की मौत, 37 को बचाया, एक बालक लापता, सेना तलाश में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया   रात 9.15 रपट पर बही चार गाड़ियां, 10.30 प्रशासन पहुंचा,1.00 सेना को बुलाया

 बाड़मेर विशालागांव के पास गुरुवार रात 9 बजे रपट पर एक ट्रैक्टर समेत चार गाडिय़ां नदी के बहाव बह गई। चार गाड़ियों में सवार 40 लोग नदी में बह गए। ग्रामीणों की मदद से 37 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और सेना की टीम देर रात तक तलाश करती रही। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
सिणधरी पंचायत समिति के राणेरी (कमठाई) गांव से एक पिकअप में सवार होकर करीब 33 लोग नांद गांव में रिश्तेदार की गंगाप्रसादी में जा रहे थे। रात पौने 9 बजे विशाला पहुंचे थे। इस दौरान बारिश कम होने पर एक ट्रैक्टर, दो बोलेरो और एक पिकअप गाड़ी रवाना होकर रपट तक पहुंची। रपट पर 4 फीट पानी का तेज बहाव के कारण एक के बाद एक करके चारों गाड़ियां असंतुलित होकर पलट कर बहाव में गिर गई। इन चार वाहनों में सवार 40 लोग थे। इनमें 37 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिसमें सुआ उर्फ चूकी दूवी पत्नी आसूराम का शव घटना के करीब दो घंटे बाद बरामद कर लिया गया। वहीं टीकमाराम पुत्र मलाराम का शव रात 2 बजे ढूंढ लिया गया। जबकि मासूम दिनेश पुत्र आसूराम का देर रात पता नहीं चला।
रात एक बजे सेना बुलाई
कलेक्टरकी सूचना पर रात 1 बजे सेना की एक टुकड़ी जालीपा से बचाव के लिए विशाला रवाना की गई। पूरे रेस्क्यू टीम के साथ सेना के जवान रात 2 बजे तक झाड़ियों और पानी के बहाव में लोगों को ढूंढते रहे, लेकिन लापता दोनों का सुराग नहीं लगा।

पिकअप में सवार 4 लोगों ने बचाई अपने साथियों की जान
पिकअपमें सवार अमराराम, जगमाल, हीराराम जगमाल डऊकिया नदी के बहाव के साथ ही किनारे पर गए और बबूल की झाड़ी को पकड़ बाहर निकल गए। नदी में अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास किया। इस बीच चिल्लाने पर विशाला से भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लोगों ने रस्सी और अन्य साधनों से बचाव शुरू किया।

आगे बस निकली, पीछे हम थे, बह गए
विशालाआगोर निवासी ट्रैक्टर चालक मांगीलाल देवासी ने बताया कि उनके आगे सवारियों से भरी बस जा रही थी, इसलिए उन्होंने भी रिस्क ले ली। बस के पीछे ट्रैक्टर और तीन गाडिय़ां थी। पुलिए पर पानी से निकलने लगे तो 4 फीट पानी का तेज बहाव आया और ट्रैक्टर को बहा ले गया। इसके पीछे तीनों गाडिय़ां गिरती गई।

गाड़ीके ऊपर खड़े रहे, लोगों ने बचाया
बोलेरोकैंपर चालक ओमप्रकाश ने बताया कि वे बाड़मेर से हरसाणी जा रहे थे। विशाला से निकले तो पुलिए पर पानी के बहाव में उनके आगे चल रहा ट्रैक्टर बह गया। तेज बहाव से बोलेरो भी पानी में बह गई। पानी में बहते हुए बबूल की टहनी को पकड़ चिल्लाए, तब लोगों की भीड़ ने आधा घंटा बाद बाहर निकाला।

डेढ़ किमी. के दायरे में मिले महिला बुजुर्ग का शव
जहांघटना हुई उससे करीब आधा किमी. दूर लापता सुआ देवी टीकमाराम का शव तो मिल गया, लेकिन उसके साथ लापता हुए मासूम दिनेश का कोई सुराग नहीं लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि शव में पानी दूर तक चले गए। कलेक्टर, एसपी स्वयं रेस्क्यू टीम के साथ तीन किमी. तक टॉर्च की रोशनी में लापता लोगों को ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
घनी झाड़ियों में टॉर्च की रोशनी में लापता की तलाश घनीझाड़ियों में कलेक्टर शिवप्रसाद मदान,, एसपी गगनदीप सिंगला समेत जवानों की रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश करती रही। कलेक्टर, एसपी स्वयं कई बार पानी के बहाव में उतरे। जवानों को पूरे इलाके की छानबीन के लिए लगाया गया। रात 2 बजे तक पुलिस, जिला प्रशासन, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एसडीएम चेतन त्रिपाठी, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हे।
 















गुरुवार, 20 जुलाई 2017

बाड़मेर जिले के विशाला गांव में नदी में 20 जने बहे,17 को निकाला,तीन लापता

बाड़मेर जिले के विशाला गांव में नदी में 20 जने बहे,17 को निकाला,तीन लापता

बाड़मेर. ।
जिले के बिशाला व नांद गांव के बीच पुलिए पर गुरुवार रात बारिश के पानी के बहाव में जीप व ट्रैक्टर समेत चार वाहन बह गए। नदी का पानी पुलिए के उपर से बह रहा था, लेकिन वाहन चालक रात में बहाव पूरा देख नहीं पाए। पुलिया भी बीच से टूट गया। एेसे में वाहन पानी में बह गए। बहे लोगों के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्हें निकालने का प्रयास किया। करीब 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। 


समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों का पता नहीं लग पाया। हालांकि क्षेत्र में बारिश ज्यादा नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी इलाका होने से पानी का बहाव अधिक रहा। रात तक विशाला गांव पानी से घिरा रहा। बाड़मेर से विशाला जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया, जिससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी वहां समय पर नहीं पहुंच पाए।



यूं हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बारिश के बाद नदी का पानी पुलिए पर चल रहा था। इस दरम्यान वाहन निकल रहे थे, लेकिन अचानक ही पानी का बहाव तेज हो गए। अंधेरे में चालक उसे नहीं देख पाए और एक के पीछे एक चार वाहन पानी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिया बीच से टूटने या धंसने से हादसा हुआ। ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बहे लोगों को सुरक्षित निकाला। लेकिन चार जनों को पता नहीं चल पाया। सूचना पर विधायक व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।



पुलिस प्रशासन मोके पर 
इसके बाद लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी और बचाव के लिए जिला मुख्यालय से भी दल रवाना हुआ। सूचना के बाद जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विधायक मेवाराम जैन, उपखण्ड अधिकारी सहित ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित



अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित
एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर होगी कार्यवाही -अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट
पुलिस थानों के माध्यम से करायी जाएगी जांच
सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट नहीं करने पर मिलेंगे नोटिस
अजमेर, 20 जुलाई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार ने समस्त निजी टेलिवीजन केबल आॅपरेटर्स को निर्देशित किया है कि राज्य केबल टीवी डिजीटलाईजेशन प्रोजेक्ट का चतुर्थ चरण 31 मार्च को पूर्ण हो चुका है। इसके पश्चात किसी भी क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि एनालाॅग सिगनल बंद होने के पश्चात किसी भी एमएसओ द्वारा केवल डिजीटल प्रसारण ही किया जाना चाहिए। जिले में एनालाॅग सिगनल की जांच पुलिस थानों के माध्यम से करवायी जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस थाने के बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल की जांच की जाएगी। इसके अन्तर्गत बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में चल रहे केबल उपभोक्ता के टीवी को सेट टाॅप बाॅक्स से आने वाले कनेक्शन को हटाकर मुख्य लाइन से सीधा टीवी को जोड़ा जाएगा। टीवी में सेट टाॅप बाॅक्स के बिना प्रसारण आने पर वह एनालाॅग की श्रेणी में माना जाएगा। यह एनालाॅग प्रसारण भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित प्रसारण करने पर संबंधित केबल आॅपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। पुलिस थानों द्वारा अपने क्षेत्रा के समस्त केबल आॅपरेटर्स की सूचना भी जिला स्तर पर भेजी जाएगी।

एडीएम ने कहा कि एमएसओ तथा एलसीओ के द्वारा अनाधिकृत चैनलों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। अनाधिकृत चैनल प्रसारणों को रोकने की समस्त जिम्मेदारी एमएसओ की होगी। एमएसओ द्वारा डिजीटल प्रसारण में समस्त फ्रिक्वेंसीज को भरा हुआ रखा जाएगा। समस्त एमएसओ द्वारा उपभोक्तओं की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर तथा वैबसाइट उपलब्ध करवाने होंगे। इसकी सूचना भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समय-समय पर टीवी स्क्रीन पर देनी होगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ को डिजीटल इण्डिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट टाॅप बाॅक्स सिडिंग का डाटा अपडेट करना होगा। समस्त उपभोक्ताओं का अपडेशन आवश्यक रहेगा। जिले के समस्त केबल टीवी उपभोक्ताओं के सेट टाॅप बाॅक्स के कार्ड एक्टिव होना आवश्यक है। साथ ही समस्त बाॅक्स को इन्क्रिप्ट भी किया जाना चाहिए। इसकी रिपोर्ट प्रतिमाह उपलब्ध करवायी जानी आवश्यक है। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ द्वारा सब्सक्राईब मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाए। इससे उपभोक्ताओं के द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनलों की माॅनिटरिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं के साथ-साथ आॅपरेटर्स को भी इससे लाभ होगा। समय पर मासिक शुल्क जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का सेट टाॅप बाॅक्स कंट्रोल रूम से ही बंद किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखते है।

उन्होंने कहा कि सेट टाॅप बाॅक्स के उपभोक्ताओं से केवाईसी (नाॅ योर कसटमर) फाॅर्म प्राप्त करना होगा। इसके लिए उपभोक्ता के आधार कार्ड की फोटो प्रति पर सेट टाॅप बाॅक्स नम्बर लिखकर लोकल केबल आॅपरेटर एमएसओ को उपलब्ध करवाएगा। प्रतिमाह सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट की सूचना निगरानी समिति के सदस्य सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक को भिजवायी जानी आवश्यक है। एमएसओ द्वारा लोकल केबल आॅपरेटर से प्राप्त राशि का जीएसटी युक्त इनवाॅइस दिया जाना जरूरी है। इसी के अनुसार लोकल केबल आॅपरेटर उपभोक्ताओं को मासिक शुल्क की इनवाॅइस देगा।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, आकाशवाणी के उप महानिदेशक श्री के.के.माथुर, श्री प्रदीप शर्मा, दूरदर्शन के सहायक अभियंता श्री गजेन्द्र सिंह, राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय के उपाचार्य श्री चेतन प्रकाश, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की श्रीमती क्षमा काकड़े, प्रधान डाकघर के श्री चिरंजन लाल, एमएसओ रेडियंट के श्री विक्रम काबरा, सिटी केबल के श्री अख्तर खान एवं राजेन्द्र गहलोत एवं राजपूताना केबलस के विष्णु कुमार शर्मा उपस्थित थे।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के संबंध में बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 20 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के तहत पात्रा युवा मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर लिपिक के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 20 जुलाई। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक रखे जाने के लिए आवेदन मांगे गए है।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि मिड डे मील योजना के लिए एक कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक के लिए पद रिक्त है। इस पद पर सेवा निवृत लेखाकार अथवा मंत्रालियक कर्मचारी को लगाया जाएगा। कार्मिक को वित्त विभाग के द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर रखा जाएगा। कार्मिक की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। योग्य कार्मिक 28 जुलाई तक जिला रसद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में बनेगा बीएलओ रजिस्टर

अजमेर, 20 जुलाई। वृहद मतदाता पंजीयन अभियान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के समस्त क्षेत्रों के बीएलओ रजिस्टर तैयार किए जाएंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि 18 से 21 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सुपरवाईजर एवं बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई तक अपने क्षेत्रा में भ्रमण कर अपंजीकृत युवाओं, महिलाओं एवं निशक्तजनों का सर्वे कर बीएलओ रजिस्टर तैयार करेंगे। समस्त बीएएलओ रविवार 23 जुलाई को संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर पंजीकरण आवेदन प्राप्त करेंगे। पात्रा मतदाता भी अपने आवेदन मतदान केन्द्र पर जमा करवा सकते है।

जोधपुर पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्ती



जोधपुर पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्तीपुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में इतने पदों पर होगी भर्ती


पुलिस जवान बनकर कानून-व्यवस्था की बागडोर संभालने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के पुलिस बेड़े में 55 सौ कांस्टेबल की भर्ती होने वाली हैं। इनमें कांस्टेबल, चालक व अन्य पद शामिल हैं। एेसे में 483 रिक्त पदों से जूझ रहे जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मारवाड़ में अकेले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल के 245 पद रिक्त हैं।




पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र के तहत राज्य सरकार ने 55 सौ कांस्टेबल के रिक्त पदों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी है। डीजीपी ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर व जयपुर के उपायुक्त, जीआरपी एसपी, आरपीटीसी, पीटीएस व आरएसी के सभी बटालियंस, सीआईडी, एसएसबी, एसओजी को पत्र भेजकर रिक्त पदों के लिए जानकारी मांगी है।




इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सरकार ने कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैण्ड, कांस्टेबल घुड़सवार व श्वानदल के लिए भर्ती को हरी झण्डी दी हैं। जिलेवार रिक्त पदों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 55 सौ रिक्त पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी।




होमगार्ड के भरोसे शहरी यातायात व्यवस्था

राज्य के दूसरे बड़े जिले जोधपुर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था से सभी भलीभांति परिचित हैं। जोधपुर की यातायात पुलिस के लिए 701 अधिकारी/जवान की नफरी स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें कई पद रिक्त हैं। एेसी स्थिति में यातायात ढर्रे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को होमगार्ड की मदद लेनी पड़ रही है। पूर्व में मिल रहे 230 होमगार्ड की जगह 150 होमगार्ड ही यातायात व्यवस्था में लगे हुए हैं।






कमिश्नरेट में रिक्त पदों की स्थिति

03 एसीपी (उपाधीक्षक)

09 निरीक्षक

39 उप निरीक्षक

104 एएसआई

83 हैड कांस्टेबल

245 कांस्टेबल

483 कुल रिक्त पद

बेटे का अकेलापन दूर करने के लिए मां ने बुलाई कॉलगर्ल

बेटे का अकेलापन दूर करने के लिए मां ने बुलाई कॉलगर्ल
मां की ममता के हजारों किस्से तो आपने सुने होंगे। मां न केवल अपने बच्चों की परवरिश करती है बल्कि उनकी जरूरतों को भी समझती है। लेकिन इंग्लैंड में मां-बेटे का एक अजीब किस्सा सामने आया है। इंग्लैंड की एक महिला कैथी लैट्टे ने अपने बेटे जूलीयस की लव लाइफ को पूरा करने के लिए कॉलगर्ल का सहारा लिया है। इस बात का खुलासा करते हुए कैथी का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो चाहती थीं कि उनका बेटा सेक्स के बारे में कुछ सीख सके। उनका बेटा जब स्कूल में था तो उसी की उम्र की एक लड़की उसे नामर्द बुलाती थी।एक नामी वेबसाइट से बातचीत में कैथी ने बताया कि एक रात जूलीयस ने मुझसे पूछा कि 'क्या मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाएगी? कोई मुझे अहमियत नहीं देता। हर बार का रिजेक्शन मुझे तोड़ रहा है। मैं क्या करूं'। इस पर कैथी को गहरा आघात लगा बेटे की बात दिल पर लग गई।ऐसे में अपने बेटे को डिप्रेशन में जाते देख कैथी ने एक ऐसा निर्णय लिया जो एक मां कभी नहीं लेना चाहेगी। उसने बेटे के रोमांस की चाहत को खत्म करने के लिए कॉलगर्ल तलाशना शुरु कर दिया। 


आखिरकार कैथी को एक कॉलगर्ल मिली जो उसके बेटे को हर वो चीज सिखाने को तैयार थी जो वो चाहता था। कैथी का बेटा जूलियस बचपन से ऑर्टिम से पीडि़त है। चार साल का होने तक उसने बोलना भी नहीं सीखा था। स्कूल में साथी बच्चे उसका मज़ाक उड़ाते। जब वो नौ साल का हुआ तो एक दिन कैथी ने उसकी पीठ पर एक कागज चिपका पाया। जिसपर लिखा था, 'मुझे लात मारो, मैं मंदबुद्धि हूं'। जूलियस को तो मंदबुद्धि का अर्थ तक नहीं पता था। जूलियस पढ़ाई में काफी तेज था। लेकिन उसकी लड़कियों को आकर्षित करने वाली तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही थी। लेकिन उसकी मां उसके साथ एक अजीज दोस्त की तरह खड़ी थी। आज जूलियस 26 साल का है और बहुत खुश है। अब तो उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है।




तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गया



तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गया
एसीबी ने तिजारा तहसील के रीडर राधेश्याम धानका को 8 हजार रुपए की सुबह रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

साथ ही एक दलाल मानसिंह को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई महेंद्र मीणा के नेतृव में चल रही है।

नीमकाथाना अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...



नीमकाथाना अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...अपराध: हत्या के दोषी नौ लोगों को दस साल की कड़ी सजा, इस बड़ी वारदात में थे शामिल...


वर्ष 2011 में समीपवर्ती गांव नारदा में जमीन विवाद व राजनैतिक रंजिश के कारण दिन दहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में बुधवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश भारत भूषण गुप्ता ने 9 आरोपितों को 10 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है। हत्या के दोषियों में तीन सरकारी अध्यापक एवं एक सेना में हैं। एडीपी मातादीन मीणा ने बताया कि आरोपित नारदा निवासी संतराम पुत्र रामलाल गुर्जर, ज्ञानचंद पुत्र छाजूराम गुर्जर,रमेश चंद पुत्र रामलाल गुर्जर, विक्रम सिंह पुत्र लीलाराम गुर्जर, राकेश पुत्र जगदीश प्रसाद गुर्जर,लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण पुत्र छाजूराम गुर्जर, बिड़दीचंद पुत्र भूराराम गुर्जर व गोपीराम पुत्र भोमाराम गुर्जर ने वर्ष 2011 में अपने खेत में सो रहे भगवानाराम गुर्जर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने आरापितों को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20 हजार रुपए तथा अदम अदायगी अर्थदंड में 6 माह का कठोर कारावास से दंडित किया है। इधर, हत्या के 4 आरोपित सरकारी नौकरी में है। संतराम गुर्जर हैडमास्टर, लक्ष्मीमनारायण शिक्षक, बिड़दीचंद शिक्षक, गोपीराम सेना में तथा मदन उर्फ मनोज सीआरपीएफ में है। मामले में मदन की पहले ही सजा हो चुकी है।




कोर्ट परिसर में उमड़ी लोगों की भीड़

दिन दहाड़े बुजुर्ग की हत्या का बहुचर्चित रहे मामले में फैसला आने की सूचना पर जब सुनवाई के लिए आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस पर पुलिस ने कोर्ट के बाहर मोर्चा संभाला।

अजमेर विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित किया जाएगा देवनानी

अजमेर विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित किया जाएगा देवनानी 


‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ के नाम से होगा विज्ञान मेलों का आयोजन
अजमेर, 20 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए अब प्रतिवर्ष प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान ‘रमसा’ और राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों के जरिए विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को जहां मंच मिलेगा जाएगा वहीं जन समुदाय को भी वैज्ञानिक आधार पर सजग और जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि विज्ञान तर्क पर आधारित ज्ञान है और भारतीय संस्कृति आरंभ से ही विज्ञान से जुड़ी रही है। उन्होंने कहा कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विज्ञान मेलों का प्रमुख उद्देश्य यही है कि विद्यार्थी व आम जन सहज और सरस रूप में विज्ञान के ज्ञान से जुड़ सके। इसके अंतर्गत भारतीय विज्ञान की आदिकालीन परम्परा, हमारे समृद्ध खगोलशास्त्राी आर्यभट्ट, चिकित्सा शास्त्राी सुश्रुत आदि के बारे में भी नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा ताकि वे भारतीय वैज्ञानिक ज्ञान पर गौरव की अनुभूति कर सके।
आधुनिक विश्व वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमुख रहे भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु, प्रफुल्ल चंद्र राय, सी.वी.रम्मन, मेघनाथ साहा, रामानुजम, हरगोविंद खुराना आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर भारतीय विज्ञान इन्हीं के जरिए निरंतर आगे पहुंचा है। विज्ञान मेलों में इनके द्वारा की गई वैज्ञानिक खोजों, आविष्कारों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराने के विभिन्न आयोजन किए जाएंगे ताकि सहज भारतीय विज्ञान के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिल सके।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ वैज्ञानिक मेलों के तहत राज्य की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाए। राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विज्ञान मेलों में विद्यार्थियों द्वारा स्व विकसित वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से अनुसंधान की प्रवृति को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेलों में समस्या समाधान की अभिरूचि एवं योग्यता को प्रोत्साहित करने के साथ ही ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष आयोजन किए जाने के लिए शिक्षा अधिकारियेां को निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने बताया कि प्रदेश में 12 वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की तर्ज पर ही 12 वीं आर्ट्स और काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिए भी राज्य सरकार ने ‘पंडित दीदनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा’ आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। इससे विज्ञान के साथ ही काॅमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी प्रतिभा खोज की स्काॅलरशिप मिल सकेगी।


संभाग स्तरीय फीस निर्धारण समिति की बैठक 27 कोअजमेर, 20 जुलाई। संभाग स्तरीय फीस निर्धारण समिति की बैठक आगामी 27 जुलाई को शाम 4 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


बैंक आॅफ बडौदा ने निकाली टू- व्हीलर रैलीअजमेर, 20 जुलाई। बैंक आॅफ बडौदा के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज टू-व्हीलर रैली निकाली गयी। यह रैली पी आर मार्ग शाखा से क्षेत्राीय कार्यालय, वैशाली नगर तक निकाली गयी। रैली का उद्घाटन करते हुए बैंक के अजमेर क्षेत्रा के क्षेत्राीय प्रबंधक श्री एम.एस.महनोत ने बताया कि बैंक आॅफ बडौदा आज जन जन की पहली पसंद का बैंक बन चुका है। जिसका मुख्य कारण बैंक की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा है।
रैली के पश्चात बैंक ने बीर ग्राम में सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया, विद्यालयों में वृक्षारोपण किया एवं एक अन्य स्कूल में पंखे भी प्रदान किए। साथ ही क्षेत्रा की सभी शाखाओं को सुसज्जित किया गया एवं ग्राहक गोष्ठी का आयोजन भ्ी किया गया और मिठाई भी वितरित की गयी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में बैंक ने आज शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है जिसमें बैंक के वर्तमान स्टाफ एवं सेवा निवृत स्टाफ अपने परिवार सहित शामिल होकर बैंक का स्थापना दिवस मनाएंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैंक उन स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने बैंक में 25 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एच.के.चैगीसा, सहायक महाप्रबंधक एवं डीआरएम, श्री वी.पी. उपाध्याय डीआरएम, श्री अरूण शर्मा, आर बीडीएम ने अपना योगदान दिया।


जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 कोअजमेर, 20 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आगामी 24 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने यह जानकारी दी।


बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन 30 सितम्बर तकअजमेर, 20 जुलाई। भारत सरकार श्रम मंत्रालय लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन आंमत्रित करता है। छात्रावृति कक्षा एक से मान्य होगी और नेशनल पोर्टल पर आॅनालइन भरी जाएगी। इसके लिए छात्रा/छात्रा का आधार कार्ड, सत्रा 2016-17 की पास कक्षा की अंकतालिका, बीड़ी श्रमिक का कार्ड तथा छात्रा/छात्रा का आधार लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है। अन्तिम तिथि 30.9.17 है।


बीड़ी श्रमिकों के लिए मकान के आवेदन आमंत्रितअजमेर, 20 जुलाई। श्रम मंत्रालय भारत सरकार लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिक जिनके पास अपना घर नहीं है तथा उनके पास 100 वर्ग जमीन रजिस्टर्ड या पट्टाशुदा है। जमीन आवासीय व नक्शा पास होनी चाहिए। अपना घर बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए बीड़ी श्रमिक कल्याण संगठन चिकित्सालय पर, चिकित्सालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अजमेर जिले में वर्षाअजमेर 20 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 169, श्रीनगर 159, गेगल में 118, पुष्कर में 177, गोविन्दगढ़ में 85, बूढ़ा पुष्कर में 137, नसीराबाद में 276, पीसांगन में 131, मांगलियावास में 157, किशनगढ़ में 206, बांदरसिदरी में 130, रूपनगढ़ में 293, अराई मंे 297,ब्यावर में 254 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 186, टाॅटगढ़ में 235, सरवाड़ में 112, केकड़ी में 223, सावर में 103, भिनाय में 111, मसूदा में 238, बिजयनगर में 258, नारायणसागर में 189 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 184.28 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।


बांधो में पानी की स्थितिअजमेर 20 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.2‘, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 1.3, शिविसागर न्यारा 4.6, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.5, अजगरा में 1.4, ताज सरोवर अरनिया में 4, पारा में 0.11, नारायण सागर खारी में 1.1, मान सागर जोताया में 1.9 तथा देह सागर बडली में 4.7 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.3, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 2.10, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.4, बूढ़ा पुष्कर में 5.2, मान सागर जोताया मे 1.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.7, जवाहर सागर सिरोंज में 3.7, सुरखेली सागर अरांई में 3.8, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.4, बांके सागर सरवाड़ में 5.6 फीट पानी है।