गुरुवार, 20 जुलाई 2017

अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित



अजमेर निजी टीवी केबल आॅपरेटर्स की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित
एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर होगी कार्यवाही -अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट
पुलिस थानों के माध्यम से करायी जाएगी जांच
सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट नहीं करने पर मिलेंगे नोटिस
अजमेर, 20 जुलाई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार ने समस्त निजी टेलिवीजन केबल आॅपरेटर्स को निर्देशित किया है कि राज्य केबल टीवी डिजीटलाईजेशन प्रोजेक्ट का चतुर्थ चरण 31 मार्च को पूर्ण हो चुका है। इसके पश्चात किसी भी क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि एनालाॅग सिगनल बंद होने के पश्चात किसी भी एमएसओ द्वारा केवल डिजीटल प्रसारण ही किया जाना चाहिए। जिले में एनालाॅग सिगनल की जांच पुलिस थानों के माध्यम से करवायी जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस थाने के बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में एनालाॅग सिगनल की जांच की जाएगी। इसके अन्तर्गत बीट कांस्टेबल द्वारा अपने क्षेत्रा में चल रहे केबल उपभोक्ता के टीवी को सेट टाॅप बाॅक्स से आने वाले कनेक्शन को हटाकर मुख्य लाइन से सीधा टीवी को जोड़ा जाएगा। टीवी में सेट टाॅप बाॅक्स के बिना प्रसारण आने पर वह एनालाॅग की श्रेणी में माना जाएगा। यह एनालाॅग प्रसारण भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित प्रसारण करने पर संबंधित केबल आॅपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। पुलिस थानों द्वारा अपने क्षेत्रा के समस्त केबल आॅपरेटर्स की सूचना भी जिला स्तर पर भेजी जाएगी।

एडीएम ने कहा कि एमएसओ तथा एलसीओ के द्वारा अनाधिकृत चैनलों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। अनाधिकृत चैनल प्रसारणों को रोकने की समस्त जिम्मेदारी एमएसओ की होगी। एमएसओ द्वारा डिजीटल प्रसारण में समस्त फ्रिक्वेंसीज को भरा हुआ रखा जाएगा। समस्त एमएसओ द्वारा उपभोक्तओं की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर तथा वैबसाइट उपलब्ध करवाने होंगे। इसकी सूचना भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समय-समय पर टीवी स्क्रीन पर देनी होगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ को डिजीटल इण्डिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट टाॅप बाॅक्स सिडिंग का डाटा अपडेट करना होगा। समस्त उपभोक्ताओं का अपडेशन आवश्यक रहेगा। जिले के समस्त केबल टीवी उपभोक्ताओं के सेट टाॅप बाॅक्स के कार्ड एक्टिव होना आवश्यक है। साथ ही समस्त बाॅक्स को इन्क्रिप्ट भी किया जाना चाहिए। इसकी रिपोर्ट प्रतिमाह उपलब्ध करवायी जानी आवश्यक है। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमएसओ द्वारा सब्सक्राईब मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाए। इससे उपभोक्ताओं के द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनलों की माॅनिटरिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं के साथ-साथ आॅपरेटर्स को भी इससे लाभ होगा। समय पर मासिक शुल्क जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का सेट टाॅप बाॅक्स कंट्रोल रूम से ही बंद किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखते है।

उन्होंने कहा कि सेट टाॅप बाॅक्स के उपभोक्ताओं से केवाईसी (नाॅ योर कसटमर) फाॅर्म प्राप्त करना होगा। इसके लिए उपभोक्ता के आधार कार्ड की फोटो प्रति पर सेट टाॅप बाॅक्स नम्बर लिखकर लोकल केबल आॅपरेटर एमएसओ को उपलब्ध करवाएगा। प्रतिमाह सेट टाॅप बाॅक्स इन्क्रिप्ट की सूचना निगरानी समिति के सदस्य सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक को भिजवायी जानी आवश्यक है। एमएसओ द्वारा लोकल केबल आॅपरेटर से प्राप्त राशि का जीएसटी युक्त इनवाॅइस दिया जाना जरूरी है। इसी के अनुसार लोकल केबल आॅपरेटर उपभोक्ताओं को मासिक शुल्क की इनवाॅइस देगा।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, आकाशवाणी के उप महानिदेशक श्री के.के.माथुर, श्री प्रदीप शर्मा, दूरदर्शन के सहायक अभियंता श्री गजेन्द्र सिंह, राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय के उपाचार्य श्री चेतन प्रकाश, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की श्रीमती क्षमा काकड़े, प्रधान डाकघर के श्री चिरंजन लाल, एमएसओ रेडियंट के श्री विक्रम काबरा, सिटी केबल के श्री अख्तर खान एवं राजेन्द्र गहलोत एवं राजपूताना केबलस के विष्णु कुमार शर्मा उपस्थित थे।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के संबंध में बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 20 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के तहत पात्रा युवा मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर लिपिक के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 20 जुलाई। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संविदा पर कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक रखे जाने के लिए आवेदन मांगे गए है।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि मिड डे मील योजना के लिए एक कनिष्ठ लेखाकार अथवा लिपिक के लिए पद रिक्त है। इस पद पर सेवा निवृत लेखाकार अथवा मंत्रालियक कर्मचारी को लगाया जाएगा। कार्मिक को वित्त विभाग के द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर रखा जाएगा। कार्मिक की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। योग्य कार्मिक 28 जुलाई तक जिला रसद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में बनेगा बीएलओ रजिस्टर

अजमेर, 20 जुलाई। वृहद मतदाता पंजीयन अभियान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के समस्त क्षेत्रों के बीएलओ रजिस्टर तैयार किए जाएंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि 18 से 21 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सुपरवाईजर एवं बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई तक अपने क्षेत्रा में भ्रमण कर अपंजीकृत युवाओं, महिलाओं एवं निशक्तजनों का सर्वे कर बीएलओ रजिस्टर तैयार करेंगे। समस्त बीएएलओ रविवार 23 जुलाई को संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर पंजीकरण आवेदन प्राप्त करेंगे। पात्रा मतदाता भी अपने आवेदन मतदान केन्द्र पर जमा करवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें