सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गया
तिजारा. अलवर. ACB कार्रवाई : तिजारा तहसील का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी धरा गयाएसीबी ने तिजारा तहसील के रीडर राधेश्याम धानका को 8 हजार रुपए की सुबह रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक दलाल मानसिंह को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई महेंद्र मीणा के नेतृव में चल रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें