शनिवार, 15 जुलाई 2017

गैंगस्टर आनन्दपाल प्रकरण आईजी अजमेर ने 12 हजार लोगों को आरोपी बनाये जाने के बारे में स्पष्ट की स्थिति



गैंगस्टर आनन्दपाल प्रकरण

आईजी अजमेर ने 12 हजार लोगों को आरोपी बनाये जाने के बारे में स्पष्ट की स्थिति

अजमेर, 15 जुलाई। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने कुख्यात एवं इनामी गैगस्टर आनन्दपाल के गांव सांवराद में हुई श्रंद्धाजलि सभा के दौरान उपद्रव फैलाने की घटना पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में स्थिति स्पष्ट की है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी जसंवतगढ़ ने उन्हंे अवगत कराया है कि एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में 12 हजार की संख्या अंकित किए जाने का तात्पर्य यह है कि घटना के दिन घटना स्थल पर करीब 12 हजार लोग एकत्रित हुए थे। उनमें से ही आरोपियों को चिन्हित करना शेष है। इसलिए एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में ‘12 हजार में से आरोपियों का चिन्हिकरण शेष है ’ अंकित किया जाना था। इसका अर्थ यह नहीं है कि 12 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है।

जैसलमेर पुलिस की चोरो के खिलाफ बडी कार्यवाही



   जैसलमेर पुलिस की चोरो के खिलाफ बडी कार्यवाही


दो अन्तरजिलो में वाछित सहित तीन चोरो को पुलिस थाना कोतवाली, ने किया गिरफतार


पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर द्वारा स्र्कोपियो चोर को किया गिरफतार,

गिरफतार आरोपी शातिर ओर आले दर्जे का लुटेरा व बदमाश।

गिरफतार आरोपी थाना डाॅगियावास जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व लुट, अपहरण, मारपीट के कई प्रकरण हो रखे है दर्ज।



ज्ञात रहे कि पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 19.06.17 को स्र्कोपियो नम्बर आरजे 15 युबी 0051 को मुल्जिम नरपतराम पुनिया चुराकर ले गया। जिस पर कोतवाली, थाना में मुकदमा संख्या 255 दिनांक 23.06.2017 धारा 379 भादस में मामला दर्ज कर तलाष शुरू की गई ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन एवं कार्यवाही

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा पारस सोनी आरपीएस प्रोबेशनर के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी उगमसिंह मुआ, कानि0 भुरसिंह, कानि0 प्रवीण कुमार तथा भीमराव सिंह डीसीआरबी शाखा के नेतृत्व में विषेष टीम को दस्तयाबी बाबत विशेष निर्देश दिये गये, टीम द्वारा रात-दिन एक करके मुलिजम की दस्तयाबी बाबत अथक प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुल्जिम नरपतराम पूनिया पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी खेडी सालवा पुलिस थाना डागियावास जोधपुर को जोधपुर से बडी कुशलता से दस्तयाब कर दिंनाक 15.07.17 को बाद पूछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। मुल्जिम सेे श्रीघ ही स्र्कोपियो बरामद की जावेगी।

नरपतराम पूनिया पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी खेडी सालवा पुलिस थाना डागियावास जोधपुर के खिलाफ मारपीट, लडाई- झगडा, लुट व एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न थानों में करीब 11-12 मामले दर्ज है। मुलिजम नरपतराम एनडीपीएस एक्ट के अपराध में जोधपुर के थाना बिलाडा में वाण्टेड है। मुल्जिम से गहन अनुसंधान जारी है।




डेढ लाख रूपये नगद चोरी की रकम सहित चोर गिरफतार

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा चोरी की वारदातो पर अकंुश लगाने हेतू व चोरो की धरपकड हेतू थानाधिकारी कोतवाली को विशेष निर्देश दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री पारस सोनी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम श्री भीखसिंह मुख्य आरक्षक मय जगदीशदान कानि0 द्वारा अथक प्रयास करते हुए अम्बेडकर पार्क जैसलमेर में से छैलसिंह के चोरी शुदा नगद 1,50,000 रूपये सहित मुलिजम कैलाश पुत्र भोजराज माली निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया है। आरोपी ने मुकदमा हाजा की वारदात करना स्वीकार किया है जिससे प्रकरण हाजा में सघन अनुसंधान जारी है। तथा चोरी की वारदातो से पर्दा उठने के आसार है।

शातिर मोटर साईकिल चोर गिरफतार

थानाधिकारी श्री पारस सोनी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम श्री राणाराम उपनिरीक्षक, दिनेश कानि0, कंवराजसिंह कानि0 द्वारा बदा उर्फ बेदाराम पुत्र पूनाराम जाति गरासिया उम्र 23 साल निवासी खुणाफली घरट पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है। जिसने मोटर साईकिल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है। जिससे अनुसंधान जारी है तथा ओर भी मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण खुलने की संभावना है। उक्त मुल्जिम पुलिस थाना पिण्डवाडा सिरोही में भी वाण्टेड है।






’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जालोर बाढ नियंत्राण कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण बाढ बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश

जालोर  बाढ नियंत्राण कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण
बाढ बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश

जालोर- जिले के समस्त उपखण्ड क्षैत्रों पर शनिवार को जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी के निर्देर्शो की पालना मे बाढ नियंत्राण कक्षों का निरीक्षण कर बाढ बचाव से सम्बंधित समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों को सुनिश्चित किया गया।
जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य मे मानसून सक्रिय है ऐसे मे बाढ जैसी प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिये जिले के समस्त उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर बाढ बचाव के सभी माकूल इन्तजाम कर लिये जाये। उन्होने शनिवार को जिले के उपखण्ड एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्रा मे बाढ नियंत्राण कक्ष , कंट््रोल रूम एवं उनमें उपलब्ध सभी भौतिक एवं मानवीय संधाधनों का निरीक्षण कर , रही हुई कमीयों को तुरन्त प्रभाव से दूर करे। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी अपने अपने क्षेत्रा मे जल भराव की समस्या पर विशेष ध्यान रखे किसी भी स्थिति मे जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होने जिले मंे बांध , चैक डेैम , एनीकट , नदी , नाले, पुलिया एवं रपट आदि पर जल भराव पर विशेष ध्यान रखते हुए उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि बाढ से निपटने के लिये नाव , लाईफ जैकेट और मिटटी के कटटो के साथ ही बाढ की स्थिति मे जरूरी सामनों की व्यवस्था पूर्व मे कर ली जाये। इसके साथ ही जिला कलेक्टर सोनी ने आम जन को भी अपील की है कि वे अत्यधिक बारिश एवं बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलेे तथा बहती नदी, नालो,बांधों , तालाबों आदि जल भराव के स्थानों से यथेष्ठ दूरी बनाये रखे।
-----000---
सोनी ने किया नहर के मार्ग सुंदेलाव तालाब तक पैदल निरीक्षणजालोर, 15 जुलाई- जालोर शहर मे लेटा के पास जवाई नहर के मुहाने से प्रारम्भ होकर सुंदेलाव तालाब मे गिरने वाली जवाई नहर का जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ,जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों ने निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने शनिवार को प्रातः लेटा ग्राम के पास जवाई नहर के मुहाने से सुंदेलाव तालाब तक लगभग 3 किलोमीटर पैदल चल कर जवाई नहर से सुंदेलाव तालाब तक गिरने वाले पानी के मार्ग का निरीक्षण किया । उन्होने जवाई नहर के प्रारम्भ होने के स्थान पर गेट को भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी के खुलवाकर चैक किया । उन्होने नहर क्षैत्रा मे पानी के बहाव मे आ रहे अवरोधों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये।
उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिला कलेक्टर सोनी के निर्देशन मे सुंदेलाव तालाब मे गिरने वाले जवाई नहर के जल के मार्ग मे आने वाले अवरोधों को पिछले कई दिनों से हटाया जा रहा है साथ ही तालाब एवं नहर के मार्ग मे उगी हुई झाडियों को भी हटाया गया है ताकि वर्षा का जल भराव तालाब मे ही सीधा हो तथा नहर का पानी बीच मार्ग मे ना फेैले। इस अवसर पर उनके साथ जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, नगर परिषद के आयुक्त त्रिकम दान चारण, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीश बाबू शर्मा, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
----000----

बाड़मेर आकाषीय बिजली गिरने से 8 भेड़-बकरियों की मौत दूदाबेरी में घर पर गिरी बिजली

बाड़मेर आकाषीय बिजली गिरने से 8 भेड़-बकरियों की मौत
दूदाबेरी में घर पर गिरी बिजली

बाड़मेर 15 जुलाई
ग्राम पंचायत दूदाबेरी के राजस्व ग्राम सेसाऊ में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे आकाषीय बिजली गिरी। दूदाबेरी सरपंच मोहम्मद खान ने बताया कि आकाषीय बिजली मोहम्मद खान पुत्र नूरदीन खान के घर पर गिरी जिससे घर में मौजूद 7 बकरी व 1 भेड़ की मौत हो गई। तथा घर में मौजूद चौखाराम पुत्र खीमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका उपचार निजी चिकित्सालय थार हास्पीटल, बाड़मेर में उपचार चल रहा है। आकाषीय बिजली से घर के झौपें तथा चारा जल गया। इसकी सूचना मिलने पर हल्का पटवारी सुमेरसिंह, सरपंच मोहम्मद खान, समाजसेवी तगदान मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआवना किया। पटवारी द्वारा मौका रिपोर्ट तैयार की।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं
-बबुगुलेरिया के विद्यालय मंे बनेंगे चार कक्षा कक्ष ,जन सुनवाई मंे ग्रामीणांे ने की मांग

बाड़मेर,15 जुलाई। कंटल का पार मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बारिश होने के बावजूद रात्रि चौपाल मंे खासी तादाद मंे ग्रामीण मौजूद रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से बच्चांे का समय पर टीकाकरण करवाने, पोलियो की खुराक पिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर नकाते ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक घर मंे विद्युत कनेक्शन हांेगे। इसलिए कोई भी परिवार सर्वे से पीछे नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन मंे भी ग्रामीणांे से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इससे पहले बबुगुलेरिया मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने दो कक्षा कक्ष सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम,एक ग्राम पंचायत मद तथा एक कक्षा कक्ष जिला कलक्टर स्तर से बनवाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह क्षतिग्रस्त पानी के जीएलआर के संबंध मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि इसको नाकारा घोषित कर दिया गया है। इसके स्थान पर नया जीएलआर बनाया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत टांका निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। उन्हांेने रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसपी दीप्पन, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बारिश के प्रभावित परिवारांे को राहत सामग्री वितरण की
बाड़मेर,15 जुलाई। तेज बारिश एवं आंधी के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुए वीरमनगर के 11 परिवारांे को ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति की ओर से राहत सामग्री वितरण की गई।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, देवीसिंह, समाजसेवी मोहनसिंह ने वीरमनगर पहुंचकर प्रभावित परिवारांे को तिरपाल, खाद्य सामग्री वितरण की। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। वीरमनगर मंे शुक्रवार को तेज आंधी एवं बारिश आने से करीब 11 परिवारांे के मकानांे के टिन शेड उड़ने के साथ कुछ लोग घायल भी हो गए थे।

स्वच्छ भारत मिशन आमजन का अभियानः नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बाड़मेर,15 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन आमजन का अभियान है। आमजन की भागीदारी के बिना ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाना संभव नहीं है। अपने परिवार की सहुलियत के लिए अपने घर मंे आवश्यक रूप से शौचालय का निर्माण कराए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बिजली,पानी जैसी आधारभूत सुविधाआंे की तरह शौचालय निर्माण भी मौजूदा वक्त की जरूरत हो गया है। इसका निर्माण करवाने से जहां बड़े-बुजुर्गाें को सहुलियत होती है। वहीं महिलाआंे को भी इससे खासी राहत मिलती है। उन्हांेने कहा कि खुले मंे शौच जाने से कई तरह की बीमारियांे को बढ़ावा मिलता है। जिला कलक्टर ने उपस्थित जन प्रतिनिधियांे से शौचालय निर्माण के लिए आमजन को प्रेरित करने की अपील की। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान राणीगांव के सरपंच उगमसिंह एवं गालाबेरी के सरपंच अचलाराम का ग्राम पंचायत को ओडीएफ करवाने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते का पहली मर्तबा बाड़मेर समिति परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर पंचायत में अब तक ओडीएफ हुई ग्राम पंचायतांे एवं प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समन्वित प्रयासांे से बाड़मेर पंचायत समिति को जल्दी ओडीएफ घोषित करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यशाला मंे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा,पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम सेवक उपस्थित रहे।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक आज
बाड़मेर,15 जुलाई। राजस्व अधिकारियांे की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रविवार को प्रातः 11 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे तथा कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

भाभी ने दिया बेटी को जन्म तो देवर ने हाॅकी से की जमकर पिटार्इ, दहेज के लिए भी मारपीट करते थे ससुराल वाले


भाभी ने दिया बेटी को जन्म तो देवर ने हाॅकी से की जमकर पिटार्इ, दहेज के लिए भी मारपीट करते थे ससुराल वाले


पंजाब के पटियाला में एक शख्स द्वारा अपनी अपनी भाभी को दोस्त के साथ मिलकर हाॅकी से पीटने का वीडियो सामने आया है। महिला का कसूर इतना है कि उसने कुछ ही दिनों पहले एक बेटी को जन्म दिया है। ससुराल वालों ने बच्ची को अपनाने से भी इनकार कर दिया। साथ ही महिला से लगातार ससुराल वाले दहेज की मांग भी करते रहते थे।

पटियाला के डिविजन नंबर-2 थाना क्षेत्र के नाभा गेट का ये मामला गुरुवार का है। जहां एक देवर ने अपनी भाभी को जमकर हाॅकी से पीटा। इस दौरान महिला के देवर का साथ उसके एक दोस्त ने दिया। इस घटना में महिला का पति भी शामिल था। हालांकि इस मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हाॅकी उठाए एक शख्स फर्श पर पड़ी महिला की बेरहमी से पिटार्इ कर रहे हैं। महिला रहम की भीख मांग रही है, बचाआे-बचाआे चिल्ला रही है लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजता। वे लगातार महिला को पीटते रहते हैं। पीड़ित महिला के परिवार ने मारपीट काे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करार्इ है। पुलिस ने आरोपी देवर आैर उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मारपीट करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।महिला के परिवार वालों का कहना है कि मीना को इस कदर बेरहमी से पीटा गया है कि हाथ की अंगुलियां आैर घुटने की हडडियां टूट गर्इ हैं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों के मुताबिक मीना की शादी दो साल पहले दलजीत नाम के शख्स से हुर्इ थी। ससुराल वालों ने तभी से दहेज की मांग शुरू कर दी। उसे कर्इ बार पीटा जाता था। महिला का पति विदेश जाना चाहता था जिसके लिए बड़ी रकम की जरूरत थी आैर इसीलिए उससे लगातार पैसों की मांग की जाती थी। वहीं कुछ दिनों पहले मीना ने बेटी को जन्म दिया जिसे भी ससुराल वाले अपनाने को तैयार नहीं हुए।




बार-बार पीटे जाने आैर दहेज की मांग से तंग आकर महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। इसी से ससुराल वाले आैर भी नाराज हो गए। महिला के परिजनों के मुताबिक मीना अपने पति से अलग रह रही थी। महिला जहां पर रह रही थी वहीं पर उसका देवर आैर दोस्त गुरुवार को घुस आए आैर मारपीट की।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

बाड़मेर कांग्रेस विधि जिला कार्यकारिणी की घोषणा अमित बोहरा बने विधि ब्लाॅक अध्यक्ष


बाड़मेर कांग्रेस विधि जिला कार्यकारिणी की घोषणा अमित बोहरा  बने विधि ब्लाॅक अध्यक्ष 



बाड़मेर 13 जुलाई 
कांग्रेस विधि जिला कार्यकारिणी की घोषणा विधि जिलाध्यक्ष सोहनलाल चैधरी ने की। जिसमें जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, उपाध्यक्ष उगमसिंह राठौड़, सुरेष नारायण खारवाल, मंजूर अहमद, महासचिव जसवंत बोहरा, सचिव फिरोज खान, किषनलाल मेघवाल, संयुक्त सचिव पिताम्बर सोनी, कानसिंह बालोतरा, कमाल खां गडरारोड़, कोषाध्यक्ष द्वारकसिंह, प्रवक्ता मनोज पारिक, कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल सोनी, रतनाराम चैधरी, सुनिल बी रामावत, भवानी शंकर, मोहनलाल विष्नोई, प्रवीण चैारी, दलपतसिंह सिसोदिया, महेष खारवाल, केसराराम विष्नोई, महेन्द्र पोटलिया, पुनमसिंह बाना, विषेष आमंत्रित सदस्य धनराज जोषी, बलवन्तंिसह चैधरी, रमेष मंगल, डालूराम चैधरी, मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष , बाड़मेर शहर ब्लाॅक अध्यक्ष, अमित बोहरा, बाड़मेर ग्रामीण लोकेष तरड़, चैहटन व सेड़वा जगदीष पोटलिया,गुड़ामालानी व धोरीमन्ना राजेष विष्नोई, सिवाना ब्लाॅक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, बायतु व पाटोदी खेताराम षिव नरेन्द्र सिंह को मनोनित कर ब्लाॅक अध्यक्षों को ब्लाॅक कार्यकारिणी के गठन करने के निर्देष दिये। 
  

बाड़मेर विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक रविवार को



बाड़मेर विश्व कौशल दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर,14 जुलाई। विश्व कौशल दिवस पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से शनिवार को कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रबंधक मुकेश व्यास ने बताया कि विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले के विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे पर संचालित कौशल विकास शिविरांे मंे कौशल विकास संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक जिला स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाश स्किल एवं केयर्न इंडिया इंटरप्राइजेज सेंटर तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।




विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक रविवार को
बाड़मेर,14 जुलाई। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 2 बजे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष श्री षिवराजसिंह चैहान शनिवार को जैसलमेर दौरे पर पधारेगें



 मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष श्री षिवराजसिंह चैहान शनिवार को जैसलमेर दौरे पर पधारेगें


जैसलमेर, 14 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष सरकार भोपाल श्री षिवराजसिंह चैहान 15 जुलाई शनिवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर दौरे पर पधारेगें। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 15 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजेः स्टेट हैंगर भोपाल से वीटी-एमपीटी वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11ः45 बजेः जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय दूसरे दिन रविवार 16 जुलाई को जैसलमेर से प्रातः 10ः00 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेषानुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान की यात्रा के सुव्यवस्थित संपादित करवाने और सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सोंपे गए

जिला कलक्टर ने इन विभागीय संबंधित जिला अधिकारियों पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधकारी जैसलमेर ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर , प्रभारी अधिकारी (जिला पूल ) जैसलमेर , उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर ,तहसीलदार जैसलमेर ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर , सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर , उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ,आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर तथा बीडीओ जैसलमेर और विकास अधिकारी प.सम मु. जैसलमेर , जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर , प्रबंधक सर्किट हाउस को निर्देषित किया गया हैं कि वे उन्हें सौंपे गए उत्तरदायित्वों/व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से समय पर पूर्ण गंभीरता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ संपादित करना सुनिष्चित करावें। उल्लेखनीय है कि इस संपूर्ण यात्रा के दौरान उनके प्रोटोकोल/कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट का दायित्च उपखण्ड मजिस्टेªट जैसलमेर को सौंपा गया है।

----000----

जैसलमेर सोमवार को लगेंगें 5 ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण् अभियान षिविर



जैसलमेर सोमवार को लगेंगें 5 ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण् अभियान षिविर
जैसलमेर, 14 जुलाई। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के संबंध में जारी किए गए संषोधित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 17 जुलाई को ग्राम पंचायत पांचे का तला ,मण्डाई, डांगरी ,बारठ का गांव तथा झलारिया में ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार, 20 जुलाई को ग्राम पंचायत सत्याया व ताड़ाना में षिविर लगेगें। उन्होंने इन संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों के ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे नियत की गई षिविर तिथियों में अधिकाधिक संख्या में षिविरों में पहुंच कर उसका पूरा-पूरा लाभ उठाए।

----000----

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ये लेगें बैठकें
जैसलमेर, 14 जुलाई। जिला परिषद द्वारा जारी किए गए इस माह के कलेण्डर के अनुरूप 18 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में सम समिति के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम सेवकों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। इसी प्रकार उनकी अध्यक्षता में 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है जिसमें इस अभियान से जुडें लाईन डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों को बुलाया गया है।

इसी प्रकार उनकी अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार में सांकडा समिति के समस्त ग्राम सेवकों एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इसी प्रकार 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में महानरेगा एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास अधिकारियों के साथ रखी गई है।

----000----

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक मंगलवार 18 जुलाई को


जैसलमेर, 14 जुलाई। जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक का आयोजन 18 जुलाई मंगलवार को प्रातः11ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने दी। उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित होने संबंधित पदाधिकारियों से नियत समय पर अपने-अपने सार्थक सुझावों सहित उपस्थित होेने का आग्रह किया है।

---000---

दिव्यांगो के चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य हो शत्- प्रतिषत- जिला कलक्टर
जैसलमेर, 14 जुलाई। पं दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर 2017 के अन्तर्गत किए जा रहे दिव्यांगो के चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य सत प्रतिषत किया जाय। कैलाष चन्द मीना जिला कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण 1 जून से प्रारंभ हो चुका है जो 24 सितम्बर तक चलेगा इसमें षिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के जिला अधिकारियों को दिए गये दायित्व का पूर्ण निर्वाह करते हुए चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य सत प्रतिषत कार्य कराया जाना सुनिष्चित करे इसकी सूचना सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराई जावे। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। उक्त अधिनियम अन्तर्गत निःषक्तता की 21 श्रेणियो अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निःषक्तता की 7श्रेणी थी। उक्त अधिसूचित श्रेणी के सभी दिव्यांग जनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने, यूडीआईडी कार्ड व सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान कराने तथा इनका डाटा बेस तैयार किये जाने के उदेष्य से इन षिविरो का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि यूडीआईडी कार्ड में विषेष योग्य जन से सभी आवष्यक विवरण मौजूद होते है। भविष्य में यूडीआईडी कार्ड विषेष योग्य जन की पहचान, सत्यापन के लिए सभी स्तरो पर एक एकल दस्तावेज का विशिष्ट कार्य करेगा। उन्होने बताया कि चिन्हीकरण का कार्य करने हेतु इन विभागो के फील्ड कार्य कर्ताओ को प्रषिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होने बताया कि जिला प्रषासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक अपील जारी कर दिव्यांगों से अपेक्षा की गई कि दिव्यांग अपना रजिस्ट्रेषन ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर जा कर आवष्यक रूप करा ले। उन्होने बताया कि 25 सितम्बर 2017 से आयोजित होने वाले प्रमीकरण षिविर में विषेष योग्य जनों का मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा इनकी जांच कर निःषक्तता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य योजनाओं सहायक उपकरण के आवेदन संबंधी कार्यवाही की जायेगी । जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। उक्त अधिनियम अन्तर्गत निःषक्तता की 21 श्रेणियो अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निःषक्तता की 7 श्रेणी थी जिसे बढाकर अब 21 कर दिया गया है।

-----000-----

जालोर जिले की विभिन्न 71 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत



 जालोर जिले की विभिन्न 71 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत

जालोर 14 जुलाई -जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले मे अवस्थित विभिन्न 71 पंजीकृत गौशालाओं में 51 हजार 956 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार अभाव संवत् 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित जिले मे अवस्थित पंजीकृत आहोर, जालोर, सायला, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा, चितलवना, सांचैर व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा मंे संचालित 71 गौशालाओं के कुल 51 हजार 956 पशुओं में 10 हजार 626 छोटे व 41 हजार 330 बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है ।

उन्होंने बताया कि गौशाला राहत सहायता की स्वीकृति 30 दिन की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बड़े पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं को चारे के साथ-साथ 1 कि.ग्राम. बड़े पशुओं के लिए तथा 1/2 कि.ग्रा. पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता है। आर.सी.डी.एफ. व राजफैड या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा ही पशु आहार क्रय कर आपूर्ति की जाये। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आर.सी.डी.एफ. या राजफैड की प्रचलित बाजार दर से पशु आहार की राशि बड़े पशु व छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही राहत सहायता स्वीकृत की जायेगी।

---000---

विधायक स्थानीय क्षेत्रा मद के तहत 16 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी

जालोर 14 जुलाई - मुख्य कार्यकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाडा, आहोर व जालोर विधान सभा क्षेत्रों के 16 कार्यो के लिए वित्तीय अनुमति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल की अनुशंषा पर करड़ा ग्राम पंचायत के रोजडी नाला सुखरम मांजु की ढाणी भापडी में ट्यूबवेल निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 49 हजार 940 रूपयों, सेवाडा की विभिन्न ढ़ाणियों में 10 केएल जीएलआर मय पाईपलाईन के 6 कार्य के लिए 34 लाख 82 हजार 100 रूपयों तथा दांतवाड़ा, धानोल, करड़ा व मैत्राीवाडा की विभिन्न ढाणियों में विद्युतीकरण के 6 कार्यो के लिए 9 लाख 57 हजार 144 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर गुडाबालोतान में चैदरा माता मंदिर से होली चैक तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख तथा जालोर विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर सायला ग्राम पंचायत में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 7 लाख 68 हजार 366 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांकरण करने की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

अपना खेत अपना काम के तहत 84.41 लाख के 20 कार्य स्वीकृत
जालोर 14 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में अपना खेत अपना काम के तहत सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति में 20 कार्यो के लिए 84 लाख 41 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिल परिषद के मुख्य कर्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में वर्ष 2017-18 में सम्बन्धित पंचायत समिति एवं विभागों के द्वारा तैयार किए गए तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार अपना खेत अपना काम के तहत सांचैर पंचायत समिति की अरणाय ग्राम पंचायत में 15 कार्यो के लिए 69.41 लाख तथा चितलवाना पंचायत समिति में डूंगरी ग्राम पंचायत के 5 कार्यो के लिए 15 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर सोमवार को
जालोर 14 जुलाई- रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 17 जुलाई सोमवार को एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निजी क्षेत्रा की कम्पनी नव भारत फर्टिलाइजर्स लि. उदयपुर द्वारा सेल्स एक्जुकेटिव के लिए चयन किया जायेगा। उन्होंने ऐसे आशार्थी जिनकी आयु 18-35 वर्ष तक तथा शैक्षणिक योग्यता 10 वीं व 12वीं उत्तीर्ण हैं वे अपने मूल दस्तावेज पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज लेकर साक्षात्कार में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते है।

---000---

स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए बैठक 18 को
जालोर 14 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें 15 अगस्त के स्वाधीनता दिवस समारोह के जिला स्तरीय समारोह पर आवश्यक विचार विमर्श किया जाकर व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जायेगा।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 18 जुलाई को प्रातः 11.0 बजे आयोजित होने वाली बैठक में 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मनाये जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की आवश्यक व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जाकर जिम्मेदारियाॅ तय की जायेगी।

---000---

बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास



बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास
डाॅ0 गगनदीप सिंघला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देषानुसार एमपीटी नागाणा में क्रूड आॅयल चोरी की धर पकड़ अभियान के दौरान गुड़ामालानी, नगर, भाडखा से आने वाले क्रूट आॅयल व प्रोडियुस वाटर के आने वाले टेंकरों को श्रीमती केषर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 के चालक सताराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी रतासर व हेल्पर धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी लापला पुलिस थाना बायतु वाले सरस्वती फील्ड के वेल पेड नम्बर 1 कोसलू से दिनांक 13.7.2017 को टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरकर कम्पनी के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरा होने के कागजात तैयार करवाकर एमपीटी नागाणा लेकर आया उक्त टेंकर को चेक किया गया तो उक्त टेंकर के तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ पाया गया जिस पर उक्त टंेकर में भरे पदार्थ को एमपीटी नागाणा कम्पनी के इंजिनियरों व अधिकारियों से चेक करवाया गया तो उन्होनें तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ होना बताया इस प्रकार टेंकर के चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम ने कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर लाभ प्राप्ति हेतु टेंकर में प्रोडियुस वाटर की जगह दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरे होने के कागजात तैयार करवाये। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे गणपतसिंह चैहान लीगल टीम केर्यन आॅयल एण्ड गैस (एमपीटी) नागाणा बाड़मेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर मुकदमा संख्या 56 दिनांक 14.7.2017 धारा 407,420,120बी भादस पुलिस थाना नागाणा मंे दर्ज कर तफतीष जाब्ता षुरू की गई। चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम से टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 को जब्त किया गया। मुलजिमानों से इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जोधपुर तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओडिय़ा-राजस्थानी अनुवाद कार्यशाला जोधपुर में शुरू

जोधपुर तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओडिय़ा-राजस्थानी अनुवाद कार्यशाला   जोधपुर में शुरू

बीकानेर/जोधपुर/१४ जुलाई। साहित्य अकादेमी दिल्ली के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओडिय़ा-राजस्थानी अनुवाद कार्यशाला शुक्रवार को स्थानीय चन्द्राइन होटल जोधपुर में शुरू हुई। अनुवाद कार्यशाला में सात राजस्थानी साहित्यकार एवं चार ओडिय़ा भाषा के साहित्यकार शिरकत कर रहे है।
उद्घाटन अवसर पर साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक डॉ. अर्जुन देव चारण ने कहा कि अनुवाद दो भाषाओं की संस्कृति का मिलन करवाते है, एक संस्कृति को दूसरी संस्कृति में गोता लगाने का काम अनुवाद करवाता है। डॉ. चारण ने कहा कि अनुवाद आसान कार्य नहीं है, अनुवाद करना मुश्किल होता है, उन्होंने कहा कि उड़िया भाषा की सर्वश्रेष्ठ कहानियों का अनुवाद इस कार्यशाला के दौरान किया जाएगा। डॉ. चारण ने अनुवाद को दो भाषाओं के सेतु बनाने की संज्ञा दी।
इस अवसर पर साहित्य अकादेमी में ओड़िया परामर्श मंडल के संयोजक डॉ. गौर हरिदास ने कहा कि यह अनुवाद कार्यशाला ओड़िया परामर्श मंडल की और से जोधपुर में आयोजित की जा रही है, उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उडिया का राजस्थानी में पर्याप्त अनुवाद नहीं हुआ है, जबकि राजस्थानी भाषा, संस्कृति अत्यंत प्राचीन एवं समृद्ध है, डॉ. गौर हरिदास ने उड़िया कहानियों के राजस्थानी अनुवाद को संस्कृति में सहभागिता से सम्मान का अनुभव करते है। उन्होंने कहा कि उड़िया लेखकों के मन में राजस्थानी लेखकों और उनके लेखन को जानने समझने की आतुरता रहती है।
अनुवाद कार्यशाला में राजस्थानी के साहित्यकार डॉ.सत्यनारायण, श्री चैनसिंह परिहार, श्री मीठेश निर्मोही, उदयपुर के अरविंद सिंह आशिया एवं डॉ. राजेन्द्र बारहठ, बीकानेर के श्री मधु आचार्य 'आशावादी' एवं राजेन्द्र जोशी दो-दो उड़िया कहानीकारों की कहानियों का राजस्थानी में अनुवाद कर रहे है। कार्यशाला में उड़िया लेखक श्री बनोज त्रिपाठी, डॉ. अरविंद राय एवं श्री दीप्ति प्रकाश महापात्र भी शिकरत कर रहें है।

जोधपुर.उच्च शिक्षा मंत्री के सामने जेएनवीयू के कुलपति पर चले लात घूसे, यूं उड़ा दिए गए मर्यादा के परखच्चे



जोधपुर.उच्च शिक्षा मंत्री के सामने जेएनवीयू के कुलपति पर चले लात घूसे, यूं उड़ा दिए गए मर्यादा के परखच्चे

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी शुक्रवार को जोधपुर में थी। वे यहां जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के लिए पहुंची थी। उन्हीं के सामने सारी मर्यादा तोड़ते हुए एक युवक ने कुलपति को लातों और घूसों से मारना शुरू कर दिया। ताज्जुब की बात ये थी कि ये सब उच्च शिक्षा मंत्री की आंखों के सामने हुआ। यहां छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को काले झंडे भी दिखाए।आपको बता दें कि कुलपति प्रोफेसर सिंह उस समय उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के पश्चात निरीक्षण करवा रहे थे। इसी दौरान बाड़मेर के धोरीमना स्थित दूदू गांव के लव कुश महाविद्यालय के खरताराम बाना ने कुलपति के साथ मारपीट की है। लव कुश महाविद्यालय खरताराम की पत्नी का है। खरताराम का कहना है कि कुलपति ने बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम के कहने पर उनके पूरे कॉलेज का रिजल्ट रोक रखा है। कॉलेज में 1253 छात्र-छात्राएं हैं, जो पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। विशेष बात यह है कि आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का 55 वां स्थापना दिवस समारोह है और समारोह के मौके पर ही कुलपति की पिटाई हो गई


नई दिल्ली।पहले की फेसबुक पर लड़की से दोस्ती, फिर शादी के नाम पर डेढ़ साल तक करता रहा शारीरिक शोषण



नई दिल्ली।पहले की फेसबुक पर लड़की से दोस्ती, फिर शादी के नाम पर डेढ़ साल तक करता रहा शारीरिक शोषण
पहले की फेसबुक पर लड़की से दोस्ती, फिर शादी के नाम पर डेढ़ साल तक करता रहा शारीरिक शोषण

दिल्ली में फेसबुक पर दोस्त बनाना एक लड़की के लिए दुखद साबित हुआ। जहां लड़की को उसके फेसबुक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। लव सेक्स और धोखे से जुड़ी ये वारदात दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज की है। तो वहीं पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, डेढ़ साल पहले 26 साल की एक युवती की दोस्ती रोहित नाम के लड़के से फेसबुक के जरिए हुई। जिसके बाद कुछ दिनों की ये दोस्ती आपसी बातचीत के दौरान प्यार में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल की तरह घर से बाहर मिलने लगे। मुलाकात का फायदा उठाकर लड़के ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर दी।


शारीरिक संबंध की मांग को लड़की ने खारिज कर दिया। जिसके बाद लड़के ने मामले को संभालते हुए युवती से शादी का वादा किया। फिर जब लड़की युवक के झांसे में आते दिख गई तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हामी भरवा ली। इसके बाद आरोपी युवक लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन वह शादी की बात को अक्सर टाल देता था। इसी दौरान लड़की गर्भवती भी हो गई, लेकिन उसने लड़की का गर्भपात करा दिया।मामले को लेकर तब खुलासा जब लड़की को पता लगा कि आरोपी युवक का संबंध किसी और लड़की से भी है। जिसके बाद लड़की को समझ आया कि झूठे प्रेमजाल में फांसकर युवक उसके साथ लगातार डेढ़ साल तक बलात्कार करता रहा। इस रिश्ते आहत लड़की ने फिर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी लड़के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। जो कि मामले की शिकायत के बाद से ही फरार है।