जोधपुर.उच्च शिक्षा मंत्री के सामने जेएनवीयू के कुलपति पर चले लात घूसे, यूं उड़ा दिए गए मर्यादा के परखच्चे
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी शुक्रवार को जोधपुर में थी। वे यहां जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के लिए पहुंची थी। उन्हीं के सामने सारी मर्यादा तोड़ते हुए एक युवक ने कुलपति को लातों और घूसों से मारना शुरू कर दिया। ताज्जुब की बात ये थी कि ये सब उच्च शिक्षा मंत्री की आंखों के सामने हुआ। यहां छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को काले झंडे भी दिखाए।आपको बता दें कि कुलपति प्रोफेसर सिंह उस समय उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के पश्चात निरीक्षण करवा रहे थे। इसी दौरान बाड़मेर के धोरीमना स्थित दूदू गांव के लव कुश महाविद्यालय के खरताराम बाना ने कुलपति के साथ मारपीट की है। लव कुश महाविद्यालय खरताराम की पत्नी का है। खरताराम का कहना है कि कुलपति ने बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम के कहने पर उनके पूरे कॉलेज का रिजल्ट रोक रखा है। कॉलेज में 1253 छात्र-छात्राएं हैं, जो पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। विशेष बात यह है कि आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का 55 वां स्थापना दिवस समारोह है और समारोह के मौके पर ही कुलपति की पिटाई हो गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें