शनिवार, 15 जुलाई 2017

बाड़मेर जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं
-बबुगुलेरिया के विद्यालय मंे बनेंगे चार कक्षा कक्ष ,जन सुनवाई मंे ग्रामीणांे ने की मांग

बाड़मेर,15 जुलाई। कंटल का पार मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बारिश होने के बावजूद रात्रि चौपाल मंे खासी तादाद मंे ग्रामीण मौजूद रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से बच्चांे का समय पर टीकाकरण करवाने, पोलियो की खुराक पिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर नकाते ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक घर मंे विद्युत कनेक्शन हांेगे। इसलिए कोई भी परिवार सर्वे से पीछे नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन मंे भी ग्रामीणांे से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इससे पहले बबुगुलेरिया मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने दो कक्षा कक्ष सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम,एक ग्राम पंचायत मद तथा एक कक्षा कक्ष जिला कलक्टर स्तर से बनवाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह क्षतिग्रस्त पानी के जीएलआर के संबंध मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि इसको नाकारा घोषित कर दिया गया है। इसके स्थान पर नया जीएलआर बनाया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत टांका निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। उन्हांेने रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसपी दीप्पन, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बारिश के प्रभावित परिवारांे को राहत सामग्री वितरण की
बाड़मेर,15 जुलाई। तेज बारिश एवं आंधी के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुए वीरमनगर के 11 परिवारांे को ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति की ओर से राहत सामग्री वितरण की गई।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, देवीसिंह, समाजसेवी मोहनसिंह ने वीरमनगर पहुंचकर प्रभावित परिवारांे को तिरपाल, खाद्य सामग्री वितरण की। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। वीरमनगर मंे शुक्रवार को तेज आंधी एवं बारिश आने से करीब 11 परिवारांे के मकानांे के टिन शेड उड़ने के साथ कुछ लोग घायल भी हो गए थे।

स्वच्छ भारत मिशन आमजन का अभियानः नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बाड़मेर,15 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन आमजन का अभियान है। आमजन की भागीदारी के बिना ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाना संभव नहीं है। अपने परिवार की सहुलियत के लिए अपने घर मंे आवश्यक रूप से शौचालय का निर्माण कराए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बिजली,पानी जैसी आधारभूत सुविधाआंे की तरह शौचालय निर्माण भी मौजूदा वक्त की जरूरत हो गया है। इसका निर्माण करवाने से जहां बड़े-बुजुर्गाें को सहुलियत होती है। वहीं महिलाआंे को भी इससे खासी राहत मिलती है। उन्हांेने कहा कि खुले मंे शौच जाने से कई तरह की बीमारियांे को बढ़ावा मिलता है। जिला कलक्टर ने उपस्थित जन प्रतिनिधियांे से शौचालय निर्माण के लिए आमजन को प्रेरित करने की अपील की। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान राणीगांव के सरपंच उगमसिंह एवं गालाबेरी के सरपंच अचलाराम का ग्राम पंचायत को ओडीएफ करवाने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते का पहली मर्तबा बाड़मेर समिति परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर पंचायत में अब तक ओडीएफ हुई ग्राम पंचायतांे एवं प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समन्वित प्रयासांे से बाड़मेर पंचायत समिति को जल्दी ओडीएफ घोषित करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यशाला मंे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा,पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम सेवक उपस्थित रहे।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक आज
बाड़मेर,15 जुलाई। राजस्व अधिकारियांे की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रविवार को प्रातः 11 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे तथा कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें