कोटा के दो घरों में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दबोचा
रविवार, 9 जुलाई 2017
कोटा के दो घरों में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दबोचा
बाडमेर, हस्तशिल्प को प्रोत्साहन एवं दस्तकारांे को मिलेगा प्रशिक्षण : नकाते
बाडमेर, हस्तशिल्प को प्रोत्साहन एवं दस्तकारांे को मिलेगा प्रशिक्षण : नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने धनाउ मंे देखे हस्तशिल्प उत्पाद।
बाडमेर, 09 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हस्तशिल्पियांे को भरोसा दिलाया है कि हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के साथ दस्तकारांे को प्रशिक्षण तथा उनकी मेहनत की वाजिब कीमत दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरे प्रयास करेगा। जिला कलक्टर नकाते ने रविवार को धनाउ मंे हस्तशिल्प उत्पादांे का अवलोकन करने के बाद महिला दस्तकारांे को उनकी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी एवं दस्तकारांे से हस्तशिल्प उत्पादांे के निर्माण की प्रक्रिया एवं उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान महिला दस्तकारांे ने मेहनत के अनुरूप मजदूरी नहीं मिलने की बात कही। उन्हांेने कहा कि मौजूदा दौर मंे हस्तशिल्प उत्पादांे को नई फैशन टेक्नोलाजी के अनुरूप बनाए जाने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र मंे आगामी कुछ समय मंे हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र खोला जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने बाधा मंे केयर्न इंडिया की ओर से संचालित आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेने आरओ के पानी को पीने के साथ इसके वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। इससे पहले चौहटन मंे जिला कलक्टर ने बैर माता मंदिर मंे पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से उनको स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। जिला कलक्टर के साथ चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डिजिटल साक्षरता के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग से प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 09 जुलाई। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ई-मित्र एवं कामन सर्विस संेटर संचालकांे को 10 जुलाई को प्रातः 11 से 3 बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीएससी रजिस्ट्रेशन, डिजिटल सेवा पोर्टल के आईडी पासवर्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान मंे सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, बायोमेट्रिक मशीन सेटिंग प्रक्रिया के अलावा अन्य समस्याआंे के समाधान के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। माथुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे ई मित्र एवं कामन सर्विस सेंटर संचालकांे का उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला समन्वयक एवं सदस्य सचिव चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे समस्त ई-मित्र संचालकांे को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
बाड़मेर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक 12 जुलाई को
बाड़मेर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक 12 जुलाई को
भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के निर्देशानुसार बाड़मेर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से खेतलाजी धर्मशाला, सिणधरी में होगी | जिला कार्यसमिति बैठक में बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी एवं जेडीए अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह जी राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री कैलाश मेघवाल जी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सभी भाजपा विधायक, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बोर्डो के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, कोर कमिटी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक, भाजपा प्रधान भाग लेंगे| बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम व कार्य विस्तार योजना एवं संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की जाएगी व नव गठित मंडलों की कार्यकरणी पर विचार - विमर्श किया जायेगा
--
भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के निर्देशानुसार बाड़मेर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से खेतलाजी धर्मशाला, सिणधरी में होगी | जिला कार्यसमिति बैठक में बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी एवं जेडीए अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह जी राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री कैलाश मेघवाल जी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सभी भाजपा विधायक, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बोर्डो के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, कोर कमिटी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक, भाजपा प्रधान भाग लेंगे| बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम व कार्य विस्तार योजना एवं संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की जाएगी व नव गठित मंडलों की कार्यकरणी पर विचार - विमर्श किया जायेगा
--
जैसलमेर खत्री समाज बधुओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जैसलमेर खत्री समाज बधुओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
आज पौधे लगायेगे तो कल सुखी जीवन पायेगे
एक पेड़ एक व्यक्ति के तहत रविवार को ब्रह्मखत्री समाज जैसलमेर बधुओं द्वारा हिँगलाज मंदिर रतासर तालाब जेठवाई रोड़ परिसर में 51 पौधे लगाकर महोत्सव आगाज कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। रतासर कमेटी के अध्यक्ष विनोद खत्री ने बताया की एक पेड़ एक व्यक्ति के अंतर्गत रतासर तालाब पर 500 से अधिक पौधो का रोपण किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में हरिवलभ खत्री, अमरचंद खत्री, ओम प्रकाश खत्री, दीपक खत्री,विनोद, खत्री, रमेश खत्री, बर्जेश खत्री, कपिल खत्री, जितेंद्र कुमार खत्री, चंद्र प्रकाश खत्री, हस्तीमल खत्री, एवम् कई समाज बधु व् बच्चे उपस्तिथ थे।
जैसलमेर जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन
जैसलमेर जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन
अभी का तो पता नहीं, डेढ़ साल बाद जरूर आऐंगे अच्छे दिन: रेहाना रियाज
जैसलमेर। जैसलमेर महिला कांग्रेस ने रविवार को कलाकार कॉलनी स्थित सरस्वती वाटिका में जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया की जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये म्हिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। रेहाना रियाज ने कहा कि गत तीन साल से जनता परेषान हैं, जनता के लिए कोई भला काम इनसे तो अभी तक नहीं हुआ हैं, अभी तक का तो पता नहीं पर 2018-19 में कांग्रेसराज आने पर जरूर अच्छे दिन वापिस आ जाऐंगें। जी.एस.टी. और नोटबन्दी पर आड़े हाथों लेते हुए उन्होने कहा कि इससे सबसे ज्यादा परेषानी महिलाओं को हुई हैं। कांग्रेस मजदूर के लिए सोचती हैं, कांग्रेस गरीब के लिए सोचती हैं, बिमार के लिए सोचती हैं, कांग्रेस हिन्दू के लिए सोचती हैं तो मुसलमान के लिए भी सोचती हैं। इसी सम्मेलन में मौजूद प्रदेष सचिव रंजू रामावत ने कहा कि मोदी की मेहरबानी से तो आज पाकिस्तान जैसा अदना सा देष भी हमें आँखें दिखा रहा हैं। ये वही पाकिस्तान हैं जोे इन्दिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसराज के समय ऐसी हिमाकत करने की सोच भी नहीं सका था। जनता को केवल झूठे जुमलों से बहलाया गया परन्तु इनके तीन साल के कार्यकाल में जनता सब समझ चुकी हैं। सम्मलेन में अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने कहा की भाजपा राज में महिलाये व आम गरीब आदमी सुरक्षित नही हे तथा गरीबो का शोषण किया जा रहा हे सम्मेलन में जिला प्रमुख अन्जना मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज यू.पी. से राजस्थान तक महिलाएं असुरक्षित हैं, बलात्कार, महिला उत्पीड़न और हत्याओं के मामले इस भाजपा सरकार में दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं। लीलाधर दैया द्वारा संचालित सम्मेलन को प्रदेष सचिव रूपाराम धनदेव, उम्मेद सिंह तंवर, जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, सांकड़ा प्रधान अमनतुल्ला मेहर, पूर्व विधायक मुल्तानाराम, पूर्व नगर पालिका सभापति अषोक तंवर नेता प्रतिपक्ष आनन्द व्यास, कार्यवाहक अध्यक्ष राणीदान चैधरी, सरस्वती छंगाणी ने भी सम्बोधित किया महिला जिलाध्यक्ष प्रेमलता चैहान के नेतृत्व आयोजित जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला परिषद सदस्य डाॅ. धवना धनदेव, पार्षद दुर्गा कमलेष छंगाणी व किरण गर्ग, पूर्व पार्षद शांति चूरा व अरूणा देवड़ा, विकास व्यास जनक सिंह, पार्षद पर्वतसिंह भाटी, रूपचन्द सोनी, राधेष्याम कल्ला, कमलेष छंगाणी, उपेन्द्र आचार्य, राणमल शारदा, देवेन्द्र परिहार, विजय व्यास, विकास व्यास, ईधन खान, सनोफर अली, समदा देवी, संतोष, नाथी बाई, शंकरलाल माली, नारायण दान जेनाराम सत्याग्रही जितेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित सैकड़ो महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी ।
................००००..................
बाड़मेर *ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर में युवाओ को आधुनिक पुस्तकालय उपलब्ध कराएगा।*
बाड़मेर *ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर में युवाओ को आधुनिक पुस्तकालय उपलब्ध कराएगा।*
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा बाड़मेर मुख्यालय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओ को सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास आरम्भ कर दिए।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को आयोजित सेमिनार में ग्रुप द्वारा बाड़मेर में लाइब्रेरी की स्थापना की पुरजोर मांग रखी थी।इस मांग का जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते,आई जी महेंद्र सिंह चौधरी, केयर्न के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ समेत सभी वक्ताओं ने समर्थन देते हुए इस दिशा में कदम उठाने का कहा।जिला कलेक्टर ने लाइब्रेरी की उपलब्धता और संचालन के प्रति सकारात्मक बयान दिया। ग्रुप शीघ्र लाइब्रेरी का पूर्ण प्रपोजल बनाकर उस पर कार्यवाही शुरू करेगा।इसके लिए संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी, संजय शर्मा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,की देखरेख में कमिटी बनाई जाकर लाइब्रेरी का प्रपोजल तैयार करेगी।उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओ को हर विषय की पुस्तकें,नोट्स,प्रश्न बैंक,सहायक सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। जिसमे आधुनिक संचार साधन युक्त ई लाइब्रेरी भी होगी।।ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर के युवा वर्ग के विकास और प्रगति के लिए प्रयास करेगी ताकि युवाओ को एक छत के नीचे ही उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो सके।*
*राठौड़ ने बताया कि एक ऐसी लाइब्रेरी का निर्माण जिसमे एक कोचिंग हाल भी ह्योग जिसमे बाड़मेर जिले के सफल लोग युवाओ को मोटवेशन देंगे।साथ ही बाहरी क्षेत्रो में नियुक्त बाड़मेर के अधिकारीयो को बाड़मेर प्रवास के दौरान युवाओ को सफलता के टिप्स देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।।लाइब्रेरी निर्माण की योजना के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक रखी गई हैं। बुधवार को ग्रुप डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिलेगा।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर में लाइब्रेरी के प्रस्ताव की जानकारी बाड़मेर के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर को देने पर उन्होंने लाइब्रेरी की स्थापना के प्रस्ताव पर आना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि मेरा पूरा समर्थन।।*
जैसलमेर में दिखे सफेद पर वाले लुप्तप्राय गिद्ध
जैसलमेर में दिखे सफेद पर वाले लुप्तप्राय गिद्ध
जैसलमेर के डेजर्ट नैशनल पार्क में सफेद पंख वाले लुप्तप्राय गिद्ध देखे गए हैं। आईयूसीएन की रेड लिस्ट में उन्हें अत्यधिक संकटग्रस्त घोषित किया गया था। ये सामान्यतः पाकिस्तान में पाए जाते हैं, इन्हें जैसलमेर में देखा गया है।
गिद्धों की प्रजाति को नुकसान उन मवेशियों को खाकर हुआ जिनके इलाज में डायक्लोफेनैक का इस्तेमाल किया गया था। 1988 में इंटरनैशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने इसके लोअर रिस्क के कैटिगरी में रखा और 2000 में इसे अत्यधिक संकटग्रस्त की श्रेणी में रखा।
एनिमल माइक्रोबायॉलजी एवं वाइल्ड लाइफ में पीएचडी कर चुके संरक्षणकर्ता दौलाल बोहरा ने कहा, 'यह बेहद सकारात्मक संकेत है जिससे यह पता चला है कि सीमा पार जानवरों पर पेन किलर डायक्लोफेनैक का इस्तेमाल खत्म हो गया है। 1990 में डायक्लोफेनैक दवाई के इस्तेमाल से गिद्धों की 4 प्रजातियां भारतीय उपमहाद्वीप से 99 प्रतिशत खत्म हो गई थीं। 1985 में भारत में 8.0 करोड़ सफेद पर वाले गिद्ध हुआ करते थे, लेकिन अब कुछ हजार ही रह गए हैं।'हालांकि, 20वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण-पूर्व एशिया से ये लुप्त होने शुरू हुए। भारत में 2000-2007 के बीच इनमें 43.9 प्रतिशत की कमी आई। 90 के दशक में यह सबसे अधिक लुप्त हुए। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नगर परकार में 20-25 नर-मादा जोड़े बचे हैं, जबकि भारत में आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल युवा राष्ट्रिय धरोहर मोटिवेशन सेमिनार सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से प्रयास करेंःनकाते
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल युवा राष्ट्रिय धरोहर मोटिवेशन सेमिनार
सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से प्रयास करेंःनकाते
बाड़मेर, 08 जुलाई। प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करके ईमानदारी से प्रयास करें। सफलता के लिए कोचिंग पर निर्भर नहीं रहे, वह दिषा दे सकता है, लेकिन सफलता नहीं। अखबार पढ़ने की आदत डालने के साथ अंग्रेजी को लेकर किसी तरह का डर मन मंे नहीं रखें। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे गु्रप फोर बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से आयोजित युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार 2017 में संबोधित करते हुए कही।
जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिनीयस वो ही करते है जिसकी जरूरत होती है। अच्छी एवं विष्वस्त पुस्तकें पढ़ने के साथ इंटरनेट का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि परिणाम की चिंता किए बगैर पूर्ण समर्पण भाव से प्रयास किया जाए, तो निसंदेह सफलता मिलेगी। उन्हांेने अपनी पारिवारिक परिस्थितियांे का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय प्रषासनिक सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अपने मन मंे विष्वास होना जरूरी है। एक परीक्षा मंे असफल होने पर सब कुछ समाप्त नहीं होता। उन्हांेने कहा कि प्रकृति कभी भी कचरा पैदा नहीं करती। जिसमंे आपका मन लगे, उस क्षेत्र का चयन करें। उन्हांेने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफल होने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइब्रेरी शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी ने कहा कि बाड़मेर मंे ही प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारियांे मंे जुटे युवाआंे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर मोटीवेषन के साथ आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराए जो कई प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन परिणाम दे सकती है। उन्हांेने सामान्य ज्ञान के लिए अच्छी पुस्तकांे के अध्ययन करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि गांव के मौजीज लोग सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे पुस्तकालय की शुरूआत करें। इसमंे विषयवार विद्यार्थियांे की जरूरत के मुताबिक अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हो। उन्हांेने प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत जताई। नवचयनित भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी गंगासिंह राजपुरोहित ने कहा कि बाड़मेर को अक्सर पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब बड़ा बदलाव आ रहा है। उन्हांेने कहा कि अगर बेटियांे को अवसर मिलता तो शायद सात ओर बेटियां आईईएस के रूप मंे यहां होती। उन्हांेने कहा कि बिना किसी तरह की भ्रांति रखते हुए स्वस्थ मानसिकता के साथ सकारात्मक रवैया रखते हुए सफलता के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि युवा अपनी क्षमता को पहचानें। नवचयनित भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी मदनसिंह ने कहा कि सफलता मंे गांव की पृष्ठभूमि, साधारण परिस्थितियां कभी बाधक नहीं बनती। अगर अच्छी अध्ययन सामग्री एवं अच्छे गाइड के साथ इंटरनेट का उपयोग करते हुए सफलता हासिल की जा सकती है। उन्हांेने इग्नू की ओर से विभिन्न विषयांे पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री का हवाला देते हुए कहा कि स्वयंपाठी विद्यार्थी भी सफलता प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बालिकाआंे को अवसर दिलाने की जरूरत जताते हुए कहा कि इसके लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। इस अवसर पर प्रो.राजेन्द्र बारहठ ने बेटा एवं बेटी को समान अवसर मुहैया कराने की जरूरत जताते हुए कहा कि तकनीक का सकारात्मक रूप से उपयोग करते हुए सफलता प्राप्त की जा सकती है। रावल त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि जिन्दगी मंे अगर कोई व्यक्ति एक परीक्षा मंे अनुतीर्ण हो जाता है तो उसके लिए सारे रास्ते बंद नहीं हो जाते, बल्कि अन्य रास्ते खुल जाते है। उन्हांेने कहा कि युवा अपनी योग्यता एवं इच्छाआंे के अनुरूप कार्य करते हुए आईएएस एवं आईपीएस के अलावा अन्य क्षेत्रांे मंे भी सफलता प्राप्त करने के प्रयास करें। केयर्न इंडिया के महाप्रबंधक अध्योयाप्रसाद गौड़ ने कहा कि अगर सफलता प्राप्त करनी है तो कई बार अपना घर बार कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि घर परिवार से भले ही रहे लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूले। उन्हांेने युवाआंे से कहा कि इस उम्र मंे उनको तय करना है कि भावी जीवन मंे उनको क्या बनना है। उन्हांेने युवा फोटोग्राफर तरूण चैहान का जिक्र करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि हम उसके पूरी तरह समर्पित भाव से जुट जाए। उद्यमी एवं समाजसेवी हरीष धनदे ने कहा कि कृषि के क्षेत्र मंे असीम संभावनाएं है। उन्हांेने बालिका षिक्षा को लेकर अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि जैसलमेर जैसे क्षेत्र मंे परंपरागत खेती के बीच ऐलोवेरा की खेती करके यह साबित कर दिया कि अगर प्रयास किया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं है। डा.अषोक तंवर ने कहा कि बाड़मेर मंे पिछले कुछ वर्षाें मंे षिक्षा के क्षेत्र मंे भारी बदलाव आया है। उन्हांेने कहा कि सफलता के लिए बड़े सपने देखने के साथ उसको साकार करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। सेमीनार मंे बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन ने भी युवाआंे को सफलता प्राप्त करने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। सेमीनार मंे युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रष्नांे एवं शंकाआंे का अतिथियांे की ओर से समाधान एवं आवष्यक मार्गदर्षन किया गया। सेमीनार की शुरूआत मंे गु्रप फोर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की स्थापना एवं अब तक गतिविधियांे तथा सामाजिक सरोकार के प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोषी एवं करिष्मा भाटी ने किया। इस दौरान संजय शर्मा, अमित बोहरा , रमेषसिंह इंदा ,नरेंद्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,मुकेश गज्जा ,मदन बारूपाल ,डॉ हरपाल सिंह राव ,रणवीर सिंह भादू ,स्वरुप सिंह सिंह भाटी ,राजेंद्र लहुआ ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेंद्र तनसुखानी ,महेश दादनी , भजन लाल पंवार ,रमेश कड़वासरा,रघुवीर सिंह तामलोर ,विक्रम ,अशोक कुमार ,देवेंद्र परिहार ,जीतेन्द्र ,खत्री पर्वत भाटी ,संजय राहड़ ,आदिल भाई, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के दौरान फकीरा खान एंड पार्टी ने स्वागत गीत एवं गणेष वंदना की प्रस्तुति दी। इस दौरान फोटोग्राफर तरूण चैहान की ओर से स्थानीय कला एवं संस्कृति से जुड़े विविध पहलूआंे पर आधारित फोटो प्रदर्षनी भी लगाई गई। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते, महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी समेत अन्य अतिथियांे ने इसका अवलोकन कर सराहना की।
गुरुवार, 6 जुलाई 2017
जालोर स्वच्छ भारत मिशन में 10 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान
जालोर स्वच्छ भारत मिशन में 10 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान
जालोर 6 जुलाई - जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 10 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान आॅनलाइन लाभार्थियों के खातों में जमा किया गया हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जालोर जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 10 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान आॅनलाइन लाभार्थियों के खातों में जमा किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 8 हजार 435 शौचालयों का आॅनलाइन भुगतान सीधे ही लाभार्थियों के खातों में जमा किया जा चुका हैं तथा शेष भुगतान प्रक्रियाधीन हैं जो शीघ्र ही लाभार्थियों के खातों में जमा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सभी लाभार्थियों को शौचालय पूर्ण होते ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। इस योजना में पर्याप्त राशि की उपलब्धता केन्द्र सरकार द्वारा करवाई गई है। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करें ताकि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा सके। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रमसेवक से ली जा सकती हैं।
---000---
6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर 6 जुलाई-जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आहोर व चितलवाना पंचायत समितियों में 6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 मंे सम्बन्धित पंचायत समिति एवं विभागों से प्राप्त तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार 6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसके तहत आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में बाला ग्राम पंचायत क्षेत्रा में बाला से भोरडा डामर सड़क के किनारे पटरी मरम्मत कार्य के लिए 12.62 लाख, बाला से भंवरानी डामर सड़क के किनारे बबूल कटाई व पटरी मरम्मत कार्य के लिए 25.22 लाख, आईपुरा ग्राम पंचायत में जंगल कटिंग व सामूजा-वेडिया-आईपुरा डामर सड़क पर पटरी निर्माण कार्य के लिए 12.62 लाख, वेडिया ग्राम पंचायत में जंगल कटिंग व सामूजा-वेडिया-आईपुरा डामर सड़क पर पटरी निर्माण कार्य के लिए 12.62 लाख व पावटा ग्राम पंचायत में छोटी ओरणी से रसि.कला से बिटिया सरहद तक सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ी कटिंगमय पटरी निर्माण कार्य के लिए 16.82 लाख तथा चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा की ईटादा ग्राम पंचायत में धरणावास ग्राम से बोरली मामाजी का थान तक ग्रेवल सड़क निर्माण के लिए 16.89 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
नवसृजित व रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 6 जुलाई - जिले मंे नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं जिसके तहत जालोर जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों मंे जालोर तहसील क्षेत्रा में जालोर शहर के वार्ड संख्या 3 , आडवाडा व सरत ग्राम में , आहोर तहसील क्षेत्रा में चरली, पाणवा, डोडियाली, आईपुरा, किशनगढ़, कंवला, पीपरला की ढ़णी व भोडरा ग्राम में, सायला तहसील क्षेत्रा में उनडी में, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा में राउता-।, छजाला, धुम्बडिया-।।, मोरसीम, नया चैनपुरा, वाडाभाडवी-। व वाडाभाडवी-।। में, भीनमाल तहसील क्षेत्रा में भीनमाल शहर के वार्ड संख्या 5, 17, 4, 22 एवं खेडा, कोरा, निम्बोड़ा, कुशलपुरा व दांतीवास-।। में, रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा में जाखड़ी, भाटीप, रानीवाड़ा खुर्द-।, लाखावास, दांतवाड़ा-। व करड़ा में, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा में गजीपुरा,गजापुरा, पावली, मणधर, दांतलावास, चेकला, खाण्डादेवल व रामसीन के वार्ड सं. 7, 16 व 17 मंे, सांचैर तहसील क्षेत्रा में कीलवा, सेडिया, भादरूणा, डांगरा, नैनोल, दुगावा, चैरा व किलूपिया में तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा में टांपी, निम्बाऊ, रायपुरिया, सांगडवा व भीमगुड़ा में उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। इसी प्रकार नवसृजित उचित मूल्य दुकानों में आहोर तहसील क्षेत्रा में सुगालिया बालोतन, मालपुरा व भंवरानी में, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा के नरसाणा में, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के पूरण में तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा के केरिया में नवसृजित उचित मूल्य दुकान के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा अमान्त्रिात किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा जिला रसद कार्यालय से जारी किये जायेंगे जिसके मूल्य 100 रूपए निर्धारित हैं तथा अन्य किसी स्थान यथा टाईपिस्ट, नोटेरी, बुक स्टोर से प्राप्त किये गये आवेदन पत्रा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन पत्रा जिला रसद कार्यालय जालोर से निर्धारित शुल्क के डी.डी. अथवा भारतीय पोस्टल आॅर्डर जिला रसद अधिकारी जालोर केे नाम से जमा करवाया जाकर प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्रा 20 अगस्त तक प्राप्त किये जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्रा जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2017 हैं । उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्रा में उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदक उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए जिस वार्ड में उपभोक्ताओं के राशन सामग्री वितरण करनी हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित ग्राम पंचायत के किसी भी ग्राम या वार्ड का निवासी होना चाहिए जहां पर उचित मूल्य दुकान स्थित हैं। आवेदक की आयु अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2017 तक 21 से 45 वर्ष तक होनी आवश्यक हैं तथा आवेदक की शैक्षणिक योग्यता सामान्य रूप से स्नातक व कम्प्यूटर में न्यूनतम जानकारी या अन्य समकक्ष सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक हैं। आवेदन के दो से अधिक सन्तान नहीं होनी चाहिए तथा आवेदन पत्रा के साथ सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा न्यूनतम 1 लाख रूपए का हैसियत प्रमाण पत्रा जो 6 माह से पुराना न हो, प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।
---0000---
‘‘साथ हैं, विश्वास हैं...हो रहा विकास हैं ’’ मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को
पूर्व प्रचार अभियान के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
जालोर 6 जुलाई - भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ‘‘साथ हैं, विश्वास हैं.....हो रहा विकास हैं’’ के पूर्व प्रचार अभियान के तहत अगवरी ग्राम के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय अगवरी के परिसर में युवा दौड़, माण्डना, रस्सा-कस्सी, म्युजिकल चेअर व स्वच्छ घर-स्वच्छ आंगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
प्रतियोगिताओं का आयोजन अगवरी सरपंच शान्तिलाल सुथार व प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गर्ग के आतिथ्य में हुआ तथा ग्रामसेवक लाखाराम देवासी व ग्राम पंचायत सहायक कमलेश का सराहनीय सहयोग रहा । इस अवसर पर सरपंच शान्तिलाल सुथार ने बताया कि बेटियां वो हीरा है जो दो घरो को रोशन करती है । इसलिये सभी को न केवल अपनी बेटियो को बचाना है बल्कि उन्हे उच्च से उच्च शिक्षा दिलवानी हैं । प्रधानाचार्य महेन्द्र गर्ग ने युवाओं को महापुरूषों की जीवनियों को पढ़ने के साथ उनके विचारो को जीवन में आत्मसात् करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 7 जुलाई शुक्रवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। शारीरिक शिक्षक जगताराम चैधरी व शिक्षक तगाराम, दुर्गाराम, हिराराम, शारदा शर्मा ने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में सक्रिया सहयोग प्रदान किया। उन्होने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा ‘‘साथ हैं, विश्वास हैं...हो रहा विकास हैं’’ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 7 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे रा.उ.मा.वि. के खेल मैदान किया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के स्टाॅल लगाये जाकर ग्रामीणों केा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। अगवरी सरपंच शान्तिलाल सुथार ने ग्रामीणो से अपील की हैं कि मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मंे भाग लेकर योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ ले।
---000---
इन्टरनेट की अंकतालिका के आधार पर विद्यालय में प्रवेश
जालोर 6 जुलाई - आदर्श राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय जालोर में सत्रा 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई हैं जिसके तहत जिन विद्यार्थियों को 10वीं की अंकतालिका प्राप्त नहीं हुई हैं उन्हें इन्टरनेट की अंकतालिका के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा हैं।
राउमावि जालोर के प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालय में सभी संकाय विभाग वर्ग (जीव विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान), कला वर्ग (संस्कृत, भूगोल, राजस्थानी, उर्दू, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, इतिहास व समाज शास्त्रा) तथा वाणिज्य वर्ग मंे प्रवेश दिया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि जो छात्रा विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे अंकतालिका का इन्तजार किये बिना इन्टरनेट की अंकतालिका के माध्यम से अस्थाई प्रवेश ले सकते हैं। उन्होने बताया कि विद्यालय में एन.सी.सी, एस.पी.सी., एन.एस.एस., स्काउट व गाइड, गार्गी मंच, मीना मंच, कम्प्यूटर व कैरियर गाइडेंस आदि की गतिविधियों का संचालन किया जाता हैं।
---000---
/060717/
जालोर 6 जुलाई - जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 10 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान आॅनलाइन लाभार्थियों के खातों में जमा किया गया हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जालोर जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 10 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान आॅनलाइन लाभार्थियों के खातों में जमा किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 8 हजार 435 शौचालयों का आॅनलाइन भुगतान सीधे ही लाभार्थियों के खातों में जमा किया जा चुका हैं तथा शेष भुगतान प्रक्रियाधीन हैं जो शीघ्र ही लाभार्थियों के खातों में जमा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सभी लाभार्थियों को शौचालय पूर्ण होते ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। इस योजना में पर्याप्त राशि की उपलब्धता केन्द्र सरकार द्वारा करवाई गई है। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करें ताकि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा सके। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रमसेवक से ली जा सकती हैं।
---000---
6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर 6 जुलाई-जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आहोर व चितलवाना पंचायत समितियों में 6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 मंे सम्बन्धित पंचायत समिति एवं विभागों से प्राप्त तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार 6 कार्यो के लिए 96.79 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसके तहत आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में बाला ग्राम पंचायत क्षेत्रा में बाला से भोरडा डामर सड़क के किनारे पटरी मरम्मत कार्य के लिए 12.62 लाख, बाला से भंवरानी डामर सड़क के किनारे बबूल कटाई व पटरी मरम्मत कार्य के लिए 25.22 लाख, आईपुरा ग्राम पंचायत में जंगल कटिंग व सामूजा-वेडिया-आईपुरा डामर सड़क पर पटरी निर्माण कार्य के लिए 12.62 लाख, वेडिया ग्राम पंचायत में जंगल कटिंग व सामूजा-वेडिया-आईपुरा डामर सड़क पर पटरी निर्माण कार्य के लिए 12.62 लाख व पावटा ग्राम पंचायत में छोटी ओरणी से रसि.कला से बिटिया सरहद तक सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ी कटिंगमय पटरी निर्माण कार्य के लिए 16.82 लाख तथा चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा की ईटादा ग्राम पंचायत में धरणावास ग्राम से बोरली मामाजी का थान तक ग्रेवल सड़क निर्माण के लिए 16.89 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
नवसृजित व रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 6 जुलाई - जिले मंे नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं जिसके तहत जालोर जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों मंे जालोर तहसील क्षेत्रा में जालोर शहर के वार्ड संख्या 3 , आडवाडा व सरत ग्राम में , आहोर तहसील क्षेत्रा में चरली, पाणवा, डोडियाली, आईपुरा, किशनगढ़, कंवला, पीपरला की ढ़णी व भोडरा ग्राम में, सायला तहसील क्षेत्रा में उनडी में, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा में राउता-।, छजाला, धुम्बडिया-।।, मोरसीम, नया चैनपुरा, वाडाभाडवी-। व वाडाभाडवी-।। में, भीनमाल तहसील क्षेत्रा में भीनमाल शहर के वार्ड संख्या 5, 17, 4, 22 एवं खेडा, कोरा, निम्बोड़ा, कुशलपुरा व दांतीवास-।। में, रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा में जाखड़ी, भाटीप, रानीवाड़ा खुर्द-।, लाखावास, दांतवाड़ा-। व करड़ा में, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा में गजीपुरा,गजापुरा, पावली, मणधर, दांतलावास, चेकला, खाण्डादेवल व रामसीन के वार्ड सं. 7, 16 व 17 मंे, सांचैर तहसील क्षेत्रा में कीलवा, सेडिया, भादरूणा, डांगरा, नैनोल, दुगावा, चैरा व किलूपिया में तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा में टांपी, निम्बाऊ, रायपुरिया, सांगडवा व भीमगुड़ा में उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। इसी प्रकार नवसृजित उचित मूल्य दुकानों में आहोर तहसील क्षेत्रा में सुगालिया बालोतन, मालपुरा व भंवरानी में, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा के नरसाणा में, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के पूरण में तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा के केरिया में नवसृजित उचित मूल्य दुकान के लिए पात्रा अभ्यर्थियों से आवेदन पत्रा अमान्त्रिात किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा जिला रसद कार्यालय से जारी किये जायेंगे जिसके मूल्य 100 रूपए निर्धारित हैं तथा अन्य किसी स्थान यथा टाईपिस्ट, नोटेरी, बुक स्टोर से प्राप्त किये गये आवेदन पत्रा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन पत्रा जिला रसद कार्यालय जालोर से निर्धारित शुल्क के डी.डी. अथवा भारतीय पोस्टल आॅर्डर जिला रसद अधिकारी जालोर केे नाम से जमा करवाया जाकर प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्रा 20 अगस्त तक प्राप्त किये जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्रा जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2017 हैं । उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्रा में उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदक उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए जिस वार्ड में उपभोक्ताओं के राशन सामग्री वितरण करनी हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित ग्राम पंचायत के किसी भी ग्राम या वार्ड का निवासी होना चाहिए जहां पर उचित मूल्य दुकान स्थित हैं। आवेदक की आयु अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2017 तक 21 से 45 वर्ष तक होनी आवश्यक हैं तथा आवेदक की शैक्षणिक योग्यता सामान्य रूप से स्नातक व कम्प्यूटर में न्यूनतम जानकारी या अन्य समकक्ष सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक हैं। आवेदन के दो से अधिक सन्तान नहीं होनी चाहिए तथा आवेदन पत्रा के साथ सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा न्यूनतम 1 लाख रूपए का हैसियत प्रमाण पत्रा जो 6 माह से पुराना न हो, प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।
---0000---
‘‘साथ हैं, विश्वास हैं...हो रहा विकास हैं ’’ मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को
पूर्व प्रचार अभियान के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
जालोर 6 जुलाई - भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ‘‘साथ हैं, विश्वास हैं.....हो रहा विकास हैं’’ के पूर्व प्रचार अभियान के तहत अगवरी ग्राम के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय अगवरी के परिसर में युवा दौड़, माण्डना, रस्सा-कस्सी, म्युजिकल चेअर व स्वच्छ घर-स्वच्छ आंगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
प्रतियोगिताओं का आयोजन अगवरी सरपंच शान्तिलाल सुथार व प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गर्ग के आतिथ्य में हुआ तथा ग्रामसेवक लाखाराम देवासी व ग्राम पंचायत सहायक कमलेश का सराहनीय सहयोग रहा । इस अवसर पर सरपंच शान्तिलाल सुथार ने बताया कि बेटियां वो हीरा है जो दो घरो को रोशन करती है । इसलिये सभी को न केवल अपनी बेटियो को बचाना है बल्कि उन्हे उच्च से उच्च शिक्षा दिलवानी हैं । प्रधानाचार्य महेन्द्र गर्ग ने युवाओं को महापुरूषों की जीवनियों को पढ़ने के साथ उनके विचारो को जीवन में आत्मसात् करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 7 जुलाई शुक्रवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। शारीरिक शिक्षक जगताराम चैधरी व शिक्षक तगाराम, दुर्गाराम, हिराराम, शारदा शर्मा ने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में सक्रिया सहयोग प्रदान किया। उन्होने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा ‘‘साथ हैं, विश्वास हैं...हो रहा विकास हैं’’ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 7 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे रा.उ.मा.वि. के खेल मैदान किया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के स्टाॅल लगाये जाकर ग्रामीणों केा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। अगवरी सरपंच शान्तिलाल सुथार ने ग्रामीणो से अपील की हैं कि मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मंे भाग लेकर योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ ले।
---000---
इन्टरनेट की अंकतालिका के आधार पर विद्यालय में प्रवेश
जालोर 6 जुलाई - आदर्श राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय जालोर में सत्रा 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई हैं जिसके तहत जिन विद्यार्थियों को 10वीं की अंकतालिका प्राप्त नहीं हुई हैं उन्हें इन्टरनेट की अंकतालिका के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा हैं।
राउमावि जालोर के प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालय में सभी संकाय विभाग वर्ग (जीव विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान), कला वर्ग (संस्कृत, भूगोल, राजस्थानी, उर्दू, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, इतिहास व समाज शास्त्रा) तथा वाणिज्य वर्ग मंे प्रवेश दिया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि जो छात्रा विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे अंकतालिका का इन्तजार किये बिना इन्टरनेट की अंकतालिका के माध्यम से अस्थाई प्रवेश ले सकते हैं। उन्होने बताया कि विद्यालय में एन.सी.सी, एस.पी.सी., एन.एस.एस., स्काउट व गाइड, गार्गी मंच, मीना मंच, कम्प्यूटर व कैरियर गाइडेंस आदि की गतिविधियों का संचालन किया जाता हैं।
---000---
/060717/
जैसलमेर राष्ट्रीय धरोहर सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए विषेष प्रयास करने की जरूरत-जिला कलक्टर दुर्ग के संरक्षण एवं समस्या समाधान पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर राष्ट्रीय धरोहर सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए विषेष प्रयास करने की जरूरत-जिला कलक्टर
दुर्ग के संरक्षण एवं समस्या समाधान पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि जैसलमेर का सोनार दुर्ग राष्ट्रीय धरोहर है एवं इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए विषेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंनंे आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के संरक्षण एवं वहां की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर जाकर एक चेकलिस्ट तैयार करें एवं उसके बाद आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे दुर्ग की सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि इसमें सुधार लाने के लिए विषेष कार्य योजना बनाई जावें।
जिला कलक्टर मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं उनकी समस्रूाआंे के समाधान के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, दुर्ग के वार्ड पार्षद अरविन्द व्यास के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि दुर्ग के अन्दर एक भी पषु विचरण नहीं करें इसके लिए 3 सुरक्षा गार्डो को लगाकर 8-8 घण्टे की ड्यूटी दे दें ताकि वे इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करा सकें। उन्होंनें दुर्ग में नियमित रूप से विषेष सफाई व्यवस्था करानें एवं उसको स्वच्छ एवं सुन्दर बनाएं रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिये।
उन्होंनें आयुक्त को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में जो भी अतिक्रमण है उसको चिन्ह्ति कर उसको हटाने की कार्यवाही करावें एवं उसको लिए दुर्ग के वार्ड पार्षद के साथ ही अन्य दुर्ग वासियों का पूरा सहयोग लें। बैठक के दौरान पार्षद व्यास ने बताया कि दुर्ग के उपर पानी की जो टंकी बनी है उसकी हालत अच्छी नहीं है एवं उसको गिराकर नई टंकी बनाने की जरूरत है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त व अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे आज ही इसका मौका देखकर हेरीटेज लूक देते हुए पानी की टंकी की कार्य योजना बनावें एवं विषेष वाहक भारतीय पुरातत्व विभाग दिल्ली में भेजकर इसके निर्माण की अनुमति प्राप्त करें।
जिला कलक्टर ने पार्षद की मांग पर रूडीप के अभियंता को निर्देष दिये कि जिन 25 घरों का सीवरेज मोरी में जा रहा है जिससे पानी का रिसाव दीवार में हो रहा है उसकी आयुक्त नगर परिषद के साथ आज ही मौका देखकर इन घरों के सीवरेज सिस्टम के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना बनाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का पानी सीपेज नहीं हो इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध करें वहीं जो भी सीवरेज के होदी के ढक्कन नहीं है उनको तत्काल ही लगाने की कार्यवाही कर दें।
उन्होंनें निर्देष दिये कि दुर्ग के उपर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाए इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जावें एवं इस संबंध में उप अधीक्षक पुलिस को कहा कि वे नगर परिषद का सहयोग लेकर यह सुनिष्चत करें कि मात्र 2-3 टैक्सी ही दषहरा चैक के आगे के मैदान में एक समय में खडी रहें एवं अन्य किसी प्रकार की टैक्सी या चारपहिया वाहन उस चैक तक नहीं जाए। उन्होंनें इसके लिए यातायात पुलिस कर्मियांे से पुख्ता प्रबंध कराने एवं इसकी नियमित प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि दुर्ग पूर्ण रूप से खुले तारों से रहित हो इसके लिए रूडीप द्वारा दुर्ग के अन्दर अन्डरग्राउण्ड विद्युत केबलिंग के लिए जो डक दिए गए है इस संबंध में अन्डरग्राउण्ड विद्युत केबलिंग के लिए पूरा तकमीना तैयार कर नगर परिषद को प्रस्तुत करें ताकि इस कार्य के लिए बजट नगर परिषद द्वारा विद्युत विभाग को दिया जा सकें। उन्होंनें इस कार्य को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया।
नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने दुर्ग के अन्दर जो जर्जर मकान है उनको हटाने की कार्यवाही कराने की आवष्यकता जताई। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने सीवरेज सिस्टम की पूरी जांच करानंे, भारतीय पुरातत्व सवेंक्षण विभाग से अनुमति लेकर नई हेरीटेज लुक की पानी की टंकी बनाने की आवष्यकता जताई। वार्ड पार्षद अरविन्द व्यास ने जिन 25 घरों को सीवरेज सिस्टम से नहीं जोडा है उसको सीवरेज सिस्टम से जोडाने, पानी की टंकी नई बनाने, सीवरेज चैक न हो इसका स्थाई समाधान करानें, नये घरेलू पानी व बिजली के कनेक्षन के लिए एनओसी दिलाने की आवष्यकता जताई।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, जलदाय जे.पी.जोरवाल, आयुक्त झब्बरसिंह सौलंकी, रूडीप अभियंता संदीप माथुर, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम भी उपस्थित थें।
-----000-----
जिले में जमीन एवं सम्पदाआंे की बाजार दरों का पुनः निर्धारण के लिए
जिलास्तरीय समिति की बैठक 14 जुलाई को
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं सम्पदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं पदेन जिला पंजीयक कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगर पालिका पोकरण आनंदीलाल गुचिया, पंचायत समिति सम प्रधान श्रीमती उषा राठौड, जैसलमेर अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, उप महानिरीक्षक पंजीयन जोधपुर के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंनंे उप पंजीयक जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा, फलसूण्ड, रामगढ, सम, नोख को निर्देषित किया है कि वे डीएलसी दर निर्धारण के लिए जारी परिपत्रों एवं दिषा निर्देषों को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने तहसील/नगरीय क्षेत्र की समस्त प्रकार की भूमियों संबंधी प्रस्तावित दरों के प्रस्ताव मय दरों में वृद्वि या कमी के पूर्ण औचित्य तथा आमंत्रित आपत्तियों तथा किए गए निवारण सहित प्रस्ताव तैयार कर 8 प्रतियों में पंजीयन लिपिक के साथ मय पेनड्राइव के 13 जुलाई तक आवष्यक रूप से जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवाने की व्यवस्था करेगें।
-----000-----
कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राषि
आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर
जैसलमेर, 06 जुलाई। सहायक निदेषक कृषि विस्तार रणजीत सिंह सरवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राषि प्रदान की जा रही है। उन्होंनें बताया कि कृषि विषय लेकर सीनियर सैकण्डरी(10़2) में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राषि 5 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के लिए, कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्राओं को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से क्रमषः 4 व 2 वर्ष के लिए तथा पी.एच.डी में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष 3 वर्ष के लिए दिये जाने का प्रावधान है।
उन्होंनें प्राचार्य राजकीय एसबीके महाविद्यालय, मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय पोकरण एवं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र पे्रषित कर आग्रह किया कि उनके कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं की सूची निर्धारित प्रारूप में तैयार कर मय आॅनलाईन आवेदन एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र कार्यालय सहायक निदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर को भिजवाना सुनिष्चित करें। आवेदन अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2017 है।
उन्होंनें बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राषि का भुगतान केवल राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राओं को किया जावेगा जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयांे, महाविद्यालयों में अध्ययनरत है। गत वर्ष में अनुर्तीण या श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में पुनः प्रवेष लेने वाली, सत्र के मध्य षिक्षण संस्थान छोडकर जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राषि देय नहीं होगी। प्रोत्साहन राषि के लिए कृषि में अध्ययनरत छात्राओं का आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन कर कार्यालय सहायक निदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर को भिजवाना है।
-----000-----
राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी के लिए निरीक्षण दल गठित
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी को सुनिष्चित करने के लिए निरीक्षण दल गठित किया जिसमें प्रभारी व सहप्रभारी लगाए है। ये निरीक्षण दल जिले में प्रत्येक माह के एक सप्ताह में किसी भी दिन उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले विभागों का निरीक्षण करेगें।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेष के अनुसार उपखण्ड जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी व तहसीलदार को सहप्रभारी नियुक्त किया है। ये अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में सप्ताह के दौरान एक दिन अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त राजकीय विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण करेगें एवं उसकी रिपोर्ट उसी दिन ई-मेल कउ.रंप.तर/दपबण्पद निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को पे्रषित करेगें।
-----000-----
लाईफ लाईन प्रोजेक्ट एक्सपे्रस टेªन 25 सितम्बर से 16 अक्टूबर
तक जैसलमेर रेलवे स्टेषन पर रहेगी
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि बजाज फाइनेन्स के द्वारा ग्रामीण जनता एवं विकलांगो के लिए लाईफ-लाईन प्रोजेक्ट एक्सपे्रस ट्रेन 25 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक जैसलमेर के रेलवे स्टेषन पर आगमन एवं प्रवास रहेगा। सर्जिकल एवं मेडिकल सुविधाओं से युक्त इस विषेष रेल में जिले के गरीबों एवं जरूरतमदों एवं निःषक्तजनों का निःषुल्क उपचार किया जाएगा।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार विषेष रेल के आगमन पर फाउण्डेषन के आने वाले व्यक्तियों के साथ समन्वय के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लाईजन आॅफिसर एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सहायक लाईजन आॅफिसर नियुक्त किया है। ये अधिकारी अपने-अपने स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेगें एवं जरूरतमंद व्यक्तियों का निःषुल्क उपचार के लिए प्रेरित करेगें। इस रेल के प्रवास के दौरान शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किया जाएगा।
आदेष के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस विषेष रेल के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच एवं ग्राम सेवकों तथा पटवारी गण के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जरूरत मंद व्यक्तियों को इससे लाभान्वित करवायेगें। उन्होंनंे सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क को निर्देष दिये कि वे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि जरूरतमंद इसका पूरा लाभ ले सकें।
-----000-----
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुनेगें षिविर में भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्या
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड 13 जुलाई को राजथाई, 20 जुलाई को पारेवर, 27 जुलाई को धायसर में षिविर आयोजित कर भूतपूर्व गौरव सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका समाधान करवाएगें।
उन्होंनंे इसके लिए सभी भूतपूर्व गौरव सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों से कहा कि वे पूर्व सैनिक पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ, राषन कार्ड, बैंक डायरी की छायाप्रति व पेंषन स्लीपे साथ में लावें।
-----000-----
बाड़मेर गाइडेंस केरियर सेमीनार पोस्टर का विमोचन -युवाआंे के लिए सेमीनार उपयोगी साबित होगाःनकाते
बाड़मेर गाइडेंस केरियर सेमीनार पोस्टर का विमोचन
-युवाआंे के लिए सेमीनार उपयोगी साबित होगाःनकाते
बाड़मेर, 06 जुलाई। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के तत्वावधान मंे 8 जुलाई को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होने वाले पर्सनल्टी डवलपमंेट केरियर गाइडेंस मोटिवेशन सेमीनार के पोस्टर का जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विमोचन किया। इस अवसर पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ,नरपत सिंह धारा ,तरुण चौहान ,गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा,अमित बोहरा ,आदिल भाई रमेशसिंह इंदा, नरेन्द्र खत्री, सुरेश जाटोल, स्वरूपसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, रतन भवानी ,छगनसिंह चैहान, भजनलाल पंवार, पप्पु कुमार बृजवाल, छोटूसिंह पंवार, अशोक कुमार, दिग्विजयसिंह चूली, अशोक कुमार, वीराराम चैहान, जय परमार समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाआंे के लिए छात्र-छात्राआंे के लिए इस तरह के सेमीनार काफी उपयोगी साबित होते है। सेमीनार के माध्यम से आपको अपना लक्ष्य हासिल करने मंे मदद मिलती है। साथ ही किस तरह परीक्षाआंे की तैयारी करनी है, इसमंे मदद मिलेगी। नकाते ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा प्रतिभागी युवाआंे के मार्गदर्शन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम मंे नवचयनित आईएएस और अनुभवी आईएएस और विषय विशेषज्ञांे द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्हांेने सभी युवाआंे से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि सेमीनार का मुख्य उददेश्य प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राआंे का मार्गदर्शन करना है। उन्हांेने परीक्षाआंे के आने वाली समस्याआंे का समाधान करना सिखाना है।
बुधवार, 5 जुलाई 2017
जैसलमेर,जिला यातायात समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा
जैसलमेर,जिला यातायात समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा
जैसलमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जिले में ओवरलोडिंग एवं ओवरक्राउडिंग वाहनों पर नकेल कसें एवं अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्यवाही सुनिष्चित करावें।
जिला कलक्टर मीना नें कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार सांय आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, समिति सदस्य कमल ओझा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर मीना ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देष दिये। उन्होंनें दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के संचालन पर चालान बनाने की हिदायत दी तथा मौके पर ही हेलमेट भी वितरित कराने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने बाल वाहिनी के सुचारू संचालन के लिए जिले के सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलाकर बाल वाहिनी के संबंध में प्रषिक्षण दिलवाने को कहा। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में स्टूडेंट ट्राफिक केडेट बनाने तथा उन्हें यातायात के नियमों से अवगत करवाकर प्रषिक्षित करने के निर्देष दिए।
उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे महाराणा प्रताप एवं नेहरू मैदान की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करावंे एवं इसका प्लान तैयार करें। जो ट्रान्सपोर्ट कम्पनियां अभी भी शहर में संचालित है उनको ट्रांसपोर्ट नगर में षिफ्ट कराने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे नीरज बस स्टेण्ड के पास जो स्थाई रूप से हिटाची एवं जेसीबी खडी रहती है उनको बाडमेर रोड पर सही जगह पर खडे कराने की व्यवस्था करानें, गांधी चैक के आगे टेक्सीयांे को महाराणा प्रताप मैदान में खडे कराने की व्यवस्था करानंे के नगरपरिषद एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों में हुई अनुपालना रिपोर्ट पेष की। वहीं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा।
----000----
प्रभारी मंत्री तथा प्रभारी सचिव
शनिवार को लेगें समीक्षा बैठकजैसलमेर, 05 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी तथा जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार, 8 जुलाई को प्रातः 12 बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग मंत्री अमराराम चैधरी तथा जिले के प्रभारी सचिव एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के सचिव हेमन्त गेरा शनिवार, 8 जुलाई को प्रातः 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें तथा जन सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा करेगें। बैठक में विभिन्न विभागांे के जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेगें।
-----000-----
अल्पसंख्यक वर्गो के लिये ऋण आवेदन प्रक्रिया शुरूजैसलमेर, 05 जुलाई। वित वर्ष 2017-18 के लिये राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जैसलमेर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व, पारसी, एवं जैन समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कारोबारी,षैक्षिक एवं माइक्रो फाईनेन्स ऋण के आवेदन आंमत्रित है। इस वर्ष आवेदन फार्म आॅनलाईन भरे जायेगे। 1 जुलाई से ई मित्र सेन्टर पर जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। हार्डकापी कार्यालय में जमा करावे। कारोबारी ऋण के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज जैसे -पैन कार्ड, शिक्षित ,भामाशाह, आधार कार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है। शैक्षिक ऋण के लिए मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थान से उच्च स्तरीय कोर्स करने वाले आवेदक प्राप्त कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि इस वर्ष केवल 33 लाभार्थियों को ही ऋण वितरण करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आॅनलाईन आवेदन करने के पश्चात सम्बन्धित आवेदक का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन किये जाने के उपरान्त सही पाये गये लाभार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा जायेगा।
-----000-----
जिला कलक्टर मीना नें कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार सांय आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, समिति सदस्य कमल ओझा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर मीना ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देष दिये। उन्होंनें दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के संचालन पर चालान बनाने की हिदायत दी तथा मौके पर ही हेलमेट भी वितरित कराने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने बाल वाहिनी के सुचारू संचालन के लिए जिले के सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलाकर बाल वाहिनी के संबंध में प्रषिक्षण दिलवाने को कहा। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में स्टूडेंट ट्राफिक केडेट बनाने तथा उन्हें यातायात के नियमों से अवगत करवाकर प्रषिक्षित करने के निर्देष दिए।
उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे महाराणा प्रताप एवं नेहरू मैदान की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करावंे एवं इसका प्लान तैयार करें। जो ट्रान्सपोर्ट कम्पनियां अभी भी शहर में संचालित है उनको ट्रांसपोर्ट नगर में षिफ्ट कराने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे नीरज बस स्टेण्ड के पास जो स्थाई रूप से हिटाची एवं जेसीबी खडी रहती है उनको बाडमेर रोड पर सही जगह पर खडे कराने की व्यवस्था करानें, गांधी चैक के आगे टेक्सीयांे को महाराणा प्रताप मैदान में खडे कराने की व्यवस्था करानंे के नगरपरिषद एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों में हुई अनुपालना रिपोर्ट पेष की। वहीं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा।
----000----
प्रभारी मंत्री तथा प्रभारी सचिव
शनिवार को लेगें समीक्षा बैठकजैसलमेर, 05 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी तथा जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार, 8 जुलाई को प्रातः 12 बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग मंत्री अमराराम चैधरी तथा जिले के प्रभारी सचिव एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के सचिव हेमन्त गेरा शनिवार, 8 जुलाई को प्रातः 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें तथा जन सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा करेगें। बैठक में विभिन्न विभागांे के जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेगें।
-----000-----
अल्पसंख्यक वर्गो के लिये ऋण आवेदन प्रक्रिया शुरूजैसलमेर, 05 जुलाई। वित वर्ष 2017-18 के लिये राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जैसलमेर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व, पारसी, एवं जैन समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कारोबारी,षैक्षिक एवं माइक्रो फाईनेन्स ऋण के आवेदन आंमत्रित है। इस वर्ष आवेदन फार्म आॅनलाईन भरे जायेगे। 1 जुलाई से ई मित्र सेन्टर पर जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। हार्डकापी कार्यालय में जमा करावे। कारोबारी ऋण के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज जैसे -पैन कार्ड, शिक्षित ,भामाशाह, आधार कार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है। शैक्षिक ऋण के लिए मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थान से उच्च स्तरीय कोर्स करने वाले आवेदक प्राप्त कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि इस वर्ष केवल 33 लाभार्थियों को ही ऋण वितरण करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आॅनलाईन आवेदन करने के पश्चात सम्बन्धित आवेदक का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन किये जाने के उपरान्त सही पाये गये लाभार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा जायेगा।
-----000-----
लोकायुक्त ने अजमेर में की बकाया प्रकरणों की समीक्षा विकास के लिए सुशासन का होना जरूरी - न्यायमूर्ति श्री एस.एस कोठारी
लोकायुक्त ने अजमेर में की बकाया प्रकरणों की समीक्षा
विकास के लिए सुशासन का होना जरूरी - न्यायमूर्ति श्री एस.एस कोठारी
विकास के लिए सुशासन का होना जरूरी - न्यायमूर्ति श्री एस.एस कोठारी
अजमेर, 05 जुलाई। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी ने कहा है कि विकास के लिए सुशासन का होना आवश्यक है तथा सुशासन के लिए भ्रष्टाचार मुक्त समाज होना जरूरी है।
लोकायुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने लोकायुक्त सचिवालय में पूर्व में पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा भी की। जबकि लोकायुक्त सचिवालय अधिकारियों द्वारा नयी शिकायतंे भी दर्ज की गई।
लोकायुक्त ने कहा कि अधिकारी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। तभी सुशासन की ओर हम बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय से मांगी गई रिपोर्ट समय पर भिजवावें ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और पहले से ज्यादा शिकायते प्राप्त होने लगी है। जिन्हें समय पर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का तीसरा ऐसा प्रदेश है जहां लोकायुक्त व्यवस्था लागू की गई है। जो 1973 से कार्य कर रही है। स्वच्छ एवं कुशल प्रशासन लोगों को मिले इसी उद्ेश्य से इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई ऐसे लोग है जो लोक सेवकों के भ्रष्टाचार से पीड़ित है। लेकिन उन्हें इस संस्था की जानकारी नहीं है। संस्था की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे स्वयं विभिन्न स्थानों पर जाकर शिविर लगाकर लोगों से सीधा सम्पर्क कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति एवं परम्पराएं आदर्श है। फिर भी हम विकसित देशों की तुलना में पीछे हैं। यहां भ्रष्टाचार की विष बेल को बढ़ने से रोकने की जरूरत है । विकास कार्यों के लिए मिला बजट पूर्ण रूप से सही व्यय होगा तभी सही मायने में सभी को सुविधाएं मिलेगी। बहुआयामी विकास के लिए भ्रष्टाचार पर नियंत्राण जरूरी है।
इस मौके पर लोकायुक्त सचिवालय के सचिव श्री उमा शंकर शर्मा ने लोकायुक्त सचिवालय के कार्यक्षेत्रा, शिकायत करने का तरीका जांच व अंवेषण करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि ल¨कायुक्त संस्थान द्वारा राज्य के मंत्रिय¨ं, सचिव¨ं, विभागाध्यक्ष¨ं, ल¨कसेवक¨ं, जिला परिषद¨ं के प्रमुख¨ं व उप प्रमुख¨ं, पंचायत समितिय¨ं के प्रधान¨ं व उप-प्रधान¨ं, जिला परिषद¨ं व पंचायत समितिय¨ं की स्थायी समितिय¨ं के अध्यक्ष¨ं, नगर निगम¨ं के महाप©र एवं उप महाप©र, स्थानीय प्राधिकरण, नगरपरिषद¨ं, नगरपालिकाओं व नगर विकास न्यास¨ं के अध्यक्ष¨ं व उपाध्यक्ष¨ं, राजकीय कम्पनिय¨ं व निगम¨ं अथवा मण्डल¨ं के अध्यक्ष¨ं, अधिकारिय¨ं व कर्मचारिय¨ं के विरूð शिकायत¨ं की जाँच की जाती है।
क¨ई भी व्यक्ति (ज¨ स्वयं ल¨क सेवक न ह¨) ल¨कायुक्त सचिवालय के प्रमुख सचिव, सचिव अथवा उप सचिव क¨ अपनी शिकायत स्वयं उपस्थित ह¨कर, डाक, फैक्स एवं ई-मेल द्वारा प्रेषित कर सकता है। शिकायत म शिकायतकर्ता का पूरा नाम, पता व व्यवसाय के साथ हर एक आर¨प पूर्ण विवरण के साथ अंकित ह¨ना चाहिए। शिकायत म जिस ल¨क सेवक के खिलाफ शिकायत है, उसका नाम व पद नाम तथा ज¨ साक्ष्य शिकायत के मुद्द¨ं क¨ सिð करने के लिये पेश ह¨गी, उसका ब्य©रा अंकित ह¨ना चाहिए। यदि व्यथित व्यक्ति अथवा शिकायतकर्ता की मृत्यु ह¨ जाये या किसी परिस्थितिवश वह स्वयं कार्यवाही करने म असमर्थ ह¨ त¨ शिकायत किसी भी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जा सकती है ज¨ उसकी सम्पदा का प्रतिनिधित्व करता ह¨ या इस कार्य के लिये शिकायतकर्ता द्वारा अधिकृत किया गया ह¨।
प्रत्येक शिकायत के साथ गैर-न्यायिक स्टाम्प पर मजिस्ट्रेट या न¨टरी पब्लिक द्वारा सत्यापित शपथ-पत्रा ह¨ना आवश्यक है। फैक्स अथवा ई-मेल द्वारा शिकायत प्रेषित करने की स्थिति म शपथ-पत्रा डाक द्वारा पृथक से भेजा जाना चाहिए।
इस मौके पर सहायक सचिव अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 20 शिकायतंे प्राप्त हुई। साथ ही पूर्व में दर्ज लगभग 150 शिकायतों पर लोकायुक्त ने बैठक में समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि लोक सेवक को सेवा की भावना से कार्य करना चाहिए। समस्त जिला स्तरीय विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभाग की विशेष बैठक लेकर लोकायुक्त के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि लोकायुक्त सचिवालय के बकाया प्रकरणों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए अधिकाधिक निस्तारण किया जायेगा। कलक्ट्रेट में इसके लिए एक अलग से प्रकोष्ठ भी स्थापित है जो इन प्रकरणों की समीक्षा करता है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान एवं श्री अरविंद कुमार सेंगवा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर की सिंगावल में रात्रि चैपाल 7 कोअजमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल 7 जुलाई पंचायत समिति भिनाय की सिंगावल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार 7 जुलाई को सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल कर जन समस्याएं सुनेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ रात्रि चैपाल में उपस्थित होंगे।
न्याय आपके द्वार में 4 हजार 29 प्रकरण निस्तारित अजमेर, 05 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वारा 2017 में सोमवार को 4 हजार 29 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 180, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा के 234, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के एक एवं अन्य 32 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 753, खाता दुरूस्ती के 252, खाता विभाजन के 21, सीमाज्ञान के 14, गैर खातेदारी से खातेदारी के 2, धारा 251 के 4, राजस्व नकले एक हजार 466 एवं अन्य 956 प्रकरण निस्तारित किए गए।
स्तरीय संभाग कार्यशाला 6 जुलाई को
लोकायुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने लोकायुक्त सचिवालय में पूर्व में पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा भी की। जबकि लोकायुक्त सचिवालय अधिकारियों द्वारा नयी शिकायतंे भी दर्ज की गई।
लोकायुक्त ने कहा कि अधिकारी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। तभी सुशासन की ओर हम बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय से मांगी गई रिपोर्ट समय पर भिजवावें ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और पहले से ज्यादा शिकायते प्राप्त होने लगी है। जिन्हें समय पर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का तीसरा ऐसा प्रदेश है जहां लोकायुक्त व्यवस्था लागू की गई है। जो 1973 से कार्य कर रही है। स्वच्छ एवं कुशल प्रशासन लोगों को मिले इसी उद्ेश्य से इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई ऐसे लोग है जो लोक सेवकों के भ्रष्टाचार से पीड़ित है। लेकिन उन्हें इस संस्था की जानकारी नहीं है। संस्था की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे स्वयं विभिन्न स्थानों पर जाकर शिविर लगाकर लोगों से सीधा सम्पर्क कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति एवं परम्पराएं आदर्श है। फिर भी हम विकसित देशों की तुलना में पीछे हैं। यहां भ्रष्टाचार की विष बेल को बढ़ने से रोकने की जरूरत है । विकास कार्यों के लिए मिला बजट पूर्ण रूप से सही व्यय होगा तभी सही मायने में सभी को सुविधाएं मिलेगी। बहुआयामी विकास के लिए भ्रष्टाचार पर नियंत्राण जरूरी है।
इस मौके पर लोकायुक्त सचिवालय के सचिव श्री उमा शंकर शर्मा ने लोकायुक्त सचिवालय के कार्यक्षेत्रा, शिकायत करने का तरीका जांच व अंवेषण करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि ल¨कायुक्त संस्थान द्वारा राज्य के मंत्रिय¨ं, सचिव¨ं, विभागाध्यक्ष¨ं, ल¨कसेवक¨ं, जिला परिषद¨ं के प्रमुख¨ं व उप प्रमुख¨ं, पंचायत समितिय¨ं के प्रधान¨ं व उप-प्रधान¨ं, जिला परिषद¨ं व पंचायत समितिय¨ं की स्थायी समितिय¨ं के अध्यक्ष¨ं, नगर निगम¨ं के महाप©र एवं उप महाप©र, स्थानीय प्राधिकरण, नगरपरिषद¨ं, नगरपालिकाओं व नगर विकास न्यास¨ं के अध्यक्ष¨ं व उपाध्यक्ष¨ं, राजकीय कम्पनिय¨ं व निगम¨ं अथवा मण्डल¨ं के अध्यक्ष¨ं, अधिकारिय¨ं व कर्मचारिय¨ं के विरूð शिकायत¨ं की जाँच की जाती है।
क¨ई भी व्यक्ति (ज¨ स्वयं ल¨क सेवक न ह¨) ल¨कायुक्त सचिवालय के प्रमुख सचिव, सचिव अथवा उप सचिव क¨ अपनी शिकायत स्वयं उपस्थित ह¨कर, डाक, फैक्स एवं ई-मेल द्वारा प्रेषित कर सकता है। शिकायत म शिकायतकर्ता का पूरा नाम, पता व व्यवसाय के साथ हर एक आर¨प पूर्ण विवरण के साथ अंकित ह¨ना चाहिए। शिकायत म जिस ल¨क सेवक के खिलाफ शिकायत है, उसका नाम व पद नाम तथा ज¨ साक्ष्य शिकायत के मुद्द¨ं क¨ सिð करने के लिये पेश ह¨गी, उसका ब्य©रा अंकित ह¨ना चाहिए। यदि व्यथित व्यक्ति अथवा शिकायतकर्ता की मृत्यु ह¨ जाये या किसी परिस्थितिवश वह स्वयं कार्यवाही करने म असमर्थ ह¨ त¨ शिकायत किसी भी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जा सकती है ज¨ उसकी सम्पदा का प्रतिनिधित्व करता ह¨ या इस कार्य के लिये शिकायतकर्ता द्वारा अधिकृत किया गया ह¨।
प्रत्येक शिकायत के साथ गैर-न्यायिक स्टाम्प पर मजिस्ट्रेट या न¨टरी पब्लिक द्वारा सत्यापित शपथ-पत्रा ह¨ना आवश्यक है। फैक्स अथवा ई-मेल द्वारा शिकायत प्रेषित करने की स्थिति म शपथ-पत्रा डाक द्वारा पृथक से भेजा जाना चाहिए।
इस मौके पर सहायक सचिव अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 20 शिकायतंे प्राप्त हुई। साथ ही पूर्व में दर्ज लगभग 150 शिकायतों पर लोकायुक्त ने बैठक में समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि लोक सेवक को सेवा की भावना से कार्य करना चाहिए। समस्त जिला स्तरीय विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभाग की विशेष बैठक लेकर लोकायुक्त के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि लोकायुक्त सचिवालय के बकाया प्रकरणों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए अधिकाधिक निस्तारण किया जायेगा। कलक्ट्रेट में इसके लिए एक अलग से प्रकोष्ठ भी स्थापित है जो इन प्रकरणों की समीक्षा करता है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान एवं श्री अरविंद कुमार सेंगवा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर की सिंगावल में रात्रि चैपाल 7 कोअजमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल 7 जुलाई पंचायत समिति भिनाय की सिंगावल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार 7 जुलाई को सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल कर जन समस्याएं सुनेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ रात्रि चैपाल में उपस्थित होंगे।
न्याय आपके द्वार में 4 हजार 29 प्रकरण निस्तारित अजमेर, 05 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वारा 2017 में सोमवार को 4 हजार 29 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 180, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा के 234, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के एक एवं अन्य 32 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 753, खाता दुरूस्ती के 252, खाता विभाजन के 21, सीमाज्ञान के 14, गैर खातेदारी से खातेदारी के 2, धारा 251 के 4, राजस्व नकले एक हजार 466 एवं अन्य 956 प्रकरण निस्तारित किए गए।
स्तरीय संभाग कार्यशाला 6 जुलाई को
अजमेर, 05 जुलाई। श्री हरीशचंद माथुर लोक संस्थान के द्वारा नगरीय सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सूचना केन्द्र में अजमेर संभाग के शहरी क्षेत्रों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित होगी।
स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में नगरीय एवं आवासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी भाग लेंगे। वे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को भी संबोधित करेंगे। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) और एचसीएम रीपा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर संभाग के शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आरयूआईडीपी के तृतीय चरण के तहत किये जाने वाले शहरी क्षेत्राीय सुधारों पर चर्चा करना है। साथ ही भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं आरयूआईडीपी के द्वारा शहरी विकास के क्षेत्रा में किये जा रहे विभिन्न कार्यों के सफल निष्पादन में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग हेतु आरयूआईडीपी व स्थानीय निकायों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह एवं आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक, डाॅ. प्रीतम बी यशवंत सम्बोधित करंेगे। कार्यशाला में अजमेर संभाग के शहरी निकायों केे महापौर, उप महापौर, सभापति, उप सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड मेम्बर, आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अभियंताओं सहित लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
डायन प्रताड़ना के संबंध में कार्यशाला 6 जुलाई को
अजमेर, 05 जुलाई। राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 6 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया जाएगा। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री नितेश यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन चर्चा की जाएगी। इसमें पीड़ीता के पुर्नवास से जुड़े विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में युवाओं को किया जागरूक अजमेर, 05 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत युवाओं को जागरूक किया।
श्री सेंगवा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित प्रदेश के विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित युवाओं को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा समाज को नई दिशा देने का कार्य करते है। भारत के लोकतंत्रा विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। यह पहचान भारत के मतदाताओं के द्वारा प्रदान की गई है। राज्य के समस्त पात्रा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सबके सहयोग से शत प्रतिशत मतदाताओं को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीममती मेघना चैधरी एवं अभियान की प्रभारी तहसीलदार अदित्या सिंह सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।
स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में नगरीय एवं आवासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी भाग लेंगे। वे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को भी संबोधित करेंगे। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) और एचसीएम रीपा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर संभाग के शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आरयूआईडीपी के तृतीय चरण के तहत किये जाने वाले शहरी क्षेत्राीय सुधारों पर चर्चा करना है। साथ ही भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं आरयूआईडीपी के द्वारा शहरी विकास के क्षेत्रा में किये जा रहे विभिन्न कार्यों के सफल निष्पादन में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग हेतु आरयूआईडीपी व स्थानीय निकायों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह एवं आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक, डाॅ. प्रीतम बी यशवंत सम्बोधित करंेगे। कार्यशाला में अजमेर संभाग के शहरी निकायों केे महापौर, उप महापौर, सभापति, उप सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड मेम्बर, आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अभियंताओं सहित लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
डायन प्रताड़ना के संबंध में कार्यशाला 6 जुलाई को
अजमेर, 05 जुलाई। राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 6 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया जाएगा। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री नितेश यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन चर्चा की जाएगी। इसमें पीड़ीता के पुर्नवास से जुड़े विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में युवाओं को किया जागरूक अजमेर, 05 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत युवाओं को जागरूक किया।
श्री सेंगवा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित प्रदेश के विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित युवाओं को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा समाज को नई दिशा देने का कार्य करते है। भारत के लोकतंत्रा विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। यह पहचान भारत के मतदाताओं के द्वारा प्रदान की गई है। राज्य के समस्त पात्रा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सबके सहयोग से शत प्रतिशत मतदाताओं को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीममती मेघना चैधरी एवं अभियान की प्रभारी तहसीलदार अदित्या सिंह सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।
जालोर 4 डीलरों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त
जालोर
4 डीलरों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त
जालोर 5 जुलाई - जिला रसद अधिकारी ने आदेशों की अवहेलना व नियमित वितरण व्यवस्था प्रारम्भ नहीं करने पर 4 उचित मूल्य दुकानदारों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त किए हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि रसद विभाग द्वारा जिले के ऐसे उचित मूल्य दुकानदारों जिनकी अवकाश अवधि 3 माह से अधिक हो चुकी हैं उनको नोटिस जारी कर अपने कार्य क्षेत्रा की वितरण व्यवस्था नियमित संचालित रखने के निर्देश दिये गए थे किन्तु इसके बावजूद उचित मूल्य दुकानदार द्वारा वितरण प्रारम्भ नहीं करने व कोई ठोस कारण नही बताने पर आदेशों की अवहेलना करने के मद्देनजर 4 उचित मूल्य दुकानदारों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त किए हैं। जिसके तहत सांचैर तहसील क्षेत्रा के किलुपिया उचित मूल्य दुकानदार जेताराम पुत्रा धन्नाराम व चैरा के उचित मूल्य दुकानदार पोकरराम बल्लुराम, जालोर तहसील क्षेत्रा के सरत उचित मूल्य दुकानदार लच्छीराम व भीनमाल शहर केक वार्ड सं. 4 के उचित मूल्य दुकानदार बाबूलाल पुत्रा किस्तुरजी की प्रतिभूति राशि जब्त कर इनके प्राधिकार पत्रा निरस्त किए गए हैं।
---000---
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों के लिए वरदान
अगवरी के आसपास के गाँवों में भी हुए प्रचार कार्यक्रम
जालोर 5 जुलाई- सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों के लिए वरदान एवं संजीवनी साबित हो रही हैं ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-सिरोही इकाई द्वारा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ‘‘ साथ है विश्वास है... हो रहा विकास है‘‘ पर आयोजित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ पर आधारित प्रचार कार्यक्रम को संबोघित करते सीनीयर माध्यमिक विद्यालय अगवरी में आयोजित पूर्व प्रचार अभियान के दौरान संरपच शांतिलाल सुथार ने व्यक्त किये ।
उन्होने कहा कि इन योजनाओं में प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना में बारह रूपये बार्षिक तथा प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना में तीन सौ तीस रूपये वार्षिक में दो-दो लाख रूपये का बीमा होता है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान हर छात्रा को होना आज के समय की जरूरत है ।उन्होने बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की । व्याख्याता तगाराम, अध्यापक जेठाराम ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ योग एवं शारीरिक श्रम करने पर जोर दिया। शारीरिक शिक्षक जगताराम चैधरी, अध्यापिका साधना शर्मा एवं शारदा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी।
पूर्व प्रचार में अनेक रोचक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर इकाई द्वारा अगवरी ग्राम में पूर्व प्रचार में ‘‘ साथ है विश्वास है...हो रहा विकास है ‘‘ के प्रचार अभियान के दौरान बालक-बालिकाओं की कब्बडी, वालीबाॅल एवं नींबू चम्मच प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया । शारीरिक शिक्षक जगताराम, जेठाराम, शारदा एवं साधना शर्मा इत्यादि ने विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे से रा0उ0मा0विद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा जिसमें ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की शीर्ष जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्टाॅल के माध्यम से सेवाए देकर लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम में बैंक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, आयुर्वेद विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आर.एस.एल.डी.सी,इत्यादि विभाग कार्यक्रम में स्टाॅल के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेंगें।
---000---
जिले की विभिन्न 66 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत
जालोर 5 जुलाई -जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले मे अवस्थित विभिन्न 66 पंजीकृत गौशालाओं में 49 हजार 894 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार अभाव संवत् 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित जिले मे अवस्थित पंजीकृत जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, बागोड़ा, रानीवाड़ा, जसवन्तपुरा, सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा मंे संचालित 66 गौशालाओं के 49 हजार 894 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है ।
उन्होंने बताया कि गौशाला राहत सहायता की स्वीकृति 30 दिन की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बड़े पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं को चारे के साथ-साथ 1 कि.ग्राम. बड़े पशुओं के लिए तथा 1/2 कि.ग्रा. पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता है। आर.सी.डी.एफ. व राजफैड या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा ही पशु आहार क्रय कर आपूर्ति की जाये। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आर.सी.डी.एफ. या राजफैड की प्रचलित बाजार दर से पशु आहार की राशि बड़े पशु व छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही राहत सहायता स्वीकृत की जायेगी।
---000---
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 5 जुलाई - जालोर शहर में 6 जुलाई गुरूवार को रिको तृतीय चरण जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 6 जुलाई गुरूवार को रिको तृतीय चरण 33/11 केवी जीएसएस पर मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण रिको तृतीय चरण जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में
प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---
/05072017/
बाड़मेर। आठ जुलाई को होने वाले कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार की तैयारियों को लेकर ग्रुप फॉर पीपल की बैठक हुई आयोजित
बाड़मेर। आठ जुलाई को होने वाले कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार की तैयारियों को लेकर ग्रुप फॉर पीपल की बैठक हुई आयोजित
@छगनसिंह चौहान / BNT / बाड़मेर
बाड़मेर। करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार की तैयारियों को लेकर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल की अहम बैठक मंगलवार शाम 6 बजे स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित हुई। बैठक में खास तौर पर आठ जुलाई को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित होने वाले करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार के आयोजन को लेकर ग्रुप सदस्यों को अलग -अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया , एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा आदिल भाई ,नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,डॉ हरपाल सिंह राव , जय माली , राजेंद्र लहुआ , मदन सिंह सिसोदिया , महेंद्र सिंह तेजमालता , सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर आठ जुलाई को स्थानीय महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा और साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा।
@छगनसिंह चौहान / BNT / बाड़मेर
बाड़मेर। करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार की तैयारियों को लेकर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल की अहम बैठक मंगलवार शाम 6 बजे स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित हुई। बैठक में खास तौर पर आठ जुलाई को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित होने वाले करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार के आयोजन को लेकर ग्रुप सदस्यों को अलग -अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया , एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा आदिल भाई ,नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,डॉ हरपाल सिंह राव , जय माली , राजेंद्र लहुआ , मदन सिंह सिसोदिया , महेंद्र सिंह तेजमालता , सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर आठ जुलाई को स्थानीय महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा और साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)