गुरुवार, 6 जुलाई 2017

बाड़मेर गाइडेंस केरियर सेमीनार पोस्टर का विमोचन -युवाआंे के लिए सेमीनार उपयोगी साबित होगाःनकाते




 बाड़मेर गाइडेंस केरियर सेमीनार पोस्टर का विमोचन

-युवाआंे के लिए सेमीनार उपयोगी साबित होगाःनकाते

बाड़मेर, 06 जुलाई। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के तत्वावधान मंे 8 जुलाई को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होने वाले पर्सनल्टी डवलपमंेट केरियर गाइडेंस मोटिवेशन सेमीनार के पोस्टर का जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विमोचन किया। इस अवसर पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ,नरपत सिंह धारा ,तरुण चौहान ,गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा,अमित बोहरा ,आदिल भाई रमेशसिंह इंदा, नरेन्द्र खत्री, सुरेश जाटोल, स्वरूपसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, रतन भवानी ,छगनसिंह चैहान, भजनलाल पंवार, पप्पु कुमार बृजवाल, छोटूसिंह पंवार, अशोक कुमार, दिग्विजयसिंह चूली, अशोक कुमार, वीराराम चैहान, जय परमार समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाआंे के लिए छात्र-छात्राआंे के लिए इस तरह के सेमीनार काफी उपयोगी साबित होते है। सेमीनार के माध्यम से आपको अपना लक्ष्य हासिल करने मंे मदद मिलती है। साथ ही किस तरह परीक्षाआंे की तैयारी करनी है, इसमंे मदद मिलेगी। नकाते ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा प्रतिभागी युवाआंे के मार्गदर्शन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम मंे नवचयनित आईएएस और अनुभवी आईएएस और विषय विशेषज्ञांे द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्हांेने सभी युवाआंे से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि सेमीनार का मुख्य उददेश्य प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राआंे का मार्गदर्शन करना है। उन्हांेने परीक्षाआंे के आने वाली समस्याआंे का समाधान करना सिखाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें