बाड़मेर *ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर में युवाओ को आधुनिक पुस्तकालय उपलब्ध कराएगा।*
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा बाड़मेर मुख्यालय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओ को सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास आरम्भ कर दिए।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को आयोजित सेमिनार में ग्रुप द्वारा बाड़मेर में लाइब्रेरी की स्थापना की पुरजोर मांग रखी थी।इस मांग का जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते,आई जी महेंद्र सिंह चौधरी, केयर्न के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ समेत सभी वक्ताओं ने समर्थन देते हुए इस दिशा में कदम उठाने का कहा।जिला कलेक्टर ने लाइब्रेरी की उपलब्धता और संचालन के प्रति सकारात्मक बयान दिया। ग्रुप शीघ्र लाइब्रेरी का पूर्ण प्रपोजल बनाकर उस पर कार्यवाही शुरू करेगा।इसके लिए संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी, संजय शर्मा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,की देखरेख में कमिटी बनाई जाकर लाइब्रेरी का प्रपोजल तैयार करेगी।उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओ को हर विषय की पुस्तकें,नोट्स,प्रश्न बैंक,सहायक सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। जिसमे आधुनिक संचार साधन युक्त ई लाइब्रेरी भी होगी।।ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर के युवा वर्ग के विकास और प्रगति के लिए प्रयास करेगी ताकि युवाओ को एक छत के नीचे ही उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो सके।*
*राठौड़ ने बताया कि एक ऐसी लाइब्रेरी का निर्माण जिसमे एक कोचिंग हाल भी ह्योग जिसमे बाड़मेर जिले के सफल लोग युवाओ को मोटवेशन देंगे।साथ ही बाहरी क्षेत्रो में नियुक्त बाड़मेर के अधिकारीयो को बाड़मेर प्रवास के दौरान युवाओ को सफलता के टिप्स देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।।लाइब्रेरी निर्माण की योजना के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक रखी गई हैं। बुधवार को ग्रुप डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिलेगा।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर में लाइब्रेरी के प्रस्ताव की जानकारी बाड़मेर के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर को देने पर उन्होंने लाइब्रेरी की स्थापना के प्रस्ताव पर आना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि मेरा पूरा समर्थन।।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें