गुरुवार, 22 जून 2017

बाड़मेर। महंत हत्या कांड का खुलासा, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

बाड़मेर। महंत हत्या कांड का खुलासा, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार


बाड़मेर। जिले में बीते दिनों मोकलसर क्षेत्र के वाल्मीकि रूचि मन्दिर के पुजारी धन्नापुरी हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने राजफाश करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। ये तीनो शातिर बदमाश है और लम्बे समय से मन्दिरों एव अन्य धार्मिक स्थानों पर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। तीनो के खिलाफ कई थानों में नकबजनी के कई मामले नामजद दर्ज है। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस पुरे मामले का राजफाश किया। सिंगला ने बताया की 14 जून को वाल्मीकि रूचि मन्दिर में आज्ञात लोगो द्वारा महंत की हत्या की सुचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की। 

Image may contain: 7 people, people standing

पुलिस ने एसएफएल एव अन्य टीमो ने पद चिन्हों के आधार पर जांच को आगे बढाया जिसके बाद पास ही के अन्य मन्दिर में हुई चोरी के मामले में एसएफएल टीम को महंत की हत्या में मिले पद चिन्हों से मिलते जुलते पद चिन्ह मिले जिसके बाद पुलिस जांच का नजरिया नकबजनी की वारदातों की तरफ रखा गया और इलाके के कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके लोगो से पूछताछ की गयी। इसके बाद जालोर के विशनगढ़ के एक मन्दिर में हुई चोरी की वारदात के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ओमाराम पुत्र उकाराम निवासी मंगला का चेहरा सामने आया जिसके बाद पुलिस ने इस शातिर नकबजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी पुलिस द्वारा गहनता और सख्त पूछताछ में ओमाराम ने महंत की हत्या करना स्वीकार किया पुलिस ने इस मामले में ओमाराम की गेंग के दो अन्य सदस्य जालाराम पुत्र हेमाराम निवासी कुड़ी और जस्साराम पुत्र ईश्वरलाल निवासी कुड़ी को गिरफ्तार किया है। 

यु दिया वारदात को अंजाम- 

पुलिस जांच के अनुसार 14 जून की रात्रि को ओमाराम और उसकी गेंग ने मन्दिर में चोरी की नियत से प्रवेश किया इस दौरान जिस मोटरसाइकल पर सवार होकर पहुंचे थे उस मोटरसाईकल को मन्दिर के पीछे के दरवाजे पर खड़ा कर दिया मन्दिर में प्रवेश करने के बाद चोरी के लिए इधर उधर हाथ पैर मारने के बाद चोरो को कुछ हाथ नहीं आया जिसके बाद चोरो ने महंत के कमरे में जाने का मानस बनाया लेकिन कमरे की चाबी पुजारी की कमर पर लटकी हुई थी ऐसे में चोरो द्वारा मन्दिर की चाबी पुजारी की कमर से निकालते वक्त पुजारी की नीदं खुल गयी पुजारी के जगने के बाद तीनो लोगो ने सरिए और लाठी से कई प्रहार कर दिए और पुजारी के शव को घसीटकर मन्दिर परिसर के बाहर फेंक दिया इस दौरान चोरो ने पुजारी के कान में पहने गोखरू को भी नहीं छोड़ा हत्या के बाद उसको भी निकालकर ले गए.
 
महंत की हत्या का राज उजागर करने के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने कई टीमो का गठन किया था इन टीमो में केलाश दान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा राजेश माथुर उप अधीक्षक बालोतरा जुल्फिकार थानाधिकारी सिवाना देवीचंद ढाका थानाधिकारी नागाणा रामनिवास थानाधिकारी सिणधरी की टीम को सफलता मिली है.

बाड़मेर । विशाल सेमिनार तथा प्रतिभा चयन परीक्षा 25 को

बाड़मेर । विशाल सेमिनार तथा प्रतिभा चयन परीक्षा 25 को

बाड़मेर । भगवान् महावीर टाउन हॉल में ज्ञानम संस्थान जोधपुर की ओर से बाड़मेर के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतू 25 जून रविवार को विशाल सेमिनार तथा प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। ज्ञानम संस्थान के निदेशक भरत जैन ने बताया कि सेमिनार में भारत के सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और सिविल सेवा परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।सेमिनार में प्रवेश निःशुल्क रहेगा सेमिनार का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। सेमिनार के पश्चात ज्ञानम संस्थान की ओर से विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी, उसमें जो विद्यार्थी जितने प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा उसे ज्ञानम संस्थान की ओर से आरएएस कोचिंग में उतनी ही छूट प्रदान की जायेगी।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। 23 जून को भाजपा मनाएगी डॉ. शयामा प्रसाद मुखीर्जी का स्मृति दिवस

बाड़मेर। 23 जून को भाजपा मनाएगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस 


Shayamaprasad.jpg
बाड़मेर। भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गौरवशाली एवं उपलब्धियों भरें तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है | जिसमें केंद्रीय नेतृत्व निर्देशानुसार 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस प्रत्येक बूथ पर सुनियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं 26 जून को आपातकाल के काला दिवस से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा है, जिसमें बूथ कार्यकर्ता, मंडल कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, जन-प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे |​​

चौहटन। अंजनशलाका-प्रतिष्ठा निमित सप्त दिवसीय महोत्सव का आगाज 23 जून से

चौहटन। अंजनशलाका-प्रतिष्ठा निमित सप्त दिवसीय महोत्सव का आगाज  23 जून से

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ / चौहटन 

चौहटन । चौहटन नगर से विरात्रा जाने वाली रोड़ पर ढोक ग्राम में अरावली पर्वतमालाओं की सुरमय वसुंधरा पर विशाल भूभाग पर नवोदित लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी तीर्थ परिसर में चलमन्दिर प्रतिष्टित होने वाली भाग्यवर्धन पाश्र्वनाथ, गौतमस्वामी एवं जिनचंन्द्रसूरिजी महाराज की प्रतिमाओं की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा निमित सप्त दिवसीय महोत्सव 23 जून शुक्रवार से आचार्य भगवंत श्री जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज आदि ठाणा एवं साध्वी प्रगुणाश्री आदि ठाणा की निश्रा में तीर्थ प्रांगण में आयोजित होगा।

Displaying IMG-20170620-WA0176.jpg
ये रहेगें सप्त दिवसीय कार्यक्रम- 

लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी तीर्थ सप्त दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस 23 जून को प्रातः 7.27 बजे स्नात्र पूजा, कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, वेदिका स्थापना, द्वितीय दिवस 24 जून को प्रातः 8.54 बजे स्नात्र पूजा, तृतीय दिवस 25 जून को प्रातः 7.25 बजे स्नात्र पूजा, नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, 16 विद्यादेवी पूजन, नंद्यावर्त पूजन, दोपहर 4.18 बजे च्यवन कल्याणक विधान, माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी, प्रतिष्ठाचार्य, धर्माचार्य की स्थापना, चतुर्थ दिवस 26 जून को प्रातः 7.27 बजे स्नात्र पूजा, जन्म कल्याणक विधान, मेरूपर्वत अभिषेक, प्रियवंदा दासी बधाई, 18 अभिषेक पूजन, नामकरण, पाठशालागमन, राज्यभिषेक, मामेरा, लग्न, नवलोकातिंक देवों द्वारा विनंती आदि विधान, पंचम दिवस 27 जून स्नात्र पूजा, दीक्षा कल्याणक विधान, रात्रि में अंजनश्लाका अधिवासना, केवलज्ञान कल्याणक विधान, निर्वाण कल्याणक विधान, 18 अभिषेक का आयोजन होगा। 28 जून को प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् मंगल मुहुर्त में जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन, महोत्सव के अंतिम दिन 29 जून को प्रातः 6.36 बजे द्वारोद्घाटन एवं तत्पश्चात् दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा के आयोजन के साथ सप्त दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सप्त दिवसीय महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभु भक्त पधारेगे। महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

बाड़मेर। मृतक खेताराम भील के परिवार की भुख हड़ताल जारी , जिला मुख्यालय पर 21 वे दिन भी दिया धरना

बाड़मेर। मृतक खेताराम भील के परिवार की भुख हड़ताल जारी , जिला मुख्यालय पर 21 वे दिन भी दिया धरना 

बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 21 वे दिन भी धरना जारी रहा। संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को खेताराम हत्याकाण्ड प्रकरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पिडि़त परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर पीडि़त परिवार को सही न्याय नहीं मिलने की उम्मीद होने पर तथा जांच अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस प्रषासन बाड़मेर का मुलजिम पक्ष से मिलीभगत है। यहां न्याय मिलने की आषा नहीं है। इस हेतू जोधपुर संभाग के किसी निष्पक्ष व इमानदार पुलिस अधिकारी से जांच करने का आदेष दिलाने हेतु निवेदन किया तथा समय रहते जांच को रफा दफा कर एफआर देने की जुगत में है। इस हेतू एम एल नेहरा ने उचित कार्यवाही करवाने का आष्वासन दिया, गुरूवार को 21 वें दिन हड़ताल तथा मृतक के माता पिता व पत्नी दूसरे दिन लगातार भूख हड़ताल पर रहे। गर्मी व शारीरिक कमजोरी से मृतक के माता पिता व पत्नी की स्थिति खराब होती जा रही है। उक्त परिवार खेताराम को पूर्व में खो चुका है तथा समय पर न्याय नहीं मिला तो इन सदस्यों का कुछ भी हो सकता है। दिन में करीब 2 बजे मेडिकल टीम व पुलिस टीम मौके पर आकर भूख हड़ताल पर रहे तीनों सदस्यों की मेडिकल जांच की गई।




आज धरने पर भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम भील, जेठाराम मकवाना, राजूदास, किषनलाल, जिला परिषद सदस्य, उदाराम पूर्व प्रधान, मूलाराम मेघवाल,, सोनाराम पोषाल, मगाराम पूर्व सरपंच दानाराम रेडाणा, मजनाराम, फूसाराम, अषोक वाघेला, सवाईराम मेघवाल, चौखाराम बक्से का तला, अमोलख, रूपाराम महात्मा उपस्थित रहे।




दानाराम वाघेला ने बताया कि पिडि़त परिवार को न्याय दिलाने हेतूु उक्त जांच अधिकारी को बदलकर जोधपुर संभाग के किसी अन्य जिले के ईमानदार निष्पक्ष पुलिस अधिकारी को दी जावें नही ंतो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। तथा भूख हड़ताल से मृतक की माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो सकता है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन की होगी। पिडि़त परिवार व भील समाज को समय रहते उचित न्याय नहीं मिला तो इसका खामीयाजा सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।

बाड़मेर। सिंधी बोली, मीठी बोली, संस्कारी बोली- संत शांतिलाल

बाड़मेर। सिंधी बोली, मीठी बोली, संस्कारी बोली- संत शांतिलाल
बाड़मेर। शहर के सिंधी धर्मशाला में भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले बाल शिक्षा संस्कार शिविर का समापन बुधवार को निरंकारी सत्संग के दौरान हुआ। सत्संग का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन के संयोजक महात्मा शांतिलाल के सानिध्य में हुआ। सत्संग का शुभारम्भ सिंधी समाज के अध्यक्ष मिरचुमल कृपलानी, सिंधी धर्मशाला अध्यक्ष टिकमदास, सिंधी पंचायत अध्यक्ष प्रताप लालवानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रमुख पदाधिकारी भगवान ठारवानी व भगवान आसवानी सहित संस्था के प्रमुख कार्यकर्ताओ ने निरंकारी मिशन का स्वागत व माल्यार्पण कर किया।
Displaying IMG_20170621_180248.jpg
मिरचुमल ने संत निरंकारी मिशन एव सिंधी भाषा की भूरी-भूरी प्रशन्सा करते हुए कहा कि, बच्चों में मातृभाषा के प्रति प्यार एव उत्साह की वृद्धि करवाना माँ-बाप की जिम्मेदारी है तभी हमारे बच्चे सुसंस्कारीत जीवन जी पाएंगे। प्रेम, नम्रता, सादगी, मीठी भाषा, सद्व्यवहार बच्चों में आने से उनके आगे जीवन में परिवार व देश का नाम रोशन कर पाते है। शिक्षा के साथ संस्कार होना अतिआवश्यक है। सत्संग में सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने व कई भक्तों ने सिंधी भाषा में निरंकारी भजन प्रस्तुत किए। सत्संग के अंतिम दौर में संत शांतिलाल अपने प्रवचनो में कहा कि, निरंकारी मिशन सभी भाषाओं धर्मो का समान रूप से सम्मान करता है। जीवन में अनेक रूप से हमें गुरु मिलते है। शिक्षा गुरु, हुनर गुरु, पारिवारिक गुरु, कलयुग गुरु सभी का जीवन में महत्व है। इसी तरह अध्यात्म हेतु सतगुरु भी अनिवार्य है, जो हमे ईश्वर का ज्ञान करवाता है। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा के कार्यकारिणी के पदाधिकारी, निरंकारी सेवादल तथा सैकड़ो निरंकारी सदस्यों ने सत्संग में शिरकत की।

Displaying IMG_20170621_180228.jpg

बुधवार, 21 जून 2017

योग की निरन्तरता से ही मिलेगा स्वास्थ्य लाभ -श्री देवनानी सूचना केन्द्र मंे योग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन



योग की निरन्तरता से ही मिलेगा स्वास्थ्य लाभ -श्री देवनानी

सूचना केन्द्र मंे योग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन


अजमेर, 21 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए भोजन और पानी की आवश्यकता है, उसी तरह स्वास्थ्य के लिए निरन्तर व्यायाम जरूरी है। व्यायाम के सभी प्रचलित तरीकों में योग सर्वाधिक गुणकारी और लाभदायक है। यह अपनी निरन्तरता मंे व्यक्ति को शारीरिक के साथ ही मानसिक रूप से भी इतना सशक्त कर देता है कि वह कैसी भी परिस्थितियों का सामना आसानी से कर सकता है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज सूचना केन्द्र में योग दिवस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्व में आज योग सर्वाधिक प्रचलित है। पूरी दुनियां के लोग यह मान रहे है कि हमारा योग मानसिक और शारीरिक सबलता के लिए सर्वाधिक उपयोगी विधि है। हजारों सालों से योग भारतीय जीवन पद्धति का एक अंग रहा है । वर्तमान में इसे पूरी दुनियां में एक नई पहचान दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।

श्री देवनानी ने कहा कि योग के साथ ही उससे संबंधित उपाय एवं जीवन शैली को भी जिया जाए तो मनुष्य को वांछित स्वास्थ्य फल प्राप्त होगा। योग रोग को तो दूर भगाता ही है, इससे तनाव एवं अन्य कमजोरियों से भी राहत मिलती है। योग के साथ आहार नियंत्राण और योग नियमों का पालन करना भी अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि योग आज हर घर तक पहुंच चुका है। लेकिन अभी भी इसे और अधिक प्रचारित व प्रसारित करने की आवश्यकता है। इसके लिए समय समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ सत्यजीत आचार्य, डाॅ. हरिओम शर्मा, डाॅ. अनुराग शर्मा, श्री मधुसूदन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

आमजन को मिलेगा नगर वन उद्यान एवं हर्बल गार्डन का तोहफा

अजमेर में नगर वन उद्यान का शिलान्यास एवं पुष्कर मेें हर्बल गार्डन का लोकार्पण कल

अजमेर, 21 जून। जयपुर और अन्य शहरों में पहाड़ी तथा हरे-भरे वन क्षेत्रों की तर्ज पर अब अजमेर शहर के लोग भी प्रकृति के मनोरम नजारों के बीच वाॅक कर सकेंगे। शहर के शास्त्राी नगर, लोहागल क्षेत्रा में शीघ्र ही नगर वन उद्यान(वन खण्ड महुआ बीड) में आमजन को यह सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कल इसका शिलान्यास करंेगे। इसके साथ ही पुष्कर में भी कल हर्बल गार्डन का लोकार्पण किया जाएगा।

वन विभाग के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, अध्यक्ष शिक्ष़्ाा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत तथा अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

इसके पश्चात वन मंत्राी श्री खींवसर दोपहर एक बजे वन खण्ड कानस नेडलियां पर हर्बल गार्डन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्ष़्ाा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत तथा पुष्कर नगर पालिकाध्यक्ष श्री कमल पाठक होंगे।




बड़े शहरों की तर्ज पर बनेगा नगर वन उद्यान - श्री देवनानी

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि शास्त्राीनगर लोहागल क्षेत्रा में बनने वाला यह नगर वन उद्यान मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का शहरवासियों को तोहफा है। अब तक शहर में इस तरह के उद्यान की कमी महसूस की जा रही थी। राज्य सरकार ने आमजन की भावनाओं को समझा। इस उद्यान के विकसित होने से शहर के लोगों को प्रकृति के बीच में वाॅक करने एवं भ्रमण करने का मौका मिलेगा। इस वन क्षेत्रा में कई फलदार, छायादार एवं औषधिय महत्व के पौधे एवं वृक्ष रोपित किए जाएंगे।

हर्बल गार्डन में मिलेगी दुर्लभ जड़ीबूटियां -श्री रावत

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट में घोषणा कर पुष्कर में यह हर्बल गार्डन तैयार करवाया है। करीब 62 लाख रूपये की राशि से 20 हैक्टयर क्षेत्रा में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। यहां विभिन्न प्रजातियों की दुर्लभ जड़ीबूटियां तो विकसित होगी ही साथ ही सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा।










भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को होगा बिड़ला सभागार में

इस बार 140 भामाशाह एवं प्रेरकों का होगा सम्मान

अजमेर, 21 जून। आगामी 28 जून को स्थानीय बिड़ला सभागार में 23 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस बार सम्मान समारोह में 140 भामाशाहों और प्रेरकों को शैक्षिक क्षेत्रा में दिए जाने वाले उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इसमें 10 लाख या इससे अधिक की सहायता प्रदान करने वाले भामाषाह व्यक्तियों अथवा संस्थाओं और प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा।

श्री देवनानी ने बताया कि वर्ष 1995 से प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में शैक्षिक सहयोग के लिए 1302 भामाशाहों को विभाग ने सम्मानित किया है। इसके अलावा प्रेरकों के रूप में भी 245 व्यक्तियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।

अजमेर, निर्धारित पाठयपुस्तकों से भिन्न पाठयपुस्तकें लागू करने पर होगी कार्यवाही



अजमेर, निर्धारित पाठयपुस्तकों से भिन्न पाठयपुस्तकें लागू करने पर होगी कार्यवाही

अजमेर, 21 जून। प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयांे में सरकार द्वारा निर्धारित पाठयपुस्तकों से भिन्न पाठयपुस्तके लागू किये जाने पर संबंधित विद्यालय के विरूद्ध मान्यता नियमों के तहत राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कठोर कार्यवाही की जायेगी।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि कतिपय गैर सरकारी विद्यालयों के संबंध में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई है कि वे अत्यधिक कीमत की निजी प्रकाशकों की पुस्तके अपने विद्यालय में लगाई जाकर बालकों को इन पुस्तकों को किसी दुकान विशेष या विद्यालय से ही लिये जाने हेतु बाध्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह गलत प्रवृति है और ऐसी किसी भी शिकायत पर त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी।

श्री देवनानी ने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत राज्य में प्रारम्भिक शिक्षा के पाठयक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया अधिकथित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर को शैक्षिक प्राधिकारी घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम का पाठयक्रम एवं पाठयपुस्तके निर्धारित कर राजस्थान राज्य पाठयपुस्तक मण्डल, जयपुर के माध्यम से प्रकाशित करवाकर बाजार में उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होने कहा कि यदि किसी गैर सरकारी विद्यालय में इन पुस्तकों से भिन्न पुस्तके लागू किया जाना पाया गया तो संबंधित विद्यालय के विरूद्ध मान्यता नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंनें कहा कि इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को निर्देश दिए गए है।

प्रमुख शासन सचिव, एम.एस.एम.ई, ने किया पुष्कर एवं अजमेर क्षेत्रा का दौरा

अजमेर, 21 जून। प्रमुख शासन सचिव, एम.एस.एम.ई. डा. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को पुष्कर स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र को बन्द पाया गया, जिसे उनके द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं मौके पर ही श्री मूल सिंह, जिला संभाग अधिकारी, खादी को निर्देश प्रदान किए गए कि प्रशिक्षण केन्द्र के भीतर साफ सफाई करवाते हुए जुलाई माह से कम से कम 2 ट्रेडों में नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करें, इस हेतु वे अपने स्तर पर समय रहते आवश्यक तैयारी पूर्ण करें ।

प्रमुख शासन सचिव ने अजमेर स्थित माकड़वाली रोड पर पंचशील योजना के पास ‘‘खादीप्लाजा‘‘ हेतु आवंटित भूमि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संभाग अधिकारी, खादी को आवंटित भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं शीघ्रताशीघ्र चारदीवारी निर्मित करने के निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देश दिए गए कि खादी प्लाजा की स्थापना हेतु ले आउटप्लान एवं ठोस कार्य योजना बनाकर पुनः प्रेषित की जायें । इसके पश्चात प्रमुख शासन सचिव ने वैशाली नगर स्थित अरबन हाट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अरबन हाट को काफी व्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से संचालित करना पाया गया। मौके पर महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र श्री सी.बी.नवल द्वारा प्रमुख शासनसचिव, एमएसएमई को यह अवगत कराया गया कि प्रतिमाह एक मेला/ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है तथा यह हाट आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर है। इस पर प्रमुख शासन सचिव द्वारा संतोष व्यक्त किया गया ।

इसी दौरान प्रमुख शासन सचिव ने जिला उद्योग केन्द्र परिसर में स्थित एम.एस.एम.ई फेसिलिटेशन सेन्टर का अवलोकन किया । जिसमें उद्यमियों को अपने उद्योग स्थापना हेतु समस्त प्रकार का मार्गदर्शन एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता/सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। अवलोकन के दौरान जिले में स्थापित हो सकने वाले उद्योगों की परियोजना रिपोर्ट, उद्योग स्थापना से पूर्व एवं पश्चात विभिन्न विभागों/संस्थानों से अनिवार्य रूप से प्राप्त होने वाले पंजीयन/लाईसेंस/अनापत्ति प्रमाणपत्रा आदि की जानकारी व्यवस्थित होने पर प्रमुख शासन सचिव, एमएसएमई द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की। विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर को आवंटित लक्ष्य की समयबद्व पूर्ति हेतु महाप्रबंधक, उद्योग को दिशा निर्देश दिए गए । प्रमुख शासन सचिव द्वारा जिला उद्योग केन्द्र परिसर का भी अवलोकन किया गया ।

ईद के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 21 जून। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने आगामी 26 या 27 जून को (चंद्र दर्शन के अनुसार) बनाए जाने वाले ईदुलफितर पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट भावना शर्मा, तहसीलदार श्री अरविन्द शर्मा, उपायुक्त एडीए श्री सुखराम खोखर, तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत एवं जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है। यह सभी अपने अपने क्षेत्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेगे।

बूबानी में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर 23 जून को

अजमेर, 21 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2017 के अन्तर्गत बूबानी ग्राम पंचायत पर 24 जून को आयोजित होने वाले शिविर अब शुक्रवार 23 जून को आयोजत होगी। यह जानकारी सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव ने दी।

जीएसटी के अन्तर्गत टीडीएस कटौति की प्रशिक्षण गुरूवार 22 जून को

अजमेर, 21 जून। जीएसटी के अन्तर्गत टीडीएस कटौति के प्रावधान के संबंध में प्रशिक्षण गुरूवार 22 जून को प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजत होगा।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षणार्थीयों को टीडीएस कटौति के प्रावधानों के संबंध में वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही यात्रा बिलों के आॅनलाइन भुगतान, पे-मैनेजर तथा ई-चालान की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।

बाड़मेर 21 जून ग्रामसेवक संघ का आन्दोलन सातवें दिन भी जारी, ग्रामीण विकास सेवा परिषद का कलमबन्द असहयोग आन्दोलन जारी



बाड़मेर 21 जून
ग्रामसेवक संघ का आन्दोलन सातवें दिन भी जारी,

ग्रामीण विकास सेवा परिषद का कलमबन्द असहयोग आन्दोलन जारी

बाड़मेर 21 जून

ग्रामीण विकास सेवा परिषद का कलमबन्द असहयोग आन्दोलन स्थानीय बाड़मेर पंचायत समिति परिसर में सातवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरनास्थल पर पंचायत समिति क्षैत्र के समस्त ग्रामसेवक, कनिष्ठ लिपिक, पंचायत प्रचार अधिकारी उपस्थित हुए। पंचायत समिति बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने धरना स्थल पर आकर पंचायतीराज के कर्मिकों की मांगो को जायज बताते हुए सरकार से शीघ्र मांगे मानने का अनुरोध किया ताकि पिछले सात दिन से ठप ग्रामीण विकास के कार्य प्रारंभ हो सके, साथ ही आमजन को राहत मिल सके।

असहयोग आन्दोलन के चलते वर्तमान में नरेगा, एसबीएम, जन्म-मत्यु, विवाह, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण अभियान के कार्य पूर्ण रूप से बन्द होने से समस्त फ्लेगषिप कार्यक्रम ठप हो चुके है।

धरने को पीईओ संघ जिलाध्यक्ष भैराराम चौधरी, ग्रामसेवक संघ जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया, कनिष्ठ लिपिक/मंत्रालयिक कार्मिक संघ जिला अध्यक्ष चेनाराम नवाद ने सम्बोधित करते हुए सरकार से अतिषीघ्र आदेष जारी करने का आह्वान किया ताकि आमजन के कार्य पूर्व की भांति समय पर हो सके।

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातः 9 बजे सभी धरनार्थियों द्वारा धरनास्थल पर ही योग कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया। जिले के समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा पानी के परिंडे लगाना, परिसर की साफ सफाई, गर्मी में राहगीरों को शरबत पीलाने जैसी गतिविधियों का आयोजन कर आमजन का ध्यान आकर्षण कर मांगों पर समर्थन प्राप्त किया गया।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने सुल्ताना में रात्रि चैपाल में सुनी परिवेदनाएंॅ



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने सुल्ताना में

रात्रि चैपाल में सुनी परिवेदनाएंॅ
जैसलमेर, 21 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामपंचायत सुल्ताना में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं विष्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने चैपाल के दौरान ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल ,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि रात्रि चैपाल में जो भी समस्या आई है और उनके स्तर से निस्तारण योग्य है तो तत्काल निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचावें।

जिला कलक्टर मीना को रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा सुल्ताना में बिजली की आवाजाही बहुत होती है। विद्युत की ट्रीपिंग के कारण ग्रामीणों को परेषानी का सामना करना पडता है तथा कृषि कार्य भी प्रभावित होते है। इस पर जिला कलक्टर ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिषाषी अभियंता से विद्युत आपूर्ति में सुधार करने को कहा। रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अधिकतर बंद रहता है। इस संबंध में जिला कलक्टर मीना ने मौके पर निर्देष दिये कि आंगनवाड़ी नियमित रुप से खुला रहे यह सुनिष्चित कर दें एवं इसकी सात दिन तक प्रतिदिन खुलने की रिपोर्ट अवष्य पेष करें। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष बताया कि क्षेत्र में प्रमुख सड़क क्षतिग्रस्त है उसकी आवष्यक मरम्मत व पेज वर्क कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया । इस संबंध में इसके अतिषीघ्र प्रस्ताव लेकर आवष्यक मरम्मत कार्य तत्काल करवाने के निर्देष प्रदान किये।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। चैपाल में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

---000--

जैसलमेर फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 27 को



जैसलमेर फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं

लोक कल्याणकारी षिविर 27 को


जैसलमेर 21 जून। राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार समाज के कमजोर वर्गो के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरन्त लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में 27 जून को फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि षिविर के सफल एवं सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, फतेहगढ को षिविर प्रभारी तथा तहसीलदार फतेहगढ को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है। तथा षिविर के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को षिविर से संबंधित कार्यो का आवंटन कर निर्देष प्रदान किये है कि षिविर के लिए आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करावें तथा षिविर की समाप्ति के बाद संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित सम्पादित किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में उपस्थित प्रभारी/सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी को आवष्यक रूप से देना सुनिष्चित करावें।

षिविर में विषेष योग्यजनों के विकलांगता प्रमाण पत्र, राजस्व एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्वीकृति के कार्य विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जायेगें। इसके अलावा मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंषन आवेदन पत्र लिए जाकर मौके पर स्वीकृति जारी की जाएगी। वहीं महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जाएगा। षिविर में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों के अलावा श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं एवं रोजगार के कार्य भी किए जायेगें।





-----000-----

उपखंड अधिकारी करेंगे डिजिटल प्रमाण पत्र का सत्यापन

जैसलमेर 21 जून। राजस्व अधिकारियांे के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने मंे आ रही समस्या को देखते हुए व्यवस्था मंे परिवर्तन किया गया है। उपखंड अधिकारी सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि आमजन को होने वाली परेशानियांे को देखते हुए लंबित आवेदनांे के लिए आगामी आदेश तक सभी उपखंड अधिकारी अपने जारीकर्ता रोल के साथ-साथ तहसीलदार के जाति प्रमाण पत्र के लिए डिलिंग रोल एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे। इसके लिए सिस्टम मंे आवश्यक संशोधन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कर दिए गए है। उपखंड अधिकारियांे को विद्यालयांे, महाविद्यालयांे मंे प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए अविलंब प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

-----000----



जीएसटी के संबंध में आहरण वितरण

अधिकारियों का प्रषिक्षण शुक्रवार को


जैसलमेर 21 जून। कोष एवं लेखा विभाग एवं वित्त(आर्थिक मामलात) विभाग राज. के निर्देषानुसार जी.एस.टी. के अन्तर्गत की जाने वाली टी.डी.एस. कटौती व यात्रा भत्ता बिल के आॅनलाईन प्रस्तुतीकरण के संबंध में कोषालय जैसलमेर एवं उप कोषालय फतेहगढ से संबंधित आहरण- वितरण अधिकारियों के लिए प्रषिक्षण का आयोजन शुक्रवार, 23 जून को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि प्रषिक्षण में कोषालय जैसलमेर व उप कोषालय फतेहगढ से संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर प्रषिक्षण में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

-----000-----

नवोदय में कक्षा 9 की

चयन परीक्षा शनिवार को


जैसलमेर 21 जून। नवोदय विद्यालय समिति के तत्वाधान में शनिवार, 24 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक कक्षा 9 में रिक्त स्थानों के लिए प्रवेष परीक्षा नवोदय विद्यालय मोहनगढ में रखी गई है।

प्राचार्य सी.एम.सिंह ने बताया कि जिले के जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए है वे अपने-अपने प्रवेष पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ से कार्यालय समय में प्राप्त कर लें।

बाड़मेर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन



बाड़मेर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन

बाड़मेर, 21 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक मंे करीब 14 किमी की सड़कांे के अपग्रेडेशन कार्य शामिल किए गए है।

जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की मौजूदगी मंे वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार जिला ग्रामीण सड़़क योजना, व्यापक उन्नयन सह एकीकरण प्राथमिकता सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियांे ने आमजन की जरूरत एवं जन हित के कार्याें को प्राथमिकता देने की जरूरत जताई। बैठक मंे बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित थू्र रूटस तथा मुख्य ग्रामीण सड़कांे का 3465 किमी लंबाई मंे उन्नयन कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाकवार प्राथमिकता सूची तैयार की गई है। पेवमेंट कंडीशन इन्डेक्ट एवं सड़क निर्माण के वर्ष के आधार पर योग्य केडिडेट सड़कांे का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे के बाद अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे जन प्रतिनिधि आमजन तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ अधिकाधिक दिव्यांगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि अनियमितता रोकने के लिए टैंकरांे पर जीपीएस लगाए गए है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को गांव स्तर पर पदस्थापित कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल संबंधित समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए पालना रिपोर्ट के संबंध मंे जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल .विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधानगण एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, राजस्व विभाग के कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीरःचौधरी



बाड़मेर, राजस्व विभाग के कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीरःचौधरी

-राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने की राजस्व कार्मिकांे से काम पर लौटने की अपील

बाड़मेर, 21 जून। राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से दिए गए ज्ञापन मंे उल्लेखित मांगांे को संबंधित विभाग को भिजवाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार समस्त मांगांे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान यह जानकारी दी।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्व कार्मिकांे को जनहित विशेषकर किसानांे के हित को देखते हुए काम पर लौटना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि पटवारी पद का पे-ग्रेड 3600, भू-अभिलेख निरीक्षक का 4200, तहसीलदार का 5400 ग्रेड पे करने तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बाकी पे-ग्रेड का उचित निर्धारण करने के संबंध मंे वित विभाग को 8 मई 2017 को अर्द्व शासकीय टीप के जरिए अनुरोध किया गया है। इसी तरह पटवारियांे को पूर्ण कालिक सहायक की नियुक्ति के संबंध मंे प्रति माह 2500 की दर से दस माह तक प्रतिहारी भत्ता दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 9 मई को प्रमुख शासन सचिव वित विभाग को भेजी गई है। राजस्व विभाग के तीन संवर्गाें को देय दोहरा कार्य भत्ता मूल वेतन मंे जोड़े जाने एवं बहुआयामी भत्ता देने के संबंध मंे पत्रावाली अर्द्व शासकीय टीप के जरिए 9 मई को वित विभाग को भिजवाई गई है। पटवार घर एवं भू-अभिलेख निरीक्षक के भवनांे को कार्यालय घोषित किए जाने एवं समान मकान किराया दिए जाने के संबंध मंे संशोधित प्रस्ताव तैयार करके प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया गया है। यह पत्रावली वित विभाग से सहमति के लिए 9 जून को भिजवाई गई है। यह समस्त प्रकरण वित विभाग मंे विचाराधीन है।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक पद की वरिष्ठता के संधारण के लिए विभाग स्तर पर विशिष्ट शासन सचिव राजस्व की अध्यक्षता मंे एक समिति का गठन किया गया है। इसमंे जिला कलक्टर जयपुर एवं निबंधक राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर को शामिल किया गया है। इस समिति ने राजस्थान भू-राजस्व नियम 1957 के नियमांे के संशोधन के प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इसको राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर 16 जून तक आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियांे के निस्तारण के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता सूची के संबध मंे माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद ही राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। इसी तरह एसबी सिविल रिट पिटीशन सत्यनारायण वर्मा बनाम राजस्थान राज्य एवं अन्य मंे पारित आदेश का समुचित लाभ दिए जाने के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि उप पंजीयक का पेनल मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसी तरह डीबीसी स्पेशल अपील पूनाराम एवं अन्य बनाम राजस्थान सरकार की पालना के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगत आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता के लिए नियमांे मंे संशोधन संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे 16 जून तक प्राप्त हुई आपतियांे के निस्तारण के बाद बाद कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि राजस्व अधिकारी द्वारा किए जाने वाले न्यायिक, अर्द्व न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग से प्राप्त हुई चर्चा अनुसार इस संबंध मंे परिपत्र जारी किया जाना प्रक्रियाधीन है। इसी तरह राजस्व अधिकारियांे की ओर से किए जाने कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे प्रकरण संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग के पास विचाराधीन है। इसी तरह आरटीएस से आरएएस मंे पदोन्नति कोटा 50 फीसदी करने तथा आरएएस से आईएएस की तर्ज पर पदोन्नति, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के पद पर पदोन्नति मंे अनुभव मंे छूट दिए जाने के प्रकरण संबंधित पत्रावलियां संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग स्तर पर परीक्षणाधीन है। उन्हांेने बताया कि भू राजस्व को माफ किए जाने के संबंध मंे उच्च स्तर से नीतिगत निर्णय लिया जाना है। वहीं भू-अभिलेख निरीक्षक की वरीयता के संबंध मंे जारी अधिसूचना 8 अक्टूबर 2014 का भूतलक्ष्यी प्रभाव से लाभ दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 13 जून को विधि विभाग को भिजवाई गई है।

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक कल

बाडमेर, 21 जून। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।



आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक 29 को

बाड़मेर, 21 जून। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा समन्वय बनाये रखने बाबत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अघ्यक्षता में 29 जून को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।



न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक 27 को

बाड़मेर, 21 जून। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा बैठक 27 जून को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी के आदेश लाईट्स सॉफ्टवेयर से जारी करना, प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर एवं ई मेल आईडी इन्द्राज एवं अपडेशन, दर्ज डयु कोर्स में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, मासिक सूचना का इन्द्राज, जवाब दावा के शेष प्रकरणों की समीक्षा, सुनवाई तारीख को अपडेट करने तथा निर्णित प्रकरणों में पालना, अपील की समीक्षा की जाएगी। बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लम्बित प्रकरणों की एजेण्डानुसार सूचना अपडेट कर मासिक रिपोर्ट की प्रति सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।



औद्योगिक समिति की बैठक 29 को
बाडमेर, 21 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 29 जून को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना सहित विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यशाला मंे योग के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाडमेर, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में योग विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार ने योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने कहा कि योग केवल व्यायाम ही नहीं है अपितु योग करने से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है। योग से मन मस्तिष्क शांत रहता है। योग लोगों में आत्मविश्वास को जागृत करके तनाव को शांत करता है तथा शान्ति प्रदान करता है। कार्यशाला के दौरान उन्होने नित्य जीवन में योग को अपनाने की अपील भी की।

कार्यशाला के दौरान डा. सुरेन्द्रसिंह एवं डा. भरत सारण ने पॉवर प्रजेन्टेशन के जरिये योग, प्रणायाम एवं विभिन्न आसनों को करने कीे विधि, उससे होने वाले फायदों एवं सावधानियों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक गींगल, भूराराम प्रजापत, हेमाराम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में योग विषयक निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप धनदे ने योग की महत्वता पर व्याख्यान दिया।

बाड़मेर, - पश्चिमी सरहद से जिला मुख्यालय तक दिखा योग का उत्साह



अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2017

जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने किया योग

बाड़मेर, - पश्चिमी सरहद से जिला मुख्यालय तक दिखा योग का उत्साह


बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय से पश्चिमी सरहद तक उल्लास दिखा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की मौजूदगी मंे हजारांे लोगांे ने योग किया। मुख्य समारोह के दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना एवं सेना ने योग दिवस मनाया गया। सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चौकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते,पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी डा.प्रदीप धनदे, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। समारोह के दौरान नोडल अधिकारी प्रदीप धनदे ने योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी दी। आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पत्रकारांे से बातचीत के दौरान आमजन से योग को नियमित रूप से करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है।

इधर, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडंेट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, समादेष्टा एस.एस.सहरावत, उप समादेष्टा मनोज कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने वर्तमान के खान-पान एवं रहन सहन को देखते हुए स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का अंग बनाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि योग ही एक मात्र ऐसा उपाय है जिसके जरिए सभी बीमारियांे को दूर किया जा सकता है। उप महानिरीक्षक गौतम ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इस दौरान योग प्रशिक्षक पूनमाराम ने जवानांे को योग करवाया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।

आमजन को करवाए विभिन्न योगासनः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया।

आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण: आदर्श स्टेडियम मंे आयुर्वेद विभाग, राजयोग पथ प्रदर्शनी के अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

समारोह स्थल पर दूध एवं पानी की व्यवस्था: आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया, आईएलएफ एवं धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 200 मिलीलीटर दूध एवं पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई। धारा संस्थान के महेश पनपालिया की अगुवाई मंे स्वयंसेवकांे ने प्रतिभागियांे को दूध वितरण एवं पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को अंजाम दिया।़

विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनसीसी, भारत विकास परिषद, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल



शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल
जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध

हनुमान चैराहा से आॅफिसर चैराहा तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित

जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध है क्या:- शहर में यातायात व्यवस्थ को दुरूस्त बनाने एवं दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ यानि कि ऐसा क्षेत्र जिसमें यातायात के समस्त प्रकार के नियमों की पालना हो, उक्त क्षेत्र में रहने वाले एवं आने-जाने वाले लोगों को एक दुरूस्त एवं नियमों से परिपूर्ण यातायात व्यवस्था मिलेगा। जिससे आमजन अपना जीवन सुरक्षित होकर जी सके। उक्त क्षेत्र में समस्त यातायात के साधनों के उपयोगकर्ताओं द्वारा यातायात के नियमों का पूर्णरूप से पालन करे जैसे चैपहिया एवं अन्य बडे वाहनों द्वारा सिट बेल्ट उपयोग किया जावे, अपने एवं वाहन से संबंधित समस्त कागजात अपने साथ रखे, वाहन को चलाने का लाईसेंस अपने पास रखे, दौपहियाॅ वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग किया जावे, दौ से ज्यादा ना बैठे, तेजगति से वाहन ना चलाये, वाहन प्रदुषण मुक्त हो, वाहन से किसी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो, शराब पीकर वाहन ना वालों के खिलाफ कार्यवाही इत्यादी। उक्त क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों की पालना नहीं करने पर कार्यवाही के साथ-साथ समझाईश भी की जावेगी। पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में सम्पूर्ण शहर को ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में विकशित किया जायेगा तथा सम्पूर्ण शहर को सुदुढ एवं दुरूस्त यातायात व्यवस्था प्रदान की जावेगी।

जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध के सुगम परिणाम:- शहर में यातायात व्यवस्थ को दुरूस्त बनाने एवं दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ घोषित करने पर उक्त क्षेत्र में निवासरत आमजन को सुगम एवं दूरूस्त यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। क्षेत्र मंे मिलने वाले सुगम यातायात व्यवस्था के कारण आमजन को सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों को भी सुगम यातायात की सुविधा मिलने के कारण शहर जैसलमेर की अच्छी बनने की तथा विश्वपटल पर जैसलमेर अपनी अमिट छाप भी छोडेगा, जिसके कारण पर्यटक सीजन के समय पर्यटकों की आवक बढेगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा:-

अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आज दिनंाक 21.06.2017 को जिला पुलिस जैसलमेर एवं सडक सुरक्षा समिति के सयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने, आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पेदा करने हेतु शहर में ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध नवाचार योजना को शुभारम्भ कार्यक्रय हनुमान चैराहा जैसलमेर पर रखा गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक जैसलमेर श्री छोटूसिंह, जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद मीणा, श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला प्रमुख जैसलमेर, श्रीमती कविता खत्री सभापति नगर परिषद जैसलमेर, डाॅ. जितेन्द्र सिंह यूआईटी जैसलमेर चैयरमेन, श्री जयनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री टीकूराम, जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर श्री कंवराजसिंह चैहान, उपाध्यक्ष जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर, कमलकिशोर ओझा सचिव, जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर एवं महेन्द्र तंवर सदस्य जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर, प्रभारी भाखरराम उनि एवं आवडदान उनि मय यातायात स्टाॅफ एवं शहर के मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्ति तथा आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा कार्यक्रम संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में समस्त उपस्थित अथितियों एवं आमजन को जानकारी दी तथा उन्होने कहाॅ की इस नवाचार के प्रथम चरण में हनुमान चैरासा से आॅफिसर चैहारा तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वालो समस्त लोगों को समस्त यातायात नियमों ( सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तेजगति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन के सम्पूर्ण कागजात साथ रखने, तेजगति से टेप बजाने एवं अन्य ध्वनि प्रदूषण) की पालना करनी होेगी अन्यथा उनके विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अथितियों द्वारा पुलिस अधीक्षक की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया तथा पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति एवं उनकी पुलिस टीम प्रशंसा की।

अतिथियों द्वारा अपने विचार रखे

उपस्थित अथितियों में सबसे पहले सडक सुरक्षा समिति के सदस्य श्री कमल ओझा द्वारा शहर में बढती दुघटनाओं के बारे जानकारी देते हुए इस प्रकार की घटनाओं को दुभाग्यपूर्ण बताया तथा यातायात के सम्पूर्ण नियमों की पालना करने की बात कही। इसके बाद यूआईटी चैयरमेन द्वारा लाईसेंस की प्रक्रिया को जटील बनाने की बात कही जिससे सही एवं जानकार ड्राईवरों को लाईसेस मिल सके जिससे दुघटनाओं में कमी आ सके। सभापति नगर परिषद जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक की पहल का स्वागत करते हुए उन्हे भरोसा दिलाया की आपके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहे तथा यातायात के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख द्वारा भी पूर्ण सहयोग की बात रखने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति का आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर द्वारा आमजन से यातायात के नियमों की पालना करने एवं शहर में यातायात में बाधा पहुॅचाने वाली रोडों की मरम्मत करवाने की बात कही तथा सभा में उपस्थित आमजन में बजूर्ग व्यक्ति को बुलाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने कारण पूछा तथा उनके द्वारा सही जानकारी देने पर उन्हे अपने गाॅव में यातायात के बारे जानकारी हेतु समझाईश की। विधायक जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति एवं पुलिस विभाग के इस नवाचार का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया की हम आपके साथ है। इसके साथ-साथ विधायक महोदय द्वारा जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम को लाईसेंस की जटील परीक्षा के बारे में बात कही जिसमें वाहन चालक को 8 एवं अग्रेजी जी शब्द से सही निकलने एवं अन्य जटील परीक्षा होने पर ही लाईसेंस दिया जावे ताकि दूर्घटनों में कमी आवे तथा विधायक महोदय द्वारा शहर जैसलमेर को पर्यटक नगरी के रूप में विश्व विख्यात होने की बात रखते हुए जोधपुर एवं बाडमेर रोड पर मोटर साईकिल चालको द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों के दूर व्यवहार होने स छवि खराब होने की बात कही इसलिए शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृड करने हेतु आमजन से पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की।




पुलिस अधीक्षक द्वारा धन्यवाद एवं अपील

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अतिथीगण एवं उपस्थित मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों एवं आमजन का धन्यवाद दिया तथा पुलिस एवं सडक सुरक्षा समिति के नवाचार के बारे में जानकारी देकर नवाचार के प्रथम चरण में हनुमान चैराया से आॅफिसर चैहाया तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित करने के बार नवाचार को शहर के अन्य क्षेत्रों में लागू किया जाने की बात कही तथा सभी यातायात के नियमों की पालना करने एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने की अपील की ।




समस्त उपस्थित द्वारा शपथ ली गई

कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथीगण एवं उपस्थित मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों एवं आमजन को विधायक जैसलेमर श्री छोटूसिंह द्वारा यातायात नियमांे की पालना करने की शपथ दिलाई गई।