शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल
जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध
हनुमान चैराहा से आॅफिसर चैराहा तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित
जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध है क्या:- शहर में यातायात व्यवस्थ को दुरूस्त बनाने एवं दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ यानि कि ऐसा क्षेत्र जिसमें यातायात के समस्त प्रकार के नियमों की पालना हो, उक्त क्षेत्र में रहने वाले एवं आने-जाने वाले लोगों को एक दुरूस्त एवं नियमों से परिपूर्ण यातायात व्यवस्था मिलेगा। जिससे आमजन अपना जीवन सुरक्षित होकर जी सके। उक्त क्षेत्र में समस्त यातायात के साधनों के उपयोगकर्ताओं द्वारा यातायात के नियमों का पूर्णरूप से पालन करे जैसे चैपहिया एवं अन्य बडे वाहनों द्वारा सिट बेल्ट उपयोग किया जावे, अपने एवं वाहन से संबंधित समस्त कागजात अपने साथ रखे, वाहन को चलाने का लाईसेंस अपने पास रखे, दौपहियाॅ वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग किया जावे, दौ से ज्यादा ना बैठे, तेजगति से वाहन ना चलाये, वाहन प्रदुषण मुक्त हो, वाहन से किसी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो, शराब पीकर वाहन ना वालों के खिलाफ कार्यवाही इत्यादी। उक्त क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों की पालना नहीं करने पर कार्यवाही के साथ-साथ समझाईश भी की जावेगी। पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में सम्पूर्ण शहर को ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में विकशित किया जायेगा तथा सम्पूर्ण शहर को सुदुढ एवं दुरूस्त यातायात व्यवस्था प्रदान की जावेगी।
जिला पुलिस का नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध के सुगम परिणाम:- शहर में यातायात व्यवस्थ को दुरूस्त बनाने एवं दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर नवाचार ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ घोषित करने पर उक्त क्षेत्र में निवासरत आमजन को सुगम एवं दूरूस्त यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। क्षेत्र मंे मिलने वाले सुगम यातायात व्यवस्था के कारण आमजन को सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों को भी सुगम यातायात की सुविधा मिलने के कारण शहर जैसलमेर की अच्छी बनने की तथा विश्वपटल पर जैसलमेर अपनी अमिट छाप भी छोडेगा, जिसके कारण पर्यटक सीजन के समय पर्यटकों की आवक बढेगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा:-
अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आज दिनंाक 21.06.2017 को जिला पुलिस जैसलमेर एवं सडक सुरक्षा समिति के सयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने, आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पेदा करने हेतु शहर में ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ ;छव् ज्त्।थ्थ्प्ब् टप्व्स्।ज्प्व्र्छ व्छम्द्ध नवाचार योजना को शुभारम्भ कार्यक्रय हनुमान चैराहा जैसलमेर पर रखा गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक जैसलमेर श्री छोटूसिंह, जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद मीणा, श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला प्रमुख जैसलमेर, श्रीमती कविता खत्री सभापति नगर परिषद जैसलमेर, डाॅ. जितेन्द्र सिंह यूआईटी जैसलमेर चैयरमेन, श्री जयनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री टीकूराम, जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर श्री कंवराजसिंह चैहान, उपाध्यक्ष जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर, कमलकिशोर ओझा सचिव, जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर एवं महेन्द्र तंवर सदस्य जैसाणा सडक सुरक्षा समिति जैसलमेर, प्रभारी भाखरराम उनि एवं आवडदान उनि मय यातायात स्टाॅफ एवं शहर के मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्ति तथा आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा कार्यक्रम संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में समस्त उपस्थित अथितियों एवं आमजन को जानकारी दी तथा उन्होने कहाॅ की इस नवाचार के प्रथम चरण में हनुमान चैरासा से आॅफिसर चैहारा तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वालो समस्त लोगों को समस्त यातायात नियमों ( सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तेजगति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन के सम्पूर्ण कागजात साथ रखने, तेजगति से टेप बजाने एवं अन्य ध्वनि प्रदूषण) की पालना करनी होेगी अन्यथा उनके विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अथितियों द्वारा पुलिस अधीक्षक की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया तथा पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति एवं उनकी पुलिस टीम प्रशंसा की।
अतिथियों द्वारा अपने विचार रखे
उपस्थित अथितियों में सबसे पहले सडक सुरक्षा समिति के सदस्य श्री कमल ओझा द्वारा शहर में बढती दुघटनाओं के बारे जानकारी देते हुए इस प्रकार की घटनाओं को दुभाग्यपूर्ण बताया तथा यातायात के सम्पूर्ण नियमों की पालना करने की बात कही। इसके बाद यूआईटी चैयरमेन द्वारा लाईसेंस की प्रक्रिया को जटील बनाने की बात कही जिससे सही एवं जानकार ड्राईवरों को लाईसेस मिल सके जिससे दुघटनाओं में कमी आ सके। सभापति नगर परिषद जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक की पहल का स्वागत करते हुए उन्हे भरोसा दिलाया की आपके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहे तथा यातायात के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख द्वारा भी पूर्ण सहयोग की बात रखने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति का आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर द्वारा आमजन से यातायात के नियमों की पालना करने एवं शहर में यातायात में बाधा पहुॅचाने वाली रोडों की मरम्मत करवाने की बात कही तथा सभा में उपस्थित आमजन में बजूर्ग व्यक्ति को बुलाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने कारण पूछा तथा उनके द्वारा सही जानकारी देने पर उन्हे अपने गाॅव में यातायात के बारे जानकारी हेतु समझाईश की। विधायक जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक व सडक सुरक्षा समिति एवं पुलिस विभाग के इस नवाचार का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया की हम आपके साथ है। इसके साथ-साथ विधायक महोदय द्वारा जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम को लाईसेंस की जटील परीक्षा के बारे में बात कही जिसमें वाहन चालक को 8 एवं अग्रेजी जी शब्द से सही निकलने एवं अन्य जटील परीक्षा होने पर ही लाईसेंस दिया जावे ताकि दूर्घटनों में कमी आवे तथा विधायक महोदय द्वारा शहर जैसलमेर को पर्यटक नगरी के रूप में विश्व विख्यात होने की बात रखते हुए जोधपुर एवं बाडमेर रोड पर मोटर साईकिल चालको द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों के दूर व्यवहार होने स छवि खराब होने की बात कही इसलिए शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृड करने हेतु आमजन से पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा धन्यवाद एवं अपील
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अतिथीगण एवं उपस्थित मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों एवं आमजन का धन्यवाद दिया तथा पुलिस एवं सडक सुरक्षा समिति के नवाचार के बारे में जानकारी देकर नवाचार के प्रथम चरण में हनुमान चैराया से आॅफिसर चैहाया तक ‘‘यातायात नियम उलघंन निषेघ क्षेत्र‘‘ के रूप में चिन्हित करने के बार नवाचार को शहर के अन्य क्षेत्रों में लागू किया जाने की बात कही तथा सभी यातायात के नियमों की पालना करने एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने की अपील की ।
समस्त उपस्थित द्वारा शपथ ली गई
कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथीगण एवं उपस्थित मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों एवं आमजन को विधायक जैसलेमर श्री छोटूसिंह द्वारा यातायात नियमांे की पालना करने की शपथ दिलाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें