शनिवार, 17 जून 2017

जैसलमेर। पॉलीथिन मुक्त जैसलमेर, नया अभियान 'साड़ियां दो थैले लो'

जैसलमेर। पॉलीथिन मुक्त जैसलमेर, नया अभियान 'साड़ियां दो थैले लो'


जैसलमेर। पर्यावरण के लिए नुकसानदायक पॉलीथिन को मुक्त करने के प्रदेशभर में प्रयास हो रहे हैं। कहीं पर चालान जैसी कार्रवाई कर सख्ती की जा रही है तो कही पर समझाइश से इसका उपयोग कम करने का प्रयास चल रहा है। जैसलमेर में इसके लिए अनूठा प्रयास हो रहा है।
Polyethylene free jaisalmer, new campaign start
यहां पर जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा के सुझाव पर पुरानी साड़ियां जिला प्रशासन एकत्र कर रहा है। इन पुरानी साड़ियों से थैले बनाकर उन्हें पॉलीथिन की थैलियों के विकल्प के तौर पर लोगों को बांटा जाएगा। इस अनूठी पहल को गारमेंट एसोसिएशन और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी समर्थन दिया है। इससे सीधे तौर पर जहां पॉलीथीन के इस्तेमाल में कमी आएगी, वहीं गंदगी पर भी लगाम लाई जा सकेगी।

आमतौर पर पुरानी साड़ियों को​ रिसाइकल किया जाता है। लोग इन पुराने कपड़ों के बदले बर्तन तथा अन्य सामान खरीद लेते है। अब साड़ियां रिसाइकिल कर उनके थैले बनाने की पहल की जा रही है।

जोधपुर। शहीद प्रभु के घर आई नन्ही परी, छलके खुशियों के आंसू

जोधपुर। शहीद प्रभु के घर आई नन्ही परी, छलके खुशियों के आंसू


पाकिस्तान के सैनिक पिछले वर्ष राजस्थान के जिस सपूत का सिर काट कर सीमा पार ले गए थे, उसके घर नन्हा मेहमान आया है। नन्ही परी के आते ही शहीद की पत्नी, मां व पिता की आंखों में कई महीनों से छलक रहे गम के आंसू की जगह अब जाकर खुशियां नजर आई हैं। शहीद प्रभुसिंह राठौड़ की आई इस निशानी से पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है।


God's gift came to Prabhu's house

राजस्थान के जोधपुर जिले में शेरगढ़ के खिरजां गांव निवासी प्रभुसिंह गत 22 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में शहीद हो गए थे। प्रभु सिंह जयपुर यूनिट 13 राजपूताना राइफल्स में तैनात थे। अब उनके घर आई खुशखबरी ने खुशी में ही चार चांद इसलिए लगा दिए हैं, क्योंकि प्रभुसिंह के स्मारक का अनावरण 26 जून को थल सेना के पूर्व अध्य्क्ष एंव केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह करने वाले हैं। प्रभुसिंह राठौड़ की पत्नी 21 वर्षीया ओमकंवर ने बुधवार रात जोधपुर के बीजेएस में एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। ओमकंवर के ये दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पलक अभी पौने दो वर्ष की है।

ओमकंवर ने बताया कि प्रभु के प्यार की निशानी के रूप में मेरी छोटी बेटी आई है। असल में, प्रभु के शहीद होने की खबर के बाद मेरे गर्भ में पल रही नन्ही जान ने मुझे सांसे लेते रहने की हिम्मत दी। इधर, अपने इकलौते पुत्र प्रभु सिंह की अर्थी को कंधा देने का बोझ झेल चुके पूर्व सैनिक चंद्र सिंह खुशी से झूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरा प्रभु लौट आया है।

उन्होंने कहा कि प्रभु देश का बेटा था और इसकी निशानी के रूप में आई नन्ही परी से परिवार या समाज ही नहीं, पूरा गांव खुशियां मना रहा है। प्रभु के जाने के बाद इन्ही लोगों ने हिम्मत बंधाई थी।

जोधपुर। कोर्ट के बाहर से बिछड़ा प्रेमी जोड़ा, लड़की को ले गए परिजन लड़का देखता रह गया

जोधपुर। कोर्ट के बाहर से बिछड़ा प्रेमी जोड़ा, लड़की को ले गए परिजन लड़का देखता रह गया

जोधपुर में कोर्ट के बाहर शुक्रवार को हंगामा हुआ। यहां विवाह करने आए एक प्रेमी युगल को परिजनों ने कोर्ट के बाहर ही पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने युवक पर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने और बाद में उन्हें बेच देने का आरोप लगाया। ज​बकि इस प्रेमी युगल का कहना है कि वे शादी कर चुके है और कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाने आए थे।

Lovers couple were detained outside the court by the families

भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके के लेसवा गांव निवासी सोमेश्वर जोशी और पिंकी के बीच अफेयर चल रहा है। सात दिन पहले दोनों घर से भाग गए। इधर, पिंकी के परिजनों के तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली तो 12 जून को बागोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

बाद में इन दोनों के मोबाइल की लोकेशन नीमच और फिर बृहस्पतिवार रात को जोधपुर में मिली। इस पर पिंकी के परिजन जोधपुर पहुंच गए और शुक्रवार सुबह कोर्ट के बाहर इन्हें पकड़ लिया। इस दौरान युवती बार—बार चिल्लाती रही, लेकिन परिजन उसे जबरन वहां से ले गए और पुलिस को सौंप दिया। युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक कई बार गांव से लड़कियों को भगाकर ले जा चुका है। आरोपी पहले लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता है और इसके बाद लड़की का सौदा कर उन्हें देह व्यापार में धकेल देता है। युवक नीमच के पास रेड लाइट एरिया में रहता है।

जैसलमेर में जल्द ही शुरू होगी नियमित हवाई सेवा

जैसलमेर में जल्द ही शुरू होगी नियमित हवाई सेवा

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अहम माना जाने वाला जैसलमेर अब जल्द ही ​हवाई सेवा भी जुड़ेगा। इसके लिए यहां एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। जानकारी के अनुसार, तीन माह बाद अक्टूबर में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी के द्वारा नियमित हवाई यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यहां आने वाले देशी—विदेशी पर्यटकों को होगा। पर्यटक सीधे हवाईजहाज द्वारा जैसलमेर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन स्थलों की यात्रा करके वापस हवाई सेवा से ही जा सकेंगे। इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र ने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर लेकर बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया है कि एक अक्टूबर से एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को भी फायदा होगा।

Jaisalmer will start regular air service soon

जैसलमेर। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के गेट पर लगाया ताला

जैसलमेर। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के गेट पर लगाया ताला

जैसलमेर। एसबीके राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यहां ​महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर गेट पर ताला भी लगा दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शंभूसिंह सोढा के नेतृत्व में शुक्रवार को एसबीके महाविद्यालय पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया गया। हालांकि बाद में छात्रों ने समझाइश के बाद ताला खोल दिया और प्राचार्य के सामने जाकर अपनी मांगें रखीं। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आयुक्त शिक्षा निदेशालय जयपुर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में कई वर्षों से व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्थान सरकार को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही, विभिन्न संकायों और उनमें सीटों की बढोतरी, व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

protest of student in jaisalmer

बालोतरा। जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग

बालोतरा। जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग


बालोतरा। जीएसटी के विरोध में बंद के दौरान गुरुवार को व्यापारियों व एक दुकानदार में हुई झड़प को लेकर व्यापारियों ने पुलिस पर उनका साथ नहीं देने का आरोप लगाया। वस्त्र व्यापार संघ की ओर से सौंपे ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश माली ने बताया कि जीएसटी के विरोध में शांतिपूर्ण बंद के दौरान बाजार में एक दुकान खुली थी। इसपर संघ के लोग उससे समझाइश करने गए तो दुकानदार लाठी लेकर आया तथा अपने ही कपड़े फाड़ दिए और उनसे गाली-गलौज की। इसको लेकर वे पुलिस के पास रिपोर्ट पेश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।


जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग




व्यापार संघ ने की निंदा
इसको लेकर शुक्रवार दोपहर व्यापार संघ की बैठक हुई। इसमें व्यापार संघ के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की निन्दा की। इसके बाद सभी ने दुकानदार को व्यापार संघ एसोसिएशन से बाहर करने का फैसला लिया। इस दौरान संघ के सचिव दिनेश पुंगलिया, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नारायण पालिवाल, जेठमल, राधेश्याम संत, गोपाल त्रिवेदी, प्रकाश लालवानी, सोनाराम माली, दिलीप लालवानी, देव प्रजापत, देवाराम चौधरी सहित संघ के कईपदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धोरीमना। खारी बने धोरीमन्ना भाजपा मण्डल महामंत्री

धोरीमना। खारी बने धोरीमन्ना भाजपा मण्डल महामंत्री 

धोरीमना। अपनी वाक कला मे पारगंत व धाराप्रवाह वक्तव्य देने वाले व धरातलीय राजनीति से सीधे सम्बन्ध रखने वाले भाजपा के युवा नेता स्वरूपसिह खारी की योग्यता व काबलियत को देखते हुए पार्टी ने मण्डल महामंत्री का दायित्व सौपा, पूर्व मण्डल महामंत्री के दायित्व पर रहते हुए विरमाराम खिलेरी का चयन राजकीय सेवा मे होने के कारण उनके स्थान पर स्वरूपसिह खारी को जिम्मेदारी सौपी गई है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष हरिराम मेघवाल ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी पर काम करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता होने चाहिए । भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादु ने पार्टी के लिए युवा वक्ताओ की महती आवश्यकता बताई जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ को घर-घर तक पहुचाने मे मदद मिलेगी ।जिम्मेदारी मिलने के बाद स्वरूपसिह खारी ने संसदीय सचिव व गुडामालानी विधायक लाधुराम विशनोई का व प्रदेशमंत्री के.के विश्नोई का आभार व्यक्त किया तथा निष्ठा से पार्टी को मजबूत करने की बात कही।

Displaying IMG-20170617-WA0007.jpg

समदड़ी। गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा


समदड़ी। गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा 


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / सुनिल दवे 

बाड़मेर जिले के समदड़ी में शुक्रवार को रेल्वे के एक गेटमैन की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। समदड़ी स्टेशन के पास रेल्वे फाटक संख्या C/253 पर कार्यरत गणपतसिंह चावड़ा गेटमैन ने शुक्रवार सुबह जोधपुर - भीलड़ी रूठ में चलने वाली एक मालगाड़ी के इंजन के पहिये में आग लगी देखकर गेटमैन ने तुरंत ट्रेन को रुकने के लिए लाल रंग का कपड़ा दिखाया खतरे का सिग्नल देखकर चालक ने मालगाड़ी को रेल्वे फाटक संख्या C/253 के पास रोक दी। जिससे एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।



देश भर के किसानों को मिलेगी अब बड़ी राहत, हर जिले में खुलेगा मौसम विभाग का दफ्तर

देश भर के किसानों को मिलेगी अब बड़ी राहत, हर जिले में खुलेगा मौसम विभाग का दफ्तर
नई दिल्ली। आने वाले समय में बादलों की बदलती चाल और मौसम के मिजाज को जान-समझकर खेती करना किसानों के लिए आसान हो जाएगा। मौसम विभाग अब हर किसान तक पहुंच जाएगा, जो उसे रोजाना की ताजा सूचनाओं की जानकारी से वाकिफ कराता रहेगा।

weather news के लिए चित्र परिणाम
इसके लिए मौसम विभाग कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर देश प्रत्येक जिले में कार्यालय खोलेगा। यहां से संबंधित जिले के स्थानीय मौसम के बनते-बिगड़ते मिजाज के हिसाब से किसानों को खेती की सलाह दी जाएगी।


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और भारतीय मौसम विभाग के बीच हुए इसके लिए समझौता हुआ है। इसके मुताबिक जिलों में खोले गए कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ मौसम विभाग के वैज्ञानिक जोड़े जाएंगे। इनकी नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उसके साथ एक मौसम पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया जाएगा।


इसके पहले चरण में देश के सौ जिलों को चयनित किया गया है। इसमें दस जिले अकेले उत्तर प्रदेश के लिए गए हैं। देश के कुल 660 जिलों में मौसम विभाग का यह कार्यालय बनाया जाना है, लेकिन 130 जिलों में पहले से ही केंद्र बनाए गए हैं। बाकी बचे 530 जिलों में नए केंद्र बनाए जाएंगे।


कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना जिला स्तर पर पहले ही की जा चुकी है। इनके साथ मौसम विभाग समन्वय करेगा। इन केंद्रों से क्लाइमेटिक जोन के आधार पर पूर्वानुमान और किसानों के लिए खेती की सलाह जारी की जाएंगी। जिला स्तरीय जलवायु के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तीव्र गति से हो रही हैं।


प्राकृतिक जोखिम से बच सकेंगी फसलें
सभी किसानों को उनके मोबाइल फोन पर सुबह और शाम जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में अब तक डेढ़ करोड़ किसानों के मोबाइल नंबर जुटा लिए गए हैं। जिलेवार स्थानीय जरूरतों के हिसाब से जहां मौसम की जानकारी मिलेगी, वहीं खेती के बारे में हर रोज एडवाइजरी मिलने से किसान अपनी तैयारियां कर सकते हैं। इससे फसलों को प्राकृतिक जोखिम से बचाया जा सकता है। किसान उसी फोन पर अपने कृषि विज्ञान केंद्र से फसल में लगने वाले रोगों की सूचना भी दे सकते हैं।

दौसा / मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं के लगे करंट के झटके

दौसा / मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं के लगे करंट के झटके


दौसा / मेहंदीपुर बालाजी। जन-जन की आस्था के केंद्र जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में लगी रेलिंग में शनिवार सुबह 7 बजे अचानक बिजली का करंट दौड़ गया। इस दौरान मंदिर परिसर में 300 से अधिक दर्शनार्थी मौजूद थे। घटना में दो लोगों के मामूली झुलसने की सूचना है। रेलिंग से झटके लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।कुछ ही देर में श्रद्धालुओं ने रेलिंग को पूरी तरह खाली कर दिया। 

electrical current in ralling of Mehandipur Balaji Temple - Dausa News in Hindi
जानकारी के अनुसार शनिवार का दिन होने से मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। सुबह 7 बजे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आरती हॉल की रेलिंग में अचानक करंट आ गया। उस दौरान वहां 300 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे। घटना के बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहंची और लोगों को संभाला। पुलिस के अनुसार हादसे में एक महिला एवं एक बच्चे के झुलसने की सूचना मिली है। झुलसे लोगों ने निजी क्लिनिक में उपचार कराया।



सूचना मिलते ही एसडीएम शैफाली कुशवाह ने अधिकारियों को मौके पर भेजा। एसडीएम ने बताया कि बालाजी मंदिर में आरती हाल की तरफ दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बारिश का मौसम होने से ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भर जाने के कारण रेलिंग में अर्थिंग बन गई। इधर टोडाभीम विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। तथा विद्युत लाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है। घटना के 3 घंटे बाद भी टोडाभीम विद्युत निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

शुक्रवार, 16 जून 2017

बाड़मेर। घर में सो रही वृद्ध महिला की धारदार हथियारों से हत्या , बाड़मेर पुलिस ने कुछ ही घंटो में हत्या का किया पर्दाफाश, हमलावर गिरफ्तार

बाड़मेर। घर में सो रही वृद्ध महिला की धारदार हथियारों से हत्या , बाड़मेर पुलिस ने कुछ ही घंटो में हत्या का किया पर्दाफाश, हमलावर गिरफ्तार 



बाड़मेर। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के उदय नगर उत्तरलाई स्थित गुरूवार देररात एक वृद्ध महिला की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, डिप्टी ओपी उज्ज्वल मौके पर पहुंचे 
एंव घटना स्थल का मौका मुआयना किया। 
Image may contain: 15 people, people sitting and outdoor

ग्रामीण थाना क्षेत्र के उदय नगर स्थित रबारियों की ढाणी में अपने घर में सो रही वृद्ध महिला मगीदेवी उम्र 60 की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरन्त कार्यवाही करते हुए कुछ ही देर में आरोपित मृतका के जेठूते को गिरफ्तार कर पुरे मामलें का खुलासा किया।



एसपी ने मामले को 
लिया गंभीरता से 

घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा तुरन्त ही आरोपी मेवाराम पुत्र चुतराराम रबारी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि मगीदेवी मेरी सगी चाची है जो मेरे काकाई भाई के यहां रह रही है वह अपने नाम की जमीन बेचकर रुपयें काकाई भाईयों को देने का अन्देशा होने से मेनें मगीदेवी की हत्या कर दी।





बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण, दूसरे दिन जारी रहा दलितों का धरना , पुलिस से वार्ता रही बेनतीजा

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण, दूसरे दिन जारी रहा दलितों का धरना , पुलिस से वार्ता रही बेनतीजा

बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल द्वारा सभापित एवं अन्य अधिकारियों की प्रताड़नाओं और अपमान से त्रस्त होकर आत्महत्या किए जाने के मामले मे कलक्टर मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को दूसरे दिन भी दलित समुदाय का बेमियादी धरना जारी रहा। समाज के लोगों ने पूरे मामले मे पुलिस द्वारा 23 दिन तक चुप्पी रखे जाने एवं दोषीजनों की गिरफ्तारियां नही करने पर जोरदार आक्रोष जताया। शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा से मुलाकात कर आंदोलनकारियों ने पूरी घटना की गहन जानकारी दी और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और कहा कि पुलिस आरोपियों को सरंक्षण दे रही हैं। यदि इस मामले मे तत्काल पुलिस कोई गिरफ्तारी नही करेगी तो दलित समाज बड़े स्तर पर आंदेालन को मजबूर होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे षिष्टमंडल मे सर्व श्री मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल परिषद, सोनाराम टांक, आटी सरपंच रणजीत कुमार, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, वगताराम मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, पूर्व सरपंच बालाराम बाछड़ाउ, आम्बाराम पंवार, पूर्व सरपंच किषनाराम, अचलाराम पंवार बायतु, महेन्द्राराम सोलंकी, कुम्पाराम रामसर, मांगीलाल सोलंकी, देवन्द्र कुमार बृजवाल, हीराराम सोलंकी, राजेन्द्र लहुआ, नवलाराम, लाभूराम पंवार, छगन एडवोकेट, ठाकराराम लीलड़, हजारीराम मंसूरिया, चौपाराम मंसूरिया, पार्षद सोहन मंसूरिया, सोनाराम, सांगाराम, विरधाराम कोडेचा, हरूराम बोचिया, कमलाराम, भमराराम मुछड़ीया, टाउराम पूनड़, जयराम सोलंकी शामिल थे।

मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बादं जिला कलक्टर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मिले समाज के मौजीज लोगों को दिये गये आष्वासन दिये जाने के बावजूद भी पुलिस के अनुसंधान अधिकारी 23 दिन तक चुप्प रहे। ज्यों ही बेमियादी धरना शुरू किया, पुलिस रेकर्ड लेने एवं बयान आदि दर्ज करने के लिए सक्रिय हुई हैं। इससे साफ हो गया हैं कि पुलिस आरोपियों से मिल कर लीपापोती करने एंव निर्दोष मृतक के सुसाइड नोट को झुठलाने के लिए मनघड़ंत साक्ष्य संग्रहित करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट के पेज नंबर 11 पर साफ लिखा हुआ हैं कि उसे नगरपरिषद के सभापति लूणकरण बोथरा से मिली प्रताड़नाओं के कारण आत्महत्या करने का कदम उठा रहा हॅू। सुसाइड नोट मे जेईएन पुरखाराम एवं रितीष रंजन इल्जाम के बारे मे लिखा गया हैं कि वे सभापति के के दबाव मे एवं पैसों के लिए उसके बिल 2-3 महिनों तक लटकाये रखते थे। इस सुसाइड नोट मे यह भी मृतक ने लिखा कि वह बकाया भुगतान के लिए सभापति से मिला तो उसने उसके साथ जातिसूचक अपमानित भाषा का इस्तेमाल कर बेइज्जत कर बाहर निकाला। परिषद अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि मृतक बाबूलाल द्वारा मृत्यू पूर्व लिखे गये सुसाइड नोट मे नगरपरिषद के सभापति लूणकरण बोथरा के कार्यकाल मे हो रहे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार, चहेते ठेकेदार एवं सप्लायर पनपा कर उन्हें नियम विरूद्व कार्यादेष देकर भुगतान कर पुराने ठेकेदारों को जलील एवं नगरपरिषद से बाहर करने जैसी अनेक असहनीय कार्यवाहियां किए जाने के कईं मुद्दों का खुलासा किया गया हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को धरना स्थल पर विधायक मेवाराम जैन एवं ठेकेदार तनसिंह चौहान पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से सुलह समझौते की बात की। उन्होने बताया कि पुलिस के अनुसंधान की धीमी गति एवं जांच के तौर तरीकों से मृतक के प्रकरण मे निष्पक्ष न्याय मिलने की उम्मीद नही हैं। शुक्रवार को समाज के मौजीज लोगों ने प्रषासन को फिर चेतावनी दी हैं कि अविलंब आरोपितों को गिरफ्तार कर नगरपरिषद मे व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच नही की गई तो आंदोलन को बड़े स्तर पर फैलाया जायेगा।
बाबूलाल ठेकेदार की मौत का मामला हत्या व आत्महत्या में उलझा


पुलिस से हुई वार्ता लेकिन नतीजा नही निकलाप्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक रामेष्वर लाल मेघवाल एवं डीएसपी जांच अधिकारी ओमप्रकाष उज्जवल ने समाज के मौजीज मूलाराम मेघवाल, केवलचंद बृजवाल, हरखाराम मेघवाल, उदाराम मेघवाल, बगताराम मंसूरिया, एडवोकेट छगन मसूरिया, लाभूराम पंवार,चाम्पाराम व पार्षद सोहन मंसूरिया लोगों को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन वार्ता दौरान जांच अधिकारी ने कहा कि वे अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुं्रचे हैं इस पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामेष्वरलाल मेघवाल ने निष्पक्ष जांच का आष्वासन देते हुए धरना उठाने की अपील की, जिस पर प्रतिनिधि मण्डल नहीं माना और उन्होने कहा कि घटना के करीबन 25 दिन से अधिक के समय गुजरने के बावजूद पुलिस के जांच अधिकारी ने न तो जांच शुरू की हैं न अभी तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। यह शर्मनाक बात हैं।

बाड़मेर ठेकेदार बाबूलाल प्रकरण में डिप्टी पहुंचे नगर परिषद,फुटेज की हार्ड डिस्क सीज की

बाड़मेर ठेकेदार बाबूलाल प्रकरण में डिप्टी पहुंचे नगर परिषद,फुटेज की हार्ड डिस्क सीज की 

*ठेकेदार बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण की जद में आये नगर परिषद के सभापति और कनिष्ठ अभियंताओं की भूमिका की जांच को लेकर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल नगर परिषद पहुंचे।।उज्ज्वल पूरे प्रकरण की गहनता से जांच शुरू की।नगर परिषद में लगे सी सी टी वी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रह हैं।साथ ही नगर परिषद के समस्त कार्मिको के बयान लिए जा रहे।जाँच अधिकारी उज्जवल ने नामजद मुल्जिम कार्मिको को नोटिस देकर समस्त दस्तावेज २४ घंटे क्वे भीतर तलब किया ,उज्जवल ने घटनाक्रम से पहले की नगर परिषद की सी सी टी वी फुटेज की हार्ड डिस्क जब्त कर सीज कर दी ,

*बाड़मेर जैसलमेरसरहदी इलाको में कार्यरत एन जी ओ के कार्यकलपो से अनभिज्ञ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया*

*प्रसंग सरहद पर बढ़ता जासूसों का जाल*

*बाड़मेर जैसलमेरसरहदी इलाको में कार्यरत एन जी ओ के कार्यकलपो से अनभिज्ञ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया*

*बाड़मेर जैसलमेर जैसे सरहदी जिलो में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई स्थानीय युवाओ को अपने जाल में गूंथने में सफल रही।।ये तमाचा है बॉर्डर जिलो में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के गाल पर।।।बाड़मेर जैसलमेर जिलो में बाहर से कौन आता है कौन नही प्रशासन को खबर तक नही।।इन जिलों का सबसे बड़ा मुद्दा है सरहदी इलाको में कोई 2 दर्जन एन जी ओ विदेशी फंड से कार्य कर रहे हैं।इन इन जी ओ के पाश फंड कहाँ से और किन कार्यो के लिए आता है यह कहाँ खर्च होता है।कि इन एन जी ओ कितने कार्य कर रहे है इसकी सूचना जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां को भी नही।।जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को संवेदनशील इलाको में विदेशी फंड से कार्य करने वाली संस्थाओं को सूचीबद्ध करे तथा इनके क्रियाकलापो और फंडिंग की निगरानी की जाए।।सरहदी इलाको में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कई संस्थाओं के संचालक खाड़ी देशों में प्रति वर्ष जाते हैं।।वहां जकात के पैसे के नाम पर फंडिंग लेकर आते हैं।एजेंसियो को ऐसे संस्थाओं को सूचीबद्ध करना चाहिए।जिला प्रशासन को यह भी पता नही की जिले में कितने स्थानीय कितने बाहरी क्षेत्रो ऑर्किटनी फंडिंग एजेंसिया कार्य कर रही हैं।।जिला प्रशासन को जिलो में कार्यरत एन जी ओ के क्रियाकलापो पे निगरानी समोती बितानी चाहिए।सूत्रों ने बताया कि इन जिलों के कई  एन जी ओ विदेशी फंडिंग के जुगाड़ के लाइट बिना जिला प्रशासन की सहमति और स्वीकृति के सरहदी इलाको की बिजित तक करा रहे हैं।।जिलाप्रशासन,पुलिस प्रशासन ,सुरक्षा और खुफिया एजेंसियो को संख्त होना पड़ेगा। सरहद के हालात इतने विकट हो गए है कि हर व्यक्ति शक के दायरे में आ गया हैं ।।आक एजेंसी आई एस आई द्वारा डमी फंडिंग एजेंसी बना कर संस्थाओं को हवाला और ण स्रोतों से फंड उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं ।।मजे की बात है ये संस्थाए सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जिनके माध्यम से देशद्रोह जैसे कार्यो को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा हैं।।*

*बाड़मेर जिले के आधा दर्जन से अधिक बाहरी फंडिंग एजेंज़िया स्थानीय एन जी ओ को फंडिंग कर रही है।इसका हिसाब किताब जिला प्रशासन के पास नही।।*

*सरहदी जिलो में कार्यरत फंडिंग एजेंसितो को भी सूचीबद्धकिया  जाकर इनके क्रियाकलापो पे निगरानी  रखनी चहोये।।

बिग ब्रेकिंग। बाड़मेर मगर में विधवा की हत्या

 बिग ब्रेकिंग।  बाड़मेर मगर में विधवा की हत्या 
बाड़मेर के मगरा इलाके में एक विधवा की हत्या का मामला सामना आ आया है। मृतका मगीदेवी रेबारी अपने पति की मौत के बाद से ही अपने जेठ के घर रह रही थी। जिसको अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात मार डाला।

मृतका के देवर उसे अपने साथ रखना चाहते थे ताकि जमीन प्राप्त कर पाए। लेकिन असली वजह अब पुलिस जांच में ही सामने आएगी।

घटना के बाद बाड़मेर पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका देखा हैं, उन्होंने बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल और ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी को इस घटना को त्वरित जांच के निर्देश दे दिए हैं।