जैसलमेर। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के गेट पर लगाया ताला
जैसलमेर। एसबीके राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यहां महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर गेट पर ताला भी लगा दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शंभूसिंह सोढा के नेतृत्व में शुक्रवार को एसबीके महाविद्यालय पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया गया। हालांकि बाद में छात्रों ने समझाइश के बाद ताला खोल दिया और प्राचार्य के सामने जाकर अपनी मांगें रखीं। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आयुक्त शिक्षा निदेशालय जयपुर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में कई वर्षों से व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्थान सरकार को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही, विभिन्न संकायों और उनमें सीटों की बढोतरी, व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें