जैसलमेर। पॉलीथिन मुक्त जैसलमेर, नया अभियान 'साड़ियां दो थैले लो'
यहां पर जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा के सुझाव पर पुरानी साड़ियां जिला प्रशासन एकत्र कर रहा है। इन पुरानी साड़ियों से थैले बनाकर उन्हें पॉलीथिन की थैलियों के विकल्प के तौर पर लोगों को बांटा जाएगा। इस अनूठी पहल को गारमेंट एसोसिएशन और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी समर्थन दिया है। इससे सीधे तौर पर जहां पॉलीथीन के इस्तेमाल में कमी आएगी, वहीं गंदगी पर भी लगाम लाई जा सकेगी।
आमतौर पर पुरानी साड़ियों को रिसाइकल किया जाता है। लोग इन पुराने कपड़ों के बदले बर्तन तथा अन्य सामान खरीद लेते है। अब साड़ियां रिसाइकिल कर उनके थैले बनाने की पहल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें