जैसलमेर में जल्द ही शुरू होगी नियमित हवाई सेवा
राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अहम माना जाने वाला जैसलमेर अब जल्द ही हवाई सेवा भी जुड़ेगा। इसके लिए यहां एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। जानकारी के अनुसार, तीन माह बाद अक्टूबर में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी के द्वारा नियमित हवाई यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यहां आने वाले देशी—विदेशी पर्यटकों को होगा। पर्यटक सीधे हवाईजहाज द्वारा जैसलमेर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन स्थलों की यात्रा करके वापस हवाई सेवा से ही जा सकेंगे। इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र ने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर लेकर बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया है कि एक अक्टूबर से एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को भी फायदा होगा।
राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अहम माना जाने वाला जैसलमेर अब जल्द ही हवाई सेवा भी जुड़ेगा। इसके लिए यहां एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। जानकारी के अनुसार, तीन माह बाद अक्टूबर में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी के द्वारा नियमित हवाई यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यहां आने वाले देशी—विदेशी पर्यटकों को होगा। पर्यटक सीधे हवाईजहाज द्वारा जैसलमेर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन स्थलों की यात्रा करके वापस हवाई सेवा से ही जा सकेंगे। इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र ने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर लेकर बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया है कि एक अक्टूबर से एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को भी फायदा होगा।