बिग ब्रेकिंग। बाड़मेर मगर में विधवा की हत्या
बाड़मेर के मगरा इलाके में एक विधवा की हत्या का मामला सामना आ आया है। मृतका मगीदेवी रेबारी अपने पति की मौत के बाद से ही अपने जेठ के घर रह रही थी। जिसको अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात मार डाला।
मृतका के देवर उसे अपने साथ रखना चाहते थे ताकि जमीन प्राप्त कर पाए। लेकिन असली वजह अब पुलिस जांच में ही सामने आएगी।
घटना के बाद बाड़मेर पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका देखा हैं, उन्होंने बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल और ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी को इस घटना को त्वरित जांच के निर्देश दे दिए हैं।
बाड़मेर के मगरा इलाके में एक विधवा की हत्या का मामला सामना आ आया है। मृतका मगीदेवी रेबारी अपने पति की मौत के बाद से ही अपने जेठ के घर रह रही थी। जिसको अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात मार डाला।
मृतका के देवर उसे अपने साथ रखना चाहते थे ताकि जमीन प्राप्त कर पाए। लेकिन असली वजह अब पुलिस जांच में ही सामने आएगी।
घटना के बाद बाड़मेर पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका देखा हैं, उन्होंने बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल और ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी को इस घटना को त्वरित जांच के निर्देश दे दिए हैं।