*चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न*
दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की धीमी गति पर नाराज हुए विधायक*आगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर जताया रोष ,सीडीपीओ लगाने की मांग*
चौहटन ( भजनलाल पंवार )पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को समिति सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना , विधुत योजना पर चर्चा हुई ।
बैठक के शुरुआत में प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वितीय के लिए प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया ।इसके पश्चात तरुण राय कागा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की धीमी गति से चल रहे सर्वे कार्य पर नाराजगी जताई । कागा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि वो सर्वे संबंधित ठेकेदार को हर ग्राम पंचायत में सर्वे करने के पश्चात सरपंच से सर्वे पूर्ण होने का सर्टिफिकेट लेने का कहें और जिन ग्राम पंचायतों में सर्वे जो गया हो वहाँ पर बिना किसी विलंब के कनेक्शन देना शुरू किया जाए।जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि अधिकांश मार्गों पर कटान के रास्ते ब्लॉक कर दिए गए है इसलिए प्रशासन कार्यवाही करके कटान के रास्ते खुलवाएं जाए ।आगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर प्रधान कुंभाराम सेंवर ने आक्रोश जताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें आगनवाड़ी विभाग की आ रही है । इसी मुद्दे पर चौहटन पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से सीडीपीओ पद खाली पड़ा है, अतिरिक्त चार्ज देकर विभाग भी मौन है । उन्होंने सीडीपीओ पद पर पदस्थापन कर अधिकारी लगाने की मांग रखी । विधायक कागा ने उनकी मांग पर अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया । आगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के पद भरने में भी पारदर्शिता रखने की बात प्रधान ने कही ।दर्जियों के वास चौहटन में डीपी लगाने की मांग की गई जिस पर विधायक ने एईएन गेमराराम गर्ग को एक सप्ताह में निश्चित स्थान पर मौका
मुयाना कर डीपी लगाने के निर्देश दिए ।प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने कहा कि जो भी कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई बरत रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अमृतलाल देपन ने इस बैठक में पीएम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़को का विवरण पढ़ कर सदन को अवगत कराया ।बैठक के अंत मे कागा ने कहा कि बाखासर में अतिशीघ्र नामक उद्योग स्थापित किया जाएगा और उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकघनश्याम गुप्ता को
आश्वासन दिया कि तहसील में उद्योग केंद्र लगाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास करें और उनकी तरफ हर स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।
बैठक में विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य मकोमल गढ़वीर ,बीसीएमओ डॉ कालू राम विश्नोई, पं स सदस्य लूणाराम गढ़वीर , उर्मिला देवी, कैलाश शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें