गुरुवार, 15 जून 2017

जैसलमेर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में निकाली योग चेतना प्रभात फेरी



जैसलमेर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में निकाली योग चेतना प्रभात फेरी

जैसलमेर, 15 जून। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 के आयोजन के उपलक्ष में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर गडसीसर चैराहा से प्रातः 7 बजे योग चेतान प्रभात रैली का आयोजन किया गया। इस प्रभात फैरी को जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूद्व गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रभात फेरी का आयोजन आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में किया गया। रैली में खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तवंर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बंषीलाल रोत, स्काउट गाइड सचिव ओमप्रकाष हर्ष, सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार, बाॅस्केट बाॅल प्रषिक्षक मांगीलाल सौलंकी, आईटीआई के प्राचार्य आई.आर गंेवा, व सतीष पुरोहित, पंतजलि योग पीठ के प्रभारी चुन्नीलाल पंवार भी शामिल हुए।

रैली में खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र के ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज षिविर के छात्रों, स्काउट एवं आईटीआई के छात्रों, पंतजलि योग पीठ के सदस्यों, आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। यह रैली गडसीसर चैराहा से आसनी रोड, चैपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी चैक से होती हुई हनुमान चैराहा तक पंहुची एवं रैली के संभागियों ने आमजन को योग से जुडने एवं 21 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में योगाभ्यास में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संदेष दिया। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ.लक्ष्मणसिंह ने सभी का आभार जताया।

-----000-----



वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

युवा मतदाता चिन्ह्किर एवं होगा प्रचार-प्रसार

जैसलमेर, 15 जून। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत 18 जून से 30 जुलाई तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने बताया कि युवा मतदाता चिन्ह्किरण एवं प्रचार-प्रसार गतिविधि के अन्तर्गत 18 से 30 जून तक समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 18 से 21 आयु गर्व के छात्र-छात्रा जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है का चिन्ह्किरण किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली तथा निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस गतिविधि के सहसोगी संस्थाएं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्राचार्य महाविद्यालय, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय एवं उच्च माध्यमिक षिक्षण संस्थान होंगें।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि 18 जून से विकलांग पुनर्वास केन्द्र, रमसा जैसलमेर में 18 से 21 आयु वर्ग के विषेष योग्यजन जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है का चिन्हिकरण किया जाएगा। इसमें सहयोगी संस्थाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक, सर्व षिक्षा अभियन व जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र होगें।

इसी प्रकार 18 से 25 जून तक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्षेत्र में निवास कर रहे व्यक्ति जो विद्यार्थी नहीं तथा जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं का चिन्ह्किरण किया जाएगा। इसेक लिए सहयोगी संस्थाएं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जैसलमेर/पोकरण बूथ लेवल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगी।

इसी प्रकार 18 से 30 जून तक आंगनवाडी केन्द्रों पर नव विवाहिताएं एवं युवा मतदाता जिनका मतदाता सूची मे पंजीयन नहीं है का चिन्ह्किरण करना एवं प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता रैली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जून से 15 जुलाई तक प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से इन कार्यक्रमों का सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सहयोगी संस्थाएं समस्त निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क होगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रभावी ढंग से सम्पादित करने के निर्देष सहयोगी संस्थाओं को प्रदान किये ताकि इस दौरान युवा मतदाताआंे का चिन्ह्किरण अधिक से अधिक संस्था में हो सकें।

-----000-----

ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर मीना सुनेगें चैपाल में ग्रामीणो की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 15 जून। ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 16 जून को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनके निराकरण की कार्यवाही करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित रहेगें। उन्होंनंे खुहडी पंचायत के ग्रामीणांे से आह्वान किया कि वे चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं को रखें।

-----000-----

शुकवार को तीन पंचायतों में लगेंगें राजस्व षिविर
जैसलमेर, 15 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत- न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रमों की कडी में शुक्रवार, 16 जून को ग्राम पंचायत दव, कोटडी व लूणाकलां में राजस्व षिविर रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे षिविर में मौके पर पंहुच कर अपने बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-----000-----

प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 जून को
जैसलमेर, 15 जून। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणनार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 20 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर का तीन चरणांे में होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने विभागों को सौपें दायित्व


जैसलमेर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार विषेष योग्यजनों के सषक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उन्हें चिन्ह्ति करने के लिए जिले में 3 चरणों में ‘‘ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर-2017 ‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इन षिविरों में 21 प्रकार विषेष योग्यजनों का चिन्ह्किरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि प्रथम चरण में 24 सितम्बर तक विषेष योग्यजनों का ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र पर निःषुल्क पंजीयन एवं चिन्ह्किरण किया जाएगा। ई-मित्र केन्द्रों/अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए राषि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर 2017 तक विधानसभावार कैम्प आयोजित कर विषेष योग्यजनों को निःषक्ता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार किए जायेगें। तृतीय चरणम ें 13 दिसम्बर 2017 से 21 मार्च 2018 तक विधान सभावार कैम्प आयोजित कर अंग/उपकरण से लाभान्वित किया जाएगा।

जिला कलक्टर मीना ने जिले में इस कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपें। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाडी केन्द्र पर नामांकित अथवा उस क्षेत्र के 0 से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बालक/बालिका का पंजीयन करेगें। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, निजी संस्था के प्राचार्य सहयोग करेगें।

आदेष के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले दिव्यांग जनों का चिन्ह्किरण एवं पंजीयन करेगें। इसके लिए वे क्षेत्र के ग्राम सेवक, पंच, सरपंचों का सहयोग लेंगें। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगों की 21 श्रेणियों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रषिक्षण देगें तथा विभाग में पंजीकृत दिव्यांग जन जो कि उक्त अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित किये गये है उनका चिन्ह्किरण, पंजीयन एवं प्रमाणीकरण करवायेगें। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था करेगें।

आदेष के अनुसार नगर निकाय को शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों का चिन्ह्किरण एंव पंजीयन करवायेगें। इसके लिए वार्ड पार्षदांे का पूरा सहयोग लेंगें। इसी प्रकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र संचालकों को इस कार्य का अपने मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिलवाने एवं इस संबंध में आवष्यक निर्देष जारी करेगें। विषेष योग्यजन का पंजीयन ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पोर्टल पर होगा।

आदेष के अनुसार सभी विषेष योग्यजन से आह्वान किया कि वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें चाहे उनके पहले से निःषक्तता प्रमाण पत्र बना हो अथवा पंेषन प्राप्त हो रही हो। सभी विषेष योग्यजनों को ई-मित्र केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर अपना आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, विषेष योग्यजन प्रमाण पत्र, पेंषन पीपीओं, जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, बैंक खाता, ब्लड ग्रुप, राषन कार्ड/बीपीएल कार्ड दस्तावेजों सहित पंहुचकर अपना पंजीयन करावें।

-----000-----

जिला परिषद की विषेष साधारण सभा की बैठक 21 जून को
जैसलमेर, 15 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषों की पालना में ‘‘ प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना प्प् ‘‘ के लिए डी.आर.आर.पी केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए जिला परिषद की विषेष साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस विषेष सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना द्वितीय के लिए डी.आर.आर.पी केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के प्रस्तावों के अनुमोदन किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि इस बैठक में जैसलमेर-बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, सम श्रीमती उषा राठौड के साथ ही जिला परिषद सदस्यों व संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

-----000-----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 15 जून। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार, 17 मई 2017 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागार में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें