गुरुवार, 15 जून 2017

अजमेर संरक्षण अर्थात योग के साथ आहार नियंत्राण - श्री देवनानी



  अजमेर संरक्षण अर्थात योग के साथ आहार नियंत्राण - श्री देवनानी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के 30 स्थानों पर योग शिविर जारी, दूसरे दिन और बढ़ी संख्या

आमजन ने जाने योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम के लाभ

अजमेर, 15 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली और खानपान के इस युग में स्वास्थ्य संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पूरी गम्भीरता से नियमों का पालन करना होगा। स्वास्थ्य संरक्षण के लिए सर्वाधिक आवश्यक है योग और आहार नियंत्राण। प्रतिदिन व्यायाम के साथ ही उचित मात्रा में पौष्टिक भोजन लेने वाला व्यक्ति ही स्वस्थ एवं दीर्घायु होगा।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। स्मार्ट सिटी की पहचान सिर्फ सड़कों, भवनों या बेहतर संसाधनों से ही नहीं होती बल्कि इसके लिए नागरिकों का स्मार्ट व्यक्तित्व एवं उनका स्वस्थ होना भी अतिआवश्यक है। हम अजमेर के नागरिक योग को जीवन में अपनाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर स्मार्ट बने।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित योग शिविरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आपाधापी की जीवनशैली और अनियमित, अनियंत्रित और पौष्टिकता से रहित खानपान मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इस कारण भारत में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज मधुमेह, हृदय रोग सहित कई गम्भीर बीमारियां पैर फैला रही है। यहां तक कि छोटे बच्चे और युवा भी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय जीवनशैली स्वस्थ और पुष्टिकर है। योग और पौष्टिक खानपान मनुष्य को इन गम्भीर रोगो से बचा सकता है। पं.दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संदेश भी हम भारतीयों को एकात्म मानववाद, एकाग्रता, योग और ऋतुओं के अनुसार पौष्टिक खानपान का संदेश देता है। लम्बे समय तक स्वस्थ रहने के लिए हमें सख्ती के साथ स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा।

शिविर संयोजक महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन सभी जगह योग करने वाले लोगों की संख्या में और अधिक वृद्धि हुई। खास बात यह रही कि महिलाओं और बच्चों ने भी इसमें पूरी भागीदारी निभाई। श्री गहलोत ने बताया कि सभी जगह योग के पश्चात शिविरार्थियों को पौष्टिक अल्पाहार के रूप में अंकुरित अनाज का वितरण भी किया गया।

शिविर सह संयोजक सोमरतन आर्य व सुभाष काबरा ने बताया कि वार्ड 50, 51, 52 व 11 के शिविरों में शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी, वार्ड 02 में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, वार्ड 59, 60 में पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, वार्ड 50 में पूर्व मंत्राी श्रीकिशन सोनगरा, वार्ड 51, 52 में अध्यक्ष अरविन्द यादव, वार्ड 54, 55, 56, 57 में जयकिशन पारवानी, वार्ड 6, 7, 8, 12, 52, 53 में रमेश सोनी, वार्ड 5 में तुलसी सोनी, वार्ड 4 में सीताराम शर्मा, वार्ड 1, 2, 3, 4 में सोमरतन आर्य, वार्ड 45, 46, 47, 48, 49 में सुभाष काबरा, अजयसर व चामुण्डा मेला ग्राउण्ड पर शमशेर सिंह तथा विनीत पारीक, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, महेन्द्र जादम, कुन्दन सिंह नरूका, दीपक शर्मा, धर्मराज गौतम, प्रकाश बंसल, राजू धावा, रश्मि शर्मा, श्वेता शर्मा, सुलोचना शुक्ला, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, ज्ञानचंद सारस्वत, राजेन्द्र पंवार, कुन्दन वैष्णव, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, राजू साहू, भारती श्रीवास्तव, जे.के.शर्मा, सुखदेव रावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, श्यामसुन्दर पंवार, अनिष मोयल, भागीरथ जोशी, के.के. त्रिपाठी, धर्मेन्द्र शर्मा, नीरज जैन, दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश मेहरा, वीरेन्द्र वालिया, चन्दे्रश सांखला, बलराम हरलानी, धर्मेन्द्र सिंह चैहान पंचम, सुरेश गोयल, रोशन महाराज, महेन्द्र सिंह रावत, दरियाव सिंह, गंगाराम सैनी, रामसिंह, संदीप तंवर, गोविन्द बंसल, अंचित परिहार, रमेश चैहान, बंटी साहू, शक्ति सिंह कच्छावा, रोहित मकवानी, गौरव मीरवानी, रमेश कौशल आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अजमेर, कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना



कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना
अजमेर, 15 जून। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के तहत कस्टम हायरिंग केन्द्रो की स्थापना की जाकर किसानांे को कृषि यंत्रा एवं उपकरण किराए पर प्राप्त हो सकेंगे।

कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि जिले के कृषक जो अपनी सीमित आय के कारण विभिन्न कृषि क्रियाओं के लिए आवश्यक उन्नत एवं नवीन कृषि उपकरण क्रय करने में समर्थ नहीं है। नवीन एव कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से कृषि विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग केन्द्र योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को कृषि कार्य के लिए आवश्यक कृषि यंत्रा उपकरण किराए पर प्राप्त हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम 2016 जयपुर के आयोजन के दौरान अजमेर जिले के लिए ट्रेक्टर एण्ड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया था। इसके अनुसार अजमेर जिले में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। जो कृषक इन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है वे टोल फ्री नम्बर 18004200100 पर डायल कर आवश्यक कृषि उपकरण के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते है। इसके साथ-साथ एक मोबाइल एप जेफाॅर्म सर्विसेस आरम्भ किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी मांग अनुसार कृषि उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है।




बिजली नहीं होने पर भी सिंचाई संभव
अजमेर, 15 जून। सिलोरा पंचायत समिति के कुचील गांव के निवासी कृषक श्री किशोर कुमार मांलाकार पुत्रा श्री मोती गढ़वाल के ट्यूबवैल में पानी की कमी के कारण फसलों की सिंचाई सही रूप में नहीं हो पाती थी जिससे कृषक को काफी परेशानी आती थी। कृषक ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आइकेवीवाई योजना मेें जल हौज पर 60 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त कर 30 फिट लम्बा 20 फिट चैड़ा एवं 6 फिट गहरा जल हौज निर्माण करवाया। अब कृषक रात में बिजली आपूर्ती होने पर जल हौज में पानी इकटठा करके दिन में बिजली नहीं होने पर भी सिचाई कर लेता हे। इससे किसान को सिचाई में आ रही अव्यवस्था से छुटकारा मिला है तथा सिंचाई क्षेत्रा एवं फसल क्षेत्रा में इजाफा हुआ है।




वर्षा जल का संग्रहण कर सिंचाई
अजमेर, 15 जून। केकड़ी तहसील के देवगांव की कृषक श्रीमती छोटी पत्नी अब्दुल मजीद के गांव मे ंअधिकतर कुएं सुखे है। जिन कुओं में पानी है वह भी तैलिया पानी होने के कारण सिंचाई के लिए उपयुक्त नहीं था। कृषक द्वारा खरीफ में ही फसलों का उत्पादन लिया जाता था। रबी में पानी नहीं होने के कारण घर के पुरूषों को मजदूरी करने बाहर जाना पड़ता था। वर्ष 2011-2012 में कृषक ने कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत फार्म पौण्ड (खेततलाई ) का निर्माण कराया। इसमें वर्षा का जल 12000 लाख लीटर संग्रहित कर रबी मे भी फसलों की पैदावार ले रही है। फार्म पौण्ड सिचाई का सस्ता साधन है। इससे डीजल पम्पसेट से पम्पिंग कर सिंचाई की जा रही है। फार्म पौण्ड निर्माण से पुरूषों को घर के बाहर जाकर मजदुरी नहीं करनी पड़ती। खरीफ के साथ रबी में भी फसलों का उत्पादन लेकर कृषक श्रीमती छोटी आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो गयी है।




कृषक बना अविष्कारक
अजमेर, 15 जून। सिलोरा के डीडवाड़ा गांव के कृषक श्री रतन पुत्रा श्री रामधन यादव, के पास लगभग 1.5 से 2 हैक्ट. जमीन है जिसमे खेती करता है।कृषि कार्य करने के लिये कृषक को श्रमिको की आवश्यकता होती हे जिससे अधिक खर्चा आता हे। कृषक ने समय तथा पैसा बचाने के लिये एक यन्त्रा बनाया जिससे निराई-गुडाई की जा सकती है। इस यन्त्रा में लाइन से लाइन की दूरी इस प्रकार व्यवस्थित की है कि वर्तमान समय मे ंप्रचलित सीड ड्रिल एवं कल्टीवेटर से बोई गई फसलों मे आसानी से निराई-गुडाई हो सके। इसकी लागत लगभग 42000/-रू है। दलहनी फसलों में ये अत्यधिक सफल निराई-गुडाई यंत्रा साबित हुआ हे। इस हेतु कृषक को राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद की तरफ से एक लाख का पुरूस्कार मिला है।कृषक इस यन्त्रा को अपने खेत के साथ-साथ दूसरे कृषको को भी किराये पर उपलब्ध कराता है जिससे कृषक का आर्थिक स्तर बढ़ा है।

बाडमरे 435 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार



बाडमरे 435 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
डाॅ गगदीनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमरे द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामनिवास उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा मुखबीर ईतला पर सरहद चापल माता का थान भलखाडी मेघा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी बालोतरा की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर पीबी 30 आर 6414 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो ट्रक में चण्डीगढ निर्मित अवैध शराब से भरे कुल 440 कार्टन में 4632 बोतल अंग्रेजी शराब व 1176 केन बीयर के भरे हुए पाये गये जिसपर ट्रक चालक हरभजनसिंह पुत्र सरजसिंह जाति जटसिंख निवासी जसियाना, पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रक व शराब को जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी पर मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 86/2117 धारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। वाहन में मिले कागजात से वाहन के ईजन नम्बर व चैसिस नम्बरों का मिलान किया गया तो मेल नही खा कर फर्जी होना पाया गया है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गई है।



जालोर भागल सेफ्टा की रात्रि चैपाल स्थगित



जालोर भागल सेफ्टा की रात्रि चैपाल स्थगित
जालोर 15 जून - जिला कलक्टर द्वारा भीनमाल उपखण्ड क्षेत्रा के भागल सेफ्टा ग्राम में 16 जून शुक्रवार को आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल को स्थगित किया गया है तथा अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह रात्रि चैपाल 28 जून बुधवार को आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीनमाल उपखण्ड क्षेत्रा के भागल सेफ्टा ग्राम में 16 जून शुक्रवार को आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल को अपरिहार्य कारणो से स्थगित किया गया है तथा अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह रात्रि चैपाल 28 जून बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेगी।                                                ----000---

अजमेर उद्योग से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें विभाग जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



अजमेर  उद्योग से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें विभाग

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर, 15 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने उद्योग, रीको, जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। बिजली एवं जलदाय सहित सभी विभागों के अधिकारी नियमित अन्तराल में बैठक कर समस्याओं को निस्तारित करें। इसके लिए प्रत्येक माह के 10 तारीख को रीको के स्थानीय कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला स्तरीय औद्योेगिक सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, पालरा औद्योगिक क्षेत्रा में बाधित विद्युत आपूर्ति निवारण, किशनगढ़ व परबतपुरा में विद्युत लाइनों को ऊंचा करने, औद्योगिक क्षेत्रा पालरा, गेगल, ब्यावर, केकड़ी एवं किशनगढ़ में पीने के पानी की समस्या का निराकरण, अवाप्त भूमि का कब्जा, अतिक्रमण हटाने, अवैध खनन हटाने, औद्योगिक कलस्टर को बढ़ावा देने, पर्यावरण सुधार एवं प्रदूषण नियंत्राण सहित अन्य समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उद्योग, रीको, जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। बिजली एवं जलदाय सहित सभी विभागों के अधिकारी नियमित अन्तराल में बैठक कर समस्याओं को निस्तारित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, उद्योग संघों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




स्काउट गाइड कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
अजमेर, 15 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय अजमेर के तत्वावधान में 11 मई 2017 से राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी अजमेर पर संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को समापन समारोह आयोजित हुआ।

समापन समारोह श्री राकेश गोरा वरिष्ठ न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य व श्री मनोज कुमार शर्मा कोषाधिकारी, श्री सूरज गर्ग स्टेट कमिश्नर रोवर, श्री महेन्द्र विक्रम सिंह मण्डल चीफ कमिश्नर, श्री कैलाश झंवर डीईओ माध्यमिक प्रथम, सुश्री दया मेघानी पूर्व राज्य संगठन आयोग गाइड, श्री बन्नालाल सहायक राजकीय संगठन आयुक्त, श्री के.जी वैष्णव मण्डल सचिव, श्री अनुराग मणीरतनम ज्वैलर्स, श्रीमती उर्मिला मेहरा पूर्व सी.ओ.गाइड अजमेर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस शिविर में 516 सहभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में सिलाई, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर, पेपर मैसी, पेपर क्यूलिंग, साॅफ्ट टाॅयज, राजस्थानी व वेस्टन डांस, ड्रांइग एण्ड पेन्टिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न दिवस जैसे धु्रमपान निषेध दिवस, जैव विविधता दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस आदि पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह में छात्रा-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में श्री मणीरतनम ज्वैलर्स के श्री अनुराग द्वारा सहभागियों हेतु पारितोषिक उपलब्ध करवा कर विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा सहभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे स्वयं भी बचपन में स्काउट में थे और आज इस कार्यक्रम में आकर मुझे ऐसा लगा की मै अपने घर में आया हूं। इससे पूर्व मुख्य अतिथ द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करते हुए सहभागियों द्वारा किए कार्यों को सराहा।

शिविर का संचालन व प्रतिवेदन श्री विनोद कुमार घारू सी.ओ. स्काउट मण्डल मुख्यालय अजमेर द्वारा किया गया। शिविर में शिविर की पंजीकरण व्यवस्था श्री महेश चन्द्र शर्मा एएलटीएस व श्री पृथ्वी सिंह मेहरा द्वारा की गई व विभिन्न प्रशिक्षण देने हेतु सुश्री कुमकुम माथुर पेपर मैसी, श्री अशोक शर्मा राजस्थानी नृत्य, श्रीमती सरिता राव सिलाई, सुश्री राजो गहरवार साॅफ्ट टाॅयज, श्री संजय यादव कम्प्यूटर, सुश्री सपना ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग, सुश्री महजवी मेहन्दी, सुश्री परवीन सिलाई, श्री त्रिलोक वेस्टर्न डांस आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया व समारोह के अन्त में श्री के.जी. वैष्णव मण्डल सचिव द्वारा धन्यवाद प्रदान किया गया।




अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का प्रभातफेरी के साथ शुभारम्भ
अजमेर, 15 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आज गुरूवार को प्रभातफेरी के साथ आगाज हुआ।

कार्यक्रम के सहायक जिला नोडल अधिकारी डाॅ. बाबूलाल कुमावत ने बताया कि प्रभातफेरी को गुरूवार प्रातः बजरंगगढ़ चैराहे से जिला नोडल अधिकारी वैद्य बाबलाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी बजरंगगढ़ से सुभाष उद्यान, फव्वारा चैराहा, गंज, देहली गेट, ऋषि घाटी,, आनासागर चैपाटी होते हुए फव्वारा चैराहे पर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 जून को प्रभातफेरी फव्वारा चैराहे से प्रारम्भ होगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शुक्रवार को 5 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर


अजमेर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शुक्रवार 16 जून को 5 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 16 जून शुक्रवार को बडल्या, डोडियाना,जवाजा, गोठियाना एवं खवास में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

जैसलमेर फर्जी सिम विक्रय करने वालों की खेर नहीं, फर्जी सिम विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही



जैसलमेर फर्जी सिम विक्रय करने वालों की खेर नहीं, फर्जी सिम विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

सिम का गलत उपयोग होने पर मूल सिम धारक के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
जिला जैसलमेर जोकि भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। जहाॅ पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने से भी नहीं नकारा जा सकता है। जिला पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न तरिकों से लगातार पैनी नजर रखे हुए है। दौराने निगरानी एवं पुलिस के विभिन्न अनुसंधानों में उजागर हुआ है कि विभिन्न वारदाताओं में संदिग्धों द्वारा फर्जी सिम का उपयोग करके वारदातों को अंजाम दिया जाता है। जोकि पुलिस अनुसंधान के लिए सिरदर्द होने के साथ-साथ जिला जैसलमेर जोकि सीमावर्ती जिला है के लिए भी चिन्ता का विषय है।

फर्जी सिम का उपयोग घातक कैसे ?

ज्ञात रहे कि जिले में मोबाईल धारकों द्वारा विभिन्न कम्पनियाॅ जैसे एयरटेल, वोडाफोन, जियों, आईडियाॅ, एयरसेल, बीएसएनएल, रिलाईंस, एमटीएस एवं टाटा की सिमों का उपयोग किया जाता है। इन सभी कम्पनियों के रिटेलरों द्वारा जिले के शहरों, कस्बों एवं गाॅव में स्थित दूकानों पर सिम विक्रय करने के लिए दिये गये है। प्रायः देखने में आया है कि पुलिस द्वारा किसी भी वारदात या घटना का अनुसंधान या जाॅच की जाती है तो उक्त घटना को अंजाम देने वालों के द्वारा उपयोग की जाने वाली सिम फर्जी आईडी से क्रय की हुई मिलती है। जिससें उक्त सिम के आधार पर पुलिस को जाॅच करने में दिक्कत आती है तथा जिला जैसलमेर सिमांत जिला है यहाॅ पर किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फर्जी सिम का उपयोग करके बडी वारदात को अंजाम दे सकते है। इसलिए फर्जी सिम विक्रय जिले, राज्य एवं देश के लिए बहुत ही घातक सि़द्ध हो सकती है।




फर्जी सिम विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

ज्ञात रहे कि फर्जी सिम का विक्रय कर अपनी जेब भरने वाले दूकानदार ज्यादा खुश ना हो क्योकि किसी भी दूकान द्वारा सिम का विक्रय करने पर उक्त सिम के साथ फार्म भरा जाता है जिस पर संबंधित दूकान की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी होती है वह किसी भी समय फर्जी सिम के विक्रय करने पर जाॅच ऐजेन्सियों के घेरे में फस सकता है। जिले के समस्त रिटेलर, दूकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी फर्जी सिम का विक्रय नहीं करे तथा सिम खरीदने वाले की आईडी की सम्पूर्ण जाॅच कर सिम विक्रय करे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति फर्जी सिम क्रय करने की नियत से आता है तो उसकी सुचना तुरंत अपने नजदीकी थाना/चैकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देवे। अगर कोई फर्जी सिम किसी दूकानदार एवं रिटेलर की मिली भगत से बैची जाती है, तो उक्त दूकानदार एवं रिटेलर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।




सिम का गलत उपयोग होने पर मूल सिम धारक के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही

प्रायः देखने में आया है कि अंजाने मंे ही सही किसी व्यक्ति के नाम की सिम किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने हेतु दी जाती है, उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त सिम का उपयोग गम्भीर प्रकरणों को अंजाम देेने में किया जाता है तो उस उपयोगकर्ता के साथ-साथ मूल सिम धारक के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। अतः अपने नाम की सिम किसी भी व्यक्ति को ना देवे।




पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील

भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले के समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि वह अपनी दूकान पर फर्जी सिम का विक्रय ना करे तथा अपनी स्वयं के नाम की सिम किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने हेतु न देवे। अगर किसी व्यक्ति द्वारा अन्य किसी की आईडी से सिम क्रय करने की कोशिश की जावे तथा आपकों बांधित करे तो उसकी सुचना अपने नजदीकी थाना/चैकी, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, 252100 व 250747 एवं पुलिस के वाट्सएप नम्बर 9530438560 व पुलिस की फैसबुक आईडी, ट्वीटर एकाउण्ट पर देवे। आपकी सजगता ही जिले की सुरक्षा है तथा आपका साथ ही पुलिस का मजबूत आधार हैं।




जालोर जिला कलक्टर शुक्रवार को भागल सेफ्टा में लेगे रात्रि चैपाल



जालोर जिला कलक्टर शुक्रवार को भागल सेफ्टा में लेगे रात्रि चैपाल
जालोर 15 जून - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी शुक्रवार को भीनमाल उपखण्ड क्षेत्रा के भागल सेफ्टा ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे तथा उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्यायें सुनेगें।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी 16 जून शुक्रवार को भीनमाल उपखण्ड क्षेत्रा के भागल सेफ्टा ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनेंगे। उन्होने बताया कि रात्रि चैपाल के तहत सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से ग्राम का भ्रमण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं व जन समस्याओं का चिन्हीकरण कर निस्तारण की कार्यवाही प्रारभ्भ करेगें। यदि किसी समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर से स्वीकृति या मार्गदर्शन की अपेक्षा है तो सम्बन्धित ब्लांक स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्या एवं अपेक्षित कार्यवाही से अवगत करवायेगे ।

उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त ब्लांक स्तरीय अधिकारी उनके विभाग से सम्बन्धित लम्बित कार्यो का निस्तारण करते हुए सांयकाल 5.30 बजे आयोजित रात्रि चैपाल में चिन्हित जन समस्याओं के समाधान की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी देगे तत्पश्चात रिव्यू बैठक भी होगी। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे।

----000---

32 कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 15 जून - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 32 कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत रानीवाड़ा पंचायत समिति में 9 कार्यो के लिए 2 करोड़ 14 लाख 56 हजार की राशि की स्वीकृति जारी की है वही सायला पंचायत समिति में 10 कार्यो के लिए 1 करोड़ 28 लाख 18 हजार की राशि, जसवन्तपुरा पंचायत समिति में 1 कार्य के लिए 8.20 लाख, चितलवाना पंचायत समिति में 4 कार्यो के लिए 1 करोड़ 1 लाख 65 हजार तथा सांचैर पंचायत समिति में 8 कार्यो के लिए 17 लाख 27 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सम्बन्धित पंचायत समिति एवं विभागों द्वारा तैयार किये गये तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के आधार पर जारी की गई हैं।

---000---

2 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर 15 जून-जिला रसद अधिकारी ने गंभीर अनियमितता बरतने पर आमली व रणोदर के उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन अधिकारी की जांच के आधार पर सांचैर तहसील के आमली ग्राम व हिण्डवाडा ग्राम की अस्थाई वितरण व्यवस्था के उचित मूल्य दुकानदार देवाराम द्वारा माह सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक पेश नहीं करने आदि गंभीर अनियमितता के आधार पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं तथा दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था हाडेचा-द्वितीय के उचित मूल्य दुकानदार जयन्तीलाल को दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन अधिकारी जालोर की जांच रिपोर्ट के आधार पर चितलवाना तहसील के रणोदर-प्रथम ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार धन्नाराम द्वारा केरोसीन एवं चीनी के वितरण रजिस्टर पेंश नहीं करने आदि गंभीर अनियमितता बरतने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं तथा रणोदर -। ग्राम के उचित मूल्य दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था रणोदर-द्वितीय के दुकानदार बाबूलाल को दी गई हैं।

---000---

सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से संस्था प्रधानों से होगा संवाद
जालोर 15 जून- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से राज्य स्तर से समस्त संस्था प्रधानों के साथ 17 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे संवाद स्थापित किया जायेगा।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सैटेलाईट प्रसारण में माध्यम से राज्य स्तर से समस्त संस्था प्रधानों के साथ 17 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे संवाद स्थापित किया जायेगा जिसमें एसडीएमसी एवं एसएमसी पंजीकरण व 80जी प्रमाण पत्रा प्रक्रिया के लिए आमखीकरण, कम्प्यूटर साक्षरता के लिए क्लिक योजना क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहित आंगनवाड़ी केन्द्रों के प्रभाव संचालन, पीईईओ के कार्य एवं दायित्व, क्राउड़ फंडिंग संकल्पना तथा नामांकन अभियान पर सार्थक आमुखीकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि संवाद में जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल तथा प्रारम्भिक शिक्षा के उत्कृष्ठ विद्यालयों के सभी संस्था प्रधान भाग लेंगे।

---000---

जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए हाथकरघा बुनकरो से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 15 जून - उद्योग विभाग द्वारा जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष में बुनकरों को नकद पुरूस्कार देने का प्रावधान किया गया हैं जिसके तहत जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जो हाथकरघा बुनकर पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहें तथा जिन्हें गत 3 वर्षो से इस पुरूस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है वे पात्रा हाथकरघा बुनकर अपना आवेदन पत्रा प्राप्त कर 30 जून तक जिला उद्योग केन्द्र जालोर में जमा करवा सकते हैं।

---000---

जैसलमेर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में निकाली योग चेतना प्रभात फेरी



जैसलमेर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में निकाली योग चेतना प्रभात फेरी

जैसलमेर, 15 जून। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 के आयोजन के उपलक्ष में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर गडसीसर चैराहा से प्रातः 7 बजे योग चेतान प्रभात रैली का आयोजन किया गया। इस प्रभात फैरी को जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूद्व गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रभात फेरी का आयोजन आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में किया गया। रैली में खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तवंर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बंषीलाल रोत, स्काउट गाइड सचिव ओमप्रकाष हर्ष, सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार, बाॅस्केट बाॅल प्रषिक्षक मांगीलाल सौलंकी, आईटीआई के प्राचार्य आई.आर गंेवा, व सतीष पुरोहित, पंतजलि योग पीठ के प्रभारी चुन्नीलाल पंवार भी शामिल हुए।

रैली में खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र के ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज षिविर के छात्रों, स्काउट एवं आईटीआई के छात्रों, पंतजलि योग पीठ के सदस्यों, आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। यह रैली गडसीसर चैराहा से आसनी रोड, चैपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी चैक से होती हुई हनुमान चैराहा तक पंहुची एवं रैली के संभागियों ने आमजन को योग से जुडने एवं 21 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में योगाभ्यास में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संदेष दिया। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ.लक्ष्मणसिंह ने सभी का आभार जताया।

-----000-----



वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

युवा मतदाता चिन्ह्किर एवं होगा प्रचार-प्रसार

जैसलमेर, 15 जून। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत 18 जून से 30 जुलाई तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने बताया कि युवा मतदाता चिन्ह्किरण एवं प्रचार-प्रसार गतिविधि के अन्तर्गत 18 से 30 जून तक समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 18 से 21 आयु गर्व के छात्र-छात्रा जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है का चिन्ह्किरण किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली तथा निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस गतिविधि के सहसोगी संस्थाएं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्राचार्य महाविद्यालय, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय एवं उच्च माध्यमिक षिक्षण संस्थान होंगें।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि 18 जून से विकलांग पुनर्वास केन्द्र, रमसा जैसलमेर में 18 से 21 आयु वर्ग के विषेष योग्यजन जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है का चिन्हिकरण किया जाएगा। इसमें सहयोगी संस्थाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक, सर्व षिक्षा अभियन व जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र होगें।

इसी प्रकार 18 से 25 जून तक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्षेत्र में निवास कर रहे व्यक्ति जो विद्यार्थी नहीं तथा जिनका मतदाता सूची में पंजीयन नहीं का चिन्ह्किरण किया जाएगा। इसेक लिए सहयोगी संस्थाएं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जैसलमेर/पोकरण बूथ लेवल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगी।

इसी प्रकार 18 से 30 जून तक आंगनवाडी केन्द्रों पर नव विवाहिताएं एवं युवा मतदाता जिनका मतदाता सूची मे पंजीयन नहीं है का चिन्ह्किरण करना एवं प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता रैली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जून से 15 जुलाई तक प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से इन कार्यक्रमों का सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सहयोगी संस्थाएं समस्त निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क होगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रभावी ढंग से सम्पादित करने के निर्देष सहयोगी संस्थाओं को प्रदान किये ताकि इस दौरान युवा मतदाताआंे का चिन्ह्किरण अधिक से अधिक संस्था में हो सकें।

-----000-----

ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर मीना सुनेगें चैपाल में ग्रामीणो की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 15 जून। ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 16 जून को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनके निराकरण की कार्यवाही करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित रहेगें। उन्होंनंे खुहडी पंचायत के ग्रामीणांे से आह्वान किया कि वे चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं को रखें।

-----000-----

शुकवार को तीन पंचायतों में लगेंगें राजस्व षिविर
जैसलमेर, 15 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत- न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रमों की कडी में शुक्रवार, 16 जून को ग्राम पंचायत दव, कोटडी व लूणाकलां में राजस्व षिविर रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे षिविर में मौके पर पंहुच कर अपने बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-----000-----

प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 जून को
जैसलमेर, 15 जून। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणनार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 20 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर का तीन चरणांे में होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने विभागों को सौपें दायित्व


जैसलमेर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार विषेष योग्यजनों के सषक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उन्हें चिन्ह्ति करने के लिए जिले में 3 चरणों में ‘‘ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर-2017 ‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इन षिविरों में 21 प्रकार विषेष योग्यजनों का चिन्ह्किरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि प्रथम चरण में 24 सितम्बर तक विषेष योग्यजनों का ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र पर निःषुल्क पंजीयन एवं चिन्ह्किरण किया जाएगा। ई-मित्र केन्द्रों/अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए राषि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर 2017 तक विधानसभावार कैम्प आयोजित कर विषेष योग्यजनों को निःषक्ता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार किए जायेगें। तृतीय चरणम ें 13 दिसम्बर 2017 से 21 मार्च 2018 तक विधान सभावार कैम्प आयोजित कर अंग/उपकरण से लाभान्वित किया जाएगा।

जिला कलक्टर मीना ने जिले में इस कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपें। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाडी केन्द्र पर नामांकित अथवा उस क्षेत्र के 0 से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बालक/बालिका का पंजीयन करेगें। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, निजी संस्था के प्राचार्य सहयोग करेगें।

आदेष के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले दिव्यांग जनों का चिन्ह्किरण एवं पंजीयन करेगें। इसके लिए वे क्षेत्र के ग्राम सेवक, पंच, सरपंचों का सहयोग लेंगें। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगों की 21 श्रेणियों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रषिक्षण देगें तथा विभाग में पंजीकृत दिव्यांग जन जो कि उक्त अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित किये गये है उनका चिन्ह्किरण, पंजीयन एवं प्रमाणीकरण करवायेगें। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था करेगें।

आदेष के अनुसार नगर निकाय को शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों का चिन्ह्किरण एंव पंजीयन करवायेगें। इसके लिए वार्ड पार्षदांे का पूरा सहयोग लेंगें। इसी प्रकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र संचालकों को इस कार्य का अपने मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिलवाने एवं इस संबंध में आवष्यक निर्देष जारी करेगें। विषेष योग्यजन का पंजीयन ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पोर्टल पर होगा।

आदेष के अनुसार सभी विषेष योग्यजन से आह्वान किया कि वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें चाहे उनके पहले से निःषक्तता प्रमाण पत्र बना हो अथवा पंेषन प्राप्त हो रही हो। सभी विषेष योग्यजनों को ई-मित्र केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर अपना आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, विषेष योग्यजन प्रमाण पत्र, पेंषन पीपीओं, जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, बैंक खाता, ब्लड ग्रुप, राषन कार्ड/बीपीएल कार्ड दस्तावेजों सहित पंहुचकर अपना पंजीयन करावें।

-----000-----

जिला परिषद की विषेष साधारण सभा की बैठक 21 जून को
जैसलमेर, 15 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषों की पालना में ‘‘ प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना प्प् ‘‘ के लिए डी.आर.आर.पी केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए जिला परिषद की विषेष साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस विषेष सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना द्वितीय के लिए डी.आर.आर.पी केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के प्रस्तावों के अनुमोदन किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि इस बैठक में जैसलमेर-बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, सम श्रीमती उषा राठौड के साथ ही जिला परिषद सदस्यों व संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

-----000-----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 15 जून। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार, 17 मई 2017 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागार में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी ।

बाड़मेर,बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा संबंधित विभाग निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य पूर्ण करें : नेहरा

बाड़मेर,बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
संबंधित विभाग निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य पूर्ण करें : नेहरा


बाड़मेर, 15 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संबंधित विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्य निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाकर निर्धारित लक्ष्य अर्जित किए जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करने के निर्देश दिए ताकि बिन्दुवार मासिक प्रगति प्रदर्शित हो सकें तथा वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट भी यथा समय प्रेषित कर दे ताकि उनको रैकिंग मिल सकें।
बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में माह मई, 2017 तक अर्जित की गई उपलब्धियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, अनुसूचित जाति परिवारांे को ऋण, छात्रवृति वितरण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार कार्यक्रम, वन संरक्षण एवं वन वृद्वि,ग्रामीण सड़क तथा ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न बिन्दूआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी हीरालाल मालू में माह मई तक विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है अथवा पूर्ण होने की संभावना नहीं है वे इस बारे मंे अवगत करवाएं ताकि लक्ष्य संशोधित किए जा सके। बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बालोतरा। केंद्र सरकार के पूरे हुए तीन साल, हुआ सबका साथ सबका विकास समारोह

बालोतरा। केंद्र सरकार के पूरे हुए तीन साल, हुआ सबका साथ सबका विकास समारोह

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा - छगनसिंह चौहान /बाड़मेर -

बालोतरा। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर शहर के भगत सिंह सभा स्थल पर केंद्र में सबका साथ सबका विकास समारोह का आज आयोजन हुआ। समारोह में बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी बायतु विधायक कैलाश चौधरी सहित कार्यक्रम में जिले के भाजपा विधायको सहित विभिन्न संघठनो के पदाधिकारियो सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओ ने शिरकत की!

Image may contain: one or more people
समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने तीन साल बेमिसाल कार्य किये है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीत साफ है और सबको साथ लेकर देश का गौरव कैसे बढे इसके लिए वे चौबीसो घंटे काम करते है.
Image may contain: one or more people and people sitting
समारोह को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने श्रमिको व किसानो के हितो के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताते हुए सरकार के तीन सालो का मॉडल पेश किया। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों के लिए यह सरकार पूरी तरह से समर्पित है।
Image may contain: one or more people and crowd


बाड़मेर। बाबूलाल मेघवाल आत्महत्या प्रकरण का धरना शुरू

बाड़मेर। बाबूलाल मेघवाल आत्महत्या प्रकरण का धरना शुरू
बाड़मेर। नगर परिषद के मृतक ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित सभापति लूणकरण बोथरा एवं संबंधित कार्मिकों को गिरफ्तार करने एवं मृत्यु पूर्व बाबूलाल द्वारा नगर परिषद की गई षिकायतों की जांच की मांग को लेकर गुरूवार से जिला कलेक्ट्रेट बाड़मेर के सामने विषाल प्रदर्षन एवं बेमियादी धरने की शुरूआत गुरूवार को की गई।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर के दलित समाज एवं राजस्थान मेघवाल परिषद शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद में ठेकेदारी करने वाले बाबूलाल मेघवाल ने नगर परिषद के सभापति एवं कतिपय कार्मिकों के भ्रष्ट रवैये एवं अभ्रद व्यवहार से आहत एवं जानबूझकर परेषान करने एवं प्रताडि़त होकर दिनांक 20 मई 17 को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। बाबूलाल ने जोगीयों की दड़ी अपने प्लोट में पड़ी धार्मिक ग्रन्थ गीता में मिले सुसाईड नोट में उसने अपनी आत्महत्या की मजबूरी के लिये सभापति लूणकरण बोथरा एवं अन्य कार्मिकों को बताते हुए उन्हें नामजद किया और मृत्यु पूर्व मांग की थी कि उसके मरने के बाद नगरपरिषद बाड़मेर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सुसाईड नोट मंे उल्लेखित प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच करवाई जावें।

इस मामले में पुलिस थाना सदर में पुलिस ने प्रकरण संख्या 117/2017 दर्ज किया गया, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो हम मेगवाल समाज के मौजीज लोग दिनांक 29 मई 17 को जिला कलेक्टर बाड़मेर से मिले और उन्हें पुरे प्रकरण से अवगत करवाते हुए 7 दिन में दोषीजनों को गिरफ्तार कर आवष्यक कार्यवाही करने की मांग की गई थी, लेकिन इस प्रकरण में पुलिस ने आज दिन तक एवं दलित समाज द्वारा दिये गये पर्याप्त वक्त के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की और न आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं इससे हमारे समाज में भारी आक्रोष एवं नाराजगी है।

इस दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल परिषद, केवलचंद बृजवाल, देवेन्द्र कुमार, श्रवण चंदेल, सोनाराम टांक, मांगाराम मंसूरिया, चाम्पाराम, सोनाराम मेघवाल, तगाराम खती, कुटलाराम उप प्रधान, आसूराम, गुलाबाराम टाउराम पूनड़, अर्जुन देवपाल, छगन एडवोकेट, बगताराम, चेनाराम, चुतराराम, किषनाराम,हरखाराम, चेतनराम पंवार, नवाराम, मोहन, खेतेष कोचरा, सांगराराम मंसूरिया, सांगाराम, हंजारीराम, ओमाराम पूनड़, गणपत, बाबूलाल, मांगाराम पंवार, मकाराम, पेमाराम, केवलाराम, हडूमानाराम, सोहन मंसूरिया, उतम पंवार, हरीष मंसूरिया, हरीराम, भंवरलाल पंवार, देराजराम, खीमाराम, धूड़ाराम, उम्मेदाराम, कमलाराम, भंवराराम, ठाकराराम मंसूरिया सहित उपस्थित रहे।

बुधवार, 14 जून 2017

जैसलमेर भारत पाक सीमा पर संदिग्ध पकड़े जाने की सूचना

जैसलमेर भारत पाक सीमा पर संदिग्ध पकड़े जाने की सूचना


जैसलमेर सरहदी जिले  पाक जासूसों का पकड़ा जाना निरंतर जारी हैं ,आज किशनगढ बॉर्डर के कुरिया बेरी इलाके से 3 तथा कुंजालडि से 2 जनो की मिल रही है सुचना। कोई एजेंसिया इसकी पुष्टी नहीं कर रही हे।

बाड़मेर मोकलसर: महंत की निर्मम हत्या,मौके पर पुलिस बल तैनात,क्षेत्र में फैली सनसनी

बाड़मेर मोकलसर: महंत की निर्मम हत्या,मौके पर पुलिस बल तैनात,क्षेत्र में फैली सनसनी


सिवाना। निकटवर्ती मोकलसर के सरगरा समाज मंदिर के महंत धनगिरी महाराज की निर्मम हत्या से समाज के लोगो में रोष व्याप्त है। घटना के बाद सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में सरगरा समाज के लोग हुए इक्क्ठा। सिवाना उपखड़ अधिकारी अंजुम ताहिर समा,डिप्टी राजेश राजेश माथुर एंव सिवाना थानाधिकारी जुल्फिकार मौके पर। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की पूरी जानकारी आना बाकी है।

*चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न*



*चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न*
दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की धीमी गति पर नाराज हुए विधायक*आगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर जताया रोष ,सीडीपीओ लगाने की मांग*




चौहटन ( भजनलाल पंवार )पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को समिति सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना , विधुत योजना पर चर्चा हुई ।

बैठक के शुरुआत में प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वितीय के लिए प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया ।इसके पश्चात तरुण राय कागा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की धीमी गति से चल रहे सर्वे कार्य पर नाराजगी जताई । कागा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि वो सर्वे संबंधित ठेकेदार को हर ग्राम पंचायत में सर्वे करने के पश्चात सरपंच से सर्वे पूर्ण होने का सर्टिफिकेट लेने का कहें और जिन ग्राम पंचायतों में सर्वे जो गया हो वहाँ पर बिना किसी विलंब के कनेक्शन देना शुरू किया जाए।जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि अधिकांश मार्गों पर कटान के रास्ते ब्लॉक कर दिए गए है इसलिए प्रशासन कार्यवाही करके कटान के रास्ते खुलवाएं जाए ।आगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर प्रधान कुंभाराम सेंवर ने आक्रोश जताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें आगनवाड़ी विभाग की आ रही है । इसी मुद्दे पर चौहटन पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से सीडीपीओ पद खाली पड़ा है, अतिरिक्त चार्ज देकर विभाग भी मौन है । उन्होंने सीडीपीओ पद पर पदस्थापन कर अधिकारी लगाने की मांग रखी । विधायक कागा ने उनकी मांग पर अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया । आगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के पद भरने में भी पारदर्शिता रखने की बात प्रधान ने कही ।दर्जियों के वास चौहटन में डीपी लगाने की मांग की गई जिस पर विधायक ने एईएन गेमराराम गर्ग को एक सप्ताह में निश्चित स्थान पर मौका

मुयाना कर डीपी लगाने के निर्देश दिए ।प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने कहा कि जो भी कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई बरत रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अमृतलाल देपन ने इस बैठक में पीएम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़को का विवरण पढ़ कर सदन को अवगत कराया ।बैठक के अंत मे कागा ने कहा कि बाखासर में अतिशीघ्र नामक उद्योग स्थापित किया जाएगा और उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकघनश्याम गुप्ता को

आश्वासन दिया कि तहसील में उद्योग केंद्र लगाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास करें और उनकी तरफ हर स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।

बैठक में विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य मकोमल गढ़वीर ,बीसीएमओ डॉ कालू राम विश्नोई, पं स सदस्य लूणाराम गढ़वीर , उर्मिला देवी, कैलाश शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

जयपुर *एसीबी ने रीडर एवं टीआरए को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर *एसीबी ने रीडर एवं टीआरए को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर,14 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) सीकर टीम ने बुधवार को कार्यवाई करते हुए तहसीलदार कार्यालय खंडेला सीकर,के रीडर श्री भैरूबक्स को 15 हजार रुपए एवं तहसील खंडेला के टीआरए श्री मुरलीधर को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी श्री बाबूलाल सैनी निवासी कांवट जिला सीकर ने एसीबी में यह शिकायत दी कि तहसीलदार कार्यालय खंडेला के रीडर श्री भैरूबक्स मेरी भूमि रूपांतरण करने की एवज में मुझे से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में उक्त मांग के सत्यापन के दौरान तहसील खंडेला के टीआरए श्री मुरलीधर जाट ने 1हजार रुपए की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कार्यालय के रीडर श्री भैरूबक्स को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी हैं।