रेवाड़ी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल
रेवाड़ी :रेवाड़ी के गांव राजगढ़ में एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला सहित 3 लोगों ने अमर सिंह पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गांव में गांव में दहशत का माहौल है।
दरअसल मृतक अमर सिंह नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से बातचीत कर रहा था। तभी महिला के परिवार से आकाश और रविन्द्र कुल्हाड़ी और रॉड लेकर आए, जिन्हें देख अमर खेतों की तरफ भाग गया। पीछे-पीछे अमर के परिवार के लोग भी उसके पीछे भागे। लेकिन तब तक आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।
वारदात की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला व रविन्द्र और आकाश के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। सिर्फ इतना सामने आया है कि मृतक महिला से बातचीत कर रहा था।