बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में सोमवार को विशाल प्रदर्शन , धरना नवें दिन जारी रहा
बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा खेताराम भील के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में 12 जून को विषाल प्रदर्षन एवं रैली का आयोजन किया जायेगा। खेताराम भील हत्या प्रकरण को लेकर पिछले नौ दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना दिया जा रहा है।
दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसंले बढे हुए है जिससे आए दिन गरीब लोगों की हत्याऐं हो रही है। कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मृतक खेताराम भील की पत्नी चार मासूम, वृद्ध माता पिता अब नौ दिनों से न्याय की मांग कर रहे है। बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत महासचिव सोनाराम पाला ने बताया कि खेताराम भील के हत्यारों को यदि गिरफ्तार नहीं किये तो सोमवार से विषाल प्रदर्षन किया जायेगा।
दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन हेतू तहसील व गांव वार टीमें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बाड़मेर-कैलाष रावत , राजूदास चौखाराम, गोविन्द राणा, गिराब प्रहलादराम मेघवाल, मगाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, गडरा प्रतापाराम, रामसर, दामाराम, भीमाराम, सोनाराम चाडी, षिव मानाराम, सोनाराम पोषाल, धोरीमन्ना इन्द्राराम, हेमाराम वाघेला, हरखाराम भूतपूर्व सरपंच मांगता, चौहटन टीलाराम सणाउ, फूसाराम ढोक, बींजाराम महाराज, रेडाणा गोरधनराम, चूनाराम, भूतपूर्व सरपंच भीखाराम, सादूलाराम रेडाणा, बालोतरा खेताराम कालमा, कोटड़ा चैनाराम, बिच्छिया सताराम,बंधड़ा कुम्पाराम, चेतरोड़ी लीलाराम, गेमराराम, चेतनराम, बहला सुमारराम, प्रहलादराम, सरपंच चेतरोड़ी खीमाराम, सेड़वा वखताराम, आरक्षण संघर्ष समिति विरमदेव दरूड़ा युवाध्यक्ष, पेमाराम जैसलमेर दलित सैना अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा खेताराम भील के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में 12 जून को विषाल प्रदर्षन एवं रैली का आयोजन किया जायेगा। खेताराम भील हत्या प्रकरण को लेकर पिछले नौ दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना दिया जा रहा है।
भील समाज जिला अध्यक्ष भूराराम भील ने सभी दलित वर्ग से आह्वान किया कि 12 जून को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर खेताराम भील के हत्यारों को गिरफ्तार करवाकर खेताराम की पत्नी व माता को न्याय दिलाने में मदद करावें।
दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसंले बढे हुए है जिससे आए दिन गरीब लोगों की हत्याऐं हो रही है। कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मृतक खेताराम भील की पत्नी चार मासूम, वृद्ध माता पिता अब नौ दिनों से न्याय की मांग कर रहे है। बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत महासचिव सोनाराम पाला ने बताया कि खेताराम भील के हत्यारों को यदि गिरफ्तार नहीं किये तो सोमवार से विषाल प्रदर्षन किया जायेगा।
दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन हेतू तहसील व गांव वार टीमें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बाड़मेर-कैलाष रावत , राजूदास चौखाराम, गोविन्द राणा, गिराब प्रहलादराम मेघवाल, मगाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, गडरा प्रतापाराम, रामसर, दामाराम, भीमाराम, सोनाराम चाडी, षिव मानाराम, सोनाराम पोषाल, धोरीमन्ना इन्द्राराम, हेमाराम वाघेला, हरखाराम भूतपूर्व सरपंच मांगता, चौहटन टीलाराम सणाउ, फूसाराम ढोक, बींजाराम महाराज, रेडाणा गोरधनराम, चूनाराम, भूतपूर्व सरपंच भीखाराम, सादूलाराम रेडाणा, बालोतरा खेताराम कालमा, कोटड़ा चैनाराम, बिच्छिया सताराम,बंधड़ा कुम्पाराम, चेतरोड़ी लीलाराम, गेमराराम, चेतनराम, बहला सुमारराम, प्रहलादराम, सरपंच चेतरोड़ी खीमाराम, सेड़वा वखताराम, आरक्षण संघर्ष समिति विरमदेव दरूड़ा युवाध्यक्ष, पेमाराम जैसलमेर दलित सैना अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें