*नगर परिषद बाड़मेर की गांधीगिरी।।अनूठी पहल।।शौचालय निर्माण करने वालो को पुष्पहार भेंट किये।*
बाड़मेर बाड़मेर शहर को खुले शौच से मुक्त करने के लिए प्रयासरत नगर परिषद की विशेष टीम ने सहायक अभियंता गौरावराज सिंह के नेतृत्व में शहर के वार्ड 2 से 6 तक का भौतिक सत्यापन किया।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर के करीब 15 वार्ड खुले सौच से मुक्त करने की कार्यवाही चल रही हैं जिसके तहत आज पांच वार्डों में निर्माणधीन और ओर निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया।नगर परिषद ने पहल करते हुए जिन परिवारों ने शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया उस परिवार के मुखिया का पुष्पाहार पहनाकर अभिनन्दन किया।इसी तरह जिनके शौचालय का कार्य निर्माण प्रगति पर है उन्हें पुष्प भेंट किये।तथा जल्द से जकड़ निर्माण पूर्ण करने का आग्रह किया।।उन्होंने बताया सहायक अभियन्ता गौरव सिंह के नेतृत्व में टीमो ने पूर्ण सर्वे किया।।शीघ्र 15 वार्ड ओ डी एफ घोषित कर दी जाएगी।नगर परिषद की इस अनूठी पहल की चर्चा हो रही हैं।।।
बाड़मेर बाड़मेर शहर को खुले शौच से मुक्त करने के लिए प्रयासरत नगर परिषद की विशेष टीम ने सहायक अभियंता गौरावराज सिंह के नेतृत्व में शहर के वार्ड 2 से 6 तक का भौतिक सत्यापन किया।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर के करीब 15 वार्ड खुले सौच से मुक्त करने की कार्यवाही चल रही हैं जिसके तहत आज पांच वार्डों में निर्माणधीन और ओर निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया।नगर परिषद ने पहल करते हुए जिन परिवारों ने शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया उस परिवार के मुखिया का पुष्पाहार पहनाकर अभिनन्दन किया।इसी तरह जिनके शौचालय का कार्य निर्माण प्रगति पर है उन्हें पुष्प भेंट किये।तथा जल्द से जकड़ निर्माण पूर्ण करने का आग्रह किया।।उन्होंने बताया सहायक अभियन्ता गौरव सिंह के नेतृत्व में टीमो ने पूर्ण सर्वे किया।।शीघ्र 15 वार्ड ओ डी एफ घोषित कर दी जाएगी।नगर परिषद की इस अनूठी पहल की चर्चा हो रही हैं।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें