रविवार, 11 जून 2017

रेवाड़ी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल


रेवाड़ी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल



रेवाड़ी :रेवाड़ी के गांव राजगढ़ में एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला सहित 3 लोगों ने अमर सिंह पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गांव में गांव में दहशत का माहौल है।
दरअसल मृतक अमर सिंह नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से बातचीत कर रहा था। तभी महिला के परिवार से आकाश और रविन्द्र कुल्हाड़ी और रॉड लेकर आए, जिन्हें देख अमर खेतों की तरफ भाग गया। पीछे-पीछे अमर के परिवार के लोग भी उसके पीछे भागे। लेकिन तब तक आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।

वारदात की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला व रविन्द्र और आकाश के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। सिर्फ इतना सामने आया है कि मृतक महिला से बातचीत कर रहा था।



बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने नब्बे लाख पाठको का आंकड़ा छुआ

 बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने नब्बे लाख पाठको का आंकड़ा छुआ 

आज  बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) ने 90 लाख पेज व्यू (पाठको) का आंकडा पार कर लिया है। हमे बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी सम्‍मानित पाठकों का खूब समर्थन हासिल हुआ। आगे भी देश विदेश  के पाठकों का स्नेह बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पर बना रहे, विश्वास हैं । सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता के जरिये आम आदमी से जुडी खबरे बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पहचान हैं ,हमारी युवा टीम का  प्रयास रहा हैं की थार की संस्कृति ,परंपरा ,लोकजीवन ,इतिहास के संबधित जानकारी पाठको तक पहुंचे,इसमें हमारे प्रयासों को आप पाठको ने गति दी ,शुक्रिया अदा  करूँगा न्यूज़ ट्रैक के सभी पाठको का ,तथा ट्रैक के मार्गदर्शक आईपीएस आदरणीय राहुल बारहट का जिन्होंने शुरुआती दिनों में टीम की हौसला अफ़ज़ाई की जिसके चलते इस मुकाम तक पहुंचे ,न्यूज़ ट्रैक के व्हाट्सअप ग्रुप भी राजस्थान के बेस्ट न्यूज़ ग्रुप में शुमार हैं ,बाड़मेर जैसे शहर में ब्लॉग का मतलब नहीं समझते आज न्यूज़ के कई ब्लॉग चल रहे हैं , सभी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी सम्‍मानित पाठकों का बहुत बहुत धन्यवाद।

बाड़मेर टीम  BNT 
9983220776

शनिवार, 10 जून 2017

जैसलमेर ।70 करोड़ की योजना के बाद भी नहीं दूर हुआ शहर का जल संकट

जैसलमेर ।70 करोड़ की योजना के बाद भी नहीं दूर हुआ शहर का जल संकट 
नहीं बना रोजाना जलापूर्ति का सिस्टम
हर रोज पानी की सप्लाई बनी मृग मरीचिका
- आनन्द एम.वासु -




जैसलमेर । जिले में पानी के अथाह भंडार, यहां तक नहर भी जिससे जोधपुर को पानी सप्लाई फिर भी इस शहर सहित जिलेभर में पानी की किल्लत लोगों के गले नहीं उतर रही है । अभी तक यहां रोजाना जलापूर्ति का सिस्टम नहीं बन पाया है जबकि पानी की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आरयूआईडीपी की 70 करोड़ की योजना 5 वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुकी है । आरयूआईडीपी की यह योजना कारगर साबित नहीं हुई है । शहरवासियों को हर रोज पानी की सप्लाई एक मृग मरीचिका बनी हुई है । हाल ही समय में अभी तक औसतन चार से पांच दिन के अंतराल में जलापूर्ति हो रही है ।

5 वर्ष पूर्व एक उम्मीद जगी थी कि शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । यहां सर्दी हो या गर्मी पानी का संकट हमेशा ही रहता है । सर्दी के मौसम में जहां पानी की खपत कम होने से समस्या कम रहती है वहीं गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहता है । हालात यह है कि 5 से 6 दिन के अंतराल में शहरवासियों को केवल एक घंटे ही जलापूर्ति हो रही है । लेकिन ये समस्याएं अभी बरकरार है और पानी के बिना लोगों के हाल बेहाल है । जबकि इस समस्या के निराकरण के लिए आरयूआईडीपी की 70 करोड़ की योजना फेल साबित हो रही है । शहरवासियों को हिमालय का पानी नहीं मिला है । मोहनगढ़ स्थित नहर से जैसलमेर शहर में स्थित गजरूप सागर पम्प हाउस तक बिछाई गई पाइप लाइन से श्हार में जलापूर्ति के लिए लगी सभी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है ।

गौरतलब है कि आरयूआईडीपी की मोहनगढ़ से जैसलमेर तक लाइन बिछाने की 70 करोड़ की योजना 5 वर्ष पूर्व पूरी हो चुकी है और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. की टीम की ओर सर्वे कर बिजली का कनेक्शन भी दिया गया लेकिन नियमित जलापूर्ति अब भी नहीं हो रही है ।
----------------------------------

मोदी का वादा बना झांसा ?
देश के 52 फीसदी किसानों परिवारों पर कर्ज
- आनन्द एम.वासु -
मोदी सरकार ने वादा किया, 2022 तक किसानों की इनकम डबल जबकि
एनएसएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में यदि अगर आमदनी में इजाफा नहीं हुआ तो किसानों के लिए परेशानियां और ज्यादा बढ़ जाएगी

गुजरात में लगातार 20 साल तक शासन करने वाले नरेन्द्र मोदी ने भाजपा को केन्द्र में सत्ता दिलाई जो देश के लिए नहीं वरन् विदेशों में भी एक आश्चर्यजनक सत्ता परिवर्तन माना गया । मोदी वाक्चातुर्य से 10 साल यानि 2024 तक शासन चलाने की मुहिम छेड़ रखी है । मोदी सरकार ने वादा किया है कि वह 2022 तक किसानों की इनकम डबल कर देगी । जबकि एनएसएसओ ( नेशनल सैम्पल सर्वे आॅफिस ) की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में यदि अगर आमदनी में इजाफा नहीं हुआ तो किसानों के लिए परेशानियां और ज्यादा बढ़ जाएगी ।

देश के किसान आज सड़क पर हैं और खेती की हालत बेहद खराब है । किसान आंदोलन कर रहे हैं । नेशनल सैम्पल सर्वे आॅफिस की रिपोर्ट के अनुसार देश के 52 फीसदी किसानों परिवारों पर कर्ज हैं । ये किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं । अगर इनकम नहीं बढ़ी तो आने वाले दिन उनके लिए और परेशानी वाले हो सकते हैं । इन किसानों का काफी पैसा कर्ज चुकाने में चला जाता हैं । ऐसे में उनका अपना परिवार पालना मुश्किल हो रहा है ।

एनएसएसओ के डाटा के अनुसार, किसानों को अपने उत्पादों को बेहतर दाम न मिलने के पीछे कारण है थोक मूल्य में गिरावट । आंकड़े बता रहे हैं कि साल 2014 से 2017 तक बीच गेंहू, चावल और दलहन जैसी प्रमुख फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी महत 12 फीसदी ही बढ़ा है । वहीं, सब्जियों के थोक मूल्य 70 फीसदी तक घट गए । इससे साफ है कि किसानोें की इनकम नेगेटिव ग्रोथ की ओर है ।
----------------------------
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राहुल साथ ले कर नहीं चलते या 
वरिष्ठ कांग्रेसी उनके साथ नहीं जा रहे ?
- आनन्द एम.वासु -
20 साल तक गुजरात में लगातार शासन करने वाले नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में जब बीजेपी ने जब लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बनाई तो कांग्रेस की मती मारी गई थी कि उसने तुलनात्मक रूप से बेहद कमजोर कड़ी की अगुवाई में चुनाव लड़ा और मुंह की खानी पड़ी । उसके बाद भी कांग्रेस को गांधी के अलावा किसी अन्य चेहरा नहीं दिखाई दिया और लगातार चुनाव हारती गई जिसमें देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी में कांग्रेस की बुरी गत हुई । अब भी कांग्रेस पार्टी में राहुल अकेले पता नहीं किस रणनीति के तहत् मुद्दों को भुनाने में लगे है ।

*नगर परिषद बाड़मेर की गांधीगिरी।।अनूठी पहल।।शौचालय निर्माण करने वालो को पुष्पहार भेंट किये।*

*नगर परिषद बाड़मेर की गांधीगिरी।।अनूठी पहल।।शौचालय निर्माण करने वालो को पुष्पहार भेंट किये।*

बाड़मेर बाड़मेर शहर को खुले शौच से मुक्त करने के लिए प्रयासरत नगर परिषद की विशेष टीम ने सहायक अभियंता गौरावराज सिंह के नेतृत्व में शहर के वार्ड 2 से 6 तक का भौतिक सत्यापन किया।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर के करीब 15 वार्ड खुले सौच से मुक्त करने की कार्यवाही चल रही हैं जिसके तहत आज पांच वार्डों में निर्माणधीन और ओर निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया।नगर परिषद ने पहल करते हुए जिन परिवारों ने शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया उस परिवार के मुखिया का पुष्पाहार पहनाकर अभिनन्दन किया।इसी तरह जिनके शौचालय का कार्य निर्माण प्रगति पर है उन्हें पुष्प भेंट किये।तथा जल्द से जकड़ निर्माण पूर्ण करने का आग्रह किया।।उन्होंने बताया सहायक अभियन्ता  गौरव सिंह के नेतृत्व में टीमो ने पूर्ण सर्वे किया।।शीघ्र 15 वार्ड ओ डी एफ घोषित कर दी जाएगी।नगर परिषद की इस अनूठी पहल की चर्चा हो रही हैं।।।

सांचौर‘‘आपणों सांसद-आपणें गॉव’’ कार्यक्रम के तहत सांसद पटेल का ग्रामीणों से सीधा संवाद





सांचौर‘‘आपणों सांसद-आपणें गॉव’’ कार्यक्रम के तहत सांसद पटेल का ग्रामीणों से सीधा संवाद




ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी नजर अन्दाज नहीं करें - सांसद देवजी पटेल

सांचौर 10 जून, 2017 शनिवार

सांसद देवजी पटेल ने ‘‘आपणों सांसद-आपणें गॉव’’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को सांचौर विधानसभा में हाडेचा, जानवी, केसूरी, सूथड़ी, खेजड़ीयाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं उनके निराकरण के लिए शिविर में मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं यथाशीघ्र समाधान करने की बात कही। जिसमें पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रसद, नर्मदा नहर संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई उक्त परिवेदनाओं के त्वरित सकारात्मक निस्तारण व समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों निर्देशित किया।

ग्रामीण लोगों की ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या का निस्तारण हों सांसद देवजी पटेल ने कहा कि ‘‘आपणों सांसद-आपणें गॉव’’ कार्यक्रम में सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों के अभाव अभियोग सुनने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम रखा गया है। जो प्रत्येक पंचायत स्तर पर राजकीय अवकाश के दिन अटल सेवा केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जा रही हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ लें सांसद पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्य धार में जोड़ना चाहती है। सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को लागू किया गया। सरकार देश के गरीब लोगो को आगे बढ़ाना चाहती है और उनके भविष्य को सुरक्षित करना भी चाहती है। यदि देश में गरीब लोग आगे बढ़ेंगे तभी देश का पूर्ण रूप से विकास संभव हैं। किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी सुरक्षा, वित्तीय सुरक्षा प्रबंध है। इसके लिए अटल पेंशन योजना नामक एक ऐसे ही योजना सरकार ने लाई है जो की गरीब व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित कर सकेगी।

उन्होंने बीपीएल चयनित परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश में 2.25 करोड़ से अधिक गरीब बीपीएल चयनित परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है तथा वर्ष 2019 तक देश के 5 करोड़ गरीब बीपीएल परिवारों को जहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्ष में केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआ,े सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पेशन, मुख्यमंत्री राजश्री, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा जैसी सैकड़ों अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैं।

जानवी में पेयजल हेतु सांसद मद से 12.16 लाख में होगा एचआर टंकी का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सांसद देवजी पटेल ने जानवी ग्राम में पेयजल समस्या के लिए सांसद कोष से 12.16 से निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र जानवी में उच्च जलाश्य का निर्माण कर पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जायेंगा।

जर्जर टंकीयों को गिराया जायें ग्रामीणों लोगों ने शिविर के दौरान सांसद देवजी पटेल को विभाग द्वारा वर्षो पूर्व निर्मित जर्जर टंकियों को गिराने हेतु अनुरोध किया। जिस पर सांसद पटेल ने अधीक्षण अभियंता पीएचईडी जालोर से दूरभाष पर बात कर अतिशीघ्र गिराने के निर्देश दिये।

सभी ढाणियों में घरेलु विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे सांसद पटेल ने बताया कि गांवों में आबादी एवं ढाणियों में निवास करने वाले सभी परिवारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतिकरण योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतिकरण योजना में जोड़ कर विद्युत सुविधा दी जायेंगी।

किसी भी समस्या के लिए कार्यालय से सीधा संपर्क करे सांसद पटेल ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय कार्यालय में सीधा संपर्क कर सकतें हैं, उन्होंने सोशल मिडिया से भी कार्यालय में शिकायत एवं सुझाव हेतु लोगों से अपील की।

स्कूलों में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करवाया जाये लोगों ने राजकीय विद्यालय जानवी में बालक-बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय निर्माण करने हेतु आग्रह किया। जिस पर सांसद पटेल ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सत्र शुरू होने से पूर्व शौचालय निर्माण करने हेतु पाबंद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी को इस प्रकार की भविष्य में लापरवाही नहीं बरते के निर्देश दियें।

बीट कर्मचारी प्रत्येक माह एक दिवस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण लोगों से सीधा संवाद करें सांसद पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में प्रत्येक माह में एक दिन बीट प्रभारी ग्रामीण लोगों से सीधा संवाद करें जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढे। उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा एवं प्रतिबंधित क्षेत्र होने से पुलिस द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र में गस्त करने के निर्देश दिये।

यह रहे मौजूद इस कार्यक्रम के दौरान सांसद पटेल के साथ जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, श्रवणसिंह राव भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, हनुमान प्रसाद भादू प्रधान चितलवाना, अदिती पुरोहित उपखंड अधिकारी, जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीदार पीताम्बर राठी, रमेश शर्मा बीडीओ, रावतसिंह दूठवा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, सांवलाराम माली भाजपा मण्डल अध्यक्ष चितलवाना, भाजपा केसूरी मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल पुरोहित, करणसिंह सरपंच होडचा, देवीसिंह राणा, दलपतसिंह जानवी, मदनलाल एईन, सम्राट गैस एजेंसी संचालक भंवरसिंह विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय कर्मचारी एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।

बाड़मेर विकास अधिकारी गंभीरता से उत्तदायित्वांे का निर्वहन करेंःनकाते



बाड़मेर  विकास अधिकारी गंभीरता से उत्तदायित्वांे का निर्वहन करेंःनकाते

-जिला कलक्टर ने समन्वित प्रयास एवं आमजन के सहयोग ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के निर्देष दिए।
बाड़मेर,10 जून। विकास अधिकारी जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए गंभीरता से पंचायत समिति क्षेत्र मंे विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने के साथ उसका क्रियान्वयन एवं नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाए। जिम्मेदारी से बचने की प्रवृति को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को जिला परिषद सभागार मंे आयोजित स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण की एक दिवसीय कार्यषाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पहले की अपेक्षा पंचायत समिति स्तर पर संसाधनांे एवं सुविधाआंे मंे बढोतरी हुई है। ऐसे मंे सिर्फ समस्याआंे का हवाला देते हुए विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्हांेने कहा कि पेयजल समस्या का प्राथमिकता से समाधान करवाने के साथ बिना अनापति प्रमाण पत्र जीएलआर का निर्माण नहीं करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे औसत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे 3 करोड़ रूपए खर्च हो रहे है, ऐसे मंे प्रभावी मोनेटरिंग के जरिए यह सुनिष्चित किया जाए कि मौके पर उसके अनुरूप परिसंपतियांे का निर्माण हो रहा है अथवा नहीं। जिला कलक्टर ने एक ही टांके का दो बार भुगतान होने संबंधित षिकायतांे का जिक्र करते हुए कहा कि टांकांे की जीयो टेगिंग करवाई जाए। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को सख्त निर्णय लेने एवं टालने की प्रवृति को छोड़ने के निर्देष दिए। उन्हांेने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे को चार्जषीट देने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिष्चित करवाने को कहा। उन्हांेने जननी सेवा एवं षिषु मृत्यु दर को कम करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर ने समन्वित प्रयास एवं आमजन के सहयोग से जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के निर्देष दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले मंे अब तक 155 ग्राम पंचायतें ओडीएफ घोषित की जा चुकी है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री स्वच्छता योजना के तहत ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए श्रमिकांे को लगाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिषन के तहत बकाया भुगतान आगामी कुछ समय मंे होने की बात कही। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, स्वच्छता अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यषाला के दौरान आनलाइन भुगतान लाभार्थियों के खाते मंे हस्तांतरित होने की प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को 1 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान

-जिला कलक्टर ने किया अधिकाधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जोडने को प्रेरित करने का आह्वान।

बाड़मेर,10 जून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 से 30 जुलाई तक नए मतदाताओं, खासकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस विषेष अभियान के दौरान बीएलओ अपने मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के घर-घर जा कर सर्वे करेगें और पात्र व्यक्तियों से फार्म-छह प्राप्त करेंगे। इसके अलावा स्थान छोड़कर गए या मृतक मतदाताओं का भी ब्यौरा फार्म-सात, मतदाता सूचियों में त्रुटियों को दूर करने के लिए फार्म-आठ एवं संबंधित विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत स्थानांतरण के लिए फार्म-8 (क) में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन फार्म-छह में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में भी जमा करा सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर, अपने क्षेत्र में उपलब्ध अटल सेवा केंद्र (सीएससी) की पेड सेवा के माध्यम से ऑनलाइन या आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मोबाइल एप का प्रयोग करके भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी मतदाता नेशनल कॉल सेंटर (1800111950), स्टेट काल सेंटर या जिला कॉल सेंटर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। उनके मुताबिक विशेष अभियान के दौरान घर-घर जाकर सर्वे करने के अलावा सभी बीएलओ दो विशेष तिथियों को अपने-अपने मतदान केंद्र पर बैठेंगे। इस दौरान लोगों से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म-छह के साथ राशन कार्ड, बिजली का बिल, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, माता-पिता में किसी एक का मतदाता पहचान पत्र की प्रति एवं फोटो के साथ आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लोगों से अपने-अपने गांव तथा शहर में अधिकाधिक संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है। उन्हांेने बताया कि स्वीप के माध्यम से प्रत्येक गांव एवं ढाणी में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए,ताकि कोई भी युवा मतदाता सूची में पंजीकृत होने से शेष रहे।

जैसलमेर,सीमावर्ती लूणार के वासिदों के लिए अत्यंत राहतदायी रही रात्रि चैपाल



जैसलमेर,सीमावर्ती लूणार के वासिदों के लिए अत्यंत राहतदायी रही रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं ,मीठे पानी के लिए आर.ओ.प्लान्ट स्वीकृति का दिलाया भरोसा




जैसलमेर, 10 जून। भारत-पाक सीमा से सटे सीमावर्ती गांव लूणार के वासिंदों के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की रात्रि चैपाल अत्यंत राहतदायी रही। जिला कलक्टर ले चैपाल में सीमा वासियों की समस्याओं को बड़े ही धैर्यपूर्वक सुना और उनके निराकरण का विष्वास दिलाया। चैपाल में ग्रामीणजनों ने कहा कि उनके नलकूप में खारा पानी है उसको हमें मजबूरन पीना पड़ता है। जिला कलक्टर ने इनकी जायज मांग को देखते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके यहां आर.ओ.प्लान्ट की स्वीकृति कर मीठे पानी की सौगात दिलाई जाएगी।

घरेलू फीडर के लिए लगे अलग ट्रांसफोर्मर

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष राणमल सरपंच लूणार , समाजसेवी शैतानसिंह सौढ़ा ने बताया कि जलदाय विभाग के ट्रांसफोर्मर के साथ घरेलू फीडर जुड़ा हुआ है, जिसका विद्युत भार जलप्रदाय विभाग को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारी को घरेलू विद्युत के लिए अलग नया ट्रांसफोर्मर शीघ्र लगाने व ग्रामीणों को समय पर विद्युत बिल का भुगतान कराने की बात कही। उन्होंने पंचायत की जो विद्यालय विद्युत कनेक्षन से वंचित है,उन्हें विद्युत कनेक्षन से जोड़ने के लिए निर्देष दिये। उन्होेंने क्षेत्र में आंधियों के कारण् विद्युत व्यवधान को कम से कम समय में दुरस्थ हो इसके लिए इन गांवों के पांच-पांच स्वंयसेवकों का नाम लेकर रखे तथा स्वयंसेवक विद्युत व्यवस्था बाधित होते ही उसकी तत्काल सूचना विद्युत विभाग को दें ताकि वे मौके पर टीम भेजकर तत्परता से विद्युत आपूर्ति को सुचारु कर सकें। चैपाल के अवसर पर उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम , तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी , विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ,सरपंच लूणार राणमल के साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्रेवल सड़क निर्माण कर जोड़े गांव को

रात्रि चैपाल के दौरान समेजापार ,लमेजापार के ग्रामीणों ने गांव को ग्रेवल सड़क मार्ग से जोड़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर ने मौके पर सरपंच , ग्रामसेवक को निर्देष दिए कि वे महानरेगा में ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य कर उस पर रोलर घूमा कर अच्छी सड़क बनावें ताकि ग्रामीणजनों को बेहतर ढंग से आवागमन की सुविधा मिलें।

एएनएम आवस नया बने

जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक से चैपाल में मजमे-आम में पंचायत में बीएडीपी , प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य विकास कार्यो का पठन करवाया तथा उसका सत्यपन ग्रामीणों से किया। एएनएम आवास के लिए 5 लाख रुपये मरम्मत की स्वीकृति बतायी तो जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को सख्त निर्देष दिय कि वे मरम्मत नहीं कर नया एएनएम आवास का अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्माण करवाएगें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य कुर्सी तक होने पर सात दिवस में लाभार्थी को किष्त जारी करने के निर्देष दिए।

सभी को पट्टे जारी करावें

जिला कलक्टर ने चैपाल में आवासीय पट्टे की जानकारी ली तो बताया कि पंचायत में 1200 परिवार है उसमें से 500 परिवार आबादी भूमि से बाहर बसे एवं 200 को आवासीय पट्टे जारी कर दिए। उन्होंने ग्रामसेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे सभी परिवारों को आवासीय पट्टे जारी कर दें।

सात दिवस में फोटो फार्मो की जांच होगी

चैपाल के दौरान लूणार पंचायत के वासिंदों ने जिला कलक्टर को बताया कि वर्ष 2004 में उपनिवेषन में भूमि आवंटन के फाॅर्म भरे गये थे लेकिन उसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ। जिला कलक्टर ने मौके पर ही राजस्व उपनिवेषन पटवारी को निर्देष दिये कि वे सात दिवस में फोटो फाॅर्मो की आवष्यक जांच कर उपायुक्त उपनिवेषन को उपलब्ध करवा दें।

पाॅलिथीन उपयोग नहीं करने का ले संकल्प

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिषन के तहत सभी घरों में शौचालय निर्माण कराने , उसका पूर्ण रुप से सदुपयोग करने के साथ ही प्लास्टिक व पाॅलिथीन उपयोग नहीं करने की सीख दी। इस पर ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे पाॅलिथीन का उपयोग नहीं करेगें।

थानसिंह को एक सप्ताह में मिलेगा भुगतान

चैपाल में थानसिंह ने जिला कलक्टर के समक्ष परिवेदना दी कि उनके यहां शौचालय निर्माण के बाद उसका सत्यापन भी कर दिया गया लेकिन उसका भुगतान नहीं दिया। जिला कलक्टर ने मौके पर ग्रामसेवक को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर शौचालय का बकाया भुगतान अनिवार्य रुप से कर दें। इस प्रकार थानसिंह के लिए यह चैपाल सुकुनदायी रही।

शीघ्र कराएं आवासों का निर्माण

चैपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने ग्रामीणों से एक साथ शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण करने की बात कही। इसके साथ ही ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे सभी पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति -पत्र का वितरण शीघ्र कर दें।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की विविध जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और उसका पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। चैपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र पेष किये। ---000---


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमोहनगढ़

में रविवार को करेगें जनसुनवाई



जैसलमेर ,10 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव रविवार 11 जून को प्रातः 11ः00 बजे उपनिवेषन तहसील कार्यालय मोहनगढ़ में जनसुनवाई करेगें।

जिला कलक्टर श्री मीना ने सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये हैं कि वे जनसुनवाई के मौके पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेगें। उन्होंने मोहनगढ़ ग्रामपंचायत के सभी वािसयों से आह्वान किया है कि वे जनसुनवाई के दौरान अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए नियत समय पर मौजूद होवें।

--000--

--000--

अजमेर, गत तीन वर्षो के दौरान 38 करोड की सड़कों का निर्माण



अजमेर, गत तीन वर्षो के दौरान 38 करोड की सड़कों का निर्माण

आम जन को शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम तथा नामांकन में हुई बढ़ोतरी


अजमेर, 10 जून। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि हर आदमी को उसकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों, उसी दिशा में काम करते हुए आम जन को शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं बिजली के क्षेत्रा में सुविधाएं प्रदान करने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गत तीन वर्षो के दौरान ही अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 38 करोड़ रूपये के सड़क विकास कार्य करवाये गये है।

शिक्षा राज्यमंत्राी शनिवार को अजमेर के माकड़वाली रोड़ स्थित विनायक नगर में नगर निगम कोष से बीस लाख रूपयों से कराये जाने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के विकास पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। जगह जगह मिसिंग लिंग सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम कोष से सड़कों एवं नाली निर्माण के विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आज प्रारंभ किये जा रहे कार्य में विनायक नगर के साथ ही बलदेव नगर में भी सडक एवं नाली निर्माण के कार्य करवाये जायेंगे।

26 अरब रूपये के विकास कार्य हाथ में लिये -

शिक्षा राज्यमंत्राी ने बताया कि अजमेर के लिए जितनी सौगातें गत तीन वर्षो के दौरान सरकार ने दी है उतनी पहले कभी नहीं दी गयी। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कुल 26 अरब रूपये के विकास कार्य हाथ में लिये गये है। अजमेर को स्मार्ट सिटी, हेरीटेज योजना प्रदान कर विकास के कार्य करवाये जा रहे है। आनासागर के चारों ओर आठ किलोमीटर में पाथ वे का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि यहां के निवासियों को घूमने का एक अच्छा स्थल उपलब्ध हो। इसके प्रथम चरण में रीजनल काॅलेज के सामने पाथ वे बनाया जा चुका है।

मेडिकल काॅलेज में सीटें बढ़ाई -

शिक्षा राज्यमंत्राी ने बताया कि अजमेर के मेडिकल काॅलेज में सीटें बढ़ाई गयी है अब यहां 250 की सीटों वाला मेडिकल काॅलेज कार्य करेगा इसके लिए सरकार ने 120 करोड़ रूपये अतिरिक्त स्वीकृत किये है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भी 30 हजार से 3 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क किया जा रहा है। वहीं राजश्री लक्ष्मी योजना के तहत बालिका के बड़े होने तक 50 हजार रूपये की राशि उसके खाते में जमा करवायी जाती है। अजमेर में हार्ट के मरीजों के लिए पृथक से वार्डो का निर्माण करवाया गया है तथा उन्हें बेहत्तर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

घर -घर पहुंचा पानी -

शिक्षा राज्यमंत्राी ने बताया कि लोगों को पेयजल सुलभ कराने के लिए अजमेर उत्तर क्षेत्रा में 22 करोड़ रूपये व्यय किये गये है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर पानी के कनेक्शन प्रदान किये जाकर पानी सुलभ करवाया जा रहा है। जो आजादी के बाद पहली बार हुआ है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी पानी की पाईप लाईन बदलने के लिए 50 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्रा में हुआ बदलाव -

शिक्षा राज्यमंत्राी ने बताया कि गत तीन वर्षो के दौरान शिक्षा के क्षेत्रा भारी बदलाव हुआ है। तीन वर्ष पूर्व दसवीं का परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत के लगभग रहता था जो आज बढ़कर 75 से उपर हो गया है। इसी प्रकार नामांकन में भी लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पाठ्यक्रम में भी अकबर महान के स्थान पर प्रताप महान तथा अम्बेडकर, सावरकर, सुभाषचन्द्र एवं महावीर के अध्याय को जोड़ा गया है। ताकि बालक उनकी जीवनी पढ़कर अपने जीवन में उतार सकें। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। शहरों में भी आदर्श विद्यालयों को बनाया गया है, अजमेर शहर में ऐसे दस विद्यालय बनाये गये है।

इस मौके पर क्षेत्राीय पार्षद श्री प्रकाश मेहरा ने वार्ड में कराये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी तथा बताया कि शीघ्र ही पंचशील में सेटेलाईट अस्पताल खोले जाने का कार्य भी प्रारंभ होगा। जगह जगह सड़कों एवं नालियों के निर्माण के कार्य करवाये जा रहे है।

समारोह में अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, नवनिर्वाचित पार्षद श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री सीताराम, श्री विनोद कंवर जी, महेश जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




स्वास्थ्य के प्रति लोग रहेंगे जागरूक

14 से 23 जून तक लगेगा योग शिविर


अजमेर, 10 जून। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी 14 से 23 जून तक पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक पर योग शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ये शिविर प्रातः साढ़े पांच बजे से सात बजे तक लगेगा। इसमें भाग लेने वालों का पंजीयन कराया जायेगा जो आज से प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने सभी से इन शिविरों में सहभागी बन योग करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी तथा अंकुरित अनाज का नाश्ता भी प्रदान किया जायेगा।




स्वयं के व्यवहार और कर्म से दें विद्यार्थियों को शिक्षा- शिक्षा राज्यमंत्राी

अजमेर, 10 जून। शिक्षकों को स्वयं के व्यवहार और कर्म से विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संदेश प्रदान करने चाहिए। इस प्रकार की शिक्षा विद्यार्थी के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाती है। यह बात शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को केन्द्रीय बालिका विद्यालय में 6 जिलों के प्रधानाचार्यों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तृतीय चरण में घोषित 6 जिलों के आदर्श विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को स्कूल के साथ-साथ समाज को नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रधानाचार्य को अच्छे प्रशासक के साथ-साथ ज्ञानवान होना भी आवश्यक है। उसका विद्यालय के प्रति सम्र्पण तथा उसे सर्वश्रेष्ठ बनाने का भाव भी होना चाहिए। विद्यालय के कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता एव सम्र्पण भाव से टीम का नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य को दूसरों से की जाने वाली अपेक्षा का आरम्भ स्वयं से करना चाहिए। इससे टीम को कार्य करने का बेहतर वातावरण मिलता है। प्रधानाचार्य को प्रशासक के स्थान पर परिवार का मुखिया बनकर कार्य करने से विद्यालय के कार्मिक मन लगाकर काम करेंगे। सबको साथ लेकर कार्य करने से कार्य की गति एवं गुणवत्ता में वृद्धि होगी। विद्यालय के कार्मिकों से जुड़ाव पैदा करने के लिए विद्यालय समय के पश्चात मेल मुलाकात की जानी चाहिए। परिवार के स्तर तक सम्पर्क होने से कार्मिक का संस्थान प्रधान के प्रति लगाव बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के दैनिक कार्यों के सम्पादन के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए। निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने से कार्मिकों में अनुशासन पैदा होता है। विद्यालय समय से पहले एवं बाद में स्कूल के लिए समय देना चाहिए। इस प्रकार का स्वभाव बन जाने से कार्मिकों एवं अभिभावकों में भी विद्यालय के प्रति सम्र्पण भाव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सर पर बर्फ और सीने में आग होने से वह श्रेष्ठ विद्यालय का निर्माण कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। गत तीन वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस वर्ष लगभग 50 प्रतिशत राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। आगामी सत्रा से राज्य के समस्त विद्यालयों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए मिशन मोड पर प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्राी जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत 40 प्रतिशत राशि जन सहयोग से उपलब्घ हाने पर शेष राशि राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे विद्यालयों में संसाधनों में बढ़ोतरी होगी। नागौर जिले के रियांबड़ी में स्थित राजकीय विद्यालय में स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से पर्याप्त संसाधन प्राप्त हुए है। यह एक मिशाल है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लगभग 12 हजार व्याख्याताओं का पदस्थापन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों के पद भरने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। शिक्षा के क्षेत्रा में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हुआ है। राजस्थान का शिक्षा माॅडल कई राज्यों के लिए नजीर बना है। शीघ्र ही यह भारत का उत्कष्र्ट राज्य होगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने शिविर में अध्यापकों के साथ किया भोजन

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आवासीय शिविर में प्रधानाचार्यों के साथ भोजन किया। शिविर के प्रतिभागियों के साथ बातचीत में विद्यालय की समस्याओं के बारे में चर्चा की । शिविर में जालोर, टोंक, भीलवाड़ा, सिरोही, नागौर एवं पाली के 53 प्रधानाचार्य भाग ले रहे है। यह शिविर 8 जून से आरम्भ हुआ था और 17 जून तक चलेगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्री सीताराम गर्ग ने कहा कि शिक्षा विभाग में युग परिर्वतन हुआ है। राजकीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों में विश्वास पुनः बहाल हुआ है। विद्यालयों में समाज में पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त की है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्री रामनिवास गालव, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्री दिनेश ओझा, शिविर प्रभारी श्रीमती अंशु बंसल उपस्थित थे।

जालोर रंगाला ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन जिला कलक्टर ने दिया मौके पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश



जालोर रंगाला ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन

जिला कलक्टर ने दिया मौके पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश



जालोर 10 जून- जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बागोड़ा तहसील के रंगाला ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय रात्रि चैपाल आयोजित हुई जिसमें जिला कलक्टर ने मौके पर चैपाल में ही समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने प्राप्त परिवेदनाओं पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चैपाल में ही चर्चा कर इनका समाधान करने के निर्देश दिए तथा मौके पर समाधान होने वाले प्रकरणों का निस्तारित किया गया। चैपाल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए सर्वाधिक अपीलें प्राप्त हुई जिनके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये । ग्रामीण मंगनाराम ने जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर परिवेदना रखी कि उसकेे दो पोत्रों को पालनहार योजना का लाभ उसके पुत्रा के मृत्यु प्रमाण पत्रा के अभाव में नहीं मिल पा रहा हैं जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी कर पालनहार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खोखा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग के ट्यूबवैल की मोटर खराब हो जाने के बारे मे अवगत करवाने पर उसको तुरन्त दो दिन में ठीक करने के विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए। चैपाल में प्रधानमंत्राी योजना के तहत लाभ दिलवाने, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा बैंकों से ना बकाया प्रमाण पत्रा लेने में आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाने पर जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को ना बकाया प्रमाण पत्रा देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा विद्युत के ढीले तारों की समस्या से अवगत करवाने पर जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को सात दिवस में इस समस्या का समाधान करने तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली के तारों को ऊंचा उठाने व घरेलू विद्युत कनेक्शन के नीचे लटक रहे तारों को भी क्लैम्प लगाकर ऊपर उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सोबड़ावास ग्राम के जो छात्रा-छात्राएं रंगाला ग्राम में पढ़ने के लिए आते हैं उन छात्राओं को साइकिल दिलवाने व छात्रों को बीस रूपये प्रतिदिन किराया राशि दिलवाने के जिला शिक्ष अधिकारी को निर्देश दिए। चैपाल में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुखाराम पुरोहित ने उपस्थित ग्रामवासियों को राज्य सारकार की महत्वूपर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

चैपाल में रंगाला में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के जर्जर होने पर मरम्मत के लिए 65 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की जानकारी की गई। इसी प्रकार बिजलिया ग्राम में आंगनवाड़ी भवन नहीं होने से भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपयों की राशि की स्वीकृति दी गई तथा भवन की भूमि के लिए ग्राम सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हड़मताराम चैधरी ने बिजलिया ग्राम में आंगनवाड़ी भवन के लिए भूमि देने की सहमति दी जिस पर भामाशाह का सांफा बांधकर स्वागत किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक ने ग्रामीणों से पूर्व शिक्षा के लिए बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में भेजने का आग्रह किया। चैपाल में भामाशाह रामुराम पुत्रा मांगाराम चैधरी ने आंगनवाड़ी केन्द्र के छात्रा-छात्राओं के लिए पोशाक व बैग वितरण की व्यवस्था की जिन्हें जिला कलक्टर एल.एन.सोन व भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित ने आंगनवाड़ी छात्रा-छात्राओं को वितरित किया गया तथा भामाशाह का बहुमान किया गया।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा रंगाला ग्राम में टोगडिया नाड़ी में पानी की समस्या से अवगत करवाने पर भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुखाराम पुरोहित ने इस क्षेत्रा में नया ट्यूबवेल खुदवाने के लिए बजट शीघ्र स्वीकृत करवाकर पानी की समस्या का स्थानीय समाधान करने का आश्वासन दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की मरम्मत एवं चार दिवारी की मांग पर सरपंच ठाकराराम ने भवन मरम्मत करवाने व चारी दिवारी के स्थान पर भवन के चारों ओर फैन्सिंग शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी सुश्री रेणु सैनी सहित विभिन्न जिला स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

----000----

जैसलमेर जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का पुलिस लाईन जैसलमेर में बल्वा परैड का अभ्यास



जैसलमेर  जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का पुलिस लाईन जैसलमेर में बल्वा परैड का अभ्यास

सम्पूर्ण अभ्यास जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सम्पन्न

अभ्यास के दौरान आधुनिक संसाधनों एवं हथियारों का किया उपयोग

जिले के समस्त आला अधिकारी रहे शरीक

सम्पूर्ण उपकरणों की दी गई जानकारी

अभ्यास पूर्ण होने पर समस्त स्टाॅफ का कानून व्यवस्था की स्थिति पर हर वक्त तत्तपर रहने के दिये निर्देश

जैसलमेरजिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 10.06.2017 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशन में बल्वा परैड का अभ्यास किया गया। उक्त अभ्यास में जयनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, जेठाराम थानाधिकारी, महिला पुलिस थाना जैसलमेर, महेश श्रीमाली थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, सवाईसिंह उप निरीक्षक, पुलिस थाना सदर, राणाराम उप निरीक्षक, किशनाराम उप निरीक्षक, अरूण कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली जैसलेमर, भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, हुकमसिंह एलओ पुलिस लाईन जैसलमेर, भोमसिंह हैड कानि. हवलदार मैजर पुलिस लाईन एवं मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त स्टाॅफ शरीक रहा।

इस दौरान बल्वा परैड का आयोजन किया गया। जिसमें वज्रा वाहन से व गैस गनसेट, साधारण स्टन सैल, रबर बुलेट, मल्टी बेटन से तथा 12 बोर पम्प एक्शन से जीवन्त फायर किये गये। बल्वा संबंधी समस्त प्रकार की जानकारी दी गई किस प्रकार किसी बल्वा स्थान पर कार्यवाही करनी चाहिए तथा भीड को कैसे तीतर-बीतर किया जाता है कि जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ बल्वा से संबंधी उपकरणों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। अभ्यास के दौरान समस्त अधिकारियों द्वारा भी समस्त प्रकार के उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर अभ्यास किया गया।

अभ्यास के दौरान टीएस साधारण 18 नग, स्टन सैल साधारण 20 नग, मल्टी बेटन राउण्ड 22 नग, ड्यूटल सैल 03 नग, टू इन वन 02 नग, वज्रा वाहन से टीएस सैल इलेक्ट्रीक 10 नग, स्टैन सैल 10 नग, 12 बोर पम्प एक्शन गन से 08 नग, 12 बोर ऐन्टी रोईट रबड बूलेट के फायर करावे गये। इसी दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बल्वा के दौरान उपयोग आने वाले समस्त साजो सामान को चैक किया गया तो सम्पूर्ण सामान लाठी, ढाल, जेकैट, गैस रेस्पीरेटर, गैस गन एवं गैस के सम्पूर्ण प्रकार के सैल, रबर बूलेट, वज्रा वाहन से चलने वाले समस्त इलेक्ट्रीक सैल भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। भविष्य में जिला में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए जिला पुलिस तैयार एवं तत्पर है।

अभ्यास के पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी बात रखी गई तथा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अभ्यास के दौरान अच्छी कार्यवाही करने पर प्रशंसा की गई तथा भविष्य में जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थित उत्पन होने पर हमैशा तैयार एवं तत्पर रहने के निर्देेश दिये।

बाड़मेर,करंट से झुलसे उदाराम को सहायता एवं ग्राम सेवकांे को मिलेगी चार्जषीट



बाड़मेर,करंट से झुलसे उदाराम को सहायता एवं ग्राम सेवकांे को मिलेगी चार्जषीट

-जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को पेयजल परियोजनाआंे की मोनेटरिंग कर ग्रामीणांे की समस्या समाधान के निर्देष दिए।
बाड़मेर,10 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सनाउ मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान करंट से झुलसे उदाराम को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्हांेने इसके लिए दोषी कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई करने तथा जिले मंे ढ़ीले विद्युत तारांे को दुरस्त करने को कहा। साथ ही आडिट नहीं कराने के मामले मंे दो ग्रामसेवकांे को चार्जषीट जारी करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने आंटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियांे आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार रात्रि मंे आंटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने ग्रामीणांे को राजश्री एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल संबंधित समस्याआंे से अवगत कराया। ग्रामीणांे ने सरकारी टैंकरों से होने वाली जलापूर्ति के एवज में भी राषि वसूलने का आरोप लगाया। इस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पेयजल परियोजनाआंे की स्वयं मोनेटरिंग करते हुए समस्याआंे का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे एवं अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। ग्रामीणांे ने रात्रि चौपाल के दौरान चिकित्साकर्मियांे की सेवाएं संतोषजनक नहीं होने, पोषाहार वितरण नहीं होने, विद्यालय को माध्यमिक कक्षा मंे क्रमोन्नत करने, मनरेगा कार्याें मंे अनियमितता होने संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ग्रामीणांे ने बताया कि कई मनरेगा कार्य मौके पर नहीं हुए है जबकि भुगतान उठा लिया गया है। जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्याें के मामलांे मंे जांच करवाकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देष दिए। इससे पहले सनाउ मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान उदाराम पुत्र कूंपाराम ने ढीले विद्युत तारांे के कारण करंट लगने से झुलसने के कारण आर्थिक सहायता दिलाने की फरियाद की। इस पर जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को पीडि़त को सहायता दिलवाने के निर्देष दिए। जन सुनवाई मंे अतिक्रमण हटवाने, सनाउ मंे पषु चिकित्सालय खोलने, मनरेगा मंे कार्य नहीं होने, खेल मैदान की स्वीकृति जारी करवाने, जलापूर्ति नहीं होने संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को निष्पक्षता से कार्य कर जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने की बात कही। इस दौरान कमल सिंह ने सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण रुकवाने की शिकायत की, जिस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी को मौका मुयाअना कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी दौरान ग्रामीणों ने शिकायत कि कापरेटिव सोसाइटी बैंक के व्यवस्थापक ऋण वितरण करने मंे भेदभाव कर रहे है। इस पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार ऋण वितरण के निर्देष दिए। इसी तरह ग्रामीणों ने स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की सरकारी छात्रवृत्ति ऑनलाइन जमा नहीं होने की लिखित में शिकायत दी, इस पर जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से छात्रवृत्ति जमा नहीं होने के बारे मंे सोमवार तक वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देष दिए। रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, तहसीलदार कूंपाराम लौहार, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाडमेर, न्याय आपके द्वार अभियान 2017 बायतु कैम्प कोर्ट में 16 प्रकरणों का निस्तारण



बाडमेर, न्याय आपके द्वार अभियान 2017

बायतु कैम्प कोर्ट में 16 प्रकरणों का निस्तारण


बाडमेर, 10 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बायतु में कैम्प कोर्ट आयोजित किया जाकर 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

शुक्रवार को पंचायत समिति बायतु परिसर में आयोजित कैम्प कोर्ट के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा बायतु क्षेत्र के राजस्व मामलों एवं पंचायती राज के पट्टों से संबंधित कुल 23 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 225 के 11, विविध राजस्व आवेदन के 2 तथा पंचायत निगरानी के 3 प्रकरणों सहित कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि अधिकांश मामलों का लोक अदालत की भावना के अनुरूप जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया। लोगों द्वारा कैम्प कोर्ट में बढ चढ कर भाग लिया गया तथा कैम्प कोर्ट के प्रति लोगों का काफी उत्साह देखा गया।

उन्होने बताया कि कैम्प कोर्ट के दौरान भूमि बंटवाडा संबंधी लम्बित राजस्व अपील अन्तर्गत धारा 225 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम देदाराम बनाम तहसीलदार बायतु वगैराह में दोनों पक्षों को समझाईश कर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार राजस्व अपील खेताराम बनाम दुर्गाराम में मौके पर ही तहसीलदार बायतु से रिपोर्ट मंगवाई जाकर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। कैम्प कोर्ट के दौरान एक अन्य राजस्व अपील रामाराम बनाम वीरमाराम में दोनों पक्षों की मौके पर सुनवाई की जाकर प्रकरण का जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आम जन का आहवान किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत शिविरों में उपस्थित होकर अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-0-




योग प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर, 10 जून। जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में बाडमेर ब्लॉक के योग प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षकों का योग प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

योग प्रशिक्षण के दौरान बाडमेर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप धन्दे द्वारा योग की क्रियाविधि की जानकारी कराई गई जिसके अनुसार योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य द्वारा योग क्रियाएं की गई। इन योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को योग किया जाएगा।

चूरू भवानीसिंह चारिया हत्याकाण्ड मे 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सोनू खान को किया गिरफ्तार




चूरू भवानीसिंह चारिया हत्याकाण्ड मे 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सोनू खान को किया गिरफ्तार
चूरू दिनांक 16.07.2016 कोमालासीसे एक किलोमीटर खुड़ी की तरफसड़ककिनारे एक बोलेरोकैम्परगाड़ीमें एक अज्ञातव्यक्ति की लाषमिली।जिससेईलाकामेंसनसनीफैलगईजिसपरपुलिस अधीक्षकजिला चूरू श्रीराहुलबारहट ने घटनाकापर्दाफाषकरने के लियेअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ श्री योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमें, थानाधिकारीपुलिसथानासालासरश्रीबलराज सिंह मान, थानाधिकारीपुलिसथानासुजानगढ़ श्रीभगवती सिंह पु.नि., श्रीराजेन्द्रकुमार स.उ.नि. पुलिसथानासुजानगढ़, श्रीमोहनलालहैडकानि. 03 कार्यालय अति. पुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ की टीमगठितकीगई।गठितटीम ने मौकेपरपहुॅचकरभरसकप्रयासकरलाष की षिनाख्तगी की गईतोउक्तलाषभवानी सिंह पुत्र बजरंग सिंह जातिराजपूतनिवासीचारिया की होनीषिनाख्त हुई।मृतक के भाईदलीप सिंह पुत्र बजरंग सिंह जातिराजपूतनिवासीचारिया ने रिपोर्टदीउक्तरिपोर्टपरअज्ञातव्यक्तियो के खिलाफमुकदमानम्बर 68/2016 धारा 302 भादसमेंपुलिसथानासालासरपरदर्जकरअनुसंधान षुरू कियागया।श्रीमानअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ के नेतृत्वमेंभरसकप्रयासकरअज्ञातमुलजिमानका पता लगायागयातोउक्तहत्याकाण्डमें 1. बहादुर सिंह उर्फपहलवानपुत्र रणजीत सिंह जातिराजपूतनिवासी खारियाकनिराम 2. मधुसुदन सिंह उर्फबबलूपुत्र भंवर सिंह जातिराजपूतनिवासीहरदेषर 3. सोनू खानपुत्र नत्थू खाॅजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसर व एक बालअपचारीबालक के द्वाराभवानी सिंह की हत्याकरनासामनेआया।जिसपरपूर्वमेंबहादुर सिंह उर्फपहलवान एवम मधुसुदन सिंह उर्फबबलूकोगिरफ्तारकियागया व बालअपचारीबालककोनिरूद्व कियागया।मुलजिमसोनू खानपुत्र नत्थू खानजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसरबादवारदातफरारथा, जिसकीगिरफ्तारीहेतुकाफीप्रयासकियेगये।जिसकीगिरफ्तारीबाबतजिलापुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा 5000 रूपयेकाईनाम घोषितकियागयाथा।अतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ द्वारामुलजिमसोनू खाॅन की गिरफ्तारीबाबतश्रीभगवती सिंह पु.नि. थानाधिकारीसुजानगढ़,श्रीराजेन्द्रकुमार स.उ.नि. पुलिसथानासुजानगढ़ व श्रीमोहनलालहैडकानि. 03 रीडरअति. पुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ की टीमगठितकीगईउक्तटीम द्वाराआजदिनांक 10.06.2017 कोफरारईनामीमुलजिमसोनू खानपुत्र नत्थू खाॅजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसरजिलासीकरकोरोलसहाबसरसेराउण्ड अप करगिरफ्तारकियागयाहै।

बाड़मेर बरियाड़ा तिहरा हत्याकाण्ड, पुलिस थाना शिव, बाड़मेर का पर्दाफाश



बाड़मेर  बरियाड़ा तिहरा हत्याकाण्ड, पुलिस थाना शिव, बाड़मेर का पर्दाफाश




डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 06.06.2017 को ग्राम बरियाड़ा पुलिस थाना शिव में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रम:-

दिनांक 06.06.2017 को श्री विशनाराम पुत्र श्री खेमाराम जाट उम्र 87 वर्ष निवासी फतेहपुरा, बरियाड़ा पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं घर कार्य हेतु रिश्तेदारी में 2 दिन पूर्व ग्राम बालासर गया हुआ था। घर पर मेरा पुत्र नगाराम उम्र 60 वर्ष पत्नी मिरगोंदीवी उम्र 85 साल व पुत्र वधु भूरीदेवी उम्र 56 साल थे जिन्हें अज्ञात लोगों ने रात को सोये हुए के साथ मारपीट कर उलटे लटकाकार बुरी तरह से पीटकर मार डाला। मेरी पत्नी आंगन में बंधी पड़ी थी, मेरी पुत्रवधू छपरे में बंधी हुई थी और जिसके दोनों पैर उपर बंाधे हुए थे तथा मुह पर तौलिया बांधा हुआ था। नगाराम को दूसरे छपरे में हाथ व पांव से बांधा हुआ था। तीनों मरे हुए थे। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना शिव पर प्रकरण संख्या 72 धारा 458, 302 भा.दं.सं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वरलाल तथा वृताधिकारी बाड़मेर श्री ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में श्री देवीचन्द ढाका, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी नागाणा, श्री धन्नापुरी गोस्वामी थानाधिकारी ग्रामीण, श्री जयराम थानाधिकारी सदर, श्री मानाराम गर्ग, थानाधिकारी शिव, श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस, श्री रणवीरसिंह थानाधिकारी महिला थाना, श्री हनुमानराम उप निरीक्षक व श्री मोहनलाल उप निरीक्षक को शामिल कर टीमों का गठन किया गया एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए। श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में सर्वश्री महिपालसिंह हैड कानि., मेहाराम कानि., प्रेमाराम कानि व भूपेन्द्रसिंह कानि. को तकनीकी सहायता हेतु शिव मुख्यालय रखा गया।

वारदात का पर्दाफाश

घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी तथा गठित टीमों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण कर सभी पहलुओं का सुक्ष्मता से अध्ययन कर जांच प्रारम्भ की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका भूरीदेवी के किसी से भी अच्छे सम्बन्ध नहीं थे तथा उसके खेत के पड़ोसी जब खेत में आते तो गाली गलोज किया करती थी। नगाराम मानसिक रूप से विक्षिप्त था तथा घर पर ही रह रहा था। घटना स्थल के पड़ोसी नवला राम के पुत्र वीरमाराम तथा टीकमाराम का पुत्र गोमदराम उर्फ भुट्टा घटना से 4 दिन पहले खेत की सफाई करने के लिए अपने पुस्तैनी गाॅव सनावड़ा से बरियाड़ा आए थे जिनका मृतक परिवार के साथ खेत शामिलाती होने से बंटवारा करवाने हेतु दिनांक 03.06.2017 को सम्बन्धित पटवारी से सम्पर्क किया था तथा इस सम्बंध में इन्होंने विशनाराम से भी बात की थी। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर टीम द्वारा विरमाराम तथा गोमदराम से गहन पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया जिस पर इन्हें हिरासत में लिया गया।

तरीका वारदात

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि दिनांक 02.06.2017 को सांय काल अपराधी विरमाराम व गोमदराम उर्फ भुट्टा द्वारा अपने खेत में सफाई (सूड़) की जा रही थी तभी मृतका भूरी इनके पास खेत की मेड़ पर आई तथा इन दोनों को गालियां निकाली एवं कहा कि मेरे खेत के सेढे पर सूड़ करने की जरूरत नहीं है, चले जाओ। जिस पर दोनों काम बन्द कर अपने खेत में बने कमरे चले गए। भूरी द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां निकालने की बात को इन्होंने मन में बिठा दिया और दोनों ने भूरी को सबक सिखाने का निश्चय कर लिया। दिनांक 04.06.2017 को विरमाराम तथा गोमदराम ने रामजी का गोल पहुंच वारदात को अंजाम देने की रणनीति बनाई। अपना छुपाव करने के उद्देश्य से गोमदराम ने अपने मित्र गोमाराम पुत्र श्री साजनराम जाट निवासी मीठड़ा खुर्द से अपनी मोटरसाईकिल की लाईट खराब होने का बहाना बनाकर अपनी बहिन के यहाॅं धनाउ जाने का कहकर उससे मोटरसाईकिल ली। कस्बा धोरीमन्ना से घटना को अंजाम देने के लिए रस्सी, डंडे तथा मिरची खरीदी एवं रात में अपना बचाव करने के लिए काले कलर की बनियान तथा नये चप्पल खरीदे एवं रास्ते में शराब पीते हुए बाड़मेर शिव होते हुए रात्रि करीब 2.00 बजे विशनाराम के घर पहंुचे। विशनाराम के घर घुसते ही भूरी देवी के चिल्लाने पर उसको गोमदराम द्वारा दबोच दिया। विरमाराम द्वारा नगाराम को बांधकर उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ बांध दिये। उसके पश्चात् भूरीदेवी के अति प्रतिक्रिया करने पर विरमाराम व गोमदराम दोनों द्वारा मुंह बांधकर, टांगे बांधकर छपरे से लटकाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उसके बाद मिरगों देवी के खड़े होने पर उसे धक्का देकर गिराकर उसके हाथ बांध दिये ताकि यह उनको खोल न पाए। इस घटना के बाद पास से गुजरने वाले रास्ते से कोई वाहन आता दिखाई देने पर दोनों वहंा से शिव, मोखाब से बायतु पहुुंच गये। वहाॅं से विरमाराम पचपदरा चला गया तथा गोमदराम बाड़मेर धोरीमन्ना होते हुए रामजी का गोल पहुंच गया। रामजी का गोल पर वह पूरे दिन बजरंग ढाबा पर बैठा रहा।

टीम के सदस्य -

गणपतसिंह हैड कानि

गोरधनराम हैड कानि.

वीरमखाॅं कानि.

विरेन्द्रकुमार चैधरी कानि.

हरदानराम कानि.

कंवराराम कानि.

करणसिंह कानि.

रामचन्द्र कानि.

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में सोमवार को विशाल प्रदर्शन , धरना नवें दिन जारी रहा

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में सोमवार को विशाल प्रदर्शन , धरना नवें दिन जारी रहा 



बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा खेताराम भील के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में 12 जून को विषाल प्रदर्षन एवं रैली का आयोजन किया जायेगा। खेताराम भील हत्या प्रकरण को लेकर पिछले नौ दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना दिया जा रहा है।
भील समाज जिला अध्यक्ष भूराराम भील ने सभी दलित वर्ग से आह्वान किया कि 12 जून को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर खेताराम भील के हत्यारों को गिरफ्तार करवाकर खेताराम की पत्नी व माता को न्याय दिलाने में मदद करावें। 

news के लिए चित्र परिणाम

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसंले बढे हुए है जिससे आए दिन गरीब लोगों की हत्याऐं हो रही है। कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मृतक खेताराम भील की पत्नी चार मासूम, वृद्ध माता पिता अब नौ दिनों से न्याय की मांग कर रहे है। बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत महासचिव सोनाराम पाला ने बताया कि खेताराम भील के हत्यारों को यदि गिरफ्तार नहीं किये तो सोमवार से विषाल प्रदर्षन किया जायेगा।
दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन हेतू तहसील व गांव वार टीमें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बाड़मेर-कैलाष रावत , राजूदास चौखाराम, गोविन्द राणा, गिराब प्रहलादराम मेघवाल, मगाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, गडरा प्रतापाराम, रामसर, दामाराम, भीमाराम, सोनाराम चाडी, षिव मानाराम, सोनाराम पोषाल, धोरीमन्ना इन्द्राराम, हेमाराम वाघेला, हरखाराम भूतपूर्व सरपंच मांगता, चौहटन टीलाराम सणाउ, फूसाराम ढोक, बींजाराम महाराज, रेडाणा गोरधनराम, चूनाराम, भूतपूर्व सरपंच भीखाराम, सादूलाराम रेडाणा, बालोतरा खेताराम कालमा, कोटड़ा चैनाराम, बिच्छिया सताराम,बंधड़ा कुम्पाराम, चेतरोड़ी लीलाराम, गेमराराम, चेतनराम, बहला सुमारराम, प्रहलादराम, सरपंच चेतरोड़ी खीमाराम, सेड़वा वखताराम, आरक्षण संघर्ष समिति विरमदेव दरूड़ा युवाध्यक्ष, पेमाराम जैसलमेर दलित सैना अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई ।