शनिवार, 10 जून 2017

बीकानेर/ महाजन.एक बार फिर दरिंदगी की हदें पार, नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया सामने


बीकानेर/ महाजन.एक बार फिर दरिंदगी की हदें पार, नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया सामने

बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार बालिका गर्मी की छुट्टीयों में अपने ननिहाल आई हुई थी।


पुलिस ने बताया की बालिका अपनी मामी के साथ अस्पताल गई थी। तभी आरोपी राकेश पुत्र पप्पुराम जाट निवासी भीखमेरा और शेराराम पुत्र श्रवणराम नायक आए और मामी को धक्का देकर उसे मोटरसाइकिल पर ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

साथ ही बालिका के साथ मारपीट भी की। बालिका के पिता ने महाजन थाने में मामला दर्ज कराया है। महाजन पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 376 व 363 और यौन अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम-पोक्सों में दर्ज किया है।







सीआई के अनुसार लड़की का मेडिकल आज करवाया जाएगा। इस मामले को लेकर महाजन पुलिस ने आरोपी राकेश पुत्र पप्पुराम जाट निवासी भीखमेरा और शेराराम पुत्र श्रवणराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ब्यावर.पुलिस वालों के सामने वो पत्नी के साथ कर रहा था एेसा काम, पुलिस आई तुरन्त हरकत में



ब्यावर.पुलिस वालों के सामने वो पत्नी के साथ कर रहा था एेसा काम, पुलिस आई तुरन्त हरकत में

पुलिस वालों के सामने वो पत्नी के साथ कर रहा था एेसा काम, पुलिस आई तुरन्त हरकत में

जवाजा थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम एक पति को पत्नी की शिकायत पर शांतिभंग में पकड़ लिया। जवाजा पुलिस ने बताया कि सोनियाना निवासी सुखदेव रावत (32) पत्नी से झगड़ा करता था।




शुक्रवार को सुखदेव की पत्नी ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने सुखदेव को थाने बुलाया तो वह वहीं पत्नी के साथ विवाद करने लग गया। पुलिस ने उसे शांतिभंग में पकड़ा।

जोधपुर कोर्ट पेशी के बाद इंद्रा विश्नोई बोली- 'हां, भंवरी ज़िंदा है'



जोधपुर।राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी प्रकरण में 'सस्पेंस' बरकरार! कोर्ट पेशी के बाद इंद्रा विश्नोई बोली- 'हां, भंवरी ज़िंदा है'

राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इन्द्रा बिश्नोई को शनिवार को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। कोर्ट से बाहर आने पर एक मीडियाकर्मी के सवाल पर इन्द्रा ने कहा, ' हां भंवरी अभी जिन्दा है ' । यह सुनकर कोर्ट के बाहर मौजूद सीबीआई अधिकारी व लोगों ने ठहाका लगाया।




गौरतलब है कि साढे पांच साल तक फरार इन्द्रा को एटीएस ने गत दो जून को देवास से हिरासत में लिया था। मजिस्ट्रेट ने उसे तीन जून को सात दिन के रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर इन्द्रा को सीबीआई ने सुबह एमएम 2 कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।




कोर्ट से बाहर आने पर मीडियकर्मी ने उससे पूछा कि क्या भंवरी ज़िंदा है? तो इन्द्रा ने जवाब दिया कि हां भंवरी ज़िंदा है।




इसके बाद इन्द्रा को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर सेन्ट्रल जेल लाया गया और न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।




इंद्रा को लगा झटका

इन्द्रा विश्नोई को राजस्थान हाईकोर्ट से झटका लगा है। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजेन के आदेश दिए, जिसके बाद उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल के महिला बैरक में रखा जाएगा।







कोर्ट ने भेजा जेल

भंवरी देवी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पकड़ी गई इंद्रा विश्नोई को हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। इससे पूर्व सीबीआई ने इंद्रा को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी। शुक्रवार को इंद्रा से सोहन लाल व सहीराम के सामने क्रॉस पूछताछ के बाद ज्यादा जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया।




बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अपनी तरफ से ही कोर्ट में प्रार्थना-पत्र दिया कि इंद्रा को जेल भेज दिया जाए। उनको इस बारे में और पूछताछ नहीं करनी। इस पर कोर्ट ने इंद्रा को जेल भेजने के आदेश दिए।




कोर्ट में इंद्रा का ड्रामा

जब इंद्रा को कोर्ट लाया गया तो पहले वह शांत रही। बाद में जब सुनवाई शुरू हुई तो उसने कहा कि मुझ पर किसी ने काला जादू किया है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर इंद्रा को जेल भेजने के लिए कहा। कोर्ट के बाहर इंद्रा ने कहा कि भंवरी मरी नहीं है, वह जिंदा है। एेसा कहने के बाद पुलिस इंद्रा को जेल के लिए लेकर रवाना हो गई।




पूछताछ में नहीं मिली ज्यादा जानकारी

इससे पूर्व सीबीआई के अधिवक्ता व इंद्रा के अधिवक्ता के बीच रिमांड के मसले पर तीखी नोंक-झोंक हुई थी। मगर आज पेशी के बाद सब शांत नजर आए। सीबीआई के मुताबिक इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उसे सात दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस बीच उससे पूछताछ में पहले सोहन लाल व सहीराम की भूमिका की जांच की गई।




इन तीनों की क्रॉस पूछताछ के बाद कुछ बातें सामने आई हैं। लिहाजा प्रकरण में अन्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक मलखान व उसके भाई परसराम को भी सीबीआई कुछ बिंदुओ पर पूछताछ के लिए आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है।

शुक्रवार, 9 जून 2017

प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने फोड़ा भांडा

प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने फोड़ा भांडा


अहमदाबाद। शहर के वटवा इलाके में एक युवक की लाश मिली थी। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। इसका खुलासा मृतक की 5 साल की बेटी ने किया। मां ने हथौड़ी चाचू को दी थी…


प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने फोड़ा भांडा

मृतक सत्य प्रकाश्या की 5 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि कल शाम बिजेंद्र साक उर्फ चाचू घर आए थे। बाद में मम्मी ने रसोई में रखी हथौड़ी चाचू को दी थी। उस समय पापा सो रहे थे। तब चाचू ने हथौड़ी पापा के सिर पर मार दी थी। उसके बाद वे चले गए। उधर, मृतक की पत्नी गायत्री का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ सब्जी लेने गई थी। जब वह घर लौटी तो पति सत्येंद्र कुमार की लाश लहूलुहान हालत में मिली।




पत्नी ने रची हत्या की साजिश




मृतक की पत्नी गायत्री का प्रेम संबंध बिजेंद्र साक से था। वह अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती थी। इसलिए उसने पति को रास्ते से अलग करने की साजिश की। उसने अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसी से पति की हत्या करवा दी। पुलिस का कहना है कि हत्या के इस मामले में जांच चल रही है। मृतक की पत्नी के अलावा अन्य लोग भी संदेह के दायरे में हैं। बहुत ही जल्द हत्या के आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। अभी तक हत्या के पीछे कोई ठोस वजह नहीं मिली है।

जोधपुर।रेड लाइट एरिया में मिली बच्चियां, दी जी रही थी सेक्स वर्कर बनने की ट्रेनिंग

जोधपुर।रेड लाइट एरिया में मिली बच्चियां, दी जी रही थी सेक्स वर्कर बनने की ट्रेनिंग

रेड लाइट एरिया में मिली बच्चियां, दी जी रही थी सेक्स वर्कर बनने की ट्रेनिंग
जोधपुर। शहर के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्करों के घर पर छापा मार पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एक घर से पांच बच्चियों को भी बरामद किया गया है। इन बच्चियों को खरीद कर यहां लाकर सेक्स वर्कर के रूप में तैयार किया जा रहा था। छापा मारा तो मिली बच्चियां...


- शहर के घासमंडी क्षेत्र में स्थित रेड लाइट एरिया में बुधवार को पुलिस ने छापा मारा तो वहां सेक्स वर्कर महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चियां भी मिलीं।

- एसीपी पूजा यादव ने बताया कि रेड लाइट एरिया में पकड़ी गई पांच महिलाओं ने शुरुआत में दावा किया कि ये सभी बच्चे उनके है।

- कुछ शक होने पर पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि ये उनकी मां या रिश्तेदार है।

- छापे में पांच सेक्स वर्कर युवतियों के अलावा पांच बच्चियों व एक लड़के को भी बरामद किया गया है ।

- पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो पता चला कि इन बच्चियों को कहीं से खरीद कर यहां सेक्स वर्कर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

- उन्होंने बताया कि इन महिलाओं के साथ कुछ अन्य लोग भी जुड़े है। वे छोटी बच्चियों को खरीद कर यहां ले आते है। इसके बाद इन्हें छोटी आयु में ही सेक्स वर्कर बना दिया जाता है।

- सभी बच्चों की उम्र छह से दस साल के बीच की है। वे अपने परिजनों के बारे में ढंग से कुछ भी नहीं बता पा रहे है।

- पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चे डरे हुए हैं। धीरे-धीरे इन बच्चों से परिजनों के बारे में पूछा जाएगा।

- उल्लेखनीय है कि शहर के घास मंडी क्षेत्र में बरसों से सेक्स वर्करों का निवास रहा है। पुलिस यहां कई बार छापा मार चुकी है।

पिता ने अपने ही दोनों बेटों को मारी गोली, घरेलू विवाद से था परेशान

पिता ने अपने ही दोनों बेटों को मारी गोली, घरेलू विवाद से था परेशान


भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के पैन गांव में मंगलवार को महेशी पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र यादव ने अपने दो बेटों की गोली मार दी। गोली लगते ही बेटे मुकेश यादव की मौत हो गई। जबकि एक बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है। घटना के कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।बड़े बेटे के मुंह में मारी गोली...


पिता ने अपने ही दोनों बेटों को मारी गोली, घरेलू विवाद से था परेशान

मृतक मुकेश परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करता था। यही कारण था कि जमीन का कोई भी लाभ ये नहीं लेता था। अपनी नौकरी से अपना परिवार चलाता था। मां पिता का विशेष ख्याल रखता था। घटना की रात भी वो लखीसराय से अपने एक मित्र के साथ घर लौटा था।अपने उस दोस्त के साथ बाहर चौकी पर सोया हुआ था। सोये हुए अवस्था में ही क्रूर पिता ने पुत्र मुकेश के मुंह में गोली मार दी। उसे छुड़ाने आए छोटा भाई छोटू पर भी गोली चला दी जो उसके हाथ में लगी।

बड़ा बेटा था शिक्षक

मुकेश को पांच संतान है। वो मध्य विद्यालय तिलकपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हत्यारा पिता एवं उनके बड़े पुत्र के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था कि गाय और बकरी को बेचो, जिसका वो विरोध कर रहे थे। मां बेटे का पक्ष लेती थी। इस बात पर वो सभी पुत्र को मार देने का धमकी भी देता था। पूर्व मुखिया का अपराधिक रिकार्ड रहा है। वो कई संगीन मामले में जेल जा चुका है।

बुआ और भतीजे ने भागकर की शादी, घरवालों ने गोली मारकर ले ली जान

बुआ और भतीजे ने भागकर की शादी, घरवालों ने गोली मारकर ले ली जान


भागलपुर/गौराचौकी (बिहार).यहां रिश्ते में एक बुआ और भतीजे को शादी करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बताया जा रहा है कि भतीजा हिमांशु यादव रिश्ते में अपनी बुआ सोनी को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने भागकर शादी कर ली। इस शादी से नाराज लड़की के घरवालों ने हिमांशु के घर पहुंच छह गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। पहले तोड़े थे हाथ-पैर ताकि भाग न पाए...


बुआ और भतीजे ने भागकर की शादी, घरवालों ने गोली मारकर ले ली जान

बताया जा रहा है कि विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार शाम को लड़की वालों की ओर से पंचायत रखी गई थी। लड़की के परिजन बिग्गो और भग्गो ने गांव के हर घर में जाकर गांव के लोगों को पंचायत में आने को कहा। जब पंचायत शुरू हुई तो पंच अजबलाल यादव, प्रताप यादव, गणेश यादव ने सोनी की फैमिली से कहा कि हिमांशु ने गलत किया है। गणेश यादव ने कहा कि हिमांशु को मारकर उसकी लाश लेकर आओ, तब जाकर सही न्याय होगा। तब किसी के घर की बहू-बेटी पर कोई बुरी नजर नहीं रखेगा। पंचों के ऐसा कहने के बाद लड़की के परिजन भड़क गए और लाडी-डंडा, रॉड, खंती आदि लेकर हिमांशु के घर पर हमला कर दिया। पूरे घर में तोड़-फोड़ की और भीड़ के सामने हिमांशु के शरीर में छह की छह गोलियां उतार दी। गोली मारने से पहले हिमांशु का हाथ-पैर तोड़ दिया, ताकि वह भाग नहीं पाए।

मां-पत्नी को बचाने हिमांशु ने खोला था दरवाजा...

हिमांशु की मां जेलस देवी ने बताया कि शाम करीब छह बजे वो आंगन में थी। बहू सोनी और हिमांशु खाना बना रहे थे। तभी अचानक कुछ महिलाएं घर में घुस गईं। इसमें एक महिला सोनी की मां आशा देवी थी, जबकि बाकी तीन-चार महिलाएं गांव की थीं। सभी महिलाओं ने मिलकर सोनी को खींचना शुरू कर दिया। हिमांशु ने विरोध किया और सभी महिलाओं को घर से बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके थोड़े देर बाद सोनी के पिता परमानंद यादव, दादा गणेश यादव समेत उसके घर-परिवार के 15-20 लोग लोहे की रॉड दरवाजे पर मारने लगे। गोली भी चलाने लगे। सभी हिमांशु को बाहर निकालने को कह रहे थे।

हिमांशु को लगा कि अगर दरवाजा नहीं खोलेंगे तो सभी लोग अंदर घुस जाएंगे। हिमांशु ने उन्हें और सोनी को बचाने के लिए दरवाजा खोल दिया। तभी सोनी के घर वालों ने उसके सिर पर लोहे के रॉड से मारा। फिर रॉड को पीठ में घोंप दिया। जब जेलस देवी हिमांशु को बचाने गईं तो आरोपियों ने उन्हें भी जख्मी कर दिया। उधर, हिमांशु जान बचाने के लिए घर से भागकर एक दुकान में घुस गया। फिर आरोपी वहां भी पहुंच गए और सभी ने मिलकर हिमांशु के दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए और छह गोलियां उसके शरीर में उतार दी। उधर, आशा देवी और परमानंद यादव सोनी को घर से जबरन खींचकर ले गए। जख्मी हिमांशु ने फोन से भाई अविनाश को जानकारी दी। अविनाश पहुंचा तो उसे हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पहले भी हुआ था हमला

जेलस देवी ने बताया कि अगस्त में सोनी और हिमांशु बाहर चले गए थे और गांव लौटे तो सोनी के परिवार वालों ने हम लोगों पर हमला कर दिया था। उस समय उन्होंने लड़की वालों को घर से भगा दिया था। हमलोग काफी डर गए थे, लेकिन हिमांशु नहीं डरता था।

पूरे परिवार को सुला दिया मौत की नींद, पत्नी को देख लिया था प्रेमी के साथ

पूरे परिवार को सुला दिया मौत की नींद, पत्नी को देख लिया था प्रेमी के साथ

पूरे परिवार को सुला दिया मौत की नींद, पत्नी को देख लिया था प्रेमी के साथकोरबा।घर में बच्चों से लेकर बड़ों की तक की लाशें देख स्थानीय लोग सिहर गए। रविवार की रात सभी की सोते वक्त धारदार हथियार से गले और सिर पर वार कर हत्या की गई थी। अगले दिन देर शाम तक पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की जांच में बुधवार को मामले का खुलासा हो गया। जानिए पूरा घटना...




- घटना पसान थाना इलाके के लोकड़हा गांव के झिंझीबासा जंगल का है। यहां राम सिंह गोड़ अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ घर बनाकर रहता था।

- सोमवार को जंगल में जब बकरी चराने वाले गए तो घर के सामने ये नजारा देख सकते में आ गए।

- उन्होंने वहां से 3 किमी दूर गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। चूंकि जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर पसान है। यहां से 13 किमी आगे लोकड़हा गांव है। झिंझीबासा जंगल वहां से 3 किमी और आगे है। यहां एकमात्र रामसिंह का अकेला घर है। यहां तक पहुंचने के लिए जंगल और उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर जाना पड़ता है।

- बताया जा रहा है कि हत्या के अगले दिन दोपहर तक लोगों को इसकी जानकारी लग पाई। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण ने देखा कि एक खाट पर रामसिंह, दूसरे पर उसकी बेटी लीलावती और बेटा शिवशंकर का खून से सना हुआ शव था। वहीं पास में जमीन पर रामसिंह की पत्नी रामवती का शव पड़ा था।

- गला और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी।

अवैध संबंध बना जान का दुश्मन

- इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने जल्दी ही सुलझा दी और आरोपी शंभू सिंह गोड़ को हिरासत में ले लिया।

- पुलिस के मुताबिक शंभू सिंह और मृतक रामसिंह की दोस्ती थी। इस वजह से उसका रामसिंह के घर पर आना-जाना था।

- इसी बीच शंभू सिंह और रामसिंह की पत्नी रामवती से फिजिकल रिलेशन हो गए। घटना के दिन रामसिंह ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में घर में देख लिया था।

- इसके बाद आरोपी शंभू वहां से भाग गया। इसको लेकर रामसिंह और उसकी पत्नी में काफी तूतू-मैमै हुई।

- इधर जब पूरा परिवार खाना खाकर सो गया तो रात में शंभू टांगी लेकर आया और सो रहे रामसिंह के गले और सिर पर वार कर दिया। उसकी खाट पर ही मौत हो गई।

- इसके बाद उसने उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाए। पत्नी शंभू को अपने साथ ले चलने की जिद करने लगी। इसी शोर-शराबे में बच्चे भी जग गए।

- इधर बच्चों जगा देख शंभू ने उन्हें भी मार दिया। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

- आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन सप्ताह: भामाशाहों का सम्मान समारोह जल स्वावलम्बन अभियान से राज्य के 50 नए ब्लाॅकों में बढ़ा जल स्तर टैंकरों पर कम हुई निर्भरता



अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन सप्ताह: भामाशाहों का सम्मान समारोह

जल स्वावलम्बन अभियान से राज्य के 50 नए ब्लाॅकों में बढ़ा जल स्तर

टैंकरों पर कम हुई निर्भरता


अजमेर, 9 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कारण राज्य के 50 नए ब्लाॅकों के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही अभियान के कारण प्रदेशवासियों की टैंकरों पर निर्भरता कम हुई है। यह बात शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन सप्ताह के अन्तर्गत अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों के सम्मान समारोह में जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कही।

उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे कम वर्षा वाले क्षेत्रा में जल संरक्षण अतिआवश्यक है। मुख्यमंत्राी ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अभियान के रूप में सबको साथ लेकर जल संरक्षण का कार्य कर रही है। इसमें समस्त प्रदेशवासियों की सहभागिता आवश्यक है। राज्य के 295 ब्लाॅक मे से अधिकतर डार्क जोन के अन्तर्गत आते है। अभियान के प्रथम चरण से डार्क जोन के 50 नए ब्लाॅकों के भू-जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यो की गति में वृद्धि करके 30 जून तक अवश्य पूर्ण किया जाए। द्वितीय चरण के कार्यों के पूर्ण होने के साथ ही तृतीय चरण के लिए तैयारी आरम्भ की जानी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि समस्त नागरिकों को अपनी आय का एक भाग जल स्वावलम्बन के लिए अवश्य रखना चाहिए। आज का जल संरक्षण आने वाली पीढी़ के लिए जल स्त्रोत का कार्य करेगा। भामाशाहों को जल स्वावलम्बन के लिए समाज की अपेक्षा से ज्यादा देने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जल की उपयोगिता स्वयं से आरम्भ की जानी चाहिए। इसका सदुपयोग करने की आदत बचपन से ही विकसित होने से स्वभाविक जल संरक्षण हो जाएगा। जल को व्यर्थ में नष्ट होने से बचाना सबकी जिम्मेदारी है। जल की एक-एक बूंद कीमती है। इसलिए वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए टांके बनाए जाने चाहिए।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि जल संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान के दौरान नकद, श्रम, सामग्री, मशीनरी, उपकरण एवं सामाजिक सरोकार मद (सीएसआर) के द्वारा सहयोग प्रदान करने वाले समस्त भामाशाहों के सहयोग से ही इतना बड़ा अभियान सफल हो रहा है। तृतीय चरण में भी इसी प्रकार सबकी सहभागिता आवश्यक रहेगी।

जल ग्रहण विकास विभाग के श्री शरद गेमावत ने जिले में अभियान के दौरान हुए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर सहित भामाशाह, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन भामाशाहों का रहा सहयोग

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले में 10 हजार की राशि से अधिक सहयोग प्रदान करने वाले 71 भामाशाहों को समारोह में प्रशस्ति पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री सिमेंट प्रा. लि. ब्यावर ने 33 लाख 94 हजार, हिन्दूस्तान जिंक ने 19 लाख 66 हजार, अडानी लाॅजिस्टिक ने 7 लाख 16 हजार, भिनाय पुलिस थाने ने 4 लाख 50 हजार, बांदनवाड़ा के श्री राणजीत रेहलानिया ने एक लाख 50 हजार, ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट ने एक लाख 11 हजार, बाबा रामदेव सहकारी समिति, खुण्डियास ने एक लाख, सांवर में घनश्याम माली ने एक लाख, उद्धाराम, जितेन्द्र कुमावत सरपंच डोडियाना, पीरू सिंह सरपंच बुधवाड़ा, गणपति मन्दिर सूरज पोल ब्यावर ने 21-21 हजार का सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार पीसांगन के आदित्य पाॅलीसेक प्रा.लि. एवं पेग्मा रिसोर्सेजेज प्रा.लि. ने एक-एक लाख, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री शिवलाल फामड़ा, श्री छीतरमल कुमावत, श्री लोकेश लम्बा ने 11-11 हजार, सरवाड़ के श्री चन्द्रवीर सिंह राठौड़, श्री सुनिल माहेश्वरी ने 51-51 हजार, प्रियंका ग्रेनाईट, श्री सालासर ग्रेनाईट ने 41-41 हजार, मसूदा के श्री महेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती उषा राठौड़, श्री विक्रमादित्य, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री सुवालाल उपाध्याय, श्री सुदर्शन सिंह, श्री पुखराज सिंह कुमावत ने 10-10 हजार, मैं एसबी मिनरल्स, श्री अभयराज पदावत, श्री रामपाल गुर्जर, मै. रिषभ ग्राइन्डिंग, श्री जितेन्द्र दाधिच ने 20-20 हजार, श्री पंकज कुमार टांक, मै. स्टोन इण्डस्ट्रीज, श्री नीरज टांक, श्री एम.एल. डांगा ने 10-10 हजार, कुमारी मुग्ध अग्रवाल, श्रीमती मिनाक्षी अग्रवाल, श्री नितीन अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, श्री प्रतिक अग्रवाल ने 20-20 हजार, श्री आदित्य आर्य ने 11 हजार, मै. सत्यप्रकाश माईनिंग ने 20 हजार, श्री बुद्धा मेहरात ने 10 हजार एवं श्री कैलाशचंद ने 25 हजार राशि का सहयोग प्रदान किया।




गांवों की दशा सुधारने के लिए किए करोड़ों रूपये व्यय - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया बोराज में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 09 जून। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार गांव में विकास पर पूर्ण ध्यान दे रही है। यहां सड़क, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहे है ताकि आमजन को राहत मिले।

शिक्षा राज्यमंत्राी शुक्रवार सांय बोराज गांव के भाटी की डांग रावत नगर में 59 लाख रूपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क के शुभारम्भ के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 1.20 किलो मीटर लम्बी यह सड़क गांधी चैक भाटी की डांग से रावत काॅलोनी से होलीदड़ा गांव बोराज होते हुए संजय नगर तक बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में करोडों़ की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्रा में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राजस्थान के शहरी क्षेत्रा सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को चैड़ा करने का कार्य भी किया जा रहा है। गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए भी काजीपुरा में पानी की टंकी एवं पाइपलाइन पर 1.80 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्रा में भी बोराज गांव में स्मार्ट क्लास रूम बनाकर बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा के क्षेत्रा में भी भमाशाह योजना के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही वहीं बच्चियों के नाम राज लक्ष्मी योजना के तहत 50 हजार रूपए तक खाते में जमा करवाए जा रहे है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छता पर ध्यान दें तथा पानी का दुरूपयोग रोके।

इस मौके पर प्रधानमंत्राी उज्ज्वला गैस योजना के तहत तीन निःशुल्क गैस कनेक्शन राधा/धन्ना, सोहनी/सुवा तथा सोहनी /लाला को प्रदान किए गए। वहीं बोराज चतुर्थ, चामुण्डा माता काॅलोनी तथा गोटा काॅलोनी की आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलौने एवं डेªस भी वितरित किए गए।

समारोह में श्रीनगर के प्रधान श्रीमती सुनिता रावत एवं अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सिंह रावत, पूर्व सरपंच रतन सिंह, सीताराम शर्मा, राजकुमार एवं कुन्दन सिंह रावत सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जैसलमेर ग्रामपंचायत कनोई में आयोजित राजस्व षिविर में 147 प्रकरणों का किया गया निस्तारण



जैसलमेर ग्रामपंचायत कनोई में आयोजित राजस्व षिविर

में 147 प्रकरणों का किया गया निस्तारण




जैसलमेर, 09 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जिले में वर्तमान में चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविरों की कड़ी में शुक्रवार को ग्रामपंचायत कनोई में आयोजित राजस्व षिविर के दौरान कुल 147 प्रकरण त्वरित गति से निस्तारण किये गये।

उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं षिविर प्रभारी कैलाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि कनाई गांव के षिविर के प्रति यहां के वाषिंदों में अपनी समस्याआंे के निस्तारण करवाने जाने को लेकर बेहद रुचि दिखाई दीा। उन्होंनें बताया कि षिविर में काष्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुराने तथा आबादी भूखण््डों के पट्टों के मामलों को निपटाकर खातेदारों को बहुत बड़ी राहत पंहुचायी गई।

कनोई षिविर के दौरान नामान्तरकरण के 25 प्रकरण , खाता विभाजन के 2 प्रकरण , खाता दुरूस्ती के 2 प्रकरण तथा सीमाज्ञान का 01 प्रकरण , अन्य प्रकार के 85 प्रकरण और 29 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इस प्रकार यह राजस्व षिविर ग्रामीणजनों के लिए अत्यन्त ही उपयोगी साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि षिविर के अवसर पर उप पंजीयक एवं तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी द्वारा मौके पर आबादी भूमि के कई पट्टों का वितरण किया गया। इस प्रकार षिविर में कनोई वाषिंदे अपने पट्टे पाकर खुषी से झूम उठे।

उपखण्ड अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि आज के कनोई षिविर के सफल आयोजन में विभिन्न विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , रसद विभाग ,उप पंजीयक ,पषुपालन विभाग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , विद्युत विभाग ,जलप्रदाय विभाग के साथ ही पंचायतीराज विभाग आदि ने षिविर के मौके पर बेहतरीन ढंग से कार्य कर अपनी अहम् भूमिका निभाई।

---000---

अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान आमजन पानी का महत्व समझें, बूंद बूंद है कीमती - शिक्षा राज्यमंत्राी



अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान

आमजन पानी का महत्व समझें, बूंद बूंद है कीमती - शिक्षा राज्यमंत्राी

अजमेर, 9 जून। शिक्षा तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि है कि गत वर्ष से मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप चलाया गया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान काफी सफल रहा है तथा भूमि का जल स्तर काफी ऊंचा हुआ है। अब आम जन पानी का महत्व समझें तथा बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करें।

श्री देवनानी शुक्रवार को नगर निगम द्वारा अजमेर शहर की मलूशर बावड़ी पर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गत वर्ष से पूरे राजस्थान में इस प्रकार के जल संग्रहण ढांचों को साफ सुथरा करने के कार्यो को हाथ में लिया गया है। अजमेर शहर में कुल सात बावड़ियों की सफाई एवं उन्हें नयापन देने का कार्य हाथ में लिया । उसी कड़ी में आज मलूशर बावड़ी को साफ सुथरा करने के लिए श्रमदान किया है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने विधायक मद से भी सात विद्यालयों में अभियान के तहत राशि उपलब्ध करायी है। अब समय आ गया है जब आम जन को पानी का महत्व समझना होगा। पानी के सीमित उपयोग के साथ उसके संरक्षण पर भी पूरा ध्यान देना होगा।

इस मौके पर नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम के समस्त पार्षद एवं अधिकारी मिल कर मलूशर बावडी को साफ सुथरा करने के लिए श्रमदान कर रहे है। इससे बावड़ी का निखार होगा।

शिक्षा एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्राी ने स्वयं कचरा उठाकर श्रमदान में भाग लिया। इस मौके पर नगर निगम के उप महापोर श्री संपत सांखला, आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित समस्त अधिकारी, पार्षदगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




‘जिंदगी बड़ी अनमोल - मौके देती हजार’’ - सेमीनार

जीवन के सत्य को स्वीकार कर लक्ष्य प्राप्त करें - श्री देवनानी

अजमेर, 9 जून। व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार चढ़ाव आते है ऐसे में जीवन के सत्य को स्वीकार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना होगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने यह विचार शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के ‘‘जिन्दगी बड़ी अनमोल, मौके देती हजार’’ अभियान के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तनावमुक्त वातावरण में रहकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसे मनोभावों को नियंत्रित रखना होगा। अपने लक्ष्य के लिए नियमित प्रयासरत रहना होगा। उन्हांेने कहा कि बच्चों को दबाव में नहीं वरन् उनकी मानसीक सोच को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए निपुणता, धैर्य, नम्रता तथा आत्मविश्वास, नयापन एवं आपसी सम्प्रेषण का भाव जरूरी है। इसी से उसे जीवन में नई सोच, नई दिशा मिलेगी, उसका जीवन संवरेगा तथा वह नई ऊंचाईयां छू सकेगा।

इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ता रहने के अनुभवों को बताया । उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक ऐसे मोड़ आते है जब हमें नीरसता महसूस होती है लेकिन उसमें भी अच्छाई है, यह आने वाले कुछ समय बाद मालूम पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन को जीवन की तहत जीना चाहिए। अनेक कठिन परिस्थितियों में भी जीवन सर्वोपरि है, उसे सोच कर ही अपने लक्ष्य की ओर ब़ढ़़ना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जीवन में तनाव एवं अवसाद में रहने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ अपनी तैयारी करें, परीक्षा हों या कोई भी लक्ष्य, कामयाबी जरूर मिलेगी।

सेमीनार में मानसीक रोग विभाग के डाॅ. के.के. शर्मा एवं चैहान खंगारोत कोचिंग सेन्टर के श्री ज्वाला प्रताप सिंह खंगारोत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए तनाव से मुक्ति एवं सफलता पाने के संबंध में विचार से जानकारी दी।

अभियान के तहत तनाव मुक्त जीवन जीने का संदेश देती डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘‘टेरर और प्रेशर’’ तथा ‘‘टेरर और प्रेशर - पार्ट दो’’ लघु फिल्में भी राजस्थान पत्रिका द्वारा तैयार की गयी है। जिसका निर्देशन संपादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा ने किया।

सेमीनार में प्रतिभागियों ने भी अपने अपने अनुभव सुनायें। अंत में आभार श्री उपेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया जबकि सेमीनार का संचालन श्री दिलीप शर्मा ने किया। सेमीनार में अनेक छात्रा छात्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 13 को
अजमेर, 9 जून। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट आगामी 13 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेेगा योजना अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शनिवार को 2 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर


अजमेर, 9 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शनिवार 10 जून को 2 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 10 जून शनिवार को देवपुरा व गोयला में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

बाड़मेर, अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ेःनकाते



बाड़मेर, अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ेःनकाते
बाड़मेर, 09 जून। अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ा जाए। उनको अधिक से अधिक कैशलेस व्यवस्था अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग शिविर मंे यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोे जीवन के हर पड़ाव पर बचत और निवेश की आदतों को विकसित करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि वित्तीय समावेशों में ऐतिहासिक कदम है। जिला कलक्टर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आर्थिक रुप से साक्षर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्हांेने समाज के प्रत्येक तबके को डिजिटल बैंकिंग के साथ बैंक की योजनाआंे से जोड़ा जाए। इस अवसर एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश भूषण, लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दिनेश प्रजापति, निदेशक हेमराज खटीक, एन.के.शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया।

बाड़मेर भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार



 
बाड़मेर भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भंवरलाल सिरवी नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा मय थाना जाब्ता द्वारा दिनांक 08.06.2017 को देर रात्रि में मुखबिर ईतला पर कस्बा बालोतरा में आंगड़िया गली में माजीसा स्टुडियो के उपर धनराज पुत्र छोगाराम जाति घांची निवासी मंछापूर्ण बालाजी मंदिर के पास, बालोतरा के मकान में किराये पर लिये हुए कमरे में हरीश उर्फ हड़मान पुत्र शंकरजी जाति खत्री निवासी महादेव कोलोनी, बालोतरा को भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर भारी मात्रा में सट्टेबाजी लगाते हुए गिरफ्तार कर लाखों रूपयों के सट्टा का हिसाब किताब की कोपीयां व सट्टा सामग्री एक छोटी एल.ई.डी. टी.वी., सेटअप बोक्स मय रिमोड व एक मोबाईल बरामद किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेष के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना सेड़वा:- श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर भीलो की बस्ती में मुलजिम हनुमानाराम पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी भवार द्वारा बोलेरो वाहन नम्बर आरजे 04 टीए 2578 में अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 कार्टन में भरी 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेडवा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्री देदाराम हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा भवार में मुलजिम रामनिवास पुत्र सुखराम विष्नोई निवासी भवार के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 कार्टन में भरी 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेडवा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

श्री देवाराम हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सेड़वा में मुलजिम गणेषाराम पुत्र गिरधारीराम भील निवासी आलीसरो की बस्ती सेडवा वगेरा 3 को ताष को पतो पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेडवा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान



जालोर 9 जून - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में आर्थिक सहयोग देने वाले 25 भामाशाहों का जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल एवं जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने भामाशाह सम्मान समारोह में प्रशिस्त पत्रा प्रदान कर सम्मान किया।

जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को प्रातः आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का स्वागत करते हुए कहा कि जालोर जिले में दानवीरों की कोई कमी नही है, बस उन्हें प्रेरित करने वाले होने चाहिए। उन्होनें कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य में जल की कमी तथा आने वाली पीढ़ी की चिन्ता करते हुए जल का संरक्षण करने के लिए इस महत्वाकांक्षी अभियान को प्रारभ्भ किया गया है तथा इसके सुखद परिणाम हम सब ने प्रथम चरण में देखे है तथा द्वितीय चरण इससे भी बेहत्तर होगा। उन्होनें भामाशाहों से आग्रह किया कि एमजेएसए के तहत संचालित कार्यो को गोद ले, जिससे उनका प्रत्यक्ष जुड़ाव तो होगा ही वही उन्हें आत्म संतुष्टी भी मिलेगी।

समारोह में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामों व शहरों में पानी कमी को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें जल के मामलों में पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने तथा खेतों का पानी खेत में रखने के महत्ती उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जल स्वावलम्बन अभियान संचालित किया है। उन्होनें कहा कि रेगिस्तान या दुर्गम क्षेत्रा में रहने वाले लोग पानी के महत्व को अच्छी तरह से समझते है। प्रकृति ने हम सब को अनेक बहुमूल्य चीजे दी है लेकिन हम लोगों ने ही प्रकृति का दोहन कर दिया। पूर्व में कुओं से पानी को सींच कर लाया जाता था तो उसकी एक-एक बून्द का उपयोग करते थे, लेकिन अब व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के कार्य में भी संकोच होता है। मुख्यमंत्राी ने इसी मूल मंशा को ध्यान में रखते हुए व्यर्थ एवं बहते पानी को रोकने के लिए पुनीत व अभिनव कार्य की जिम्मेदारी हम सब को दी है इसलिए हम सब का दायित्व है कि इस अभियान से अपने आस-पास रहने वाले अधिकाधिक लोगों व भामाशाहों को भी जोडे।

उन्होनें उपस्थित भामाशाहों से कहा कि जल के महत्व को आप सभी ने समझते हुए अपनी गाडी कमाई का पैसा व संसाधन इस कार्य के लिए दिया है जिसकी कोई कीमत नही है तथापि आप सभी से आग्रह है कि वे भविष्य में अपने क्षेत्रा में चल रहे कार्यो को गोद ले जिससे उनका भावनात्मक लगाव होगा वही कार्य की गुणवत्ता भी आपकी देखरेख में होने से बेहत्तर होगी। उन्होनें पानी के दुरूपयोग को रोकने के कार्य में भी आगे आने का आहवान् किया।

समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने जल स्वावलम्बन सप्ताह तथा एमजेएसए के तहत जिले में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 25 भामाशाहों द्वारा 14 लाख 24 हजार रूपयों की राशि प्राप्त हुई है जिसमें जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की नारणावास ग्राम पंचायत क्षेत्रा से जुडे 23 भामाशाह शामिल है। उन्होनें जिले के अन्य भामाशाहों से भी आग्रह किया कि वे आर्थिक सहयोग देते हुए इस महत्वाकांक्षी अभियान को ओर अधिक गति दें। इस अवसर पर भामाशाह गंगासिंह ने भी अपने विचवार व्यक्त किए।

समारोह में वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया, नारणावास की सरपंच व भामाशाह सुश्री सुख कंवर, भामाशाह फूलसिंह, संजीव चैधरी, हडमतसिंह, राजेन्द्रसिंह एवं विक्रम सिंह सहित विभिन्न भामाशाह उपस्थित थें। समारोह में उपस्थित सभी भामाशाहों को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन समन्वयक वोराराम जीनगर ने किया ।

----000---

आपणो सांसद-आपणे ग्राम कार्यक्रम के तहत सांसद सुनेंगे समस्याएँ




जालोर 9 जून- जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद- आपणें गांव कार्यक्रम के तहत 10 जून शनिवार को चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा, जानवी, केसूरी, संथूड़ी व खेजडियाली ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सांसद देवजी पटेल 10 जून शनिवार को चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा में प्रातः 9.30 बजे हाडेचा, प्रातः 11 बजे जानवी, दोपहर 12.30 बजे केसूरी, दोपहर 3 बजे संथूड़ी तथा सायं 4.30 बजे खेजडियाली ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर स्थानीय जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत के विकास के सम्बन्ध मंे चर्चा करेंगे।

---000---

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


जालोर 9 जून - जिले में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम-2013 के तहत गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष, सदस्यों तथा ब्लाॅक नोडल अधिकारियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने निर्देशित किया कि जिन कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन नहीं किया गया हैं वे तीन दिवस के भीतर समिति का गठन कर सूचना भिजवायें। प्रशिक्षण में पार्टनर फाॅर लाॅ इन डवलपमेंट (पी.एल.डी.) संस्था के प्रतिनिधि श्रीमती रचना व श्रीमती अभिति ने पाॅवरपाॅइन्ट व ओडियो-वीडियों के माध्यम से यौन उत्पीड़न क्या हैं, अधिनियम के प्रावधानों, कमेटियों का गठन एवं शिकायत करने का तरीका, जांच प्रक्रिया, रिपोर्टिंग, समिति व नियोक्ता की जिम्मेदारी आदि की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानी शिकायत व आंतरिक शिकायत समितियांे के अध्यक्ष एवं सदस्यों को अधिनियम के बारे मंे जानकारी प्रदान की गई।

---000---

जाति आधारित जनगणना के लिए मय रिकार्ड उपस्थिति के निर्देश
जालोर 9 जून - जिला सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेश बुनकर ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चार्ज अधिकारियों को निर्देशित किया कि 11 जून रविवार को स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में उपयोगिता प्रमाण पत्रा तैयार करवाये जायेगे इसलिए वे राजस्व अधिकारियोें की बैठक के लिए अपने साथ सम्बन्धित कार्मिक को मय सम्पूर्ण रिकार्ड के लाना सुनिश्चित करें ।

जिला सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना, 2011 अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेश बुनकर ने जिले के सभी चार्ज अधिकारियों यथा तहसीलदारों एवं नगर निकायों के आयुक्त व अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के निमित्त बकाया दायित्वों का तत्काल निपटान कर उपयोगिता प्रमाण पत्रा एवं अवशेष रही राशि को पुनः भिजवाने के निर्देशों के बावजूद कुछ चार्ज अधिकारियों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्रा सामान्य वित्तीय लेखा नियमों के तहत नही भिजवाये है इसलिए 11 जून रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों के बैठक में अपने साथ सम्बन्धित कार्मिक को मय सम्पूर्ण रिकार्ड के साथ लाना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में इस कार्य के लिए नियुक्त लेखाकार रामगोपाल विश्नोई के दिशा निर्देशों में मौके पर उक्त कार्य का निपटारा सुनिश्चित हो सकें।

----000---

नरपुरा ग्राम के लिए आपत्तियाँ आमन्त्रिात

जालोर 9 जून - जिला कलक्टर (भू.अ.) ने जालोर तहसील क्षेत्रा के मूल राजस्व ग्राम नरपतडा का नाम परिवर्तन कर नरपुरा करने के सम्बन्ध में 30 जून तक आपत्तियां आमन्त्रिात की हैं।

जिला कलक्टर (भू.अ.) एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले की जालोर तहसील के मूल राजस्व ग्राम नरपडा का नाम नरपुरा किये जाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं जिसके सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को राजस्व ग्राम के नाम परिवर्तन के संबंध मंे अन्य किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह 30 जून, 2017 तक जिला कलक्टर कार्यालय में पत्रा के माध्यम से कार्यालय दिवसों में प्रस्तुत कर सकते हैं अन्यथा इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

 

जैसलमेर , समस्त काष्तकारों की सुविधा के लिए सिंचाई शुल्क जमा करवाए जाने के लिए माह जून में षिविरों का आयोजन आगामी 19 जून से 24 जून तक

जैसलमेर , समस्त काष्तकारों की सुविधा के लिए सिंचाई शुल्क जमा
करवाए जाने के लिए माह जून में षिविरों का आयोजन
आगामी 19 जून से 24 जून तक


 जैसलमेर , 09 जून। अधिशाषी अभियन्ता टी एम सी खण्ड इगाना मोहनगढ़ के अधिन आने वाली विभिन्न नहरो के कास्तकारो को सूचित किया जाता है कि बकाया सिंचाई शुल्क वसूली हेतु निम्नानुसार केम्पो का आयोजन किया जायेगा केम्प स्थल पर सहायक अभियन्ता /पटवारी रिकार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे ।
अधिषाषी अभियंता टीएमसी खण्ड इ.गा.न.प. मोहनगढ  रामावतार मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समस्त कास्तकार अपना बकाया सिचाई शुल्क जमा कराने हेतु केम्प स्थल पर नियत दिनाक को आकर सिंचाई शुल्क जमा करा सकतें है तथा यह भी ध्यान रहे कि जिनका कास्तकारो पर दो या दो से अधिक वार्षो से सिंचाई शुल्क बकाया चल रहा है तथा सिंचाई शुल्क जमा नही कराया है उनको सिंचाई अधिनियम की धाराओ के तहत आगामी बाराबन्दी से विच्छेद किया जा सकता है।
उन्होंने जिले के इससे संबंधित काष्तकारों से आग्रह किया है कि वे निम्नविवरणनुसार नियत की गई षिविर तिथि के अवसर पर सिंचाई से संबंधित बकाया शुल्क शीघ्र जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें।
क्रम संख्या
नहर का नाम
केम्प स्थल
केम्प दिनांक
1
मण्डाउ वितरिका
बुर्जी 25 एम एन डी
19.06.2017
2
मोहनगढ़ वितरिका
बुर्जी 32 एम जी डी
20.06.2017
3
मोहनगढ़ मोईनर
उपखण्ड कार्यालय इगानप मोहनगढ़
21.06.2017
4
देवा एवं सांखला माईनर
एस एम जी एस बुर्जी 47.650 हैड पर
19.06.2017
5
अर्जुना,डावर एवं डीच माईनर एफ
बुर्जी 90 एस एम जी एस हैड पर
20.06.2017
6
रेहरुण्ड  वितरिका
बुर्जी 19 आर एन डी
22.06.2017
7
स्वामिका एवं छू माईनर
उच्च प्राथमिक विधालय ग्राम घंटीयाली
23.06.2017
8
मिठडीयां वितरिका
 अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सत्याया
24.06.2017
10
घंटीयाली वितरिका
             किमी 24,जी टी डी
21.06.2017
            किमी 8 केमरान माईनर
22.06.2017
           ग्राम पंचायत बाहला
23.06.2017
           जी टी डी टेल
24.06.2017