गुरुवार, 8 जून 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं

आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर मीना


राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण गम्भीरता से निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 08 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है उनको प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुँचावें। उन्होंनंें विषेष रूप से पानी, बिजली के साथ ही आमजन से जुडें विभाग की जो समस्या इसमें आती है उसको तत्काल ही निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्हांेनें कहा कि अगली जनसुनवाई के दौरान पूर्व में पेष प्रकरणांे पर भी हुई कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की जाएगी इसलिए अधिकारी जनसुनवाई को गंभीरता से लें।

6 माह से अधिक का एक भी प्रकरण पोर्टल पर बकाया नहीं रहें

उन्होंने अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज पकरणों को गम्भीरता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि 6 माह से अधिक का एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहें एवं उसे कल ही निस्तारण करने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनें उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे उप निवेषन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनको पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को अतिषीघ्र गंभीरता से निस्तारण करने के लिए पाबंद कर दें। उन्होंने एडोप्टर्स को भी निर्देष दिये कि वे पोर्टल में दर्ज जो समस्या निस्तारित हो गई हैं उसका मौके पर सत्यापन कर उसको भी पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंनंे सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिदिन पोर्टल खोलकर उसमें दर्ज प्रकरणों को देखें एवं सही जवाब पेष करें।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, उपायुक्त उप निवेषन मोहनदान रतनू के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थें।

जन सुनवाई के दौरान कमलकिषोर उत्तरी छत्रैल ने घर के आगे अवैध कब्जा हटानें के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी जैसलमेर को इसकी जांच कर अतिक्रमण हटानें के निर्देष दिए। इसी प्रकार अमृतराम व कपिल कुुमार खुईयाला ने प्रार्थना पत्र पेष किया कि उन्हें किसी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं मिला है इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जांच कर शौचालय या अन्य सुविधा का लाभ प्रदान करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही कपूरिया निवासियों ने कार्यो में फर्जीवाडे के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में विकास अधिकारी सम को इसकी जांच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान धमेन्द्र चारण ने डांगरी सरपंच के कार्यो की जांच कराने, रामूराम प्रजापत ने आवासी पट्टे देने, भावेष दान चारण ने प्रधानमंत्री आवासी योजना में नाम जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सम को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार प्रेमाराम सलखा ने आवासीय पट्टा देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में विकास अधिकारी को जांच कर आवासीय पट्टा देने के निर्देष दिये। रमणलाल बडाबाग ने पानी की आपूर्ति कराने के संबंध में, गंभीरसिंह, षिवनाथसिंह सुल्ताना ने टीसी पुख्ता कराने के साथ ही उप निवेषन विभाग से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए उस संबंध में उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिये कि वे उप निवेषन मामलों में जांच कर परिवादियों को राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर के समक्ष जन सुनवाई के दौरान मुन्नाराम भील ने भीखाराम भील की ढाणी में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जीएलआर बनाने एवं टैंकर से पानी आपूर्ति कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंनें अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिये कि वे कल ही टैंकर से पेयजल आपूर्ति कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें वहीं जीएलआर का प्रस्ताव लेवें। इसी प्रकार ओमसिंह निवासी पाबनासर ने आईडब्ल्यूएमपी में हुए कार्यो की जांच कराने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने डीपीएम आईडब्ल्यूएमपी को इसकी जांच करने के निदेष दिये। इसी प्रकार 11,12,13,17 व 18 एमजीडी के काष्तकारों ने ढाणियों को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर विद्युत कनेक्ष करने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार मेहराबखां ने तिब्बनसर में पानी की समस्या से अवगत कराया तो इस संबंध में अधिषाषी अंिभयंता को निर्देष दिये कि वे मौके की जांच कर पानी की आपूर्ति करावें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि जनसुनवाई में समस्या निराकरण होने से आज अधिक से अधिक लोग जनसुनावई में आए है यह एक सकारात्मक संदेष है एवं लोगों को विष्वास है कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्रस्तुत समस्या का समाधान होता है।

कोषाधिकारी एवं नोडल अधिकारी सम्पर्क पोर्टल जसराज चैहान ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों, बकाया प्रकरणों के साथ ही एडोप्टर्स द्वारा निस्तारित किए गए प्रकरणों व बकाया प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

-----000-----



मेगा विधिक चेतना एंव लोक कल्याणकारी शिविर 27 जून को फतेहगढ में

जैसलमेर, 08 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 27 जून, को फतेेहगढ मंे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी आयोजित किया जाएगा। जिला एंव सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने शिविर आयोजन के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं का एवं रालसा व नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने का भरोसा दिलाया। शिविर की रूपरेखा तैयार करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व पात्र व्यक्तियों को इस शिविर द्वारा विभिन्न योजनाओं का तुरंत लाभ देने के लिए आयोजित किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का सम्मिलित प्रयास किया जाएगा।

सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में आश्वस्त किया कि वे अपने अपने विभाग की विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करेंगे। बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीाश महेश कुमार शर्मा, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, अति0 जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री नैनाराम नायक, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मन्नाराम मीणा, बी.डी.ओ. पंचायत समिति, सम सुखराम विश्नोई उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास, श्रीमती स्नेहलता चैहान, सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग हिम्मतसिंह कविया, श्रम कल्याण अधिकारी, भवानी प्रताप चारण, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, जिला संाख्यिकी अधिकारी बृजलाल मीणा, सहायक निदेशक कृषि रणजीत सिंह, सरपंच, फतेहगढ सवाई लाल सैन उपस्थित थे।

-----000-----



सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें - जिला कलक्टर मीणा

समिति में दर्ज 14 प्रकरणों में से 04 का हुआ निस्तारण, पालना रिपोर्ट समय पर भेजें

जैसलमेर, 11 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से लोगों को समय पर राहत मिले। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसमें सकारात्मक भाव रखते हुए परिवादी की समस्या को निपटावें। समिति में दर्ज 14 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 04 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, समिति सदस्य कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परिवादी जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवेदनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंनें समिति सदस्य कमल ओझा द्वारा नगर परिषद एवं यूआईटी की भूमि पर अतिक्रमणियों द्वारा किए जा रहें अतिक्रमण के बारे मेें अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं सचिव नगर विकास न्यास एवं आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की कार्यवाही करें वहीं उनकी भूमि का एक सप्ताह में लैण्ड बैंक नक्षा तैयार कर प्रस्तुत करें।

परिवादी अहमद खां के मामलें में शौचालय निर्माण का भुगतान करने पर समिति स्तर से प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार रमणसिंह के मामलें में न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने से समिति स्तर से यह प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे मौके पर जाकर आवष्यक कार्यवाही करें। परिवादी सुषील कुमार पुरोहित के मामलें में षिक्षा विभाग द्वारा बकाया यात्रा बिल का भुगतान करने पर तथा षिवप्रसाद को भी बकाया वेतन का भुगतान करने पर यह मामला समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।

बैठक में जिला कलक्टर ने परिवादी अकबर खां के मामलें में विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे राजकीय भूमि पर किए जा रहे धोरा निर्माण कार्य को बंद करवा दें एवं तहसीलदार से इस भूमि की सही स्थिति की रिपोर्ट लेवें। इसी प्रकार परिवादी धामलराम पारेवर के मामलें में शौचालय निर्माण के भुगतान करवानें के निर्देष दिये। इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद को परिवादी श्रीमती अकलांे देवी, श्रीमती सन्तोष, श्रीमती मोहनी देवी के मामलें में नगर परिषद की कार्यपालक समिति की बैठक आयोजित करवाकर इन प्रकरणों का निस्तारण अगले माह तक करने के निर्देष दिये। बैठक में परिवादी रूपाराम के कटाण मार्ग के संबंध में पालना रिपोर्ट नहीं प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे समय पर पालना रिपोर्ट पेष करें। परिवादी रमणलाल भील के मामलें में सहायक वन संरक्षक को निर्देष दिये कि वे इसकी विस्तृत जांच कर अगली बैठक से पूर्व रिपोर्ट पेष करें।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जिले की कानून व्यवस्था पर प्रकाष डाला वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि वे खाद्य सामग्री की सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से करवाना सुनिष्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा उन प्रकरणों मेें की गई कार्यवाही से अवगत कराया। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने खाद्य वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत


जालोर 8 जून - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 15 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हे मौके पर सुनते हुए 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने समिति में दर्ज 15 परिवादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों में उपस्थित अधिकारियों को प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे सम्पर्क समाधान पोर्टल में दर्ज मामलों में प्रथम प्राथमिकता से यथेष्ट कार्यवाही करें। उन्होनें 60 दिवस की अवधि से अधिक लम्बित प्रकरणों तथा निस्तारित मामलों का भौतिक सत्यापन किये जाने के भी निर्देश दियें।

शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मनोनीत सदस्य नरपतसिंह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 1 प्रकरण का निपटारा

जालोर 8 जून - जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 6 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त एक मामले का निस्तारण किया गया।

जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समिति में दर्ज 6 प्रकरणोें की विस्तार से समीक्षा की गई तथा समीक्षा के उपरान्त जल संसाधन से सम्बन्धित एक प्रकरण का निपटारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य नरपतसिंह अरणाय, भूबाराम व महिपालसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

एमजेएसए में सहयोग देने वाले दानदाताओं का होगा सम्मान

जालोर 8 जून - जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत दस हजार से अधिक राशि देने वाले 25 दानदानताओं व संस्थाओं का 9 जून गुरूवार को जिला परिषद के सभागार में सम्मान किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत दस हजार से अधिक राशि का जन सहयोग देने वाले 25 दानदाताओं व संस्थाओं को गुरूवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रातः 10.00 बजे प्रमाण-पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वालों में श्री सुन्धा माता ट्रस्ट जसवन्तपुरा, फैना स्टोन, महादेव ग्रेनाइट, मातेश्वरी ग्रेनाइट, राॅक एण्ड ब्लाॅक एक्सपोर्ट, हन्ना स्टोन, भोजानी मिल्स एण्ड मिनल्स, मेहर स्टोन, अभिनव अल्का माइनिंग, अभिनव ग्रेनी मार्मो, विनायक स्टोन, विनीत मिनीरल्स, विनीत मिनेरल्स, श्री नाथ स्टोन, मोहित मिनरेल्स, राधिका ग्रेनाइट एण्ड मार्बल, बना नवाज मिनरेलस, श्री नाथ ग्रेनाइट, कोयल ग्रेनाइट, नारणावास सरपंच सुश्री सुख कंवर, जागनाथ मठ के महन्त महेन्द्र भारती महाराज, रूप श्री, राजेन्द्र सिंह, रघुरतन पैलेस व बागरा के हडमतसिंह को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की गठित समिति का प्रशिक्षण गुरूवार को

जालोर 8 जून - जिले में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध मंे गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियो का 9 जून गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत जिले में गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जून गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगा।

---000---

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत सांफाडा मंे शिविर का आयोजन

जालोर 8 जून - वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत साख परामर्श केन्द्र जालोर द्वारा सांफाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के नाते नाबार्ड के डी.डी.एम. जितेन्द्र मीना उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड़ ने की। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी गई वही प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया।

शिविर में उपथित लोगों को आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान रहने की समझाईश करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री व पेम्पलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैक के बीसी सहित विभिन्न ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित थें।

बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुआ आम जन की समस्याओं का समाधान



बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुआ आम जन की समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 8 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले के विभिन्न स्थानों से विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की सुनवाई की। इस दौरान 186 प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भिजवाए गए। साथ ही कई प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को देते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया। जन सुनवाई के दौरान लाखाराम पुत्र वनाराम निवासी मिठडाऊ तहसील चौहटन द्वारा गलत खाता नम्बर में पेंशन जमा होने की शिकायत पर हाथो हाथ खाता संख्या सही दर्ज करवाकर राहत पहुंचाई गई। मिरे खां पुत्र उस्मान खां निवासी राजपुरा पंचायत समिति कल्याणपुर द्वारा जलग्रहण में टांका निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने संबंधी परिवेदना पर तथ्यात्मक जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किशनसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी नीम्बला द्वारा परिवेदना प्रस्तुत की गई कि पंचायत समिति शिव की सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के लिए टेण्डर ठेका दिया गया जो न्यूनतम मजदूरी से कम है, इस संबंध में विकास अधिकारी शिव से टेलीफोन पर वार्तानुसार बताया गया कि इस बारे में पुनः परीक्षण करवाकर शीध्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

इसी प्रकार जसोदा पत्नी शंकरलाल निवासी सदर थाने के पीछे न्यू भार्गव कालोनी बाडमेर द्वारा मकान निर्माण हेतु ऋण दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र पर नगर परिषद आयुक्त को पात्रता की जांच कर प्रधानमंत्री जन आवास योजना शहरी द्वितीय चरण में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आसूदेवी पत्नी गोरधनाराम बिश्नोई आंगनवाडी कार्यकर्ता निवासी उपरला तहसील चौहटन द्वारा बकाया भुगतान दिलाने बाबत परिवेदना पर सीडीपीओ चौहटन से जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मांगीलाल बोथरा निवासी बाडमेर द्वारा खांचा भूमि दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर मूल भूखण्ड स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत कर खांचा भूमि के लिए आवेदन करने को कहा गया। बालाराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य मालपुरा द्वारा मालपुरा गांव से राणासर खुर्द सडक की मरम्मत कराने संबंधी परिवेदना पर अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बाडमेर द्वारा सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना द्वितीय में प्रस्तावित होना तथा स्वीकृति प्राप्त होने पर अपग्रडेशन का कार्य करवाया जाना बताया। ग्रामवासी राजस्व गांव जालीपा द्वारा एनएच 15 जालीपा तालाब से चक धोलका कटान रास्ता खोलने की परिवेदना पर तहसीलदार बाडमेर को रास्ते का नाप करवाकर बन्द रास्ता खोलने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान सांगसिंह निवासी लूणू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने, सफी मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा शौचालय राशि देने बाबत परिवाद पर पुर्नविलोकन करने, वीराराम पुत्र देदाराम निवासी बेरडों की ढाणी बलाऊ द्वारा खाद एवं बीज के लिए सरकारी मदद दिलाने, आईदानराम द्वारा बाडमेर चौहटन मार्ग पर लोक परिवहन सेवा की बसों को चौहटन चौराहे से रेल्वे स्टेशन होते हुए सिणधरी चौराहे तक प्रवेश देने, ग्रामवासी बैरडों की बस्ती ग्राम पंचायत सारला द्वारा पेयजल समस्या

के समाधान हेतु टयुबवेल स्वीकृत करवाने, नाथाराम पुत्र प्रभूराम मेघवाल निवासी घडोई नाडी जानीयाना द्वारा खातेदारी भूमि व ढाणी को षडयन्त्र पूर्वक हडप करने, आमजन वार्ड वासी 33 व 40 बाडमेर द्वारा सुचारू जलापूर्ति कराने, उमराव मोहम्मद पुत्र हबीब मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना दिलाने, बाबूलाल गोदारा निवासी बलदेव नगर बाडमेर द्वारा बिजली वोल्टेज अप डाउन होने, रेवंतसिंह पुत्र बागसिंह निवासी अलाणियों की ढाणी बान्दरा, सोहनलाल पुत्र भूराराम, हस्ताराम पुत्र पूनाराम, चेतन कुमार पुत्र पूनाराम, मोतीलाल पुत्र गोपाराम निवासी फागलिया द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडने, जरणानाथ मठ एवं ग्रामवासी भाडखा द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने, चिम्माराम निवासी बागावास द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गये शौचालयों का भुगतान दिलाने, लूणकरण पुत्र भारताराम निवासी भीमडा द्वारा अल्पकालीन कृषि ऋण दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दिव्यांगों को हाथो हाथ पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई- जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के प्रथम चरण के तहत पांच दिव्यांगों का हाथो हाथ पंजीकरण करवाया जाकर पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई गई।

जालोर आपणों सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत सांसद का दौरा शनिवार को

जालोर आपणों सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत सांसद का दौरा शनिवार को 


सांसद देवजी पटेल ‘‘आपणो सांसद-आपणें गांव’’ कार्यक्रम के तहत 10 जून शनिवार को चितलवाना  पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद देवजी पटेल 10 जून शनिवार को चितलवाना  पंचायत समिति की हाडेचा ग्राम पंचायत में प्रातः 9:30  बजे, जानवी  ग्राम पंचायत में 11.00 बजे, केसुरी ग्राम पंचायत में दोपहर 12:30 बजे, सुथड़ी  ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे तथा खेजडियाली  ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्रों पर स्थानीय जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत में विकास के सम्बन्ध में चर्चा भी करेंगे।

क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत 20 जून को

क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत 20 जून को
-----------------------------------

      जोधपुर 8 जून, 2017 (पसूका) भारतीय डाक विभाग के पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में स्थित जिलो में बाडमेर, बीकानेर, चुरू, झुन्झुनू, जोधपुर, जैसलमैर ,नागौर, पाली मारवाड, सीेकर ,सिरोही, जालौर, हनुमानगढ, व श्रीगंगानगर जिलो में डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत का आयोजन कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल,पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर में  20 जून, 2017 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा ।

    श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाऐं ने आम जनता से अनुरोध किया है कि डाक सेवाओं से सम्बन्धित उनकी शिकायतों के निराकरण हेतु डाक-मण्डल स्तर पर यदि वे सन्तुष्ट नहीं है तो क्षेत्रीय स्तर की उक्त डाक अदालत में अपनी शिकायत संक्षिप्त विवरण देते हुए श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाए, कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर-342001 पर दिनांक-13/06/2017 तक प्रेषित कर सकते है ।
फोनः 0291-2430585, फेक्सः 0291-2432703,
ईमेलः pmgjodhpur@gmail.com

जैसलमेर,न्याय आपके द्वार 2017 ग्रामपंचायत भू में आयोजित राजस्व षिविर में 127 प्रकरणों का किया गया निस्तारण



जैसलमेर,न्याय आपके द्वार 2017

ग्रामपंचायत भू में आयोजित राजस्व षिविर में 127 प्रकरणों का किया गया निस्तारण



जैसलमेर, 08 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में वर्तमान में चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविरों की कड़ी में गुरुवार को ग्रामपंचायत भू में आयोजित राजस्व षिविर के दौरान कुल 127 प्रकरण त्वरित गति से निस्तारण किये गये।

उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं षिविर प्रभारी कैलाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि भू गांव के षिविर के प्रति लोगों में अपनी समस्याआंे के निस्तारण करवाने जाने बाबत काफी उत्साह दिखाई दिया। उन्होंनें बताया कि षिविर में काष्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुराने मामलों को निपटाकर खातेदार को राहत पंहुचायी गई।

षिविर के दौरान नामान्तरकरण के 14 प्रकरण , खाता विभाजन के 2 प्रकरण , खाता दुरूस्ती के 3 प्रकरण तथा सीमाज्ञान का 01 प्रकरण , अन्य प्रकार के 89 प्रकरण और 18 राजस्व नकलें प्रदान की गई इसके साथ ही षिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 57 रोगियों की आवष्यक जांच उन्हें षिविर में दवाईयाॅं उपलब्ध करवा कर उन्हें राहत प्रदान की गई। इस प्रकार यह राजस्व षिविर ग्रामीणजनों के लिए अत्यन्त ही उपयोगी साबित हुआ। षिविर के सफल आयोजन में तहसीलदार जैसलमेर विरेन्द्रसिंह और राजस्व विभाग के आर.आई.अमृतलाल जसोड़ और ग्राम भू पटवारी हरिराम विष्नोई के साथ ही अन्य विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण का विषेष योगदान रहा।

---000---

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के संबंध में विडियो काॅन्फ्रेंस का आयोजन
जैसलमेर, 08 जून। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन के संबंध में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग की जाकर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में अब तक जिला, ब्लाॅक, पंचायत स्तर पर की गई तैयारियां की समीक्षा की गई।

विडियों काॅन्फ्रेंसिंग में योग दिवस को और अधिक सफल बनाने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किए गए। इस विसी में जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मुरलीधर सोनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूद्व गौतम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा आषीष खण्डेलवाल डीपीएम उपस्थित थें।

-----000-----



अजमेर,सतर्कता समिति की बैठक आयोजित



अजमेर,सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 8 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के सचिव श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में 14 प्रकरणों पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को प्रकरण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि कल्याणीपुरा के श्री उगम सिंह रावत के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के संबंध में की गई शिकायत के निस्तारण के लिए वन विभाग, राजस्व विभाग एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। इसके आधार पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। सरदारपुरा की चारागाह भूमि पर काबिज लगभग 30 व्यक्तियों के अतिक्रमण हटाने के लिए चयनित किया गया है। इनको एक बार सुनवाई का अवसर देकर नियमानुसार बेदखल किया जाएगा। इसी प्रकार राजपुरा ग्राम की चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 31 अतिक्रमियों पर कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, लीड बैंक अधिकारी श्री आर.के.जांगिड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




तीन सत्रों में बढ़ा 21 प्रतिशत परिणाम - श्री देवनानी

अजमेर, 8 जून। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्तरोत्तर बेहतर हुआ है। तीन सत्रा पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 57.66 प्रतिशत था जो कि शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के लिए बढ़कर 78.96 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार तीन वर्षों में विद्यार्थियों ने 21.30 प्रतिशत बेहतर परिणाम दिया है।

श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान का शिक्षा बोर्ड देश के सर्वोत्तम बोर्डों मे से एक है। बोर्ड द्वारा पारदर्शिता के साथ समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाते है। यह अपने आप में एक उपलब्धि है। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के बावजूद देश में सबसे कम समय में परिणाम घोषित करके बोर्ड ने अपनी कार्य क्षमता प्रमाणित की है।


राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग ले सकेंगे कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी

उन्होंने कहा कि राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा मंे अब तक केवल विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी ही भाग ले पाते थे। वर्तमान सत्रा से इसमें कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल होकर लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही अब इस परीक्षा का नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा होगा।

माध्यमिक परीक्षा में कुल 10 लाख 98 हजार 655 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 10 लाख 72 हजार 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 6 लाख 11 हजार 689 छात्रा एवं 4 लाख 61 हजार 110 छात्राएं थी। समस्त परीक्षार्थियों मे से 3 लाख 14 हजार 249 ने प्रथम श्रेणी, 3 लाख 97 हजार 952 ने द्वितीय श्रेणी, एक लाख 34 हजार 335 ने तृतीय श्रेणी, 527 उत्तीर्ण तथा 61 हजार 99 ने पूरक प्राप्त की। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 78.89 प्रतिशत रहा। इनमें एक लाख 36 हजार 563 ने प्रथम श्रेणी, एक लाख 72 हजार 977 ने द्वितीय, 54 हजार 94 ने तृतीय तथा 147 उत्तीर्ण रहे। पूरक के लिए 27 हजार 508 छात्राओं को अनुमति प्रदान की गई। छात्रा वर्ग का परीक्षा परिणाम 79.01 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी एक लाख 77 हजार 686, द्वितीय श्रेणी 2 लाख 24 हजार 975, तृतीय श्रेणी 80 हजार 241 तथा उत्तीर्ण 380 छात्रा रहे। छात्रा वर्ग में 33 हजार 591 को पूरक परीक्षा देनी होगी।

इसी प्रकार प्रवेशिक परीक्षा के लिए 7 हजार 769 ने पंजीकरण करवाया इनमे से 7 हजार 545 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 60.20 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 994 द्वितीय से 2 हजार 503, तृतीय 984, उत्तीर्ण 61, पूरक 486 रहे। छात्रों का परीक्षा परिणाम 59.07 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 503, द्वितीय श्रेणी से एक हजार 99, उत्तीर्ण 18, पूरक 249 रहे। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 61.19 प्रतिशत रहा। छात्रा वर्ग में 491 प्रथम श्रेणी, एक हजार 404 द्वितीय श्रेणी, 529 तृतीय श्रेणी, 43 उत्तीर्ण तथा 237 पूरक रही।




ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 8 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम के द्वारा रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त निगम के परियोजना प्रबंधक श्री मोहन लाल चण्डालिया ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं विकलांग वर्ग के युवक युवतियां निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत स्व रोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है। प्रार्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष रखी गई है। शहरी क्षेत्रा के लिए 60 हजार 120 एवं ग्रामीण क्षेत्रा के लिए 54 हजार 300 तक की अधिकतम आय वाले परिवारों के युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रा निगम के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रूपए में प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 11 जुलाई तक जमा कराना होगा। आशार्थियों को ऋण के ब्याज पर रियायत प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि निगम की महिला समृद्धि, महिला अधिकारिता, लघू साख वित्त, लघू व्यवसाय ग्रामीण एवं शहरी योजना, जीप, टेक्सी, ट्रेक्टर, ट्रोली, शिक्षा ऋण, महिला किसान योजना, शिल्प समृद्धि योजना, लघू व्यवसाय, डेयरी योजना, ई-रिक्शा आदि महिला सशक्तिकरण योजना, आदिवासी शिक्षा ऋण योजना, आॅटो रिक्शा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।




ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 15 को
अजमेर, 8 जून। जिला स्तरीय ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आगामी 15 जून गुरूवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक में रीको लि. , राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्राण मण्डल, राज. वित्त निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पावरलूम उद्योगों, अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं फैक्ट्री एण्ड बाॅयलर से संबंधित मामलों पर विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा।




मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन सप्ताह

दानदाताओं का सम्मान समारोह 9 को

अजमेर, 8 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के दौरान नगद/सामग्री अथवा मशीन के रूप में सहयोग देने वाले दानदाताओं का सम्मान समारोह 9 जून शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने यह जानकारी दी।




कोई राजकीय भवन खाली नहीं रहे

उपलब्धता के अनुसार विभागों को आवंटित किए जायें


अजमेर, 8 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कार्यक्षेत्रा में कोई राजकीय भवन खाली या अधूरी अवस्था में नहीं रहें, उसे संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास किया जायें ताकि राज्य सरकार को अनावश्यक रूप से किराये पर भवन नहीं लेना पड़ें।

जिला कलक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा भवन किराये पर लेने के लिये प्रति वर्ष अनुपलब्धता प्रमाण पत्रा चाहा जाता है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारीऐसे प्रकरणों में उक्त स्थान पर विषयान्तर्गत उल्लेखित भवन/अन्य विभागों द्वारा रिक्त किये गये भवनों की उपलब्धता देखकर ही रिपोर्ट कलक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय भवन हेतु अनुपलब्धता प्रमाण पत्रा चाहने से पूर्व अपने ़क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करें तथा यदि कोई राजकीय भवन रिक्त या अधूरी अवस्था में उपलब्ध हो तो उसे उपयोग में लेवें ताकि अनावश्यक रूप से किराये पर भवन नहीं लेना पड़े।

जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्ष़्ोत्रा के ऐसे सभी उपयोग योग्य, अधूरे, अबेन्डन, जीर्ण शीर्ण अवस्था वाले सभी राजकीय, गैर आवासीय एवं आवासीय भवनों के संबंध में सम्पति रजिस्टर संधारित करने के निर्देश भी दियें तथा बताया कि जब भी कोई राजकीय विभाग ऐसा कोई भवन अस्थाई रूप से आवंटित करने हेतु आवेदन करता है तो उक्त ग्राम शहर में उपरोक्त संघारित सम्पति रजिस्टर से मिलान किया जायेगा एवं देखा जायेगा कि विभाग की आवश्यकता के अनुरूप उपयोग योग्य, अधूरे, जीर्ण शीर्ण, अनुपयोगी भवन उपलब्ध है या नहीं । साथ ही अधूरे जीर्ण शीर्ण भवनों को कितनी राशि में ठीक करवा कर उपयोग योग्य बनाया जा सकता है उसका तकमीना सार्वजनिक निर्माण विभाग /अन्य कार्यकारी एजेन्सी से तैयार कराया जायेगा तथा संबंधित विभाग को नक्शा मय तकमीना उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सम्पति रजिस्टर को हर तीन माह में अपडेट कर सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।

बाड़मेर राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री का पूतला जलाया



बाड़मेर राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री का पूतला जलाया
बाड़मेर 08 जून

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मंदसौर सीमा पर गिरफ्तार करने के विरोध में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान का पुतला जलाकर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्षन किया गया।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेष जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इषारे पर मध्यप्रदेष सरकार द्वारा किसानों पर गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतारने के कारण किसानों के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मध्यप्रदेष सरकार द्वारा अलोकतंात्रिक एवं गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर तानाषाह सरकार होने का परिचय दिया है। जिसके कारण आम जन एवं कांग्रेस में भारी रोष है। इस गिरफ्तारी के विरोध में पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान पुतला जलाकर विरोध प्रदर्षन किया गया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर द्वारा जिलाध्यक्ष फतेह खान एवं जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्षन किया गया। इस विरोध प्रदर्षन में जिलाध्यक्ष फतेह खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण, महिला जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दज्ञदत जोषी, चैनसिंह भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरचंद माली, यूथ जिलाध्यक्ष ठाकराराम माली, जिला प्रवक्ता मुकेष जैन, पार्षद नरेषदेव सहारण, पार्षद किषोर शर्मा, अनिल जोषी, दिपक माली, प्रवीण सेठीया, भानू प्रतापसिंह, सवाईसिंह, भूराराम सारण, तोगाराम मेघवाल, देवराज नारायण, छोटूसिंह पंवार, नरेन्द्र मेघवाल, हंसराज गोदारा, थानवीर माली, रमेष माली, कृष्ण कुमार, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री गोविन्दराम हैड कानि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद कल्याणपुर में मुलजिम सिरेमलस पुत्र धन्नाराम जाति जीनगर निवासी कल्याणपुर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 40 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर। माली समाज की बैठक हुई संम्पन , लिखमीदास जयंती आषाढ़ पूर्णिमा को मनाई जाएगी, निकलेगी भव्य शोभायात्रा ,शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बाड़मेर। माली समाज की बैठक हुई संम्पन , लिखमीदास जयंती आषाढ़ पूर्णिमा को मनाई जाएगी, निकलेगी भव्य शोभायात्रा ,शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं का होगा सम्मान


बाड़मेर। स्थानीय प्रताप जी प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोरे भवन मे माली समाज की आम बैठक आयोजित हुई जिसमे महान शिरोमंणी संत लिखमीदास जी महाराज की आगामी जयंती महोत्सव को लेकर चर्चा की गई।सर्वसम्मति से बैठक में संत लिखमीदास की जयंती आषाढ़ पूर्णिमा को मनाने का निर्णय लिया गया। माली के समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने बताया कि संत लिखमीदास जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें महिलाएं सर कलश लेकर शामिल होगी। साथ ही समाज की जिन छात्र-छत्राओं ने बोर्ड प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

Image may contain: 1 person, crowd

बैठक में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भामाशाह श्याम लाल सोलंकी ने सभी के सहयोग से ही समाज का विकास संभव है। इस अवसर पर ठाकराराम माली ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। बैठक में सभी माली समाज के बंधुओ का आभार दीपक जी परमार ने दिया।

Image may contain: 2 people, people sitting and indoor
बैठक में अध्यक्ष दमाराम परमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामलाल सॉलंकी, भोपालाराम भाटी, दीपक परमार, जोगाराम परमार, शंकरलाल परमार,  छगनलाल सांखला, ठाकराराम परमार, पाचाराम परमार , नन्दराम परमार , बलवीर परमार, बाबूलाल परमार ,संतोष परमार , उम्मेदाराम परमार, मुलाराम सॉलंकी , हजारीराम परमार, मगाराम सहित समाज के सैकड़ो बंधू उपस्थित रहे।

बुधवार, 7 जून 2017

बालोतरा.पचपदरा पहुंची एचपीसीएल टीम, रिफाइनरी को लेकर लोगों में फिर से जगी उम्मीदें



बालोतरा.पचपदरा पहुंची एचपीसीएल टीम, रिफाइनरी को लेकर लोगों में फिर से जगी उम्मीदें


जिले में रिफाइनरी घोषणा के पौने दो माह बाद स्थापना को लेकर कवायद शुरू हुई है। एचपीसीएल टीम बुधवार को क्षेत्र में पहुंची। रिफाइनरी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। टीम के पहुंचने के समाचार पर रिफाइनरी स्थापना को लेकर फिर से उम्मीदें जगी हैं।




राज्य सरकार ने लम्बे समय तक पचपदरा में रिफाइनरी प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। शिलान्यास के बाद अरबों रूपए के इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार के कुछ भी नहीं करने पर क्षेत्रभर के लोगों में मायूसी छा गई थी। विकास को लेकर संजोए सपनों पर धूल सी जम गईथी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार ने रिव्यू कमेटी का गठन किया। फायदेे का सौदा होना मान 18 अप्रेल को मुख्यमंत्री ने जिले में रिफाइनरी स्थापना को लेकर घोषणा की, लेकिन लोगों में इसे लेकर कम ही उत्साह देखने को नजर आया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कम समय शेष रहने के साथ अरबों रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर लोग अब तक संशय में है कि रिफाइनरी लगेगी या नहीं।




पहुंची टीम, फिर जगी उम्मीदें

पचपदरा में रिफाइनरी स्थापना को लेकर बुधवार शाम करीब 5 बजे उपमहाप्रबधंक रेजी के मैथ्यू के नेतृत्व में एचपीसीएल की छह सदस्यों की टीम प्रस्तावित रिफाइनरी स्थल पर पहुंची। इससे टीम ने नागाणा से रिफाइनरी स्थल तक पानी की पाइप लाइन के लिए प्रारंभिक सर्वे किया। इसके बाद टीम ने रिफाइनरी स्थल का निरीक्षण कर उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। टीम ने प्रस्तावित टाऊनशिप के स्थान का भी निरीक्षण किया।

अजमेर में खुलेगा कबड्डी का डे-बोर्डिंग सेन्टर, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा



अजमेर में खुलेगा कबड्डी का डे-बोर्डिंग सेन्टर, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्राी ने दी शहर को सौगात, शिक्षा राज्यमंत्राी के प्रयास लाए रंग

12 से 19 साल के बालकों का होगा चयन, एक सप्ताह में करनी होगी चयन ट्रायल

अजमेर, 7 जून। अजमेर के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बड़ी सौगात दी है। अजमेर में देशी खेल कबड्डी के विकास एवं युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए शीघ्र ही सरकारी डे-बोर्डिंग सेन्टर खुलेगा। खेल विभाग को 7 दिन में चयन ट्रायल पूरी कर खिलाड़ियों की सूची मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए गए हंै। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी लम्बे समय से कबड्डी का यह केन्द्र अजमेर में खुलवाने के लिए प्रयासरत थे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में कबड्डी के विकास के लिए डे-बोर्डिंग शुरू करने हेतु मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं खेल मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार कर अजमेर में डे-बोर्डिंग सेन्टर शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। कबड्डी के विकास के लिए करीब 20 लाख रूपए की सिंथेटिक फ्लोरिंग भी अजमेर पहुंच गई है। 400 सिंथेटिक ब्लाॅक्स अजमेर में लाए गए है। जिनसे 2 प्रेक्टिस कोर्ट बनाए जाएंगे। करौली के बाद अजमेर प्रदेश का ऐसा दूसरा जिला है जहां बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें भी अजमेर में 16 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों का पहला केन्द्र होगा।

उन्होंने बताया कि खेल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कबड्डी खेल का डे-बोर्डिंग केन्द्र प्रारम्भ करने के लिए सात दिवस में 12 से 16 वर्ष एवं 16 से 19 वर्ष के 30 बालक खिलाड़ियों का चयन कर चयन सूची तैयार कर मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। खिलाड़ियों का चयन बैट्री टेस्ट व खेल कौशल के आधार पर किया जाएगा। इस डे-बोर्डिंग में चयनित खिलाड़ी स्थानीय स्तर के हांेगे। खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2017 को आधार मानते हुए निर्धारित की जाएगी। डे-बोर्डिंग के लिए आवश्यक खेल सामान भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि अजमेर कबड्डी के खेल में एक गौरवशाली इतिहास वाला जिला रहा है। अजमेर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। स्थानीय प्रतिभाओं को अजमेर में ही बेहतरीन खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं मिलेंगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों के सशक्तिकरण के लिए जो नवाचार किए है उसके तहत यह डे-बोर्डिंग केन्द्र निश्चित रूप से प्रदेश और देश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि इसके लिए स्थान का चयन शीघ्र किया जाएगा। केन्द्र पर योग्यतम खेल प्रशिक्षक एवं कबड्डी से जुड़े बेहतरीन खिलाड़ियों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अजमेर फिर से कबड्डी के क्षेत्रा में एक बड़ा नाम बनकर उभरेगा।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

गुरूवार को 8 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर


अजमेर, 7 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत गुरूवार 8 जून को 8 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 8 जून गुरूवार को सेंदरिया, ऊंटड़ा, मेड़िया, झीरोता, सरसड़ी, देवमाली, सातोलाव एवं त्योद राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।




गुरूवार को 13 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन

अजमेर, 7 जून। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 8 जून को जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई में बरोल, जवाजा में मेडिया व नून्द्री मेन्द्रातान, मसूदा में देवमाली व नन्दवाड़ा, केकड़ी में सरसड़ी, सरवाड़ में सातोलाव व शेरगढ़ में, श्रीनगर में सेंदरिय व बीर में, किशनगढ़ में त्योद में एवं पीसांगन में भवानीखेड़ा व बाघसूरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक गुरूवार को

अजमेर, 7 जून। जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए मानसून पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार 8 जून को प्रातः 11 बजे शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

अजमेर, 7 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 8 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा-प्रभारी मंत्राी



अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा-प्रभारी मंत्राी

प्रभारी मंत्राी ने अभियान में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया
अजमेर, 7 जून। जिला प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य मोटर गैराज विभाग तथा सम्पदा विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा एवं जल संरक्षण के प्रति सोच से चलाए गए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अपार जन सहयोग मिल रहा है। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रभारी मंत्राी बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति के रूपनगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के भामाशाह सम्मान एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रभारी सचिव तथा नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि आने वाले समय में जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। इसके लिए समस्त स्त्रोतों को जीवित रखना तथा खेत का पानी खेत में तथा गांव का पानी गांव में रखने की सोच के साथ हमें इस क्षेत्रा में भागीदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य सरकार का कार्यक्रम नहीं है। वरन् यह आम जनता का अभियान है। इसमें सभी साझेदारी से पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में बहुत ही अच्छा काम हुआ है तथा जल संरक्षण के क्षेत्रा में एक इतिहास रचा गया है। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे स्वयं इस अभियान की समीक्षा कर रही है तथा हाल ही पूरे प्रदेश के जिला कलक्टरों को भी अभियान के संबंध में दिशा निर्देश दिए। पूरे प्रदेश में आगामी 9 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्राी स्वयं जाकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे है तथा पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्षा सीमित होती है इस सीमित जल का संचय करके उपयोग करने में हमारी परम्परागत पद्धतियां कारगार रही है। कुएं और बावड़िया बनाना भारतीय संस्क्ृति में धर्म का काम माना गया है। इसी को आगे बढ़ाते हुए इस अभियान में कुओं, बावड़ियों, खड़ीन, फाॅर्म पोण्ड एवं नाड़ी के माध्यम से वर्षा जल को भूमि में सम्माहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के साथ प्रत्येक प्रदेशवासी का हित जुड़ा होने से सबने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जल प्रकृति के द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण उपहार है।

उन्होंने आह्वान किया कि जल स्वसवलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को गम्भीरता के साथ सहयोग करना चाहिए। यह अभियान भविष्य के प्रति दूरदर्शी सोच रखते हुए आरम्भ किया गया है। भामाशाहों के द्वारा जल, जंगल एवं जमीन से जुड़े इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उनके योगदान का मूल्य नहीं आंका जा सकता।

इन भामाशाहों का हुआ सम्मान

भामाशाह सम्मान समारोह में एयरपोर्ट एथोरिटी आॅफ इण्डिया किशनगढ़, हाड़ीरानी महिला बटालियन, नारैली के कमांडेंट, भटसूरी पीसांगन के पूर्व सरपंच श्री बलदेव सिंह, पीसांगन सरपंच श्री रामचंद्र लाम्बा, गोविंदगढ़ सरपंच श्रीमती लीला शर्मा, पीसांगन के थानाधिकारी, लारसन एण्ड ट्रर्बो (एलएण्डटी) किशनगढ़ प्रोजेक्ट, आरके मार्बल, जीवीके टोल प्लाजा, निम्बाकाचार्य पीठ सलेमाबाद, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, किशनगढ़ मार्बल एसोशिएशन, जिला परिषद के जल संग्रहण अधीशाषी अभियंता श्री हरीश वरनजानी, जवाजा के कनिष्ठ अभियंता सुश्री मीनू राजपूत, लेखाकार श्री प्रमोद कुमार, रूपनगढ़ सरपंच श्री भगवान दास लखन एवं पांचू धाकड़ को प्रशस्ति पत्रा प्रदान किए गए।

समीक्षा बैठक के दौरान जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत ने ग्रामीण क्षेत्रों की तथा अजमेर नगर निगम के अधीशाषी अभियंता श्री केदारनाथ शर्मा ने शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गुहाएन, किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं अनुपमा टेलर, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत, कनिष्ठ अभियंता सुश्री अन्नु यादव, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव उपस्थित थे।




मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण

जिला प्रभारी मंत्राी एवं सचिव ने किया कार्यो का निरीक्षण एवं लोकार्पण


अजमेर, 7 जून। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना तथा जिला प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण भी किया।

प्रभारी मंत्राी एवं प्रभारी सचिव ने बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति के खातोली ग्राम पंचायत के टोकडा ग्राम में श्रवण, सरदार, लक्ष्मण/सुवा गुर्जर के खेत पर फार्म पाॅण्ड, नायकों की नाडी पर खडीन कार्य, परकोलेशन टेंक 1 तथा ग्राम पंचायत सुरसुरा के ग्राम मोरडी में मोरडी चारागाह में परकोलेशन टेंक निर्माण का निरीक्षण व लोकार्पण किया । उन्होंने समस्त कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यो के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाये जायें। उन्होंने कार्यो पर उपस्थित ग्रामवासियों एवं लाभार्थियों से चर्चा की तो ग्राम वासियों ने बहुत सराहना की। अरांई पंचायत समिति की कालानाड़ा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय विद्यालयों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित रूफटाॅप डब्ल्यूएचएस का लोकार्पण किया।

निरीक्षण एवं कार्यो के लोकार्पण के समय किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गुहाएन, किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं अनुपमा टेलर, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत, कनिष्ठ अभियंता सुश्री अन्नु यादव, खातोली की सरपंच श्रीमती सुनीता वर्मा सहित संबंधित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामवासियों ने जताया मुख्यमंत्राी जी का आभार

जिला प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना द्वारा जब बुधवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा था तो मौके पर ही ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्राी को मुख्यमंत्राीजी एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

ग्राम खातोली में नाईको की नाड़ी कार्य के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अजराव सिंह एवं सतार खान ने मुख्यमंत्राी का आभार प्रकट किया तथा बताया कि इस नाड़ी के निर्माण से हमें काफी फायदा मिलेगी। इस क्षेत्रा में पानी की समस्या का समाधान होगा। सरकार जगह जगह ऐसे बहुत अच्छे कार्य करवा रही है। इस क्षेत्रा में किसी समय में पर्याप्त भू-जल उपलब्ध था धीरे-धीरे जल स्तर नीचे जाने से किसानों की आमदानी कम हुई। इन जल सरंचनाओं के बनने से भू-जल का स्तर में वृद्धि होगी। ग्रामीणों की आमदानी में बढ़ोतरी होगी।




न्याय आपके द्वार में 5 हजार 16 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 07 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 5 हजार 16 प्रकरण निस्तारित किए गए। जिला कलक्टर स्तर पर एक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 3 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 365, विभाजन के 4, खातेदारी घोषणा के 138, स्थायी निषेधाज्ञा का एक, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 4 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 728, खाता दुरूस्ती के 310, खाता विभाजन के 57, सीमाज्ञान के 66, धारा 251 के 4, राजस्व नकले एक हजार 352 एवं अन्य एक हजार 958 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बाड़मेर थार की कशीदाकारी को बाड़मेर के नाम से मिले पहचान - जिला कलेक्टर



बाड़मेर थार की कशीदाकारी को बाड़मेर के नाम से मिले पहचान - जिला कलेक्टर

‘‘ छः हस्तशिल्प कौशल प्रशिक्षण शिविरों का हुआ शुभांरभ ’’

कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की समग्र हस्तशिल्प संकुल विकास योजना जोधपुर मेगा कलस्टर के अंतर्गत हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् द्वारा ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सहयोग से आज बाड़मेर में 6 कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का उद्घाटन जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते द्वारा मेघवालों की बस्ती, सिणधरी रोड़, बाड़मेर आगोर में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाड़मेर की महिलाओं के हाथों में हुनर हैं। यहां के कशीदाकारी उत्पादों की पूरे विश्व में विशेष मांग एवम पहचान हैं। इस कला को और निखारने हेतु हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् के सहयोग से ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है। बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पादों की पहचान बाड़मेर के नाम से होनी चाहिए। महिला दस्तकारों को आय में वृद्वि हेतु समूह में कार्य करना अत्यन्त आवश्यक है। समुहों को बैंकों द्वारा आसानी से ऋण मिल जाता हैं।

, कार्यक्रम में उपस्थित हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् के कार्यक्रम अधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि ये 40 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दस्तकारों के हुनर में निखार लाने एवं उनकी कमजोरियों को दूर करने हेतु काफी फायदेमंद है। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् ने संस्थान के सहयोग से बाड़मेर में पांच एप्लिक एवम एक वूडन क्राफ्ट के कौशल विकास शिविरों को एक साथ शुरू किया हैं जिसमें 240 दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् द्वारा संस्थान के सहयोग से कल दिनांक 06.06.2017 को सफलतापूर्वक कशीदाकारी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का समापन किया गया जिनके माध्यम से 80 कशीदाकारी महिला दस्तकार लाभाविन्त हुयी।

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि यहां के दस्तकार फैशन-शो से लेकर विदेशों तक अपने हुनर के कारण मान-सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। जिस कारण बाड़मेर को देश-विदेश में नवीन पहचान मिल रही हैं। उन्होंने इस हेतु ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा बाड़मेर कशीदाकारी को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने दस्तकारों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षक द्वारा सिखायी जा रही हर चीज को ध्यान से सीखने हेतु प्रेरित किया।

संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने उद्घाटन के अवसर पर दस्तकारों को संबोधित करते हुए कहा की समय - समय पर मार्केट की मांग के अनुसार दस्तकारों के कौशल में निखार लाना आवश्यक हैं। इन दस्तकारों के पास पारम्परिक ज्ञान तो हैं लेकिन इन्हें किसी ने भी प्रकार का कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण वे पिछड़ रहे है। संस्थान द्वारा इन्हें उत्पादन की बारिकियों से लेकर मार्केटिंग तक पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जालीपा, शास्त्रीनगर, अम्बेडकर काॅलोनी, दानजी की होदी, बेरीतला रावतसर, मेगवालों की बस्ती बाड़मेर आगोर, बलदेव नगर जगहों पर आज कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो रहे है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान प्रोग्राम अधिकारी नरपतराज, ट्रेनर केवलाराम हिगड़ा, गणेश कुमार बोसिया, खीमाराम मेगवाल, गौरव चैधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

जैसलमेर पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर बार-बार काॅल करना पड़ा महंगा



जैसलमेर पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर बार-बार काॅल करना पड़ा महंगा

पुलिस कंट्रोल रूप पर अनावश्यक काॅल करने वाला गिरफतार




जिला पुलिस जैसलमेर के पुलिस कन्ट्रोल रूम के सरकारी बेसिक फोेन 100 नम्बर पर बार बार अनावश्यक काॅल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार मोबाईल नम्बर 7568498380 के द्वारा 100 नम्बर पर बार-बार अनावश्यक काॅल कर फोन को व्यस्त रखने एवं फोन रिसीव करने वाले कार्मिक के साथ मे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सिम धारक सफीखान पुत्र अमीन खान मुसलमान निवासी तेजरावा पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा बाद तस्दीक के गिरफतार किया गया है जिसे पेश अदालत किया जावेगा।

अतः आमजन से अपील की जाती है कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर अनावश्यक काॅल नहीं करे, जिससे महत्वपूर्ण काॅल रिसीव नहीं हो पाती है। अनावश्यक काॅल करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।