क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत 20 जून को
-----------------------------------
जोधपुर 8 जून, 2017 (पसूका) भारतीय डाक विभाग के पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में स्थित जिलो में बाडमेर, बीकानेर, चुरू, झुन्झुनू, जोधपुर, जैसलमैर ,नागौर, पाली मारवाड, सीेकर ,सिरोही, जालौर, हनुमानगढ, व श्रीगंगानगर जिलो में डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत का आयोजन कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल,पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर में 20 जून, 2017 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा ।
श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाऐं ने आम जनता से अनुरोध किया है कि डाक सेवाओं से सम्बन्धित उनकी शिकायतों के निराकरण हेतु डाक-मण्डल स्तर पर यदि वे सन्तुष्ट नहीं है तो क्षेत्रीय स्तर की उक्त डाक अदालत में अपनी शिकायत संक्षिप्त विवरण देते हुए श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाए, कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर-342001 पर दिनांक-13/06/2017 तक प्रेषित कर सकते है ।
फोनः 0291-2430585, फेक्सः 0291-2432703,
ईमेलः pmgjodhpur@gmail.com
-----------------------------------
जोधपुर 8 जून, 2017 (पसूका) भारतीय डाक विभाग के पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में स्थित जिलो में बाडमेर, बीकानेर, चुरू, झुन्झुनू, जोधपुर, जैसलमैर ,नागौर, पाली मारवाड, सीेकर ,सिरोही, जालौर, हनुमानगढ, व श्रीगंगानगर जिलो में डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्रीय स्तर की डाक अदालत का आयोजन कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल,पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर में 20 जून, 2017 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा ।
श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाऐं ने आम जनता से अनुरोध किया है कि डाक सेवाओं से सम्बन्धित उनकी शिकायतों के निराकरण हेतु डाक-मण्डल स्तर पर यदि वे सन्तुष्ट नहीं है तो क्षेत्रीय स्तर की उक्त डाक अदालत में अपनी शिकायत संक्षिप्त विवरण देते हुए श्री ईशराराम सहायक निदेशक डाक सेवाए, कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र, जोधपुर-342001 पर दिनांक-13/06/2017 तक प्रेषित कर सकते है ।
फोनः 0291-2430585, फेक्सः 0291-2432703,
ईमेलः pmgjodhpur@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें