गुरुवार, 8 जून 2017

बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुआ आम जन की समस्याओं का समाधान



बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुआ आम जन की समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 8 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले के विभिन्न स्थानों से विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की सुनवाई की। इस दौरान 186 प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भिजवाए गए। साथ ही कई प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को देते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया। जन सुनवाई के दौरान लाखाराम पुत्र वनाराम निवासी मिठडाऊ तहसील चौहटन द्वारा गलत खाता नम्बर में पेंशन जमा होने की शिकायत पर हाथो हाथ खाता संख्या सही दर्ज करवाकर राहत पहुंचाई गई। मिरे खां पुत्र उस्मान खां निवासी राजपुरा पंचायत समिति कल्याणपुर द्वारा जलग्रहण में टांका निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने संबंधी परिवेदना पर तथ्यात्मक जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किशनसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी नीम्बला द्वारा परिवेदना प्रस्तुत की गई कि पंचायत समिति शिव की सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के लिए टेण्डर ठेका दिया गया जो न्यूनतम मजदूरी से कम है, इस संबंध में विकास अधिकारी शिव से टेलीफोन पर वार्तानुसार बताया गया कि इस बारे में पुनः परीक्षण करवाकर शीध्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

इसी प्रकार जसोदा पत्नी शंकरलाल निवासी सदर थाने के पीछे न्यू भार्गव कालोनी बाडमेर द्वारा मकान निर्माण हेतु ऋण दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र पर नगर परिषद आयुक्त को पात्रता की जांच कर प्रधानमंत्री जन आवास योजना शहरी द्वितीय चरण में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आसूदेवी पत्नी गोरधनाराम बिश्नोई आंगनवाडी कार्यकर्ता निवासी उपरला तहसील चौहटन द्वारा बकाया भुगतान दिलाने बाबत परिवेदना पर सीडीपीओ चौहटन से जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मांगीलाल बोथरा निवासी बाडमेर द्वारा खांचा भूमि दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर मूल भूखण्ड स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत कर खांचा भूमि के लिए आवेदन करने को कहा गया। बालाराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य मालपुरा द्वारा मालपुरा गांव से राणासर खुर्द सडक की मरम्मत कराने संबंधी परिवेदना पर अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बाडमेर द्वारा सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना द्वितीय में प्रस्तावित होना तथा स्वीकृति प्राप्त होने पर अपग्रडेशन का कार्य करवाया जाना बताया। ग्रामवासी राजस्व गांव जालीपा द्वारा एनएच 15 जालीपा तालाब से चक धोलका कटान रास्ता खोलने की परिवेदना पर तहसीलदार बाडमेर को रास्ते का नाप करवाकर बन्द रास्ता खोलने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान सांगसिंह निवासी लूणू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने, सफी मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा शौचालय राशि देने बाबत परिवाद पर पुर्नविलोकन करने, वीराराम पुत्र देदाराम निवासी बेरडों की ढाणी बलाऊ द्वारा खाद एवं बीज के लिए सरकारी मदद दिलाने, आईदानराम द्वारा बाडमेर चौहटन मार्ग पर लोक परिवहन सेवा की बसों को चौहटन चौराहे से रेल्वे स्टेशन होते हुए सिणधरी चौराहे तक प्रवेश देने, ग्रामवासी बैरडों की बस्ती ग्राम पंचायत सारला द्वारा पेयजल समस्या

के समाधान हेतु टयुबवेल स्वीकृत करवाने, नाथाराम पुत्र प्रभूराम मेघवाल निवासी घडोई नाडी जानीयाना द्वारा खातेदारी भूमि व ढाणी को षडयन्त्र पूर्वक हडप करने, आमजन वार्ड वासी 33 व 40 बाडमेर द्वारा सुचारू जलापूर्ति कराने, उमराव मोहम्मद पुत्र हबीब मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना दिलाने, बाबूलाल गोदारा निवासी बलदेव नगर बाडमेर द्वारा बिजली वोल्टेज अप डाउन होने, रेवंतसिंह पुत्र बागसिंह निवासी अलाणियों की ढाणी बान्दरा, सोहनलाल पुत्र भूराराम, हस्ताराम पुत्र पूनाराम, चेतन कुमार पुत्र पूनाराम, मोतीलाल पुत्र गोपाराम निवासी फागलिया द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडने, जरणानाथ मठ एवं ग्रामवासी भाडखा द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने, चिम्माराम निवासी बागावास द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गये शौचालयों का भुगतान दिलाने, लूणकरण पुत्र भारताराम निवासी भीमडा द्वारा अल्पकालीन कृषि ऋण दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दिव्यांगों को हाथो हाथ पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई- जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के प्रथम चरण के तहत पांच दिव्यांगों का हाथो हाथ पंजीकरण करवाया जाकर पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें