मंगलवार, 6 जून 2017

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न एनर्जी और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को धतं में रख चन्द संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग समुदयोक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

सोमवार, 5 जून 2017

अजमेर, प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का होगा शत-प्रतिशत पंजीयन तीन चरणों म­ चलेगा अभियान



अजमेर, प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का होगा शत-प्रतिशत पंजीयन तीन

चरणों म­ चलेगा अभियान


अजमेर, 5 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कहा कि दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में शत-प्रतिशत दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा। इसका आरम्भ 13 हजार 66 पेंशनर्स का पंजीयन कर किया जाएगा। जिले में लगने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार एवं पट्टा आंवटन अभियान के शिविरों में दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के द्वारा पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कही।

डाॅ. चतुर्वेदी ने सोमवार को शासन सचिवालय म­ पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर, 2017 के संबंध म­ जिला कलेक्टरों से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू होकर पंजीयन अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होने कहा कि यह ऐसा अभियान है जिसम­ मानवता की सेवा होगी और इसम­ हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होन­ प्रथम चरण म­ विशेष योग्यजनों के चिन्हीकरण के साथ पंजीकरण अभियान म­ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, पंच, सरपंच, वार्ड पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर सफल बनाने म­ सहयोग लेने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। प्रदेश म­ विशेष योग्यजनों का बेहतर जीवन बनाने के लिए राज्य म­ 01 जून, 2017 से शुरू कर दिया है जिसम­ प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराना सुनिश्चित कर­।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्राी इस अभियान के प्रति बहुत गम्भीर है और वह चाहती ह® कि प्रदेश के प्रत्येक विशेष योग्यजन का डाटा बेस तैयार हो और उन्ह­ उनकी जरूरत के अनुसार उसे लाभ मिले।

डाॅ. चतुर्वेदी ने विशेष योग्यजन अभियान के लिए जिलों म­ की जा रही तैयारियों का फीडबैक लेते हुए कहा कि इसम­ कही कमी या समस्या आएगी तो उसका प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीना ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए की पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान तीन चरणों म­ चलाया जायेगा। प्रथम चरण बहुत चुनौती पूर्ण है क्योंकि इसम­ सभी विशेष योग्यजनों का ई मित्रा केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करना है।

उन्होन­ निर्देश दिये कि राज्य म­ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा म­ चल रहे अभियान म­ विशेष योग्यजनों के पंजीकरण कराने की जानकारी लोगों को देकर जागरूक कर­। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को कहा कि दूसरे चरण के अभियान म­ विशेष योग्यजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए विधानसभावार शिविर आयोजित किय जायेगे जिनकी तैयारी अभी करना सुनिश्चित कर­। उन्होंने बताया कि इस अभियान की मुख्यमंत्राी स्तर पर नियमित जिलेवार प्रभावी समीक्षा की जायेगी इसलिए आबादी की अनुपालना म­ विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करना होगा।

विडियों कान्फ्र­स म­ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि विशेष योग्यजों का चिन्हीकरण, पंजीकरण करने के लिए सभी विभागों के निचले स्तर के कामिर्को को जोडना होगा और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने सरकारी व निजी क्षेत्राम­ समस्त स्कूलों व कालेजों के साथ समस्त आंगनबाडी केन्द्रों तक पहंुच बनाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए तत्परता से कार्य करने हेतु कहा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा ने पं.दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर , 2017 के संबंध म­ पावर प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण कर पंजीयन करने के बाद संचालित विभिन्न योजनाओं म­ लाभ पहंुचाना है। उन्होंने चिन्हीकरण व पंजीयन करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश म­ 40 हजार ई मित्रा केन्द्र एवं 10 हजार अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से 21 प्रकार के विशेष योग्यजनों का निःशुल्क पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए समस्त जिला कलेक्टर अपने जिलों म­ व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर­।

इस अवसर पर कोटा, भीलवाडा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर के जिला कलेक्टरों ने भी विशेष योग्यजन अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सकारात्मक सुझाव पर दिये।




बूबानी में न्याय आपके द्वार शिविर 24 जून को

अजमेर, 5 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बूबानी में शिविर का आयोजन अब शनिवार 24 जून को होगा। पूर्व में शिविर मंगलवार 6 जून को प्रस्तावित था। यह जानकारी सहायक कलक्टर मुख्यालय श्रीमती श्वेता यादव ने दी।




न्याय आपके द्वार में 8 हजार 726 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 05 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 8 हजार 726 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के द्वारा 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 662, विभाजन के 14, खातेदारी घोषणा के 176, स्थायी निषेधाज्ञा का 3, इजराय के 40, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 22 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के एक हजार एक हजार 25, खाता दुरूस्ती के एक हजार 293, खाता विभाजन के 43, सीमाज्ञान के 52, गैर खातेदारी से खातेदारी के 12, धारा 251 के 5, राजस्व नकले 2 हजार 365 एवं अन्य 2 हजार 962 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत दिनंाक 04.06.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में  पुलिस थाना कोतवाली से तनाराम उनि मय जाब्ता के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग सालीमार ज्यूस सेन्टर, सालीमार आईस क्रीम, महाराज टी स्टाॅल, वेलकम रेस्टोरेन्ट, नवदुर्गा मिष्ठान भंडार, को चैक किया तो वहाॅ पर 06 नाबालिक बच्चों से खतरनाक कार्य करवाते हुए पाये गये। जिस पर 06 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य भूरसिंह को सूपूर्द कर नियूक्ताओ के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में कुल पाॅच प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना पोकरण में भी पदमाराम उनि के द्वारा कस्बा पोकरण में रोडवेज बस स्टेण्ड के आस पास दुकानो को चैक किया गया तो एक दुकान पर नियोक्ता के द्वारा बालक से खतरनाक कार्य करवाता हुआ पाया गया, जिस पर 01 नाबालिक बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य को सूपूर्द कर नियूक्ता के विरूद्ध पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस के थाना कोतवाली एवं पोकरण के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। 



बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। 

उदयपुर दवा डिस्ट्रीब्यूटर की गोली मार के हत्या

उदयपुर  दवा डिस्ट्रीब्यूटर की गोली मार के हत्या


 उदयपुर / शहर के  देहली गेट पुलिस थाना क्षेत्र के धोली बावड़ी के पास आज दिन दहाडे  एम आर (दवा डिस्ट्रीब्यूटर) प्रमोद मेहता   की गोली मारकर हत्या  कर दी । बताया जाता है की वह 3 दिन के टूर से लौट के घर जा रहा था। 2 जनों ने घात लगा के गोली मार दी। हॉस्पिटल ले गए पर मौत हो गई। गृह मंत्री जी की होम सिटी में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे।

बाड़मेर चौहटन कस्बे में हटाया गया अतिक्रमण, जेसीबी से दो घंटे में अतिक्रमण मुक्त करवाया विरात्रा चौराहा*

बाड़मेर चौहटन  कस्बे में हटाया गया अतिक्रमण, जेसीबी से दो घंटे में अतिक्रमण मुक्त करवाया विरात्रा चौराहा*

बाड़मेर चौहटन कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को ध्वस्त किया गया ।करीबन दो घण्टे चले इस अभियान में  विरात्रा चौराहे के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया ।
अलसुबह आठ बजे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया । इस दौरान जेसीबी की मदद से दुकानदारों द्वारा डाले गए शैडों को हटाया गया ।दुकानों के आगे बने छप्पर  तोड़े गए । चाय की थडियों को हटाया गया । इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया । कई लोग अधिकारियों से मिन्नतें करते नजर आए । 
दो दिन पहले प्रशासन द्वारा कस्बे में अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गयी थी परंतु निर्धारित समय पर दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया जिसके फलस्वरूप प्रशासन द्वारा अलसुबह ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । गौरतलब है कि कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण से निजात पाने के लिए उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने पंचायत के कार्मिकों के साथ मिल कर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया हुआ है । अतिक्रमण हटाने के दौरान उपखंड अधिकारी ने ठेला वालो और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि जो लोग अतिक्रमण करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही ।ग्रामसेवक झामन सिंह, पटवारी दिलीप कुमार , गोविंद सोलंकी की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से कस्बे के विरात्रा चौराहे को अतिक्रमण से मुक्त करवाया 

जैसलमेर एक नीम लगाओ कलेक्टर घर आएगा चाय पीने

जैसलमेर  एक नीम लगाओ कलेक्टर घर आएगा चाय पीने 

जैसलमेर कलेक्टर का आभार।।नीम के प्रति जागरूकता के लिए।*

*जैसलमेर कलेक्टर के सी मीणा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आह्वान किया कि एक नीम का पौधा लगाओ,कलेक्टर आपके यंहा चाय पीने आएगा।।नीम के महत्व को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बाड़मेर जैसलमेर में गक्त वर्ष मारवाड़ी महासभा मुम्बई के साथ नीम महोत्सव का आगाज़ का हज़ारो पौधे रोपे थे।गक्त वर्ष लगाए पोधो के इस बार फॉलो के लिए उन्ही स्थानों पर लगाये गए पोधो के जन्मदिन मनाये जाएंगे।।जिला कलेक्टर मीणा की नीम के प्रति सकारात्मक सोच काबिल ऐ तारीफ हैं।।जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल वृहद स्तर पर नीम के पौधे मानसून में लगाने के लिए कमर कस हैं।निसंदेह जिला कलेक्टर के सी मीणा और बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल को बाड़मेर कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते का सहयोग मिलेगा।ग्रुप बाड़मेर शहर के मुख्य बाजार के दोनों छोर पे नीम के पौधे लगाने की योजना का प्रारूप बना रहा हैं।जिसके लिए नगर परिषद बाड़मेर और जिला प्रशासन बाड़मेर का सहयोग अपेक्षित हैं।वही बाड़मेर जैसलमेर जिलो में सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहदी इलाको में पच्चीस हजार नीम के पीढ़े रोपित किये जायेंगे।ग्रुप को नीम के पौधे मुख्यमंत्री ने निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश वन सरंक्षक जोधपुर को दिए हैं।वह सरंक्षक जोधपुर ने उप वन सरंक्षक जैसलमेर को ग्रुप फ़ॉर पीपल को 25 हजार पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।।जैसलमेर कलेक्टर ने नीम की महत्वता को अंगीकार कर आम जन को नीम के पीढ़े लगाने के लिए नजे केवल प्रेरित किया बल्कि ग्रुप की सोच को भी आगे बढ़ाने में मदद की ।।अमूमन पर्यावरण सरंक्षण के कार्यो में जन सहयोग नही मिलता।प्रशासन भी रीत का रायता करते हैं।सबसे बुरी स्थति वन विभाग की होती है लोगो को पौधे लगाने के लिए जागरूक तो कर देते है पर उनकी नर्सरियों में पौधे ही नही होते।इस बार मुख्यमंत्री का फरमान हैं।सरहदी इलाको में ग्रुप को पच्चीस हजार पौधे निशुल्क आवंटित किए हैं।।*

*एक बार पुनः पर्यावरण सरणकधन की अलख जगाने और आम जन को प्रोत्साहित करने पर जैसलमेर कलेक्टर के सी मीणा का हार्दिक आभार।*

*बाड़मेर के सरहदी इलाके *गडरा रोड* क्षेत्र के लाखासर गांव में गडरा रोड पुलिस ने पाकिस्तान के 5 नागरिकों को गिरफ्तार किया हैं।



*बाड़मेर के सरहदी इलाके *गडरा रोड* क्षेत्र के लाखासर गांव में गडरा रोड पुलिस ने पाकिस्तान के 5 नागरिकों को गिरफ्तार किया हैं।



इन गिरफ्तार हुए लोगों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के कारण उनको गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही हैं। वही प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाड़मेर जिले के करीब आधा दर्जन से ज्यादा सीमावर्ती थाना क्षेत्र प्रतिबंधित थाना क्षेत्र घोषित किए गए हैं इन पकड़े गए लोगों से पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है कि यह लोग यहां क्यों पहुंचे और इनको यहां तक लाने में किसका योगदान रहा।

गडरा थानाधिकारी करण सिंह चारण ने बताया* की रासलानी गांव निवासी गोरधन राम भील से मिलने के लिए पाकिस्तान से चांदू पुत्र थानु भील निवासी हतुंगा सांगड़ पाकिस्तान, धाई पत्नी चांदू निवासी हतुंगा सांगड पाकिस्तान, धर्मी पत्नि भगवानदास भील सांगड पाकिस्तान , खोजो पुर्र कायम भील खीपरो सांगड पाकिस्तान हाल निवासी अल्कोसर नगर जोधपुर , नरेश पुत्र खोजो निवासी खीपरो सांगड़ पाकिस्तान हाल निवासी अल्कोसर नगर जोधपुर कुल पांच लोग बिना अनुमति के इस इलाके में आए और इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया हैं। सभी को जॉइंट इंट्रोगेशन के लिए लाया गया हैं जहां गुप्तचर ए

बाड़मेर नब्बे साल का बुजुर्ग घर छोड़ने को हुआ मजबूर।।जागीरदारों ने घर के रास्ते किये बन्द।*

बाड़मेर नब्बे साल का बुजुर्ग घर छोड़ने को हुआ मजबूर।।जागीरदारों ने घर के रास्ते किये बन्द।*

बाड़मेर गडरा तहसील के खलीफे की बावड़ी पंचायत के खच्चर खड़ी गांव का नब्बे वर्षीय बुजुर्ग अपना घर बार जागीरदारों के अत्याचार के बाद छोड़ने को मजबूर हो गया।आज उसने  अपना पुश्तैनी गांव छोड़ दिया।।जिला प्रशासन को लगाई गुहार से भी उसे मदद नही मिली।जानकारी अनुसार नब्बे वर्षीय मोहम्मद अली का खेत खच्चर खड़ी में है उसके खेत के आगे मफरुर खान का खेत है मफरुर के खेत से अली का रास्ता है।कुछ दिन पहले मफरुर ने अपने खेत में अली के परिवार के उयोग पर रोक लगा कर तारबंदी कर दी।जिसके कारण अली का परिवार घर से बाहर निकल नही पा रहा।मफरुर द्वारा अली के परिवार को जान से मारने की धमकिया दी जा रही है ।गांव के लोगो ने मफरुर को समझाने का प्रयास किया कि अली को रास्ते का प्रयोग करने दो मगर वो नही मन।नजरबंद की तरह राह रहे मोहम्मद अली ने आखिरकार अत्याचारों से परेशान होकर आज गांव को सदा के लिए अलविदा कर दिया।अली द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सहायता के लिए गुहार लगाई थी मगर कोई मदद नही मिली।।

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस पर जैसाणे कि बेटियो ने किया पौधारोपण-जिला प्रमुख



जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस पर जैसाणे कि बेटियो ने किया पौधारोपण-जिला प्रमुख

विष्व पर्यावरण दिवस पर विचार गोष्ठी-जिला प्रमुख
जैसलमेर 05 जून । पर्यावरण के प्रति सरकार चाहे जितने नियम एवं कानून लागू करे इसके साथ-साथ जनता की जागरूकता से ही पर्यावरण की रक्षा संभव हो सकेगी ये बात आज विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जैसलमेर एवं स्थानीय ग्राम पंचायत अमरसागर के संयुक्त तत्वाबधान में उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विष्व पर्यावरण दिवस पर विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते जिला प्रमुख अंजना मेधवाल ने कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अमरसागर की संरपच सुश्री लता माली ने करते हुए बताया कि हम सब को मिलकर पर्यावरण के प्रति सभी सहज व सजग रहने की जरूरत है पर्यावरण के प्रति सरकार और लोगो कि बढती अंसजगता के कारण पर्यावरण संतुलन नही बन पा रहा है। पर्यावरण का मतलब पेड-पौधा लगाना ही नही बल्कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, भूमि प्रदूषण को भी रोकना है। साथ ही लता ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में जनवरी 2017 से मई 2017 तक 30 बालिकाओ ने जन्म लिया। आज पर्यावरण दिवस पर बालिकाओ के माता-पिता, दादा-दादी की उपस्थिति में बालिकाओ के नाम से पौधारोपण किया गया। तथा कन्या उपवन के नाम से पौधा की संार-संभाल भी कि जाऐगी।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0आर0 सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की फलैगषिप योजना व पर्यावरण पर बात करते हुए बताया कि हम सब मिलकर इस अभियान में अपने आप को जोड़े इसके लिए हमें कही जाने व रैली में भाग लेने की जरूरत नहीं केवल अपने आस-पड़ौस के पर्यावरण को अपने घर जैसा ख्याल रखे पर्यावरण की रक्षा व देखरेख अपने आप हो जाऐगी जिसका फायदा हम सब को मिलेगा इसी अवसर पर विभाग द्वारा एक मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से कार्येक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेधववाल के हाथो से पुरूस्कृत कर सम्मातिन किया गया। इसी अवसर पर ग्राम सेवक अमरसागर श्री भवरलाल गर्ग, एएनएम बीना यादव, वार्ड पंच भीमाराम, महेन्द्रसिह आगनबाडी कार्यकर्ता लीला देवी, मधु देवी समाजसेवी सत्यवीरसिह, घनष्याम के साथ कई ग्रामीणजन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।




कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

(




बाडमेर आने वाली पीढीयो को संरक्षित करने के लिये खूब लगाये पौधे - जोशी



बाडमेर आने वाली पीढीयो को संरक्षित करने के लिये खूब लगाये पौधे - जोशी

विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन


बाडमेर 5 जून आने वाली पीढीयो को संरक्षित एंवम सुरक्षित रखने एंवम पर्यावरण शुध्दता के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल कर पेड बनाने की जरूरत है । पेड अपने आप में जैव विविधता समेटे होता है वह अपनी जडो में मिट्टी एंवम पानी बांधे रखने के साथ आस-पास के वातावरण को शुध्द एंवम शीतल बनाता है । ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एंवम नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में भारत स्काउट गाईड के सहयोग से सिणधरी स्कूल में पर्यावरण दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किये ।

जोशी ने बताया कि हमारे देश में सदियो से प्रकृति के हर वस्तु को महत्वपूर्ण स्थान हमारे पूर्वजो ने प्रदान कर रखा है । गांवो में आज भी नीम के पेड को नारायण एंव पीपल केपेड में कृष्ण का वास माना जाने के साथ सभी हरे पेडो को देवता के रूप् में स्थान दिया हुआ है यहां तक तुलसी के पौघे का भी महिलाओ में पवित्रता के साथ देखा जाता है ।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण वैष्णव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में हमने ईधन के रूप् में बहुतायत लकडी का उपयोग किया जिसके कारण पेडो की संख्या में लगातार कमी आयी है । अब घर-घर में रसोई गैस पहुचने के साथ हमस ब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हर बच्चा कम से कम पांच पौघे ना केवल लगाये बल्कि वो जब तक पेड नही हो जाता तब तक उसकी सार- संभाल भी करें ।

इस अवसर पर स्काउट अध्यापक दूदाराम ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से ई कचरे एंवम गांवो में गाडियो एंवम मोटर साईकलो की वृध्दि से प्रदूषण में बढांेतरी हुयी है ।इस रोकने का एक मात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने की आवश्यकता है । पेड गंदी हवाओ को ग्रहण कर हमें शुध्द हवा प्रदान करता है । वही उन्होने स्वच्छता अभियान के तहत गांवो में प्लास्टिक एंवम अन्य गंदगी को दूर कर गांवो को स्वच्छ एंव स्मार्ट गांव बनाने की अपील की

इस अवसर पर मेवाराम व्याख्यता एंवम यूसूफ खान अध्यापक ने बच्चो को बताया कि अपने बच्चे तो कपूत हो सकते है परन्तु पेड कभी भी कपूत नही होगा । हम जो पेड लगायेगे उसका लाभ हमारे अलावा हमारी आने वाली पीढी भी प्राप्त कर सकेगी ।

पैदल रेली एंवम पर्यावरण बचाव का लिया संकल्प प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

इस अवसर पर सैकडो युवाओ ने पर्यावरण पैदल रेली का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ ने नारो के माध्यम से पर्यावरण शुध्दरखने का संदेश प्रदान किया । रेली को जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण वैष्णव एंवम स्काउट अध्यापक दूदाराम ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया । रेली से पूर्व यूवाओ ने पर्यावरण बचाव का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण विषयक मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियो को अतिथियो के कर-कमलो से पुरस्कृत किया गया ।

मन की बात पर युवाओ ने की चर्चा

पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की मन की बात का ओडियो सिणधरी के युवाओ को सुनाया गया । जिसे युवाओ ने सुना एंवम इसी पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । युवाओ ने जनप्रतिक्रियाओ के माध्यम से माननीया प्रधानमंत्रीय द्वारा योग को अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहचान बनाने में किये गये प्रयासो को भी सभी ने सराहना करते हुये कहा कि योग से दूर होते है रोग । सभी ने आगामी तीसरे योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने का भी संकल्प लिया ।

बाड़मेर -चारण परिवार ने जेल में कैदियों को दी रोजा इफ्तारी, साम्प्रदायिक सौहार्द्र एंव भाईचारे की मिसाल पेश की

बाड़मेर -चारण परिवार ने जेल में कैदियों को दी रोजा इफ्तारी, साम्प्रदायिक सौहार्द्र एंव भाईचारे की मिसाल पेश की 

बाड़मेर - दिनांक - 06 जून 2017  
भादरेश गांव के एक चारण परिवार ने रमजान के पाक माह में बाड़मेर जेल में मुस्लिम रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तारी का आयोजन कर कौमी एकता एंव भाईचारे की मिसाल पेश की। भादरेश गांव के निवासी  गिरधरदान देथा ने बताया की हर वर्ष हमारा परिवार मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा इफ्तारी का आयोजन करता ही है लेकिन इस बार निर्जला एकादशी के पावन मौके पर बाड़मेर जेल में विचाराधीन कैदियों को रोजा इफ्तारी करवाई गयी। इस मौके  पर उन्हें फल फ्रूट ,जूस एंव सूखे मेवे के साथ रोजा इफ्तारी करवाने के पश्चात सभी रोजेदारों के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया। 

इसी अवसर नरसिंग दान शिवदान झणकली ने अपने साथी मुस्लिम रोजेदारों को रमजान के पाक माह की मुबारकबाद देने के साथ कहा की अपनी जिंदगी को अल्लाह की इबादत में गुजारकर नेकी की राह में चलें और पापों के पश्चाताप की दुआ मांगे।

बालोतरा समेत सात स्थानों पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश स्तर के पारिवारिक न्यायालयों का सृजन



बालोतरा समेत सात स्थानों पर जिला एवं सेशन

न्यायाधीश स्तर के पारिवारिक न्यायालयों का सृजन


बाड़मेर, 05 जून। राज्य सरकार ने पारिवारिक न्यायालय अधिनियम 1984 (1984 का केन्द्रीय अधिनियम संख्या 66) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद पारिवारिक न्यायालय को प्रदत्त शक्तियों एवं क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने के लिए बालोतरा समेत सात स्थानों पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश स्तर के पारिवारिक न्यायालयों का सृजन एवं स्थापना की है।

यह पारिवारिक न्यायालय बालोतरा, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों में सृजित किए गए हैं। इनका क्षेत्राधिकार क्रमशः जिला न्यायालय बालोतरा की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा, जिला न्यायालय धौलपुर की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा, जिला न्यायालय जैसलमेर की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा, जिला न्यायालय जालोर की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा, जिला न्यायालय करौली की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा, जिला न्यायालय, प्रतापगढ़ की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा और जिला न्यायालय सिरोही की स्थानीय क्षेत्राधिकार सीमा निर्धारित की गई है।

अजमेर समस्या समाधान पर खुद नजर रख रहीं सीएम, संवेदनशील होकर काम करें अधिकारी



अजमेर समस्या समाधान पर खुद नजर रख रहीं सीएम, संवेदनशील होकर काम करें अधिकारी

जिला कलक्टर श्री गोयल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अपने कामकाज में सकारात्मक बदलाव लाएं विभाग, तकनीक का सहारा लेकर करें काम

जिले में अच्छा काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

जर्जर भवन तुरन्त करें खाली, बदलेगी विभागों, सर्किट हाउस व डाक बंगलों की सूरत

अजमेर, 05 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि आमजन को और अधिक त्वरित राहत देने के लिए अधिकारियों को ज्यादा सक्रिय होकर काम करना होगा। विभाग अपनी सोच और कामकाज के तरीकों में सकारात्मक बदलाव लाएं और तकनीक का सहारा लेकर काम करें। समस्या समाधान पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे खुद नजर रख रही हैं। अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम पंाच जिलों में स्थान बना पाया है। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्रा हैं। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अजमेर जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाल ही जयपुर में सम्पन्न कलक्टर- एसपी कांफ्रेंस में अजमेर जिले का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में हम प्रदेश के टाॅप 5 जिलों में शामिल रहे है। कामकाज की यह गति हमें बनाए रखनी है। साथ ही अब और ज्यादा सक्रिय होकर काम करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आमजन को राहत पहुंचाना तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण है। इसके लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं कार्यों की समीक्षा कर रही है। शीघ्र ही मुख्यमंत्राी के स्तर पर एक हैल्पलाइन भी शुरू होगी जहां आमजन अपनी समस्या के निराकरण के लिए सम्पर्क कर सकेंगे। हैल्पलाइन एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज में हमें और अधिक संवेदशील होकर कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों मे ंसफाई, सौंदर्यीकरण, मेंटिनेंस और बेहतर प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। सभी विभागों में कचरा एकत्रिकरण के लिए गीला व सूखा कचरा के अलग-अलग पात्रा रखवाए जाएंगे। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए तेज गति से कार्य कराए जाएंगे।

श्री गोयल ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रा के एक्सपर्ट अधिकारी व कर्मचारी का पूरा उपयोग करने की नीति पर ध्यान दें। कर्मचारियों को उनकी रूचि के अनुसार काम सौंपा जाए ताकि बेहतर परिणाम हासिल हो सके। विभाग नवाचार और नई तकनीक का समावेश अपने कामकाज में करें। कामकाज में मोबाइल एप भी उपयोग करें। आमजन से जुड़े विभाग इस क्षेत्रा में नवाचारों को विशेष महत्व दें ताकि कार्य और अधिक सुचारू हो सके। उन्होंने जर्जर भवनों पर विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में कोई भी सरकारी कार्यालय संचालित नहीं हो। अगर कहीं ऐसा है तो उसे तुरन्त खाली कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। स्थानीय निकाय विभाग आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जर्जर भवनों को खाली कराए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे चाहती हैं कि कर्मचारी और अधिकारी के अच्छे काम को पहचान और प्रशंसा मिले। इसके लिए सभी विभाग अपने यहां काम करने वाले बेहतरीन कर्मचारियों का चयन करें। इन्हें स्वतंत्राता दिवस व गणतंत्रा दिवस पर भी सम्मानित किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग अपने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाएगा। सर्किट हाउस, डाक बंगला व विभागीय गेस्ट हाउस का रखरखाव भी अच्छी तरह किया जाए ताकि इनकी उपयोगिता बढ़े।

जिला कलक्टर ने पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के ब्लाॅक डार्क जोन में हैं। बहुत कम भू-जल बचा है ऐसे में कोई भी पानी का दुरूपयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हाईवे पर वाहन धोने वाले सर्विस सेन्टर पूरा दिन पानी बहाते रहते है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जलदाय विभाग पानी का बेहतर प्रबंधन कर जलापूर्ति सुधारे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में लेबर रूम पूरी तरह साफ हों। बारिश से पहले मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के कार्य पूरे किए जाए। सभी विभागों में वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

मंगलवार को 5 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

अजमेर, 5 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार 6 जून को 5 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 6 जून मंगलवार को बूबानी, नून्द्री मेन्द्रातान, बामनहेड़ा, सरगांव एवं मोयणा में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 8 को

अजमेर, 5 जून। जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए मानसून पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आगामी 8 जून को प्रातः 11 बजे शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।




जिला आयोजना समिति की बैठक अब 9 को

अजमेर, 5 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक 7 जून को होने वाली बैठक अब 9 जून को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने यह जानकारी दी।




दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष 6 को आएंगी
अजमेर, 5 जून। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला 6 जून को सांय अजमेर पहुंचेगी। वे रात्रि विश्राम यही कर 7 जून को ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश करेंगी तथा दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।




विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 7 को

अजमेर, 5 जून। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में 7 जून बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना पं. दीनदयाल उपध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेगा योजनान्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

जालोर जिला कलेक्टर सोनी के निर्देशन मे कार्यालयों का औचक निरीक्षण



जालोर जिला कलेक्टर सोनी के निर्देशन मे कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जालोर 5 जून - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी के निर्देशन में गठित दलों द्वारा सोमवार को जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिला कलेक्टर एल. एन. सोनी ने बताया कि सरकारी कार्मिकों मे कार्य के प्रति गति लाने और कार्यालय मे अनुपस्थिति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला मुख्यालय एवं ब्लाॅक पर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का टीमें गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय, अधिशाषी अभियंता कार्यालय , नर्मदा प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यालयों एवं जिले के विभिन्न ब्लाॅकों पर स्थित सहायक अभियंता कार्यालयों समेत कुल 21 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे 17 अधिकारी एवं 37 कार्मिकों सहित कुल 54 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं जिले के विभिन्न ब्लाॅकों मे स्थित बी.सी.एम.ओ. कार्यालयों सहित कुल 10 कार्यालयों का टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे 4 अधिकारी एवं 45 कर्मचारी सहित कुल 49 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये । गठित टीमों द्वारा कार्यालय मे संधारित मूवमेंट रजिस्टर को भी चैक किया गया जिसमे से 10 कार्यालयों मे मूवमेंट रजिस्टर का संधारण नही होना पाया गया । टीम द्वारा जिन विभागों मे मूवमेंट रजिस्टर संधारित नही हो रहे है उन्हे संधारित करने के निर्देश दिये गये।

जिला कलेक्टर सोनी ने कहा कि अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी/कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी साथ ही उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के सख्त निर्देश दिये । उन्होने कहा कि कार्मिक कार्यालय मे समय पर उपस्थित हो तथा कार्यालय समय मे कार्यालय मे आने वाले आम जन की सहायता को तत्पर रहे। उन्होने कहा कि इसी प्रकार अन्य विभागों मे भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही कर जिले की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली मे सुधार लाया जायेगा।

----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर 5 जून - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 8 जून गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 जून गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

लाॅटरी के माध्यम से किया पुस्तकें प्राप्ति की तिथि का निर्धारण
जालोर 5 जून - राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केन्द्र जालोर की ओर से सोमवार को लाॅटरी निकालकर पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं के लिए पुस्तकें प्राप्ति की तिथि का निर्धारण किया।

रा.र.पा.प.वितरण केन्द्र के प्रबन्धक मंगलसिंह बालोत ने बताया कि राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार 5 जून सोमवार को उपस्थित 6 विक्रेताओं के समक्ष लाॅटरी निकालकर पंचायत समितिवार पुस्तकें प्राप्त करने की तिथि का निर्धारण किया गया हैं जिसके तहत सायला पंचायत समिति के समस्त पुस्तक विक्रेताओं को 7 जून को, सांचैर के पुस्तक विक्रेताओं को 8 जून को, भीनमाल के पुस्तक विक्रेताआं को 9 जून को, जसवन्तपुरा व आहोर पंचायत समिति के पुस्तक विक्रेताओं को 13 जून को तथा जालोर पंचायत समिति के पुस्तक विक्रेताओं को 14 व 15 जून को बिक्री के लिए पुस्तकें दी जायेगी।

---000----

ई-मित्रा संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 5 जून - सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई।

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क के संचालकों को ई-मित्रा के नए पोर्टल तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें ई-मित्रा धारको को नये एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लाॅगइन करने से लेकर विभिन्न सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भवानी सिंह व वक्रांगी के ब्लाॅक समन्वयक रतनसिंह ने ई-मित्रा की विभिन्न सेवाओं के रूप में नया भामाशाह नामांकन, भामाशाह संशोधन, श्रमिक पंजीयन, बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन, राशन कार्ड, पेंशन सत्यापन, जाति-मूल प्रमाण पत्रा, पालनहार नामांकन एवं सत्यापन की विस्तृत जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के कार्मिक लकमाराम भाटी ने दिव्यांग चयन और सहयोग उपहार योजना, विधवा पुत्राी विवाह, छात्रावास फाॅर्म एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक मगाराम चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीएससी केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रत्येक सफल अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा एवं केन्द्र संचालक को उचित मानदेय देय होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लाॅक जालोर के सूचना सहायक मनोज कुमार सोयल एवं जगदीश कुमार सिंधल ने कैशलेस क बारे में जानकारी दी तथा सभी ई-मित्रा संचालकों को अपने कियोस्कों पर निर्धारित रेट-लिस्ट लगाने के लिए निर्देश किया। इस दौरान ई-मित्रा धारकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में जालोर ब्लाॅक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ई-मित्रा कियोस्क धारकों ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जैसलमेर, आंधियांे में विद्युत व्यवधान को कम से कम समय में दुरस्त करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर, आंधियांे में विद्युत व्यवधान को कम से कम समय में दुरस्त करें-जिला कलक्टर

गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने,

टैंकर पेयजल परिवहन की प्रभावी माॅनेटरिंग करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 05 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि आंधियों के दौरान विद्युत सप्लाई में हो रही ट्रिपींग एवं व्यवधान को कम से कम समय में दुरस्त कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखंे ताकि विद्युत व्यवधान से पेयजल आपूर्ति बाधित न हों। उन्होंनंे जलदाय विभाग के सात नलकूपों को अगले सप्ताह तक विद्युत कनेक्षन से जोडने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर इस भीषण गर्मी में समय पर पीने का पानी एवं बिजली की आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी बिजली एवं चिकित्सा के साथ ही समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति के साथ ही टंैकरों से किए जा रहें पेयजल परिवहन की प्रभावी माॅनेटरिंग करें एवं जीपीएस सिस्टम की पालना सुनिष्चित करावें। उन्होंनें हैण्डपंप एवं नलकूप खराब होते ही टीम को भेजकर कम से कम समय में पुनः सही करके चालू करानें की व्यवस्था करावें। उन्होंनें अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण को निर्देष दिए कि वे जीएलआर के साथ जो भी पषुखेली है उसको पानी से भरवाने की उचित व्यवस्था करें। उन्होंनंे तेजुआ, खींवसर, गांगा व भू के हासम खां की ढाणी में जहां पानी की समस्या है उसकी जांच कर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि बैठक के दौरान जो निर्देष प्रदान किए जाते है उसकी पालना समय पर सुनिष्चित करें। उन्होंनें पषुपालन के सहायक निदेषक द्वारा गत बैठक में चांधन मंे पषुओं के बीमारी के संबंध में समय पर सूचना नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं इसके लिए उसको कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पषुओं में बीमारी के उपचार के संबंध में संयुक्त निदेषक को सख्त निर्देष दिए कि वे इसके प्रति गंभीर रहें।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बकाया राजश्री के भुगतान को शून्य की स्थिति में लावें वहीं जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान करें। उन्होंनें भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में इस जिले से रेफर किए गए मरीज की पूरी सूचना प्रस्तुत करने, जल शुद्विकरण के लिए लक्ष्य से अधिक कार्यवाही करने एवं प्रभावी ढंग से पानी के सेम्पल की जांच करने के निर्देष दिए। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था देखने वाले सहायक अभियंता को निर्देष दिए कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने, श्रीजवाहिर चिकित्सालय में बने ओवरहेड टंैक जिसमें पानी नहीं आ रहा है उसकी कल ही जांच कर पेयजल आपूर्ति कैसे हो सकती है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र में अवैध कनेक्षन के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर इसकी तत्काल ही जांच कर अवैध कनेक्षन हटाने के निर्देष दिए। उन्होंनें शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए। उन्होंनंे राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी में पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनील कालानी, विद्युत मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेष नागौरी, पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमाओ डाॅ. जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ.रामरख मीणा, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूद्व गौतम भी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

-----000-----

जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा

मंगलवार को लंेगे जिला अधिकारियों की बैठक

जैसलमेर, 05 जून। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन हेमन्त गैरा की अध्यक्षता में 6 जून, मंगलवार को दोपहर 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंनंे जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे स्वयं विभागीय योजनाओं की सूचना सहित बैठक में उपस्थित होवें।

------000-----

गुरूवार को 5 ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 05 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 08 जून को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत भू व कीता, सम समिति के ग्राम पंचायत मोढा व तेजमालता तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत फलसूण्ड में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

ग्रामपंचायत झाबरा में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार को
जैसलमेर, 05 जून। जिले के पंचायत समिति सांकडा की ग्रामपंचायत झाबरा में रात्रि चैपाल का आयोजन 06 जून, मंगलवार को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने झाबरा पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

-----000-----

जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 मंगलवार को
सम व रातडिया में लगेगा षिविर
जैसलमेर, 05 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि मंगलवार, 06 जून को ग्रामपंचायत सम व रातडिया में-न्याय आपके द्वार 2017-राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 7 जून को ग्राम पंचायत सलखा मुख्यालय दामोदरा, नरसिंगों की ढाणी व झाबरा में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने इन संबंधित ग्रामपंचायतों के समस्त वांषिन्दों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा-पूरा लाभ उठावंे।