रविवार, 14 मई 2017

बाड़मेर बड़े नमो के बीच जिला अध्यक्ष नही आये ,जिला समिति की बैठक में।।रावलोत की विदाई तय मानी जा रही हैं।*

बाड़मेर  बड़े नमो के बीच जिला अध्यक्ष नही आये ,जिला समिति की बैठक में।।रावलोत की विदाई तय मानी जा रही हैं।*

 भाजपा की जिला कार्यसमिति की अहम बैठक जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत की अनुपस्थिति में सम्पन हूं।बैठक में टारगेट 180 पर मन्त्रणा हुई।

स्थानिय निजी होटल में जिला समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष जालम सिंह की अनुपस्थिति ने भाजपा की अंदरूनी कलह की पोल खोल दी।कि भाजपा में सब कुछ ठीक नही चल रहा।बैठक में अमराराम चौधरी,कैलाश चौधरी, डर प्रियंका चौधरी,तरुण कागा,हमीर सिंह भायल ,हरि सिंह सोढा सरीखे नेता उपस्थित थे,रावलोत ने बैठक से दूरी बनाए रखी।पिछले दिनों बाड़मेर से मुख्यमंत्री से मिलने गए भजोआ नेताओ के डेलिगेशन ने रावलोत,की जमकर शिकायते की थी।जिसके बाद से रावलोत को पद से हटाने को लेकर सुगबुगाहट चल रही हैं।नये अध्यक्ष के रूप में जसवंत सिंह समर्थक स्वरूप सिंह राठौड़ पहली पसंद बताए जा रहे हैं बालोतरा को भी अलग जिला अध्यक्ष मिलने की उम्मीद हैं।बहरहाल भाजपा की बैठक प्रो राठौड़ ने लेकर नया जोष तो भर दिया।मगर जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए।


न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी

न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी

न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी
दुबई में सेटल्ड जुनैद शेख और गरिमा जोशी ने हिन्दू-मुसलमान के नाम पर धर्म की राजनीति करने वालों के सामने एक मिसाल पेश की है। दोनों एक-दूसरे को ग्रेजुएशन के समय से ही जानते थे। लेकिन इनके बीच प्यार हुआ मास्टर्स करने के दौरान। इनकी शादी की सबसे खास बात ये थी कि दोनों ने न ही हिन्दू धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए, न ही इस्लाम के मुताबिक निकाह किया। आखिर कैसे की शादी...




-जुनैद और गारिमा एक दूसरे को पुणे से जानते थे, जहां कॉलेज में जुनैद गारिमा का सीनियर था।

-मास्टर्स करने के दौरान दोनों की मुलाकात दुबई में हुई, जहां वो एक-दूसरे के करीब आ गए।

-वैसे तो दोनों जानते थे कि उनकी शादी हो पाना काफी मुश्किल साबित होगा क्योंकि ये इंटर-कास्ट नहीं, बल्कि इंटर रिलिजन था।

-लेकिन दोनों ने अपने पेरेंट्स को कन्विन्स किया और कोर्ट मैरिज कर ली।

-बाद में एक सेरेमनी में दोनों ने अपने रिलेटीव्स को बुलाया और रात भर डांस कर सेलिब्रेट किया।




वायरल हुआ इस अनोखे शादी का वीडियो और फोटोज

-दोनों की शादी का वीडियो पिछले महीने ही सोशल साइट्स पर अपलोड किया गया था।

-अभी तक इस वीडियो को 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

-वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में तैयार तो होते हैं लेकिन शादी की कोई रस्म नहीं निभाते। लोगों को इनका ये तरीका काफी पसंद आ रहा है।

सेक्स वर्कर का किया रेप, मामला छिपाने किया मर्डर, CCTV ने पकड़वाया

सेक्स वर्कर का किया रेप, मामला छिपाने किया मर्डर, CCTV ने पकड़वाया

Police
मुंबई. 18 अप्रैल को पालघर जिले में हुई सेक्स वर्कर की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के सहारे इस मर्डर केस को क्रैक करने में हेल्प मिली। आरोपी ने महिला संग पहले रेप किया फिर मर्डर कर लाश फेंक दी थी। ऐसे किया महिला का मर्डर...

- पुलिस के मुताबिक, 18 अप्रैल 2017 को विरार पश्चिम में बने पेन्नसुएला पार्क में हुई महिला की हत्या और रेप के मामले में अब्दुल नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया गया है। वह मजदूरी का काम करता था।

- अब्दुल ने पुलिस को बताया है कि, 18 अप्रैल की शाम वह महिला को पैसों का लालाच देकर अपने साथ पार्क में ले गया। वहां पैसों की लेनदेन में उसका महिला से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने महिला का पहले रेप किया और फिर उसका मर्डर कर दिया।

- मामला छिपाने के लिए उसने महिला का शव झाड़ियों में छिपाया और मौके से फरार हो गया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

- अगली सुबह पुलिस को महिला की बॉडी मिली झाड़ियों में से मिली। महिला की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गयी थी, उस वक्त उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी।

- छानबीन कर रही पुलिस ने महिला के बारे में पता लगाने के लिए विरार के कुंभारपाडा में पूछताछ शुरू की। आरोपी ने घटनास्थल पर किसी भी सुराग नहीं छोड़ा था। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई।

- सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में महिला और आरोपी एक रिक्शा से उतरते दिखाई दिए। जिसके बाद उस रिक्शेवाले की तलाश की गयी।

- रिक्शा चालक की निशानदेही पर आरोपी का स्केच तैयार कर खोजबीन शुरू की गयी और तकरीबन एक हफ्ते की पड़ताल के बाद आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

40 साल की मैडम को B.Tech स्टूडेंट से हुआ प्यार, मिलते थे ट्यूशन के बाद

40 साल की मैडम को B.Tech स्टूडेंट से हुआ प्यार, मिलते थे ट्यूशन के बाद
40 साल की मैडम को B.Tech स्टूडेंट से हुआ प्यार, मिलते थे ट्यूशन के बाद

पानीपत. 20 साल की बेटी और 17 साल के बेटे की मां और 40 साल की महिला टीचर बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट के साथ फरार हो गई है। पुलिस इसे अफेयर का मामला मान रही है। लड़के के फैमिली वालों ने महिला टीचर पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है। मामला थाना मॉडल टाउन क्षेत्र का है। लड़के की फैमिली वालों का आरोप है कि टीचर 10 साल से स्टूडेंट पर बुरी नजर रखे थी। इसी कारण उसने स्टूडेंट का किडनैप किया है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर पानीपत के कच्चा कैंप में अपनी फैमिली के साथ रहती थी। काफी समय से चल रहा था दोनो में अफेयर...

- पुलिस ने टीचर पर स्टूडेंट को किडनैप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

- मामले में मॉडल टाउन के एएसआई राज कुमार ने कहा कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था।

- दोनों मंगलवार को बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए। दोनों का अब तक कहीं सुराग नहीं लगा है।

MLA पर चढ़ी मस्‍ती, बार बालाओं पर जमकर लुटाए नोट!

MLA पर चढ़ी मस्‍ती, बार बालाओं पर जमकर लुटाए नोट!


पटनाः विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है, जिसमें वह बार बालाओं पर नोट लुटाते और नाचते हुए दिख रहे है। बार बालाओं को उन्होंने जो रुपए दिए, उन्‍हें दो टुकड़ों में फाड़ कर रखा था। हालांकि इस वीडियो की काेई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वीडियो बड़हरिया विधानसभा के ही एक गांव में हाल में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जिसमें विधायक भी शामिल थे। पहले तो कुछ देर तक वो मंच पर खड़े होकर नर्तकियों का डांस देखते रहे और फिर वो डांस देखकर अपने आप को रोक न सके।


MLA पर चढ़ी मस्‍ती, बार बालाओं पर जमकर लुटाए नोट!

विधायक ने नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने की भी कोशिश की लेकिन मंच पर रहे आयोजकों ने उन्हें रोक लिया। बता दें कि विधायक श्‍याम बहादुर सिंह के ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहे हैं। ऐसे वीडियो पर प्रतिक्रिया में विधायक ने कई बार कहा है कि ये पुराने हैं। फिलहाल, इन दिनों वायरल वीडियो पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।


चलती बस में आग, 25 सवारियां लपटों में फंसी, 3 जिंदा जले

चलती बस में आग, 25 सवारियां लपटों में फंसी, 3 जिंदा जले
चलती बस में आग, 25 सवारियां लपटों में फंसी, 3 जिंदा जले
भटिंडा से चलकर जालंधर जा रही आर.टी.सी. की (पीबी 19 एल 0555) ए.सी. बस को रामपुरा फूल के नजदीक आग लग गई। हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए, जबकि 22 घायल हो गए। इनमें 3 जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस घटना का कारण बस चालक की लापरवाही मानी जा रही है क्योंकि आम तौर पर बस चालक फाटक पार करके ही बस को रोकते हैं। अगर बस चालक आग लगते ही तुरंत बस को रोक देता तो हादसा इतना गंभीर न होता, लेकिन बस चालक ने बस में आग लगने के बाद करीब 300 मीटर की दूरी तय कर ली परंतु बस नहीं रोकी। यह बस भटिंडा से लगभग 6 बजे चली थी और 6.40 पर रामपुरा फाटक पर पहुंची तभी हादसे का शिकार हो गई। देखते ही देखते बस को आग लग गई तो लोगों ने बस के शीशे तोड़कर कुछ यात्रियों को बाहर निकाला। मौके पर समाज सेवी सहारा व डेरा प्रेमी राहत कार्य के लिए पहुंच गए, फायरब्रिगेड की 2 गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गईं और डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस घटना के काफी देर बाद पहुंची जिसे लेकर लोगों में रोष भी था। मृतकों की पहचान नसीब जफर पुत्र मोहम्मद नासिर कश्मीर, अरमिंद्र पुत्र उमेश राय और राजेश कुमार पुत्र संतरू खान निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। वहां मौजूद सी.सी.टी.वी. फुटेज से यह तथ्य सामने आए कि बस के निचले हिस्से में आग लग गई थी जिसके बारे में लोगों के अलावा अंदर बैठी सवारियों को भी पता चल गया था। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बस नहीं रुकी। इसलिए पिछला दरवाजा खोलकर सवारियां चलती हुई बस से कूदने लगीं। बस सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी। करीब 25 सवारियां आग की चपेट में आ गईं जिनमें 3 सवारियां बस के अंदर ही जीवित जल गईं।

शनिवार, 13 मई 2017

अजमेर, समारोह स्थल का किया जाए सर्वे, शिविरों में दे आमजन को राहत जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश



अजमेर, समारोह स्थल का किया जाए सर्वे, शिविरों में दे आमजन को राहत

जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश


अजमेर, 13 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने कार्यक्षेत्रा में स्थापित समारोह स्थलों का सर्वे करवाये। विभिन्न शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत प्रदान में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें ।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में समस्त समारोह स्थलों का सर्वे आवश्यक रूप से किया जाए। मैरीज गार्डन, गेस्ट हाउस, होटल तथा धर्मशालाओं में विवाह सहित अन्य समारोह आयोजित होते है। इनका सर्वे करवाकर नोटिस जारी किया जाए। समारोह स्थलों की जांच राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 12 बिन्दुओं के आधार पर की जाए। इन स्थलों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। अवैध समारोह स्थलों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज किया जाए।

उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुनवाई के लिए एक घंटा निर्धारित किया जाना चाहिए। इस दौरान आने वाले समस्त आशार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। आगन्तुकों के लिए वेंटिग ऐरिया बनाकर सुविधा उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों सहित समस्त राजकीय कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यालय में पुराने पड़े अनुपयोगी सामान को निस्तारित किया जाए। कार्यालय की विभिन्न शाखाओं एवं योजनाओं के संबंध में सूचना पट्ट आवश्यक रूप से लगाए जाने चाहिए । शौचालय एवं अन्य स्थानों की नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। आदतन देरी से आने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। इसके लिए नये जोडे़ जाने वाले मतदाताओं के लिए शैक्षिक संस्थाओं का चिन्हिकरण किया जाए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति द्वारा कम से कम पांच प्रतिशत राशि कार्य जन सहयोग एवं सीएसआर से सम्पादित किए जाने चाहिए। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार, पट्टा शहरी जन कल्याण शिविरों में संवेदनशीलता से कार्य करके आमजन को राहत प्रदान करें। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्रा, जिला परिषद में जमा करवाएं। एसबीएम एप का अपगे्रडेड वर्जन का उपयोग कर जियो टेंगिंग के माध्यम से कार्य किया जाए। बेस लाइन लाईन सर्वे में आने वाले समस्त परिवारों का का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जून माह तक समस्त शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घोषणा की जाए। केकड़ी की तरह समस्त शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर पाॅलीथीन फ्री बनाया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबू सूफियान चैहान, एसीएम श्वेता यादव, उपखण्ड अधिकारी भावना शर्मा, अशोक कुमार जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह उपस्थित थे।




न्याय आपके द्वार में 675 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 13 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शनिवार को 675 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सरवाड़ के लल्लाई में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 198 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से खाता दुरस्तीकरण के 31, विभाजन के एक, खातेदारी घोषणा, इजराय के 80-80, पत्थरगढ़ी के दो, अन्य 4 प्रकरण है। इसी प्रकार तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर 477 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें से नामांतंरण के 250, खाता दुरस्ती के 28, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के तीन, गैर खातेदारी से खातेदारी के पांच, राजस्व नकले 170 एवं अन्य दस है।




श्रीमती अनिता भदेल ने किया 1.42 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

भगवानगंज के लिए की विकास कार्यों की घोषणाएं


अजमेर, 13 मई। महिला एवं बाल विकास मंत्री राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को फरीदाबाद काॅलोनी भगवानगंज क्षेत्र में लगभग 1.42 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का शुभारंभ किया । यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिसिंग लिंक के तहत बी.एस.यू.पी. क्वार्टर भगवानगंज से एल ब्लाॅक फरीदाबाद काॅलोनी होती हुई डिस्पेंसरी अजयनगर तक के लिए होगी तथा उन्होने इस क्षेत्र में कई विकास कार्यो की घोषणाएं की।

श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को आगे रखते हुए सरकार द्वारा कार्य किया जाता है। सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए कार्य करती है। उसी कड़ी में यह सड़क का कार्य मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मिसलिंग रोड़ स्कीम शुरु करने के प्रस्ताव पर इस कार्य को प्रारम्भ किया है। उन्होने कहा कि जब इस क्षेत्र में पहुंचने के लिये बहुत लम्बा रास्ता तय करना पड़ता था। इस मिसलिंग रोड़ के बन जाने के बाद वार्ड नम्बर 16, 17, 18 व 21 के सभी मकानों को मुख्य मार्ग पर आने का मौका मिलेगा तथा क्षेत्रीय विकास होने में आसानी होगी।

उन्होने कहा कि मदर्स डे है यहां रहने वाली सभी महिलायें यह प्रण ले कि हम अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर संस्कारित बनायेगें। वह बच्चा आने वाले समय में इस शहर में अपना सकारात्मक योगदान देगा। उसे बुरी आदत से बचाया जाना चाहिए। सरकार ने अपनी प्रतिबंधता को ध्यान रखते हुए पेयजल पहुंचाने का कार्य किया । आज इस क्षेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध हो गयी। इस मिसलिंग सड़क के बन जाने के बाद चन्द्रवरदाई खेल नगर स्थित निर्माणाधीन डिस्पेंसरी से जुड़ जाने पर वार्डवासियों को सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा। उन्होने चान्दमारी पहाड़गंज क्षेत्र में आने वाली एक पुलिया के लिये 8 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होने यह भी कहा कि यहकार्य पुरा होते ही यह सड़क फरीदाबाद काॅलोनी की अंतिम छोर पर है । मिसिंग लिंक सड़क से जुड़ने से यह काॅलोनी भी मुख्य सड़कों से जुड़ जायेगी।

उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल जनप्रतिनिधी होने का पुरा कर्तव्य निभाती है व उन्होने घोषणा की कि इस सड़क के बनते ही इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट व गेन्ट्री का काम नगर निगम से कराकर अपने दायित्व को निर्वहन करेगें।

आडवाड़ा मन्दिर में प्रवेश पर मार-पीट करने वाले अन्यों की गिरफ्तारी करने की मांग

 आडवाड़ा मन्दिर में प्रवेश पर मार-पीट करने वाले
अन्यों की गिरफ्तारी करने की मांग


बाड़मेर, 13 मई। जालोर जिले के आडवाड़ा मन्दिर महादेव प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रवेश के दौरान दलित समुदाय साधु सन्तों के साथ गैरदलित के लोगों द्वारा मार-पिट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग व ज्ञापन लिखा आगे प्रदेश के मन्दिरों में ऐसी दूबारा घटना न हों ऐसे प्रबन्ध व सुरक्षा व्यवस्था कि जाए।
बाड़मेर महन्त शभुनाथ सेलानी चंचल प्रागमठ में दो दिन से कई राजनेता व विधायक पहुंचकर महन्त से घटना की जानकारी ली व उचित कार्यवाही का आश्वास दिया। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, युआईटी चैयरमैन प्रियंका चैधरी, ने जालोर जिले के आडवाड़ा मन्दिर की घटना की जानकारी ली। ग्रामीण कांगे्रस ब्लाॅक अध्यक्ष एस.सी विभाग बाड़मेर ग्रामीण मांगाराम मन्सुरिया, युवा मेघवाल महासभा के अध्यक्ष ठाकराराम मेधवाल, मेघसेना व सर्वमेघसभा एवं अन्य संघठनों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर आडवाड़ा मन्दिर घटना के अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

आड़वाड़ा में दलितों की पिटाई प्रकरण को लेकर जटिया समाज ने की घोर निंदा, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

आड़वाड़ा में दलितों की पिटाई प्रकरण को लेकर जटिया समाज ने की घोर निंदा, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
'
बाड़मेर
जालोर के आड़वाडा गांव में दलित समाज एवं महंत के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किये जाने पर जटिया समाज ने घोर निंदा की। जटिया समाज के उमाशंकर फुलवारियां ने बताया कि वैसे तो देश में हमेशा से दलित समाज छुआछूत और उत्पीड़न का शिकार रहा है, लेकिन डिजीटल इंडिया के दौर में भी मंदिर में घुसने पर पाबंदी लगाई जा रही है। जहां जालोर जिले में सियाणा के समीप आडवाड़ा गांव के नवनिर्मित मंदिर पर तीन दिन पहले मंगलवार शाम को दलित समाज के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। उन लोगों की गलती इतनी थी कि, वह नवनिर्मित मंदिर के दर्शन करने गए थे। फुलवारिया ने बताया कि दलित समुदाय के मंहतों पर प्राण घातक हमले को लेकर देशभर के दलित समुदायों सहित अन्य समुदायों में भारी रोष व्याप्त है। 
अतः इस प्रकार अमानव्य गैर अपराध करने वाले अपराधियांे को उनके किये गये अपराध को समाज कभी माफ नहीं करेगा। एवं कानून से समाज का अनुरोध है कि ऐसे अमान्व्य कार्य करने वाले गैर दलित समुदाय के लोगों पर उचित कार्रवाही कर उन्हंे सजा दिलावें। अन्यथा दलित समुदाय न्याय व इसंाफ के लिए जन आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बाड़मेर शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविरों का स्थान परिवर्तन

 बाड़मेर शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविरों का स्थान परिवर्तन

बाड़मेरब्लाॅक  प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बाड़मेर कृष्णसिंह महेचा ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में आयोजित होने वाले एस.आई.क्यू.ई. आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का संचालन दिनांकः- 15 मई 2017 से राउमावि. गाॅधी चैक बाड़मेर, राउमावि. स्टेशन रोड़ बाड़मेर एवं राबाउमावि. माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में पूर्व निर्धारित समस्त प्रशिक्षणों का स्थान परिवर्तन किया जाकर सिद्धेश्वर महादेव (सफेद आकड़ा) महाबार रोड़ बाड़मेर में आयोजित किए जाएगें।
इन प्रशिक्षण शिविरों में विभागीय आदेशानुसार बाॅयोमेट्रिक उपस्थिति के निर्देश है। अतः समस्त प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अपने आधार कार्ड की प्रति आवश्यक रूप से साथ लेकर आवे इसके अभाव में प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति दर्ज नही हो सकेगी।

बाड़मेर आवीटीकेए की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज उर्जा मंत्री के जन्मदिवस पर होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा



बाड़मेर आवीटीकेए की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज

उर्जा मंत्री के जन्मदिवस पर होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

बाड़मेर, 13 मई।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज रविवार को सुबह 10 बजे न्यू पाॅवर हाउस स्थित मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता रमेश चैधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर बैठक मंे मुख्य रूप से 18 मई को उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह के जन्मदिवस पर पाली जिले के बाली तहसील में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को ले जाने के बारे मंे चर्चा की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

रक्तदान शिविर 18 कोः

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के जन्मदिवस 18 मई को पाली जिले के बाली विधानसभा में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने बताया कि इस शिविर मंे प्रदेश के विभिन्न जिलो के हजारों कर्मचारी भाग लेगे। प्रदेश व्यापी आव्हान पर रक्तदान शिविर में बाड़मेर जिले से भी कर्मचारी भाग लेने के लिए 17 मई की रात्रि को रवाना होगे। उन्होने जिले के सभी तकनीकी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान महादान जैसे पुण्य कार्य में आहुत देने हेतु बाली चलने का आव्हान किया हैं।

बाड़मेर ,आवासीय विद्यालयांे के संचालन के लिए पदांे की स्वीकृति जारी



बाड़मेर ,आवासीय विद्यालयांे के संचालन के लिए पदांे की स्वीकृति जारी
बाड़मेर ,13 मई। राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले में दो आवासीय स्कूलों के संचालन के लिए प्राचार्य, शिक्षकों और अन्य कार्मिकों के 55 पदों की स्वीकृति प्रदान की है। विज्ञान संकाय के लिए 31 पद और कला संकाय के लिए 24 पद स्वीकृत किए गए हैं। यह सभी पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर जिले के जेसिन्दर स्टेशन पर बालक और सर्वजन बालिका आवासीय स्कूल शिक्षा सत्र 2017-18 से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों में विज्ञान और कला संकाय का संचालन किया जाएगा। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक प्रति कक्षा में 40-40 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह हर स्कूल में 280-280 छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष अध्ययन कर सकेंगे। वहीं इसके लिए प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि अनुसूचित जाति राजकीय बालक विद्यालय में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 15 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 10 प्रतिशत आर्थिक पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री सर्वजन बालिका राजकीय विद्यालय में 40 प्रतिशत सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग, 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग, 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 10 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को प्रवेश के लिए सीटों का निर्धारण किया गया है।

न्याय आपके द्वार अभियान,

आठ स्थानांे पर कल आयोजित होंगे शिविर


बाड़मेर, 13 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की हाथीतला ग्राम पंचायत,शिव उपखंड की नींबला ग्राम पंचायत, रामसर उपखंड की गागरिया एवं अभे का पार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गागरिया,सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र निंबलकोट, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे बाखासर, भलगांव, साता ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाखासर, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे थापन एवं मूठली ग्राम पंचायत के लिए थापन ग्राम पंचायत, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र गोपड़ी एवं ग्राम पंचायत रिछोली मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

आशुलिपिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 13 मई। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने विभिन्न न्याय क्षेत्रों में आशुलिपिक हिन्दी के रिक्त तीन पदों पर, जिनमें एक एस.टी. तथा दो सामान्य श्रेणी के हैं, सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक इस संबंध में 11 मई 2017 को जारी शुद्धि पत्र का अवलोकन राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर कर सकते हैं।

बाड़मेर जलदाय विभाग प्राथमिकता से अवैध कनेक्शन हटाएंःनकाते



बाड़मेर जलदाय विभाग प्राथमिकता से अवैध कनेक्शन हटाएंःनकाते
बाड़मेर ,13 मई। जलदाय विभाग पेयजल पाइप लाइनांे से अवैध कनेक्शनांे को प्राथमिकता से हटाएं। ताकि अंतिम छोर स्थित ढ़ाणियांे एवं गांवांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर सदाशिव मदन नकाते ने गडरारोड़ मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को रूबरू कराने के साथ अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि कुछ समस्याएं स्थानीय स्तर पर आसानी से निस्तारित की जा सकती है, लेकिन इसके लिए विभागीय अधिकारियांे को प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे ने बिजली,पानी एवं आधारभूत सुविधाआंे से जुड़ी समस्याएं रखी। इसमंे से कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य समस्याआंे का समाधान कर आगामी दिनांे मंे समीपवर्ती ग्राम पंचायत मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व बांडासर मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सदाशिव मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा अभियान का प्रथम चरण पूर्ण, द्वितीय चरण 19 मई से

बाड़मेर ,13 मई। सार्वजनिक निर्माण विभाग, विश्व बैंक एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के प्रथम चरण के तहत 60 ग्राम पंचायतों में करीब 8260 लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया गया। साथ ही 704 सड़क स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कार्यक्रम का द्वितीय चरण 19 मई से शिव पंचायत समिति मंे प्रारंभ होगा।

महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ने बताया कि बाड़मेर, चौहटन, रामसर एवं गडरा रोड़ पंचायत समितियों में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में संस्थान की टीमों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों पर लोगों को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर आम जन को जोड़ने, शिक्षित करने एवं जागरूक करने की दिशा में महती भूमिका निभाई। जागरूकता टीमों ने प्रत्येक पंचायत समिति में पैदल एवं वाहन रैली, प्रचार-प्रसार के जरिए सूचना सम्प्रेषण किया। उनके मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में इससे लाभान्वित हो, इसके लिए डोर टू डोर सम्पर्क किया गया। साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जन को आकर्षित करते हुए उनसे जुडाव बनाया गया। उल्लेखनीय है कि 17 मई को 17 अप्रैल को सड़क सुरक्षा अभियान की विधिवत शुरूआत पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अधीक्षण अभियन्ता ने हरी झण्डी दिखा कर की थी। इस अभियान के तहत वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से 60 ग्राम पंचायतों में 8260 लोगों तक सड़क सुरक्षा अभियान की अलख जगाई, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की संवेदनशील फिल्मों का प्रदर्शन किया, जिसकी आम जनता ने सराहना की। संस्था निदेशक आदिल भाई ने बताया कि इस दौरान संस्थान ने अभी 704 सड़क स्वयंसेवकों का चयन किया है एवं उन्हे सड़क से संबंधित विभिन्न आयामों से जागरूक किया है। सड़क से संबंधित किन-किन बातों का ध्यान रखना है, सड़क दुर्घटना होने पर सड़क स्वयंसेवक किस प्रकार एक घायल व्यक्ति की मदद करेंगें एवं उन्हे जीवनदान देने में अहम भूमिका निभाएंगे, इस बारे मंे विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। टीम लीडर निर्मला, फहीम खां, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम, ईषराम एवं उनकी अन्य टीमों के सदस्य कमला भील, भूराराम, गिरधारी लाल, चन्द्रवीर सिंह, मदीना, भुट्टा खां, अन्जू, चन्दा, महबूब रियाज, सिद्धार्थ, दमाराम, कमला चौधरी, बबीता, गजेन्द्र, ज्योतिसिंह, संजीव सैनी, कंचन आदि ने इस अभियान के दौरान सराहनीय कार्य किया।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

भामाशाह कार्ड विवरण पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य

बाड़मेर, 13 मई। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय प्रथम परिलाभ के लिए लाभार्थी के भामाशाह कार्ड विवरण को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन दर्ज करने के पश्चात ही ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान स्थानान्तरित किया जा सकेगा। जिले में आगामी 15 मई के बाद इस व्यवस्था के अनुरूप ही भुगतान होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने बताया कि समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ए.एन.सी (प्रसव पूर्व जांच) के दौरान ही गर्भवती महिला से भामाशाह कार्ड विवरण लेकर संस्थागत प्रसव के लिये महिला के संस्थान पर भर्ती रहने के दौरान ही उसका भामाशाह कार्ड विवरण पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर अपडेट है अथवा नही इसकी पुष्टि करें। भामाशाह कार्ड विवरण अपडेट नहीं होने पर प्रत्येक केस में लाभार्थी से भामाशाह कार्ड प्राप्त कर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज सुनिश्चित करे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने राज्य में लिंगानुपात संतुलन करने तथा बालिकाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पताल तथा अधित निजी अस्पतालों में प्रसव के दौरान बच्ची का जन्म होने पर 2500 रुपए तथा बालिका के प्रथम वर्षगांठ पर पूर्ण टीकाकरण कराने पर 2500 रुपये तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 व कक्षा 10 में प्रवेश करने पर क्रमशः 5 हजार, 11 हजार रूपए तथा 12 वीं कक्षा उतीर्ण करने पर 25 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जाता है।

असली सरकार तो जनता है, हम तो उसके सेवक मात्र - सांसद देवजी पटेल



असली सरकार तो जनता है, हम तो उसके सेवक मात्र - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेन ने किया विभिन्न सड़कों का लोकापर्ण

रविवार को रानीवाड़ा एवं सांचैर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं ग्रामीण गौरव पथ के तहत निर्मित विभिन्न सड़कों का सांसद देवजी पटेल के मुख्य अतिथि, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल गोहिल के अध्यक्षता, विधायक नारायणसिंह देवल, सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम मेघवाल के विशिष्ठ अतिथि में लोकार्पण किया गया।

सरकारी योजनाओं का लाभ लें: सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू कि गई इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खुलवा सकता हैं तथा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है तथा उन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक के रोग उपचार की सुविधा राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाई जा रही है। नरेगा श्रमिकों ने 90 दिन पूरे कर लिए है, उनका श्रमिक कार्ड बनाया जाकर दुर्घटना बीमा भी 10 लाख रुपए तक का किया गया है। श्रमिकों को भवन निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख 50 हजार रुपए तक की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। नरेगा श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनाकर 3 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि विगत तीन वर्ष में केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआ,े सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पेशन, राजश्री जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैं।

इन सड़कों का हुआ लोकार्पण: अरणाय से धुकलानियो की ढाणी, पमाणा से भेरोल नाडी, पमाणा से विश्नोई की ढाणी, पमाणा से केरनाडी मेघवालो की ढाणी, पाचला वाली खेडा से एससी का गोलिया, टीटोप से कलबियो की ढाणी, सांकड लाछीवाड से भीलो की ढाणी, सांकड से कलबी की ढाणी, सुरावा से रेबारियो की ढाणी, दुगावा से धागेरडा, खारा से कलबीयो की ढाणी, गुन्दाउ खारा से रेबारीयो की गोलिया, करडा झाब किमी 13 (पमाणा), गौरव पथ भादरूणा, गौरव पथ पाचला, वाक से कलबियो की ढाणी, पथ मेडा से मेडा जागीर का गोलिया, मेडा जागीर से रेबारियो की ढाणी, गौरव पथ अरणाय, गौरव पथ धमाणा, सेडिया से सिलेरी एण्ड गोदारो की ढाणी, करावडी से मालियो की ढाणी, परावा से मालियो की ढाणी, परावा से गुरूडो की ढाणी, परावा से भादुओ की ढाणी, चैरा लियादरा सडक से कलबीयो की ढाणी, चोरा हारीयाली सडक से वजीरो की ढाणी, हरीयाली चैरा सडक से सुथारो की ढाणी, आकोली खिरोडी सडक से कलबियो का गोलिया, धामाणा से जानीयो की ढाणी, भीनमाल साचैर सडक से जीवा का गोलिया, कारोला से धनराज का गोलिया, कारोला से मेधवालो की ढाणी, पाचला से मेधवालो का गोलिया दितीय, पाचला से रेबारियो की ढाणी, गौरव पथ गुन्दाउ, भुतेल से गोदारो की ढाणी, देवडा से मेधवालो की ढाणी, वापा से कलबीयो की ढाणी, अनखोल से पुरोहितो की ढाणी, अनखोल से रेबारियो की ढाणी, जोधावास से जैठावाली नाडी, रणोदर से कपासियो की ढाणी, इश्रोल से इश्रोल का गोलिया, गोदारो की ढाणी से एसी एसटी बस्ती, वेडिया से दुर्गाराम की ढाणी, सुराचन्द सुथरी सडक से कोलियो की ढाणी, डुगरी से गुडली खरड, गलिफा टेम्बी सडक से मालियो की ढाणी, गौरव पथ जोधावास, गौरव पथ केरीया, गौरव पथ केसुरी, गौरव पथ सरवाना, गौरव पथ सुथडी सहित उपखण्ड कार्यलय एवं तहसील कार्यालय चितलवाना भवन का लोकार्पण किया गया।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल के साथ जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल गोहिल, विधायक नारायणसिंह देवल, सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरपतसिंह, भाजपा अरणाय मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली, सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दूर्गाराम चैधरी, झाब मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, केसूरी मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल पुरोहित, पमाणा सरपंच आम्बाराम चैधरी, परावा सरपंच जैसाराम देवासी, राजूसिंह, बिजरोल सरपंच मंगलसिंह, कारोला सरपंच मनोहरसिंह, धमाणा सरपंच, लक्ष्मणराम जाट गुन्दाऊ सरपंच, पांचला सरपंच गणेशाराम बुनकर, महेन्द्रसिंह राव, देवीसिंह राणा सूराचंद, पूर्व सरपंच धन्नाराम निम्बाऊ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीणा ने खुईयाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं खुब जमीं पहली रात्रि चैपाल, लोगों को पीने का पानी



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीणा ने खुईयाला

रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

खुब जमीं पहली रात्रि चैपाल, लोगों को पीने का पानी


समय पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने ग्राम पंचायत खुईयाला के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान संवेदनषीलता के साथ ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनको विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याआंे का समाधान होगा। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चैपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं के त्वरित कार्यवाही कर उनका निस्तारण करावें। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सरपंच श्रीमती पठानी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

गर्मी में समय पर उपलब्ध करावें पीने का पानी

रात्रि चैपाल के दौरान खुईयाला के आस-पास के राजस्व गांव एवं ढाणियों के वाषिंदों ने पानी की समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर मीणा ने इसे गंभीरता से लिया एवं अधिषाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि टैंकरों से पेयजल परिवहन कर एकांतरे हर हाल में इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें नहर में बदबूदार आ रहें पानी का सेम्पल जांच करने एवं सही ढंग से फिल्टर कर पानी आपूर्ति के निर्देष दिये। उन्होंनें कडी हिदायत दी कि पेयजल आपूर्ति में कोताही को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।

महानरेगा में इच्छुक लोगों को लगाएं कार्य पर

जिला कलक्टर मीणा ने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, षिक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि महानरेगा में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिला कलक्टर ने मौके पर विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को सख्त हिदायत दी कि वे कल ही लोगों से फाॅर्म नम्बर 6 भरवाकर महानरेगा में कार्य स्वीकृत करवाकर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंनंे ग्रामीणों से कहा कि वे फाॅर्म नम्बर 6 भरकर उसकी रसीद प्राप्त कर लें।

योजनाओं की दें जानकारी

जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक को कडे निर्देष दिए कि वे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को अवगत करावें वहीं विभागों से योजना से संबंधित पेम्पलेट प्राप्त कर लोगों को प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें सकंे। उन्होंनंे श्रम कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने पर भी विषेष जोर दिया। उन्होंनें सहकारी समिति के व्यवस्थापक को निर्देष दिए कि वे कल अटल सेवा केन्द्र में समिति के सदस्यों को बुलाकर उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। इसके साथ ही कृषि पर्यवेक्षक को निर्देष दिए कि वे भी कल ही ग्रामीणों को बुलाकर कृषि अनुदान योजना के आवेदन पत्र तैयार करावें।

खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र वंचित के नाम जुडवावें

उन्होंनें ग्रामीणों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वितरण की जा रही खाद्य सामग्री की जानकारी ली तो कुछ लोगों ने बताया कि वे वास्तव में गरीब है लेकिन उनके नाम सूची में जुडने से रह गए है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर निर्देष दिए कि यदि गलत व्यक्ति का नाम सूची में जुड गया है तो उनको हटाने की कार्यवाही करें वहीं पात्र व्यक्ति है लेकिन नाम नहीं जुडें है उनको उपखंड अधिकारी जांच कर अपील के माध्यम से ऐसे लोगों के नाम इस योजना में जोडें।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का दिया संदेष

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बेटों की तरह बेटियों की परवरिष करने एवं उनको अच्छी षिक्षा दिलाने की सीख दी ताकि वे भी आगे बढकर परिवार व समाज का विकास सही ढंग से करें।

वंचित परिवारों के शौचालय हो स्वीकृत

उन्होंनंे स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा की तो विकास अधिकारी ने बताया कि यह पंचायत ओडीएफ हो गई है। चर्चा के दौरान कुछ ग्रामीणांे ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है एवं उनकी स्वीकृति करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ग्राम सेवक से वंचित परिवारों की सूची बनाकर महानरेगा में शौचालय की स्वीकृति करावें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण के जो कार्य स्वीकृत है उनको शीघ्र ही पूरा कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि बेस लाईन सर्वे में नाम नहीं था लेकिन उनके शौचालय की स्वीकृति निकल गई है एवं उसका भुगतान हुआ है तो उसकी जांच विकास अधिकारी को करने के निर्देष दिए।

एक सप्ताह में कमाल की ढाणी में लगेगा ट्रांसफाॅर्मर

चैपाल के दौरान कमाल की ढाणी के वाषिंदों ने विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि एक सप्ताह में विद्युत ट्रांसफॅार्मर लगा दिया जाएगा। इस प्रकार कमाल की ढाणी के वाषिदों को रात्रि चैपाल का लाभ मिला है।



समय पर दें सूचना अधिकार की सूचना

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीण ने षिकायत कि की उन्हें ग्रामसेवक द्वारा सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना प्रदान नहीं की गई है। जिला कलक्टर ने इसको बहुत गंभीरता से लिया एवं ग्रामसेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे तत्काल ही संबंधित व्यक्ति को सूचना प्रदान करावें। उन्होंनें विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी ग्राम सेवकों को पाबंद कर दें कि जो भी व्यक्ति सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगंे उनको समयसीमा में उपलब्ध करावें। इसके साथ ही यह भी निर्देष दिए कि इस प्रकार का प्रकरण उनके स्तर पर आया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

राहत का पेगाम महसूस हो ग्रामीणों को

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार रात्रि चैपालों को गंभीरता से ले रही है एवं इसका मकसद भी यही है कि जिला अधिकारी एवं ग्रामीण एक मंच पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें एवं उनके स्तर से निस्तारण योग्य समस्याओं का समाधान मौके पर करें। रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिए राहतदायी हो उसी भावना से अधिकारियों को कार्य करने के निर्देष दिए।

महिला जनप्रतिनिधि झिझक को त्याग कर करें विकास कार्य

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को जो अवसर पंचायतीराज में प्रदान किया है उसका वे स्वयं अधिकार के साथ उपयोग करें वहीं विकास की धारा में अपनी अहम् भूमिका अदा करें। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के इस संदेष पर महिला सरपंच पठानी ने अपनी झिझक त्यागकर विकास कार्य स्वयं के स्तर से करने की बात कहीं।





-----000-----

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार में अच्छी उपलब्धि अर्जित करावें-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने समीक्षा की अभियानों की प्रगति, योजनाओं के षिविर में लगाएं फ्लेक्स

जैसलमेर, 13 मई। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीणा ने जिले में संचालित किए जा रहें राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2017 की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक इन षिविरों में राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप उपलब्धि अर्जित नहीं हुई है इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी विषेष रूचि लेकर जो कार्य उनकें विभाग से संबंधित किए जाने है उन्हें अच्छी संख्या में करवाकर अच्छी उपलब्धि अर्जित करावें। उन्होंनंे कहा कि इन अभियान के माध्यम से राजस्व के साथ ही जिन 15 विभागों के कार्य किए जाने है उसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं ग्रामीणों को महसूस होना चाहिए कि अभियान के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान हो रहा है एवं राहत मिल रही है।

जिला कलक्टर मीणा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2017 की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत, जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, फतेहगढ रणसिंह के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं तहसीलदार एवं विकास अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे षिविर के दौरान उनके विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्यो एवं राज्य सरकार की फ्लेगषिप व जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स तैयार कर सहज दृष्य स्थल पर डिस्प्ले करावें वहीं पेम्पलेट तैयार कर लोगों को उपलब्ध करावें जिससे वे कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकें।

उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विभिन्न प्रकार की पेंषनों एवं पालनहार योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र तैयार करने की कार्यवाही करें इसके साथ ही ग्रामसेवक को पाबंद कर विषेष योग्यजनों का चिन्ह्किरण करावें। उन्होंनें उपखंड अधिकारियों को केम्प के दौरान आधार मषीन की सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे भामाषाह पषु स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक पषुपालकों को लाभान्वित करावें एवं उनके आवेदन पत्र तैयार करावें।

उन्होंनंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि जो 5 नोडल विभाग उनके अधीन आते है उनको पाबंद कर दें कि वे योजनाओं के फ्लेक्स अनिवार्य रूप से डिस्प्ले करें। उन्होंनें इसके साथ ही षिविरों के दौरान 15 विभागों द्वारा जो कार्य किए जा रहें है उसके बारे में सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यांे को भी पत्र प्रेषित कर अवगत करावें। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पट्टा वितरण अभियान के दौरान ग्रामसेवक को पाबंद करें कि वे अधिक से अधिक लोगों के पट्टे आवेदन तैयार कर षिविर में पट्टा प्रदान करने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे इन षिविरों के दौरान 0 से 6 वर्ष तक आयु के जो बच्चे आंगनवाडी केन्द्रों में पंजीकृत होने से वंचित रहे है उनका पंजीकरण करवाना सुनिष्चित करें वहीं आयरन फोलिक एसिड की गोलियां वितरित करावें साथ ही महिला पर्यवेक्षक को पाबंद करें कि केम्प में वे अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को इन षिविरों के दौरान भामाषाह पंजीयन एवं भामाषाह सीडिंग का कार्य भी सुनिष्चित करावें।

उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों को निर्देष दिए कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित होने के लिए उनके वहां अपील की है उनको सात दिवस में निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें साथ ही जो गलत नाम जुड गए है उनकों हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस भावना से कार्य करें कि उनके वहां अधिक से अधिक इस अभियान के तहत वाद रहित गांव हों। उन्होंनें राजस्व न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों को गंभीरता से इन केम्पों के दौरान निस्तारित करने पर जोर दिया। उन्होंनें उप निवेषन के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन केम्पों के दौरान जिन आवंटियांे ने पूरी किष्तें जमा करा दी है या बहुत कम किष्तें बाकी है उनसे संपर्क कर बकाया किष्तों को जमा करवाकर खातेदारी अधिकारी प्रदान करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक केम्प में कम से कम 5 खाता विभाजन के प्रकरणों का निस्तारण करें एवं इसके लिए वे केम्प से पूर्व होमवर्क कर ऐसे प्रस्तावों को तैयार कर निराकरण करावें। उन्होंनंे केम्प से पूर्व जमाबंदी का पठन करानें पर विषेष जोर दिया।

-----000-----



बकाया राजस्व वसूली को प्राथमिकता से करें राजस्व अधिकारी-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 13 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया राजस्व वसूली को प्राथमिकता से करें वहीं उनके न्यायालयों में जो राजस्व प्रकरण विचाराधीन है उनको गंभीरता से निस्तारित करावें। उन्होंने तहसीलदारों को जमा बन्दी सेग्रीगेषन प्रमाणिकरण व नक्षे अपडेट सत्यापन का कार्य शीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे।

उन्होंनें ईजी-1 व ईजी-2 की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि ईजी-1 की सूचना ग्राम प्रभारियों से शीघ्र ही प्रपत्र में पूर्ति करवाकर अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे शीघ्र ही ईजी-2 की सूचना का आॅनलाईन अपडेषन करवाने पर विषेष जोर दिया।

उन्होंनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनके स्तर से बकाया प्रकरणों एवं एडोप्टर्स के रूप में जो प्रकरण सत्यापन करने शेष है उनको समय पर निस्तारित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे फीडिंग से बकाया रही जमाबंदी एवं नामान्तरकरण को शीघ्र आॅनलाईन फीडिंग कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जमाबंदियों के पटवारी व गिरदावर स्तर से प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे प्रमाण पत्र दें कि उनके क्षेत्र में कोई भी राजस्व रिकाॅर्ड में अमलदरामद होने से वंचित है। उन्होंने तहसीलदारों को आॅनलाईन मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जोड, पायतन, तालाब के आगौर में जो अतिक्रमण रिपोर्ट किए गए है उनको हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, राजस्व बोर्ड, अन्य आयोगांे से प्राप्त प्रकरणों को भी प्राथमिकता से समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रोडा एक्ट वसूली में बैकर्स को पूरा सहयोग दे एवं इसके लिए प्रतिमाह तारीख निर्धारित कर बैकर्स को बुलाकर वसूली में प्रगति लावे।

बैठक में उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावत, फतेहगढ़ रण सिंह, जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, सहायक आयुक्त उप निवेषन मोहनगढ मणीलाल तीरगर, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह, पोकरण नारायणगिरी, फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, भणियाणा पुखराज भार्गव, उप निदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी हरीषंकर, अतिरिक्त सूचना आविज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।