शनिवार, 13 मई 2017

आडवाड़ा मन्दिर में प्रवेश पर मार-पीट करने वाले अन्यों की गिरफ्तारी करने की मांग

 आडवाड़ा मन्दिर में प्रवेश पर मार-पीट करने वाले
अन्यों की गिरफ्तारी करने की मांग


बाड़मेर, 13 मई। जालोर जिले के आडवाड़ा मन्दिर महादेव प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रवेश के दौरान दलित समुदाय साधु सन्तों के साथ गैरदलित के लोगों द्वारा मार-पिट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग व ज्ञापन लिखा आगे प्रदेश के मन्दिरों में ऐसी दूबारा घटना न हों ऐसे प्रबन्ध व सुरक्षा व्यवस्था कि जाए।
बाड़मेर महन्त शभुनाथ सेलानी चंचल प्रागमठ में दो दिन से कई राजनेता व विधायक पहुंचकर महन्त से घटना की जानकारी ली व उचित कार्यवाही का आश्वास दिया। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, युआईटी चैयरमैन प्रियंका चैधरी, ने जालोर जिले के आडवाड़ा मन्दिर की घटना की जानकारी ली। ग्रामीण कांगे्रस ब्लाॅक अध्यक्ष एस.सी विभाग बाड़मेर ग्रामीण मांगाराम मन्सुरिया, युवा मेघवाल महासभा के अध्यक्ष ठाकराराम मेधवाल, मेघसेना व सर्वमेघसभा एवं अन्य संघठनों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर आडवाड़ा मन्दिर घटना के अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें