शनिवार, 13 मई 2017

असली सरकार तो जनता है, हम तो उसके सेवक मात्र - सांसद देवजी पटेल



असली सरकार तो जनता है, हम तो उसके सेवक मात्र - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेन ने किया विभिन्न सड़कों का लोकापर्ण

रविवार को रानीवाड़ा एवं सांचैर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं ग्रामीण गौरव पथ के तहत निर्मित विभिन्न सड़कों का सांसद देवजी पटेल के मुख्य अतिथि, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल गोहिल के अध्यक्षता, विधायक नारायणसिंह देवल, सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम मेघवाल के विशिष्ठ अतिथि में लोकार्पण किया गया।

सरकारी योजनाओं का लाभ लें: सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू कि गई इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खुलवा सकता हैं तथा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है तथा उन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक के रोग उपचार की सुविधा राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाई जा रही है। नरेगा श्रमिकों ने 90 दिन पूरे कर लिए है, उनका श्रमिक कार्ड बनाया जाकर दुर्घटना बीमा भी 10 लाख रुपए तक का किया गया है। श्रमिकों को भवन निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख 50 हजार रुपए तक की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। नरेगा श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनाकर 3 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि विगत तीन वर्ष में केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआ,े सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पेशन, राजश्री जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैं।

इन सड़कों का हुआ लोकार्पण: अरणाय से धुकलानियो की ढाणी, पमाणा से भेरोल नाडी, पमाणा से विश्नोई की ढाणी, पमाणा से केरनाडी मेघवालो की ढाणी, पाचला वाली खेडा से एससी का गोलिया, टीटोप से कलबियो की ढाणी, सांकड लाछीवाड से भीलो की ढाणी, सांकड से कलबी की ढाणी, सुरावा से रेबारियो की ढाणी, दुगावा से धागेरडा, खारा से कलबीयो की ढाणी, गुन्दाउ खारा से रेबारीयो की गोलिया, करडा झाब किमी 13 (पमाणा), गौरव पथ भादरूणा, गौरव पथ पाचला, वाक से कलबियो की ढाणी, पथ मेडा से मेडा जागीर का गोलिया, मेडा जागीर से रेबारियो की ढाणी, गौरव पथ अरणाय, गौरव पथ धमाणा, सेडिया से सिलेरी एण्ड गोदारो की ढाणी, करावडी से मालियो की ढाणी, परावा से मालियो की ढाणी, परावा से गुरूडो की ढाणी, परावा से भादुओ की ढाणी, चैरा लियादरा सडक से कलबीयो की ढाणी, चोरा हारीयाली सडक से वजीरो की ढाणी, हरीयाली चैरा सडक से सुथारो की ढाणी, आकोली खिरोडी सडक से कलबियो का गोलिया, धामाणा से जानीयो की ढाणी, भीनमाल साचैर सडक से जीवा का गोलिया, कारोला से धनराज का गोलिया, कारोला से मेधवालो की ढाणी, पाचला से मेधवालो का गोलिया दितीय, पाचला से रेबारियो की ढाणी, गौरव पथ गुन्दाउ, भुतेल से गोदारो की ढाणी, देवडा से मेधवालो की ढाणी, वापा से कलबीयो की ढाणी, अनखोल से पुरोहितो की ढाणी, अनखोल से रेबारियो की ढाणी, जोधावास से जैठावाली नाडी, रणोदर से कपासियो की ढाणी, इश्रोल से इश्रोल का गोलिया, गोदारो की ढाणी से एसी एसटी बस्ती, वेडिया से दुर्गाराम की ढाणी, सुराचन्द सुथरी सडक से कोलियो की ढाणी, डुगरी से गुडली खरड, गलिफा टेम्बी सडक से मालियो की ढाणी, गौरव पथ जोधावास, गौरव पथ केरीया, गौरव पथ केसुरी, गौरव पथ सरवाना, गौरव पथ सुथडी सहित उपखण्ड कार्यलय एवं तहसील कार्यालय चितलवाना भवन का लोकार्पण किया गया।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल के साथ जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल गोहिल, विधायक नारायणसिंह देवल, सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरपतसिंह, भाजपा अरणाय मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली, सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दूर्गाराम चैधरी, झाब मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, केसूरी मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल पुरोहित, पमाणा सरपंच आम्बाराम चैधरी, परावा सरपंच जैसाराम देवासी, राजूसिंह, बिजरोल सरपंच मंगलसिंह, कारोला सरपंच मनोहरसिंह, धमाणा सरपंच, लक्ष्मणराम जाट गुन्दाऊ सरपंच, पांचला सरपंच गणेशाराम बुनकर, महेन्द्रसिंह राव, देवीसिंह राणा सूराचंद, पूर्व सरपंच धन्नाराम निम्बाऊ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें